डीएम के प्रयास से स्थापित होगा नवीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। शिक्षक से प्रशासक बनी जिलाधिकारी मोनिका रानी के प्रयास से आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में नवीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय की स्थापना होगी। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अन्तर्गत जिले में स्थापित होने वाले समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चांे के अतिरिक्त सामान्य बच्चें भी माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 12 तक की शिक्षा ग्रहण करेंगे।
प्रथम चरण में नवीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में 100 दिव्यांग छात्र-छात्राओं हेतु छात्रावास का संचालन किया जाना है, एक विंग में 50 दिव्यांग छात्रों एवं दूसरी विंग मंे 50 दिव्यांग छात्राओं की आवासीय व्यवस्था किया जाना प्रस्तावित है। प्रत्येक कक्षा के एक सेक्शन मंे अधिकतम 40 छात्र-छात्राओं का अध्ययन-अध्यापन सम्पन्न हो सकेगा। इस प्रकार कुल 07 कक्षाओं के 14 सेक्शन में 560 छात्र-छात्राओं को शिक्षा प्रदान की जा सकेगी।
जनपद बहराइच में दिव्यांगजनों के लिए अभी तक कोई भी विशेष विद्यालय नहीं था परन्तु अब जिलाधिकारी बहराइच के प्रयास से जनपद बहराइच में नवीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय स्थापित होगा, जिससे जनपद के दिव्यांग छात्र/छात्राओं के साथ-साथ सामान्य छात्र/छात्राएॅ भी शिक्षा का लाभ सुगमता से प्राप्त कर सकेंगें। नवीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय की स्थापना किये जाने हेतु तहसील कैसरगंज अन्तर्गत आकांक्षी विकास खण्ड हुज़ूरपुर के ग्राम चौभईया (हिसामपुर) में भूमि का चिन्हींकरण किया गया है।
डीएम ने बताया कि जनपद बहराइच में अभी तक दिव्यांगजनों के लिए कोई भी विशेष विद्यालय नहीं था, परन्तु नवीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय की स्थापना जनपद के दृष्टिबाधित, श्रवणबाधित एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग बच्चांे के साथ-साथ सामान्य बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी ने बताया कि नवीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय की स्थापना के लिए 03 से 05 एकड़ भूमि का मानक निर्धारित किया गया है।
Jul 05 2024, 19:22