सरायकेला : दलमा सेंचुरी के ट्रास्कर हाथी ने घोड़ानेगी के कोई घरों को किया क्षतिग्रस्त
सरायकेला :जिला के चांडिल वन क्षेत्र के अधीन घोड़ानेगीं गांव में बीते रात 12 से 1 बजे आसपास दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के हतियों के झुंड से बिछड़े एक विशाल ट्रास्कर हाथी ने घोड़ानेगी निवासी गयाराम महतो की घर की दीवार तोड़कर रखे अनाज और धान को अपना निवाला बनाया । साथ ही घर में रखे प्रवीण कुमार महतो की मोटर साईकिल दीवार गिराने से छति पहुंचा या , उसी गांव के भीम सतपति
![]()
1की राशन (गल्ला) दुकान की दरवाजा तोड़ कर रखे गए दाल,चावल, चना, गुड़, आटा की बोरी आलू आदि सामग्री को निवाला बनाकर अपना भूख मिटाया ।
जिस समय हाथी द्वारा घर की दीवार को तोड़ रहा था, सोए हुए परिवार के लोगो ने दीवार गिरने की आवाज सुनकर किसी तरह जयराम महतो प्रवीण महतो आपने परिवार को लेकर दूसरे रास्ते से भागकर जान बचाया।
एक ही हाथी ने अलग अलग घरों में आक्रमण किया ,जिसके आवाज सुनते ही दूसरे गल्ला दुकान मालिक चुप रहकर गजराज का हरकत नजर रखे ताकि ओर कुछ उत्पात मचाने पर ग्रामीणों को सूचना देंगे ।
गांव में घंटो भर रहा ओर बराबिंधा जंगल की ओर चले गए.
सुबह ग्रामीण जब घरेलू सामग्री लाने पहुंचे तो देखा गल्ला की दुकान को गजराज ने तोड़ कर रखे सामग्री को अपना भोजन बनाया हैं ।चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी मौन हैं वर्षो बीत जाने के बावजूद अबतक कई ग्रामीणों को हाथी द्वारा फसल ,मकान का क्षतिपूर्ति का मुआबजा का राशि नही मिला ।











सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के द्वारा सरायकेला प्रखंड अन्तर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानिक बाजार मतदान केंद्र संख्या 335, सरस्वती शिशु मंदिर बूथ संख्या 345, दुगनी पंचायत अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 248 के मतदाता सूची का पन्ना वेरिफिकेशन तथा हाउस टू हाउस सर्वे कार्य का औचक निरीक्षण किया गया।
*रागाडीह से चिगड़ाडीह जमीन पर श्रम दान से सड़क निर्माण किया जा रहा है कार्य*
सराइकेला : प्रखंड क्षेत्र के मानिक बाजार एवं दुगनी में घर घर जाकर उपायुक्त महोदय द्वारा मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य का जायजा लिया गया।
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वही पौधारोपण भी किया ,इस दौरान चांडिल एसडीएम शुभ्रा रानी ने ग्रामीणों से बाल विवाह रोकने की अपील की, उन्होंने कहा कि बेटियां भी किसी से कम नही है, उसे आपने बोझ नहीं समझे उसे पढ़ा लिखाकर ही सही उम्र में शादी करवाना चाहिए।
Jul 05 2024, 12:50
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
29.9k