आद्रा मंडल में विकास के कार्य हेतु 07 जुलाई को ट्रैफीक -सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन।
सरायकेला : आद्रा मंडल के तुपकाडीह-राजाबेरा खंड के बीच LC गेट सं०-MR-45 के स्थान पर नार्मल हाइट सबवे के निर्माण हेतु 9 घंटे (09:15 am से 18:15 pm) तक और बोकारो स्टेशन पर पैदल ऊपरी पल का गार्डर स्थापित करने हेतु 09 घंटे का तथा पुरूलिया - कोटशिला खंड के बीच LC गेट सं०-PK-07 के स्थान पर लिमिटेड हाइट सबवे के निर्माण हेतु 05 घंटे 30 मिनट 
09:15 am से 14:45 pm) तक का ट्रेफिक -सह-पावर ब्लॉक अगामी 07 जुलाई 2024 (रविवार) को लिया गया है।
इस ट्रेफिक-सह-पावर ब्लॉक के कारण ट्रेनों का विनियमन आद्रा मंडल में नियोजित किया गया है।
परिणामस्वरूप कोचिंग ट्रेनों पर प्रभाव इस प्रकार होगा।
रदद् की गई ट्रेन
(1) 18019/18020
(झारग्राम-धनबाद-झारग्राम) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-07.07.2024 को रद्द रहेगी।
(2) 13503/13504 (बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-07.07.2024 को रद्द रहेगी।
(3) 13319/13320 (दुमका-रांची-रांची) एक्सप्रेस दिनांक-07.07.2024 को रद्द रहेगी।
(4) 08695/08696 (बोकारो-रांची-बोकारो) मेमू एक्सप्रेस दिनांक-07.07.2024 को रद्द रहेगी।
शॉर्ट- टर्मिनेशन/ शॉर्ट- ओरिजिनेशन
(1) 18013/18014 (हावडा-बोकारो-हावड़ा) एक्सप्रेस दिनांक- 07.07.2024 को आद्रा में ही शॉर्ट-ऑरिजिनेटेड/शॉर्ट ऑरिगिनटेड होगी। इस दौरान इस ट्रेन की परिसेवा आद्रा- बोकारो- आद्रा के मध्य रदद् रहेगी।
मार्ग परिवर्तन
(1) 13351 (धनबाद-अल्लापुजा ) एक्सप्रेस दिनांक- 07.07.2024 को चंद्रपुरा-बोकारो-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी के रास्ते चलेगी।
(2) 12818 (आनंद विहार-हटिया झारखंड स्वर्णजयन्ती ) एक्सप्रेस दिनांक- 06.07.2024 को गया- चंद्रपुरा- बोकारो-मुरी के बजाय टोरी-लोहरदगा-रांची के रास्ते चलेगी।
(3) 02831 (धनबाद-भुबनेश्वर स्पेशल) एक्सप्रेस दिनांक- 07.07.2024 को चंद्रपुरा-बोकारो-मुरी के बजाय चंद्रपुरा-बरकाखाना-मुरी के रास्ते चलेगी।
(4) 12801/12802 (पूरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम ) एक्सप्रेस दिनांक- 06.07.2024 को पुरूलिया-बोकारो-गोमो के बजाय पुरूलिया-अनारा-भोजुडीह-गोमो के रास्ते चलेगी।
पुनः निर्धारित की गई ट्रेन
(1) 12817 (हटिया-आंनद विहार एक्सप्रेस) दिनांक- 07.07.2024 को हटिया से 90 मिनट से पुनः निर्धारित होगी।
(2) 18625 (पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस) दिनांक- 07.07.2024 को पूर्णिया कोर्ट से 120 मिनट से पुनः निर्धारित होगी।
(3) 18639 (आरा-रांची एक्सप्रेस) दिनांक- 07.07.2024 को आरा से 60 मिनट से पुनः निर्धारित होगी।
(4) 17006 (रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस) दिनांक- 07.07.2024 को रक्सौल से 60 मिनट से पुनः निर्धारित होगी।











सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा सरायकेला प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिक बाजार मतदान केंद्र संख्या 335, सरस्वती शिशु मंदिर बूथ संख्या 345, दुगनी पंचायत अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 248 के मतदाता सूची का पन्ना वेरिफिकेशन तथा हाउस टू हाउस सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण किया गया।
*रागाडीह से चिगड़ाडीह जमीन पर श्रम दान से सड़क निर्माण किया जा रहा है कार्य*
सराइकेला : प्रखंड क्षेत्र के मानिक बाजार एवं दुगनी में घर घर जाकर उपायुक्त महोदय द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया गया।
Jul 05 2024, 18:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.7k