Azamgarh

Jul 05 2024, 14:50

आजमगढ़::गुप्त नवरात्र 2024 आषाढ़ मास शुक्ल कब से शुरू हो रहा है, आईए जाने

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़::भारतीय सनातन धर्म में वैदिक पंचांग के अनुसार, कुछ चार नवरात्र लगता है, जिसमें दो गुप्त नवरात्रि होती है.और दो सार्वजनिक नवरात्रि होती है जिसमे मां दुर्गा की गुप्त साधना की जाती है नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र फूलपुर प्रयागराज के ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल ने बताया कि सनातन धर्म में नवरात्रि का बड़ा ही खास महत्व माना जाता है यह नवरात्रि वर्ष में चार बार आती है।

जिसमें दो गुप्त नवरात्रि होती है. माना जाता है कि इन दिनों में जो भी साधक माता की साधना करता है, उन्हें बड़ी दुर्लभ सिद्धियां प्राप्त होती हैं

कब से शुरू होगी नवरात्रि

वैदिक पंचांग के अनुसार,आषाढ़ माह शुक्ल पक्ष के प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 6 जुलाई को शुबह 4:32 मिनिट से प्रारंभ होगी और इसका समापन अगले दिन यानी 7 जुलाई को 4:28 मिनट पर होगी उदया तिथि के अनुसार गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई2024दिन शनिवार को पुनर्वसु नक्षत्र मनाई जायेगी.

घट स्थापना का शुभ मुहूर्त

06 जुलाई 2027को घट स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 5:18 मिनट से शुरू होगा, जो 7:24 मिनट तक रहेगा.

अभिजीत मुहूर्त पर भी घटस्थापना कर सकते हैं, जो सुबह 11:05 बजे से लेकर 12:02 तक रहेगा. अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना करना बहुत ही शुभकारी माना जाता है इसलिए घट स्थापना अभिजीत मुहूर्त में कर सकते हैं.

आषाढ़ माह की गुप्त नवरात्रि का महत्व

धार्मिक मान्यता के अनुसार, गुप्त नवरात्रि में मां दुर्गा की साधना करने से व्यक्ति को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. साथ ही व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि का वास रहता है. सभी प्रकार के दुख संकट दूर होते हैं. इन दिनों में माता की गुप्त साधना की जाती है नव दिन का व्रत रख कर उपासना किया जाता है गुप्त नवरात्रि में माता की गुप्त तरीके से साधना की जाती है

गुप्त नवरात्रि की तिथिया

06 जुलाई 2024 को प्रतिपदा तिथि नवरात्र प्रारंभ

15 जुलाई 2024दिन रविवार अष्टमी तिथि अष्टमी व्रत

16 जुलाई 2024 दिन सोमवार को नवमी तिथि हवन तथा सुबह 11:00 बजे के बाद पारण किया जाएगा

गुप्त नवरात्र में मां दुर्गा की विधि पूर्वक पूजा पाठ एवं व्रत करने से घर में सुख समय समृद्धि तथा रुके हुए कार्य पूर्ण होते हैं

ज्योतिषाचार्य

पंडित ऋषिकेश शुक्ल

Azamgarh

Jul 04 2024, 19:43

आजमगढ़:-राजस्व वसूली अभियान के तहत अवर अभियंता ने किया बिजली उपभोक्ताओं बिल जमा करने हेतु अपील

वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। पुष्पनगर स्थित विद्युत उपकेंद्र पर अवर अभियंता अवधेश पाल ने राजस्व वसूली अभियान के तहत विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा की जुलाई माह का बकाया बिल 74 लाख है। उपकेंद्र खासडीह पर बकाया बिल 36 लाख है। इसलिए क्षेत्र के सम्मानित बिजली उपभोक्ताओं से निवेदन है की बिजली विभाग के किसी अप्रिय कार्यवायी से बचने के लिए अपना अपना बिजली बिल तत्काल जमा करें।

उक्त अभियान के तहत दोनो उपकेंद्रों पर लाइन मैंनों की टीम बनाई गई है जो प्रति दिन राजस्व वसूली एवं बिजली संबंधित अन्य कार्य में लगे हुए हैं। जिससे उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न हो इस लिए पुनः आप सभी से निवेदन है की समय से अपना अपना बिजली बिल जमा करें। विद्युत उपकेंद्र पर काउंटर कैशियर सुनील कुमार, मीटर रीडर मैन शिवकुमार,लाइन मैन मनोज कुमार, एजाज लाइन मैन, सहायक रंजीत कुमार , सहायक उमाकांत,मिश्री लाल ,यशवंत कुमार, शिवम सिंह, बृजेश कुमार सिंह आदि रहे।

Azamgarh

Jul 04 2024, 18:46

आजमगढ़::भारतीय जनता पार्टी लालगंज ने डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन

