sports news

Jul 05 2024, 10:42

Wimbledon 2024: पहले दौर से बाहर होने पर सुमित नागल का बयान, कहा

नागल ने इस हार के बाद कहा, "मैं पहली बार विंबलडन के मुख्य ड्रॉ में खेल रहा था और घास के कोर्ट पर खेलना आसान नहीं होता, 

आपको थोड़े अनुभव की जरूरत होती है। लेकिन मुझे लगता है कि मैं जो कर सकता था मैंने वह किया, मैंने कड़ी टक्कर दी। 

मुझे लगा की मैं बेहतर सर्विस कर सकता था। मैच में कुछ और चीजें भी थीं जिन्हें मैच बेहतर कर सकता था।" 

उन्होंने आगे कहा, "बाद में तीसरे सेट में मैं लय में आ रहा था। मुझे लगता है कि अगर मैं 5-3 के स्कोर पर उसकी सर्विस तोड़ देता तो मुझे लगता है कि मैच बदल सकता था।

sports news

Jul 05 2024, 09:35

मरीन ड्राइव पर लाखों की संख्या में फैंस ने किया टीम इंडिया का स्वागत,फैंस ने कर दिया ऐसा काम पूरा देश करेंगे सलाम

गुरुवार शाम मुंबई पहुंची टीम इंडिया का भव्य स्वागत करने के लिए हजारों उत्साहित प्रशंसक और क्रिकेट प्रेमी चर्चगेट के पास नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेटियम तक 1 किलोमीटर के मरीन ड्राइव मार्ग पर लाइन में खड़े थे। 

नरीमन पॉइंट से लेकर चर्चगेट तक का पूरा इलाका प्रशंसकों से खचाखच भरा हुआ था और वानखेड़े स्टेडियम दोपहर से ही वहां जुटी भीड़ के नारों और जयकारों से गूंज उठा। 

इस दौरान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसे देख आप भी उनकी तारीफ करेंगे।

जश्न के बीच नहीं भूले जिम्मेदारी

क्रिकेट फैंस अपने चहेते खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ एक झलक पाने के लिए बेताब थे लेकिन इस दौरान वह अपनी जिम्मेदारी नहीं भूले। 3 लाख से ज्यादा फैंस मरीन ड्राइव पहुंचे और एक पूरा मरीन ड्राइव खचाखच भरा हुआ था लेकिन जैसे भी वहां से एंबुलेंस गुजरी, सभी फैंस साइड में खड़े हो गए और एंबुलेंस के लिए रास्ता बनाया।

नरीमन प्वाइंट और चर्चगेट इलाकों की ओर आने-जाने वाली सड़कों पर शाम के पीक आवर्स में भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा, क्योंकि इस बड़े अवसर के लिए अरब सागर के तटों पर पुरुषों, महिलाओं, युवाओं और यहां तक ​​कि कई वरिष्ठ नागरिकों का एक उत्साही समुद्र एकत्र हुआ था। 

टी-20 वर्ल्ड कप की जीत के जश्न में दिल्ली से मुंबई जा रही टीम इंडिया की विस्तारा फ्लाइट को छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरते हुए ‘वॉटर सैल्यूट’ दिया गया।

वहां से, टीम के सदस्य विजय परेड के लिए एक ओपन-डेक बस में सवार होकर दक्षिण मुंबई के लिए रवाना होंगे, जिसे विशेष रूप से गुजरात से यहां लाया गया है ताकि मैन इन ब्लू को शाही सवारी के लिए ले जाया जा सके। इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए टीम इंडिया के रंगों, विश्व कप की तस्वीरों और क्रिकेट आइकनों की पोशाक में बस का व्यापक मेकअप किया गया था। जैसे ही रोमांचित भीड़ क्रिकेट चैंपियन के ‘दर्शन’ और विश्व कप ट्रॉफी की एक झलक का इंतजार कर रही थी, रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच आसमान काले मानसूनी बादलों से घिर गया और मरीन ड्राइव पर अचानक सैकड़ों छतरियां खुल गईं।

