Gorakhpur

Jul 05 2024, 16:12

प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर इसे संजोए रखना हमारा कर्तव्य: डीएम

गोरखपुर। पेड़ पौधों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। बिना इनके जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। महामारी काल ने इनकी महत्ता को साबित भी कर दिया है। कलेक्ट परिसर पर्यटन भवन पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ नगर मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों ने आम लिची जामुन संतरा का पौधारोपण किया।

डीएम ने कहा कि प्रकृति हमारी सबसे बड़ी धरोहर है। वेद भी इस बात को कहते हैं, क्योंकि अथर्वेद में कहा गया है कि प्रकृति से सुरक्षा पाने के लिए उसका संरक्षण करना भी जरूरी है। हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसे संजोकर रखे और ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाकर इस धरा को हरा भरा बनाएं। पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे आना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है और उनकी सुरक्षा भी करनी चाहिए। मानव और पर्यावरण का अत्यंत गहरा संबंध है। निजी स्वार्थ में लोगों ने प्रकृति का लगातार दोहन किया है, जिससे पर्यावरण असंतुलन की स्थित बनी है।

अब इसे संतुलित करने के लिए सभी को समय रहते प्रयास करना होगा अन्यथा इसके भयावह दुष्परिणाम का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़ नगर मजिस्ट्रेट मंगलेश दुबे एसीएम राजू कुमार अंडर ट्रेनिग उप जिला अधिकारी दीपक सिंह डूडा पीओ विकास सिंह मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश सिंह सामान्य प्रशासनिक अधिकारी राकेश पांडे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी पौधरोपण किए।

Gorakhpur

Jul 05 2024, 12:32

पेड़ गिरने से ट्रांसफार्मर समेत बिजली का पोल टूट कर गिरा, कलवारी गांव के 100 घरों में 3 दिनों से नहीं आई बिजली
खजनी गोरखपुर।इलाके के परसौनी ग्रामसभा के कलवारी गांव में बीते मंगलवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के दौरान बिजली के पोल पर पेड़ गिरने से ट्रांसफार्मर समेत बिजली का पोल टूट कर धराशाई हो गया।बीते 3 दिनों से कलवारी गांव के 100 से अधिक घरों में अंधेरा छाया हुआ है।

बता दें कि कलवारी गांव उनवल विद्युत उपकेंद्र के समीप स्थित है किन्तु विभागीय लापरवाही के कारण बिजली न मिलने से बारिश, उमस भरी गर्मी और अंधेरे में बीते 3 दिनों से गांव के लोग परेशान हैं।गांव के निवासी अवनीश शर्मा,देवेंद्र शर्मा, मिथिलेश शर्मा, सुभाष यादव, बाबूलाल यादव, विनय शर्मा, अमित शर्मा आदि ने बताया कि पोल टूट कर गिरने की जानकारी बिजली विभाग को दी गई लेकिन अभी तक बिजली ठीक नहीं हुई है।

उपकेंद्र के जेई राजेश कुमार कन्नौजिया ने बताया कि जानकारी है काम चालू है जल्द ही लाइन को बहाल करने की व्यवस्था किया जा रहा है।

Gorakhpur

Jul 05 2024, 12:31

ससुरालियों पर दहेज के मारने पीटने की थाने में शिकायत,युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों को थाने में बुलाया
खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का विवाह दो वर्ष पहले देवरिया जिले के थाना रूद्रपुर क्षेत्र में हुआ, युवती के पिता का स्वर्गवास हो चुका है। मां ने किसी तरह से बेटी की शादी की और अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर उसे विदा किया था।

खजनी थाने में दी गई तहरीर में पीड़िता ने अपनी ससुराल वालों पर मारपीट और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि ससुराल पहुंचते ही सास ने उसके सभी गहने (स्त्री धन) ले लिए थे। सास श्वसुर पति और अन्य उसे मायके से एक लाख रुपए दहेज लाने के लिए मारते पीटते थे, मारपीट से उसका चार माह का गर्भ भी नष्ट हो गया।

महिला अपराध से जुड़े मामले को गंभीरता से लेते हुए खजनी पुलिस ने ससुराल पक्ष के लोगों को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया है।थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर मिली है कार्रवाई की जा रही है।