उपेन्द्र कुमार पांडेय, आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर जिला कार्यालय पर आयोजन किया गया ।मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश विभाग एवम् प्रकोष्ठ के प्रभारी ओम प्रकाश श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने किया।

ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने से पहले और उसके बाद के हालातों पर चर्चा की जाय तो आज वह की परिस्थिति बदल चुकी है। जनसंघ संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संकल्प को मोदी सरकार ने साकार करते हुए जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर वहां पर अमन और चैन कायम किया है। इसके हटने के बाद से वहां के लोगों में लोकतंत्र के प्रति आस्था बढ़ी है। उनका लोकतंत्र में विश्वास बढ़ने का ताजा उदाहरण पिछले दिनों हुए चुनाव में जमकर की गई वोटिंग है।

भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने जीवन का पल-पल राष्ट्र की एकता, अखंडता और अक्षुण्णता को समर्पित किया।उन्होंने देश में ‘एक विधान, एक निशान और एक प्रधान’ की संकल्पना के लिए अथक संघर्ष किया और राष्ट्र के नाम अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35A को हटाया और प्रदेश को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा।

भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आज ऐसे महामानव का बलिदान दिवस मनाया जा रहा है जो हमेशा राष्ट्र सर्वोपरि मान कर काम किया। जम्मू और कश्मीर में एक विधान एक प्रधान का नारा देकर भारत का अभिन्न हिस्सा माना। श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर को भारत का पूर्ण और अभिन्न अंग बनाना चाहते थे। उस समय जम्मू कश्मीर का अलग झण्डा और अलग संविधान था।

वहाँ का मुख्यमंत्री, प्रधानमन्त्री कहलाता था। संसद में अपने भाषण में डॉ॰ मुखर्जी ने धारा-370 को समाप्त करने की भी जोरदार वकालत की। जिनके सपनों को साकार करने का काम देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के यशस्वी गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 को समाप्त करने का काम किया है।

अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प व्यक्त किया था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान प्राप्त कराऊँगा या फिर इस उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा।

उन्होंने तात्कालिन नेहरू सरकार को चुनौती दी तथा अपने दृढ़ निश्चय पर अटल रहे। अपने संकल्प को पूरा करने के लिये वे 1953 में बिना परमिट लिये जम्मू कश्मीर की यात्रा पर निकल पड़े। वहाँ पहुँचते ही उन्हें गिरफ्तार कर नज़रबन्द कर लिया गया।

इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष ऋषिकांत राय ,रमाकांत मिश्र,मनोज यादव,कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा,हनुमत सिंह,शेर बहादुर सिंह,अजय यादव,मनोज राय,आशुतोष राय,मयंक श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

Azamgarh

Jul 04 2024, 15:40

आजमगढ़ : ताज़िए के विवाद को अधिकारियों ने कराया हल

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। उपजिलाधिकारी ने तहबरपुर थाने के भिलौली खालसा गांव में ताज़िए के विवाद को समझा बुझाकर हल कराया।

तहबरपुर थाने के भिलौली खालसा गांव में ताज़िए को लेकर दो पक्षों के बीच वर्ष 2013 आपस मे विवाद चल रहा था। पूर्व में ताजिया नवसार अली व असगर अली के खेत से होकर जाता था। जिससे उनकी फसल नष्ट हो जाया करती थी।अब रास्ते का निर्माण हों गया है। रास्ता मोहम्मद नसीम के घर से होकर जा रहा है।

नसीम अहमद का कहना था कि ताजिया उनके दरवाजे से होकर न जाए। ताजिया पूर्व की तरह ले जाया जाय। उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन की देख रेख में गांव में बैठक हुई। बैठक में लोगों के बीच में यह समझौता हुआ कि ताजिया नसीम मोहम्मद के घर के सामने से बने इंटरलॉकिंग रास्ते से जाएगा तथा अब कोई विवाद नहीं रहेगा।

मौके पर उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन, पुलिस क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर , थानाध्यक्ष तहबरपुर प्रधान रामनीपुर ताजियादार भीलौली खालसा इजहार अहमद ताजियादार भिलौली आयमा हुसैन अहमद तथा अन्य संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

Azamgarh

Jul 04 2024, 15:18

आजमगढ़::मौसम और सामाजिक मुद्दों को लेकर के आचार्य भूपेंद्रानंद महराज की भविष्यवाणी

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। आचार्य भूपेंद्रानंद गुरु महाराज ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 18 जून को एक पोस्ट किया जिसमें मौसम और सामाजिक ,मानसिक सभी प्रकार को लेकर के इन्होंने 18 जून को भविष्यवाणी किया वह जाकर के सत्य नजर आ रही है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान,कुछ -कुछ जिलो में हद तक अकाल तूफान आएगा। जो कि रिकार्ड कभी नही हुआ होगा। एक जुलाई से 6जुलाई भारी, बारिश होगी ,उसी में तूफान भी भयंकर आएगा।