sports news

Jul 04 2024, 11:01

होटल पहुंचने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने की जमकर डांस,हार्दिक पांड्या की डांस पर विराट कोहली का रिएक्शन
टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिल्ली में होटल के बाहर जमकर डांस करते हुए देखा गया। हार्दिक पांड्या ने भी ढोल पर डांस किया, पांड्या के डांस पर विराट कोहली ने भी अपना रिएक्शन दिया। टीम इंडिया अब बारबाडोस से भारत वापस लौट चुकी है। दिल्ली एयर पोर्ट से लेकर होटल पहुंचने तक टीम इंडिया की फैंस से घिरी रही। सुबह से ही फैंस टीम इंडिया के आने का इंतजार कर रहे थे। इसके बाद खिलाड़ियों ने भी फैंस का अभिनंदन किया। वहीं होटल पहुंचने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों को जमकर डांस करते हुए देखा गया। रोहित शर्मा से लेकर सूर्यकुमार यादव तक ढोल की ताल पर थिरकते हुए नजर आए। वहीं हार्दिक पांड्या भी खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए थे। जिसपर विराट कोहली ने भी अपना रिएक्शन दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है। हार्दिक के डांस पर कोहली का रिएक्शन होटल के बाहर टीम इंडिया का स्वागत करने के लिए ढोल का इंतजाम किया गया था। बस से उतरने के बाद खिलाड़ी भी ढोल पर नाचने लगे थे। वहीं हार्दिक पांड्या को भी ढोल की ताल पर डांस करते हुए देखा गया। इस दौरान विराट कोहली बस से उतरते हैं और हार्दिक को देखकर स्माइल करके वहां से निकल जाते हैं रोहित-सूर्याकुमार ने भी किया डांस होटल पहुंचकर सूर्यकुमार यादव ने सबसे पहले डांस की शुरूआत की थी, इसके बाद रोहित शर्मा भी खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए थे। ढोल की ताल पर इन दोनों खिलाड़ियों ने डांस करके फैंस का खूब मनोरंजन किया। इन दोनों का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दिल्ली में होटल के बाहर जमकर डांस करते हुए देखा गया। हार्दिक पांड्या ने भी ढोल पर डांस किया, पांड्या के डांस पर विराट कोहली ने भी अपना रिएक्शन दिया। टीम इंडिया अब बारबाडो

sports news

Jul 04 2024, 09:50

खिताब जीतने के 5 दिन बाद भारतीय टीम अपने देश पहुंची,फैंस ने टीम इंडिया का जोरदार से किया स्वागत

भारतीय टीम ने 29 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मुकाबले में भारत को 7 रनों से जीत मिली थी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया। 17 साल भारत भारत ने इस टूर्नामेंट को जीता है। खिताब जीतने के 5 दिन बाद भारतीय टीम अपने देश पहुंच गई है। एयर इंडिया की स्पेशनल फ्लाइट रोहित सेना को लेकर दिल्ली पहुंची है। यहां फैंस ने टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया

छठे प्रयास में जाकर वह टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल हुए हैं। पहली ही बार में विराट ने वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया था।

भारतीय खिलाड़ी दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे तो सभी के गले में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी थी। विजेता बनने के बाद खिलाड़ियों के गले में लगभग हर फोटो में मेडल देखी जा सकती है।

हार्दिक पंड्या भारत की जीत के हीरो में शामिल हैं। उन्होंने फाइनल मैच में आखिरी ओवर डाला था। तब साउथ अफ्रीका को 16 रन चाहिए थे। इस ओवर में 8 रन देकर हार्दिक ने दो विकेट लिए थे।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह और बेटी के साथ नजर आए। टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान रोहित की बेटी और पत्नी स्टेडियम में मौजूद थीं। रोहित ने अपनी बेटी को कंंधे पर बैठाकर स्टेडियम का चक्कर लगाया था।

दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद टीम इंडिया के लिए बस तैयार थी। भारी सुरक्षा के बीच खिलाड़ी बस से होटल के लिए निकले। आईटीसी मौर्या में भारतीय टीम को ठहरना है।