Gorakhpur

Jul 04 2024, 19:25

मंत्री बनने के बाद गोरखपुर प्रथम आगमन पर कमलेश पासवान का हुआ भव्य स्वागत

गोरखपुर ।बांसगांव संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथी बार सांसद चुने गए और भारत सरकार द्वारा केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री बनाए गए कमलेश पासवन के पहली बार गोरखपुर आगमन पर गोरखपुर विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारी व छात्र नेताओं द्वारा एवं भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार भव्य स्वागत किया गया। मोहद्दीपुर यूनिवर्सिटी चौराहा गोलघर असुरन होते हुए मेडिकल पासवान आवास पर जुलूस समाप्त हुआ जिसमें हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे कमलेश पासवान ने बताया कि यह गोरखपुर में प्रथम आगमन पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थकों ने हमारा भव्य स्वागत किया हम उनके आभारी हैं और निरंतर लोगों के विकास के लिए कार्य करेंगे हिमालय अर्पण करने वालों में अंतर्राष्ट्रीय भार उत्तोलक रणजीत सिंह क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज यादव आने को कार्यकर्ता छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारी और सम्मानित नागरिक मौजूद थे।

Gorakhpur

Jul 04 2024, 19:02

मारपीट के 2 आरोपित भेजे गए जेल

खजनी गोरखपुर।थाना क्षेत्र के सहसीं बंगला गांव में भूमि विवाद के पुराने मामले को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई थी। घटना के दौरान लाठियों और फावड़े से किए गए हमले में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

उक्त मामले में खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 279/ 2024 में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 115( 2 ), 352, 351 (2), 117(2),324 (1),191(2) 109 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त लाठियों और फावड़े बरामद कर लिया है और दो आरोपितों सुनिल मौर्या अभिषेक मौर्या को जेल भेजा गया वहीं एक बाल अपचारी को पुलिस ने सुधारगृह भेज दिया है।

Gorakhpur

Jul 04 2024, 19:01

रेलवे के हाइट गेज के पास क्यों जुट गई सैकड़ों की भीड़, नजारा देख आप भी रह जाएंगे दंग

गोरखपुर: नगर पंचायत पीपीगंज के रेलवे गेट नंबर 14 सी के हाइट गेज पर एक मानसिक रूप से बीमार युवक चढ़ गया. वहां देखते ही देखते भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. गेट पर स्थित रेलकर्मी ने इसकी सूचना स्टेशन और थाने पर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पीपीगंज कस्बा प्रभारी नितिन श्रीवास्तव, उमेश कुमार सिंह, अमित राज व आरपीएफ कांस्टेबल पंकज कुमार ने मानसिक रूप से बीमार युवक को नीचे उतारने के लिए बहुत समझाया, लेकिन वो नीचे नही उतरा. उसे उतारने के लिए नगर पंचायत पीपीगंज से दो क्रेन मंगाना पड़ा. विक्षिप्त युवक अपने हाथ में शीशे का टूटा हुआ बोतल लिया था. उसने उतारने वाले लोगों पर बोतल से मारने की कोशिश की, जिसमें कांस्टेबल उमेश कुमार सिंह और एक अन्य व्यक्ति को हल्की चोटे भी आई. आरपीएफ नकहा जंगल, पीपीगंज पुलिस और नगर पंचायतकर्मियों के साथ ग्रामीणों की घंटो की मशक्कत के बाद पुलिस और नगर पंचायत कर्मियों ने सीडी व क्रेन की मदद से हाइट गेज पर चढ़ कर उसे दबोच लिया. मानसिक बीमार व्यक्ति को पीपीगंज पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई.