इस वर्ष सिर दर्द ,आख दर्द ,डिस्प्रेशन, मानस रोग बुखार, ब्लड से सम्बंधित रोग बहुत होगा, रक्त श्राव बहुत होगा, अग्नि कांड ,वाहन का जलना बहुत होगा,इसी से जान जाएगी। इस वर्ष विवाद बहुत होगा, जो भी सत्ता में आएगा,विपक्ष संविधान का हवाला देगा, समाजवादी पार्टी संसद भवन संविधान का प्रदर्शन करेगी । राग द्वेष, ईर्ष्या, चोरी, डकैती ,आन्दोलन रिकार्ड तोड होगा,धरना प्रदर्शन, हनुमान जी की पूजा बहुत होगी। सज्जन लोग सुखी रहेगे,संत जो अपने को कहते है आपस में तूतू मै मै करेगे ,22जून से 13जुलाई तक बहुत तांडव होगा , विपक्षी खूब हल्ला मचाएगे , भर्तीया निरस्त होगी, पांखंडी धर्माचार्यो की पोल खुलेगी।

Azamgarh

Jul 03 2024, 19:26

बूढ़नपुर की ओर जा रही कार ने आटों को पीछे से मारा जोरदार टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त , बाल बाल बचे लोग

आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में थाना कप्तानगंज अंतर्गत जलालपुर महाबल पट्टी गांव के पास हाइवे पर चलती कार ने आटों के पीछे से जोर दार टक्ठकर मार दिया जिससे आटों घटनास्थल से बीस मीटर आगे जाकर एक खम्भे जा टकराया है। इस घटना से न केवल आटों अपितु कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना लगभग शाम साढे तीन बजे की है । बताया गया है कि दोनों वाहन आजमगढ़ की ओर से आ रहे थे जो सामने बूढ़नपुर की ओर जा रहे थे। लोगों ने बताया है कि आटों में कोई सवारी नहीं बैठी थी अन्यथा अनर्थ हो जाता। इस घटना में वैसे आटों चालक को आंशिक रूप से चोट लगी है जबकि कार चालक व इसमें बैठें लोग बाल बाल बच गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

Azamgarh

Jul 03 2024, 16:09

आजमगढ़:- सिचाई विभाग के मेठ परवेज अहमद को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई



वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी सिंचाई विभाग (नहर) में कार्यरत अपने कर्तब्यों के प्रति समर्पित, इमानदार परवेज अहद बेलदार को सेवानिवृत्त होने पर सदरूद्दीनपुर ईशापुर स्केप पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित विभागीय तथा क्षेत्रीय सम्भ्रांत लोगों ने विदाई समारोह में उपस्थित होकर परवेज आलम को माल्यार्पण, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह , छाता, मिष्ठान देकर भावभीनी विदाई दी।




उपस्थित लोगों ने इनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रसंशा की तथा भाव भीनी विदाई दी। इस अवसर पर अवर अभियंता धीरेंद्र कुमार, जिलेदार इंद्रजीत यादव, अरविंद राय,राम जियावन यादव, दुर्गा प्रसाद, बुधिराम, मानिक राम, राकेश यादव, मोहित यादव, पारस यादव, मो0खालिद, आजम खां, बाबू भाई,अच्छू भाई, मो0उस्मान आदि लोग उपस्थित थे।

Azamgarh

Jul 02 2024, 18:44

आजमगढ़ : अम्बारी गांव के विदेश रह रहे अभियुक्त के घर पर हुई कुर्की,गृहस्थी का सामान हुआ कुर्क

मीना यादव ,पवई ( आजमगढ़)। जिले के फूलपुर कोतवाली के अम्बारी गांव में कोर्ट के आदेश पर फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर फूलपुर पुलिस ने कुर्की किया । कुर्की की जानकारी होने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए ।

फूलपुर कोतवाली के अम्बारी गांव निवासी फिरतू माली पुत्र हरिलाल माली बनाम इजहार आदि से आजमगढ़ न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है । फिरतू माली इस समय रोजी रोटी के चक्कर मे विदेश में रह रहे हैं ।

कोर्ट के आदेश पर फरार चल रहे फिरतू माली पुत्र हरिलाल अम्बारी गांव निवासी

के घर पर फूलपुर उपनिरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ कुर्की के पिकअप लेकर पहुँच गए । पिकअप के साथ पुलिस के पहुचने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । जब पता चला कि रोजी ,रोटी के चक्कर मे विदेश रह रहे फिरतू माली के घर पुलिस कुर्की के लिए आयी हुई है ,तो लोग इकट्ठा हो गए ।