स्वागत के लिए भारी भीड़

भारतीय टीम की स्वागत के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी संख्या में फैंस पहुंची। भारी संख्या में फोर्स को भी लगाया गया था। करीब 6 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर भारतीय टीम का प्लेन लैंड हुआ।

sports news

Jul 03 2024, 14:38

टी20 वर्ल्ड कप हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने मैदान पर गद्दे बिछाकर कैच पकड़ने का कर रहे हैं अभ्यास,पाकिस्तानी फैंस नाराज
T20 World Cup 2024 में खराब प्रदर्शन करके ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने वाली पाकिस्तानी टीम अब फिर से सुर्खियों में आ गई है। इस बार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऐसा अनोखा कारनामा कर रहे हैं जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। टी20 वर्ल्ड कप के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के फील्डिंग की वीडियो वायरल हुई है। वायरल वीडियो को देखकर जहां लोग पाकिस्तान की जमकर खिल्ली उड़ा रहे हैं। वहीं, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के फैंस इसे देखकर अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। क्या है वायरल वीडियो में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने अपने अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में पाकिस्तानी खिलाड़ी गद्दे पर कैच पकड़ने का अभ्यास कर रहे हैं। यूजर ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि “पाकिस्तान के खिलाड़ी बेड के गद्दे पर फील्डिंग करने का अभ्यास कर रहे हैं। क्या भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड जैसी टॉप टीमें भी इसी तरह ट्रेनिंग करती हैं? यही वजह है कि हम इतने पीछे हैं। इससे दुख होता है”

T20 World Cup 2024 में खराब प्रदर्शन करके ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने वाली पाकिस्तानी टीम अब फिर से सुर्खियों में आ गई है। इस बार पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ऐसा अनोखा कारनामा कर रहे हैं जिसे

sports news

Jul 03 2024, 11:33

जिम्बाब्वे दौर पर टीम इंडिया में बदलाव,इन खिलाड़ियों को मिला मौका

टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे टूर के लिए तीन बदलाव किए हैं। टीम में साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को पहले दो टी20 मैचों के लिए टीम में शामिल किया है, जो संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल की जगह लेंगे।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज 6 जुलाई से शुरू होगी।

 इस सीरीज से पहले टीम इंडिया में बदलाव हुए हैं। टी20 विश्व कप 2024 स्क्वॉड में शामिल रहे संजू सैमसन, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल पहले दो मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे।

बीसीसीआई ने तीनों के रिप्लेसमेंट की जानकारी दी। साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को पहले दो टी20 मैचों के लिए टीम में चुना गया है। 

साई और हर्षित के पास जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका रहेगा। हालांकि सुदर्शन टीम इंडिया के तीन वनडे खेल चुके हैं। 

उन्होंने 17 दिसंबर 2023 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में प्रदर्शन प्रदर्शन किया था।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहले दो मैचों के लिए भारतीय टीम की लिस्ट

शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे।

sports news

Jul 03 2024, 10:24

संन्यास के बाद अब रोहित-विराट वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए देंगे दिखाई ।

टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था। 

पहले विराट और फिर रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। 

काफी लंबे समय तक इन दोनों चैंपियन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट खेला।

अब ये दोनों खिलाड़ी फैंस को वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे।

 अब भारतीय फैंस के मन में सवाल चल रहा है कि आखिर रोहित और विराट और कितने मैच टीम इंडिया के लिए खेलने वाले हैं।

sports news

Jul 02 2024, 10:12

Wimbledon 2024: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को पहले ही राउंड में हार का करना पड़ा सामना

 भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल जो पहली बार विम्बलडन में खेलने उतरे उन्हें पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा। सुमित ने सर्बिया के खिलाड़ी के खिलाफ 4 सेटों तक चले मुकाबले में से 3 सेटों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

टेनिस के सबसे पुराने टूर्नामेंट विम्बलडन के 137वें एडिशन की शुरुआत एक जुलाई से हो गई।