Gorakhpur

Jul 04 2024, 16:17

पीडीए पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत सपाईयों ने वृहद पैमाने पर किया पौधारोपण

गोरखपुर। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर 1 से 7 जुलाई तक "PDA पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम" तहत् दारुल उलूम दरियाचक मदरसा में और गोरखनाथ में वजीराबाद कॉलोनी में PDA पौधा लगाया गया।

इस कार्यक्रम के अवसर पर समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जी ने कहा कि ये माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दूरदर्शिता का नतीजा है कि इस पर्यावरण संतुलित रहेगा इस "PDA पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम" समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा।

इस "PDA पौधारोपण साप्ताहिक कार्यक्रम" में अशोक चौधरी, विशाल सिंह, जे डी यादव, गुलाम अली खां गोल्डी, तौफीक अहमद, इमरान दानिश, प्रवीण यादव, जुनेद अहमद, संतोष गौड,कमर कुरैशी राजू,परवेज, हाफिफ नसीरूल हक साहब, इमरान खां, मो.शाहिद, बी डी अंसारी, पप्पू मौर्य, भावनाथ यादव, एजाज़ अहमद, रौनक श्रीवास्तव,रामवृक्ष मौर्य, मंजेश यादव, अनिकेत भारती, मिर्ज़ा फराज बेग, रियाज अहमद, आफताब निजामी,शमशेर, पवन साहनी, एजाज अहमद, मुहम्मद आसिम अंसारी, इश्तेयाक अहमद, इम्तियाज अहमद,अदिल अहमद, शमीम अहमद, रेयाज अहमद, जीशान, राशिद लारी, एतकाद अहमद वारसी, शोहराब खां, अफरोज अहमद रिंकू, मिर्ज़ा फराज बेग, मोहम्मद सिद्दीक, मजहर हुसैन, मोहम्मद इदरीश अंसारी, मो. दानिश, रफीउल्ला सलमानी, रामवृक्ष मौर्य, सईद अहमद, शमशेर अली, संजय यादव, बी डी अंसारी, भावनाथ यादव, कृष्ण कांत मौर्य, राम भवन शर्मा, मिर्जा फैज बेग इत्यादि मौजूद थें।

Gorakhpur

Jul 04 2024, 16:15

वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार के गोरखपुर आगमन पर अभूतपूर्व स्वागत एवं कर्मचारी समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर। पंकज चौधरी को वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार बनाए जाने पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ एवं ऑल इण्डिया रेलवे अकाउंट्स स्टाफ एसोसिएशन की तरफ से हार्दिक बधाई अर्पित किए गए। कर्मचारी समस्याओं पर माननीय मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया।

वित्त राज्य मंत्री भारत सरकार श्री पंकज चौधरी के गोरखपुर आगमन पर ऑल इण्डिया रेलवे अकाउंट्स स्टाफ एसोसिएशन एवं पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री एवं असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआईआर विनोद राय, कारखाना मंडल के संयुक्त मंत्री दीपक चौधरी एवं लेखा विभाग के महामंत्री एस बी पांडे के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का असुरन चौराहे पर स्वागत किया एवं तमाम कर्मचारी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा।

कर्मचारी समस्याओं में प्रमुख रूप से 2004 के बाद भर्ती रेल कर्मियों हेतु पुरानी पेंशन की बहाली, रेलवे लेखा विभाग का स्वीकृत आर्बिट्रेशन अवॉर्ड लागू करना, रेलवे चिकित्सालयों के ओ टी असिस्टेंट के बढ़े हुए एंट्री ग्रेड पे का 01/01/ 16 से भुगतान, ट्रैक मेंटेनर कर्मचारियों हेतु विभागीय परीक्षाओं में ओपन टू ऑल नियम लागू करना, रेलवे आवास की जर्जर स्थिति को ठीक करने, अस्पताल की व्यवस्था में सुधार लाने का ज्ञापन मुख्य रूप से था। वित्त राज्य मंत्री ने सभी समस्याओं को सुना एवं उस पर गहन विचार करने का आश्वासन दिया।

महामंत्री विनोद राय के साथ स्वागत समारोह में अकाउंट लेखा विभाग के संगठन के महामंत्री एस बी पाण्डेय एवं सैकड़ों AIRASA सदस्यों सहित पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी एस सी अवस्थी, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह, देवेश सुदृष्ट सिंह, लक्ष्मी श्रीवास्तव, दुर्गेश श्रीवास्तव, चंद्रशेखर चौबे, आर डी सिंह, ए बी पांडे, अजय त्रिपाठी, नंदन चौधरी, गोपाल तिवारी, हेमंत कुमार, एसके गोस्वामी, धीरज यादव, विनय यादव, इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jul 03 2024, 20:08

सरकारी पोखरी पाटी,हरे पेड़ काट कर खेत बनाया, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

