सरायकेला : दलमा सेंचुरी के ट्रास्कर हाथी ने घोड़ानेगी के कोई घरों को किया क्षतिग्रस्त
सरायकेला :जिला के चांडिल वन क्षेत्र के अधीन घोड़ानेगीं गांव में बीते रात 12 से 1 बजे आसपास दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के हतियों के झुंड से बिछड़े एक विशाल ट्रास्कर हाथी ने घोड़ानेगी निवासी गयाराम महतो की घर की दीवार तोड़कर रखे अनाज और धान को अपना निवाला बनाया । साथ ही घर में रखे प्रवीण कुमार महतो की मोटर साईकिल दीवार गिराने से छति पहुंचा या , उसी गांव के भीम सतपति
1की राशन (गल्ला) दुकान की दरवाजा तोड़ कर रखे गए दाल,चावल, चना, गुड़, आटा की बोरी आलू आदि सामग्री को निवाला बनाकर अपना भूख मिटाया ।
जिस समय हाथी द्वारा घर की दीवार को तोड़ रहा था, सोए हुए परिवार के लोगो ने दीवार गिरने की आवाज सुनकर किसी तरह जयराम महतो प्रवीण महतो आपने परिवार को लेकर दूसरे रास्ते से भागकर जान बचाया।
एक ही हाथी ने अलग अलग घरों में आक्रमण किया ,जिसके आवाज सुनते ही दूसरे गल्ला दुकान मालिक चुप रहकर गजराज का हरकत नजर रखे ताकि ओर कुछ उत्पात मचाने पर ग्रामीणों को सूचना देंगे ।
गांव में घंटो भर रहा ओर बराबिंधा जंगल की ओर चले गए.
सुबह ग्रामीण जब घरेलू सामग्री लाने पहुंचे तो देखा गल्ला की दुकान को गजराज ने तोड़ कर रखे सामग्री को अपना भोजन बनाया हैं ।चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी मौन हैं वर्षो बीत जाने के बावजूद अबतक कई ग्रामीणों को हाथी द्वारा फसल ,मकान का क्षतिपूर्ति का मुआबजा का राशि नही मिला ।
Jul 05 2024, 12:50