चारपायी ,पँखा ,गैस सिलेंडर,गद्दा,रजाई,चद्दर, झाड़ू,बर्तन, आदि घरेलू समान को पुलिस द्वारा कुर्क किया गया ।

कोतवाल फूलपुर शशि चंद चौधरी ने मंगलवार को बताया कि 143 / 66 के तहत 143,427 धारा का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है । मुकदमे में अभियुक्त फरार चल रहा है । कोर्ट के आदेश पर कुर्की की गई है ।

Azamgarh

Jul 02 2024, 18:42

फूलपुर के मनरेगा मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन , मुख्यमंत्री को सम्बोधित 14 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा

सिद्धेश्वर पाण्डेय , आजमगढ़ । जिले के फूलपुर ब्लाक के मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान मनरेगा मजदूरों ने जाँब कार्ड सहित मांगो को लेकर खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर को ज्ञापन दिया ।

फूलपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित क्षेत्र पंचायत सभागार के बरामदे में मनरेगा मजदूर संघ के तत्वावधान में मनरेगा मजदूरों का धरना जिला अध्यक्ष मनरेगा मजदूर संघ नविता शर्मा की अध्यक्षता में हुआ । धरना में उपस्थित महिला पुरुष मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्य मे सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी के अलावा विभिन्न योजनाओ में मिलने वाले लाभ के बारे मे बताया गया । गाँव मे कार्य नही मिलता है तो कार्य की माग कैसे करे । गावो में सुनवाई न होने पर ब्लाक में किसे अवगत कराएं तथा मनरेगा मजदूरों को सरकार द्वारा संचासलित होने वाले लाभ के बारे में बताया गया ।

शौचालय , आवास आदि सहित अन्य योजनाओ में पहले गरीब मजदूर श्रमिक का चयन होना है । उपस्थित मनरेगा संघ के सदस्य मजदूरों से गाँव मे मजदूरों को जागरूक कर संगठन से जोड़कर चलने की बात बताई गयी । इसके बाद जिला अध्यक्ष नविता शर्मा के नेतृत्व में नारा लगाते हुए खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री को मनरेगा मजदूर कार्ड सहित चौदह सूत्रीय मांग पत्र खण्ड बिकास अधिकारी बिमला चौधरी को दिया गया ।

खण्ड बिकास अधिकारी फूलपुर विमला चौधरी ने आश्वासन दिया कि श्रमिको की मांग पर गावो में कार्य मिलेगा । गाँव मे सुनवाई न हो तो सर्व प्रथम मजदूर वही से फोन द्वारा अवगत कराए समस्या का निदान वही होगा । अन्यथा आकर ब्लाक मुझे अवगत कराए ।

इस अवसर पर अनुज गुप्ता, प्रदीप कुमार, ब्लाक अध्यक्ष फूलचन्द ,जय बदन मौर्य, संध्या , ब्लाक अध्यक्ष तहबरपुर प्रेम शंकर ,प्रेमशीला, सरिता, निर्मला, उपमा , आदि मनरेगा मजदूर रहे ।

Azamgarh

Jul 02 2024, 17:29

लोकतंत्र का काला अध्याय था इंदिरा गांधी का आपातकाल: कृष्णमुरारी विश्वकर्मा

एस के यादव,मार्टीनगंज -आजमगढ़।विधानसभा दीदारगंज के सर्वोदय महाविद्यालय मार्टीनगंज के सभागार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भाजपा नेता कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि 25 जून 1975 को आपातकाल लागू कर इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र की हत्या की थी।

विरोधियों को जो देश को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे उनकी निर्ममता पूर्वक पिटाई करवाई और उन्हें जेल में डाल दिया गया। जेल में भी कई लोकतंत्र के रक्षको को प्रताड़ित किया गया। गरीबों की जबरदस्ती नसबंदी कराई गई व्यापारियों का शोषण किया गया उनके अधिकारों का हनन किया गया जो भी इंदिरा गांधी के आपातकाल का विरोध किया उसको उन्होंने जिंदा दफन करा दिया उसी रास्ते पर राहुल गांधी भी चल रहे हैं उन्होंने नई संसद में जिस तरीके का हिंदू विरोधी बयान दिया है ।

उससे देश में अराजकता फैलाने के लिए इससे घिनौना बयान नहीं दिया जा सकता है। भारतीय हिंदू समाज इस हिंदू विरोधी नेता को कभी माफ नहीं करेगा राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी होगी बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विकास राय ने किया इस अवसर पर रामस्वारथ राजभर, ठाकुर प्रसाद सिंह, भानु प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, सचिन सिंह, अजय सिंह, विनीत जायसवाल इंद्रपति सिंह सुरेश राजभर रिंकू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।