सरायकेला :ईचागढ़ की पहचान अवैध बालू का कारोबार ,करोड़ो के राजस्व की लूट।
सरायकेला : चांडिल जे. एस. एम. डी. बालू स्टॉक लाइसेंस की आड़ में अवैध बालू के कारोबार में बालू माफिया मालामाल , लाखों रुपए के राजस्व की चोरी . नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की रोक के बावजूद नदी घाटों से बालू उठाव की उड़ती धज्जियां देखाना है तो सुवर्णरेखा नदी से अवैध बालू का उठाव .
![]()
पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से सत्ता पक्ष झामुमो,कांग्रेस, राजद आदि हो या विपक्षी दलों भाजपा,आजसू ,सहित झारखंड के जल,जंगल जमीन के नाम पर सफेदपोश राजनेताओं की सांठगांठ से दिन रात लूट ही लूट मची हुई है। सुवर्णरेखा नदी बालू घाट से जब बालू अवैध खनन की बारी आती है तो बाहरी - भीतरी , जात - पात , स्थानीयता - मूलवासी आदि मुद्दे को लेकर आंदोलन चलाने वाले नेताओ की जुबान चुप है।
अवैध बालू की कमाई पर ईचागढ़ के सभी राजनेताओं, जन प्रतिनिधियो सहित सभी की एकजुटता,एक विचार कबीले तारीफ है। इन्हे शर्म नही आती जाति, पाती, बाहरी भीतरी , के नाम पर आंदोलन चलाने वाले राजनेताओं को जनता के शुभचिंतक नेताओ को कभी भी अवैध बालू के खिलाफ उपायुक्त, अनुमंडल से प्रखंड तक इनकी एक भी आवाज नहीं उठती, न ही कभी रोड , रेल जाम ,हल्ला बोल, हुडका जाम आदि आंदोलन या मुहिम छेड़ने की इन्हे फुरसत नहीं, केवल वोट बैंक के लिए जनता को धोखा दे रहे है ।
ईचागढ़ की बालू की लूट ,मुंह मांगी कीमत गरीबों से लूट रहे है . सरकार को प्रतिदिन लाखो रुपए के राजस्व का चुना लगा रहे है । हालाकि जिला उपायुक्त , पुलिस अधीक्षक,के निर्देश पर कई बार भारी वाहन,ट्रैक्टर अवैध बालू परिवहन करते करवाई की गई लेकिन बालू माफियाओं पर अंकुश नहीं लगा पाई.अवैध बालू परिवहन में बिहार, बंगाल, आदि विनिन्न जगहों के चालन का प्रयोग कर रहे है।
जे. एस. एम. डी. बालू स्टॉक लाइसेंस अधिकांश दागियों के जिम्मे -
निर्धारित ,सी. टी. ओ. का खुलमखुल्ला उलंघन हो रहा है. सूत्रो की माने तो पुलिस प्रशासन बालू माफियाओं के इशारे पर बिना नजराना दिए अवैध बालू परिवहन करने वाले पर ही मामले दर्ज किए जाते है.थाना पासिंग के नाम पर प्रति हाइवा 10 हजार की वसूली हो रही है. बालू की कीमत 5000 हजार रुपए प्रति ट्रैक्टर ,40,000 प्रति हाइवा वाहन, कीमत पर बिक्री होता है।
. सुवर्णरेखा नदी अवैध बालू घाट -
सुवर्णरेखा तिरुलडीह ,खीरी बामुंडीह, सोपादा, पैलोंग, तमारी, जारगोडीह,सहित हड़ात बालू घाट से रोजाना अवैध बालू ट्रैक्टर हाइवा सुविधानुसार, उठाव हो रहा है . सुवर्णरेखा नदी के इन बालू घाटों अवैध उठाव के बाद वाहन, तिरुलडीह, ईचागढ़, कुकडू,नीमडीह,सहित चांडिल प्रखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों ,अंचल ,प्रखंड कार्यालय परिवहन के क्रम में बीच रास्ते में ही पड़ते है लेकिन अवैध बालु माफियाओं के आगे ये सरकारी आकाओं ने घुटने टेक दिए है।











सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा सरायकेला प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिक बाजार मतदान केंद्र संख्या 335, सरस्वती शिशु मंदिर बूथ संख्या 345, दुगनी पंचायत अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 248 के मतदाता सूची का पन्ना वेरिफिकेशन तथा हाउस टू हाउस सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण किया गया।
*रागाडीह से चिगड़ाडीह जमीन पर श्रम दान से सड़क निर्माण किया जा रहा है कार्य*
सराइकेला : प्रखंड क्षेत्र के मानिक बाजार एवं दुगनी में घर घर जाकर उपायुक्त महोदय द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया गया।
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वही पौधारोपण भी किया ,इस दौरान चांडिल एसडीएम शुभ्रा रानी ने ग्रामीणों से बाल विवाह रोकने की अपील की, उन्होंने कहा कि बेटियां भी किसी से कम नही है, उसे आपने बोझ नहीं समझे उसे पढ़ा लिखाकर ही सही उम्र में शादी करवाना चाहिए।
Jul 05 2024, 16:29
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.3k