खजनी गोरखपुर। तहसील क्षेत्र के भलुआन गांव में सरकारी पोखरी पाट कर और उसके किनारे मौजूद हरे आम के पेड़ों काट कर उसे खेत बना लिया। उसी गांव के निवासी धीरजलाल श्रीवास्तव की शिकायत पर 18 जून को एसडीएम खजनी शिवम सिंह ने राजस्व निरीक्षक और थानाध्यक्ष खजनी को मामले की जांच और सरकारी पोखरी से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया।

किंतु आदेश के 16 दिनों बाद भी जांच टीम मौके पर नहीं पहुंची। शिकायतकर्ता और गांव के निवासियों ने बताया कि बारिश का पानी पोखरी में जाता था। आदेश के बाद सरकारी पोखरी से अतिक्रमण हटाने की उम्मीद थी किंतु कोई जांच के लिए नहीं पहुंचा। इसकी शिकायत आॅनलाइन आइजीआरएस पोर्टल पर भी की गई है। शिकायतकर्ता धीरजलाल श्रीवास्तव ने एसडीएम को दिए गए शिकायती प्रार्थनापत्र में बताया है कि गांव के संपर्क मार्ग के किनारे स्थित गांव की वर्षों पुरानी सरकारी पोखरी आराजी संख्या-228 ग और उसके किनारे मौजूद 4 हरे आम के पेड़ों को काट कर आराजी संख्या-224 शामिल कर लिया गया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और पोखरी की पुन: खुदाई कराने की मांग की थी।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपजिलाधिकारी ने 18 जून को ही जांच और कार्रवाई का स्पष्ट आदेश दिया था। किंतु कार्रवाई न होने से बारिश के कारण गांव में जलभराव की समस्या हो गई है। वहीं शासन द्वारा भू-जल संवर्धन के लिए प्राकृतिक जलाशयों को संरक्षित किया जा रहा है,पौधरोपण को बढ़ावा दिया जा रहा है। किन्तु असामाजिक तत्वों के द्वारा खुलेआम बेखौफ होकर प्राकृतिक संसाधनों को नष्ट किया जा रहा है। एसडीएम के स्पष्ट आदेश पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, तथा पोखरी पाटने वाले खुलेआम यह कहते घूम रहे हैं कि किस लेखपाल में इतनी हिम्मत है कि हमारी मर्जी के खिलाफ गांव में नापी के लिए आ जाएगा।

उल्लेखनीय है कि उपजिलाधिकारी के आदेश कूड़ेदान के हवाले होते जा रहे हैं, बीते दिनों सिकरीगंज के लालमनपुरा गांव में भी रास्ते से अतिक्रमण हटवाने के एसडीएम के स्पष्ट आदेश पर 9 दिनों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने का मामला प्रकाश में आया था।

Gorakhpur

Jul 03 2024, 20:07

दुर्घटना को दावत दे रहा सड़क के गड्ढे

गोला गोरखपुरक गगहा क्षेत्र के मझगावां नर्रे मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क में भरा पानी व कीचड़ राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। लोगों का कहना है कि ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी दुर्घटना हो सकती है। क्षेत्र के लोगों ने समस्या के समाधान की मांग की है। मझगावां नर्रे मार्ग पर पुरानी साप्ताहिक बाजार के समीप बने कांपलेक्स परिसर मे दुकान दारों की सुविधा के लिए हैंडपंप लगाया गया है।

लेकिन हैंडपंप के जल निकासी का समुचित प्रबंध नहीं होने से हैंडपंप से निकल रहा पानी सड़क पर बह रहा है। जलजमाव के चलते वहां की सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है, वहीं सड़क में बने गड्ढे में पानी के छींटे से लोगों के कपड़े भी खराब हो रहें हैं। सड़क के अगल बगल फैली गंदगी भी परेशानी का सबब बन चुका है।क्षेत्र के राकेश सिंह, प्रदीप शाही, कृष्ण शंकर, रवि शर्मा , सुनील शाही का कहना है कि सड़क में बनागड्ढा दिन को दिखता है,लोग अगल बगल से निकल जातें हैं। सर्वाधिक दिक्कत रात को होती है। समय रहते ध्यान नही दिया गया तो कभी कभी दुर्घटना हो सकती है।