 इस बार भारत की तरफ से पुरुषों के सिंगल इवेंट में स्टार खिलाड़ी सुमित नागल को भी खेलने का मौका मिला। मेन ड्रॉ में जगह बनाने वाले नागल को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा, जिसमें उन्हें सर्बिया के खिलाड़ी मिओमिर केकमनोविक ने मात दी। 48 मिनट तक चले इस मुकाबले में कुल 4 सेट का खेल हुआ जिसमें नागल को तीन सेटों में हार का सामना करना पड़ा। 

सुमित नागल जिन्होंने पिछले महीने ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया था उनके खेल में इस मैच में बिल्कुल भी निरंतरता देखने को नहीं मिली।

दूसरे सेट में नागल ने की वापसी, लेकिन फिर गंवा दिए 2 लगातार सेट

इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो सुमित नागल को सर्बिया के खिलाड़ी मिओमिर केकमनोविक से पहले सेट में 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद नागल ने दूसरे सेट में शानदार तरीके से वापसी करने के साथ उसे 6-3 से अपने नाम किया और मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

 तीसरे सेट में सुमित नागल ने बेहतर खेल तो दिखाया लेकिन उन्हें 3-6 से मात मिली तो अंतिम सेट भी काफी रोमांचक रहा हालांकि नागल इसे 4-6 से गंवा बैठे और उन्हें विम्बलडन 2023 में पुरुषों के सिंगल इवेंट के पहले राउंड से ही बाहर होना पड़ा।

सिंगल्स में हुआ सफर खत्म, अब डबल्स पर नजरें

सुमित नागल जिनका घास के कोर्ट पर बेहतर प्रदर्शन देखने को नहीं मिलता वह विम्बलडन 2024 में बेहतर प्रदर्शन के लिए काफी पहले ही वहां पर पहुंच गए थे। वहीं अब सिंगल्स के इवेंट से बाहर होने वाले नागल विम्बलडन 2024 में डबल्स इवेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे जिसमें उनका साथ सर्बिया के खिलाड़ी डुसान लाजोविक देंगे। 

नागल और डुसान की इस जोड़ी का डबल्स के पहले राउंड में मुकाबला स्पेन की जोड़ी पेड्रो और जामुआ से होगा।

sports news

Jul 01 2024, 16:17

इंडोनेशिया ने भारत को 1-4 से हराया, क्वार्टर फाइनल में मलयेशिया से होगा सामना

बैडमिंटन एशिया जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप के तहत रविवार को खेले गए मुकाबले में इंडोनेशिया ने भारत को 1-4 से हरा दिया। इसी के साथ भारत ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

 अब भारत का चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में उसका सामना मलयेशिया से होगा।

नॉकआउट चरण के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुके भारत ने इंडोनेशिया के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच के लिए अपनी पूरी लाइन-अप बदल दी। उन्होंने लड़कियों के एकल में तन्वी शर्मा को आराम दिया और नए मिश्रित और पुरुष युगल को उतारा। 

वंश देव और श्रावणी वालेकर की मिश्रित युगल जोड़ी ने तौफिक अदर्या और क्लेयरिन मुलिया से पहला मैच 14-21, 16-21 से गंवा दिया।

ध्रुव नेगी एक घंटे से ज्यादा समय तक चले मैच में ब्यूनो ओकटोरा से 14-21, 21-11, 11-21 से हार गए। भार्गव राम अरिगेला और विश्व तेज गोब्बुरू को लड़कों के युगल में एंसेलमस प्रसेत्या और पुलुंग रामाधन से 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत यह मुकाबला गंवा बैठा। 

नव्या कांडेरी ने मुटियारा पुष्पितसारी पर 21-19, 21-19 से जीत दर्ज की।

sports news

Jul 01 2024, 13:01

पीएम मोदी का उल्लेख करना मेरा नाम है एक बहुत बड़ा सम्मान, मोहम्मद शमी, देंखे वीडियो
पीएम मोदी का उल्लेख करना मेरा नाम है एक बहुत बड़ा सम्मान, मोहम्मद शमी, देंखे वीडियो