अफसरों ने दी यूपी बोर्ड के नवनियुक्त सचिव को बधाई

प्रयागराज। यूपी बोर्ड के नवनियुक्त सचिव भगवती सिंह ने बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में कार्यभार संभाल लिया है। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एडी बेसिक कामताराम पाल, डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप , वरिष्ठ अधिकारी सीएल चौरसिया, शिक्षक नेता डा हरिप्रकाश यादव, प्रदीप कुमार सिंह सहित अन्य प्रमुख लोगों ने यूपी बोर्ड के नवनियुक्त सचिव भगवती सिंह को बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान बोर्ड मुख्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज और शिक्षा निदेशालय के कर्मचारियों ने भी नवनियुक्त बोर्ड सचिव भगवती सिंह का बुके देकर स्वागत किया है।

डा संतोष शुक्ल ने प्रधानाचार्य का कार्यभार संभाला

प्रयागराज। डा संतोष कुमार शुक्ल ने लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज धरवारा, करछना में प्रधानाचार्य के पद का कार्यभार आज संभाल लिया है। डा शुक्ल का स्थानांतरण वैदिक एवं औद्योगिक टेक्निकल इण्टर कालेज दिवियापुर, औरैया से प्रयागराज के लाल बहादुर शास्त्री इण्टर कालेज धरवारा में हुआ है।

डा शुक्ल कुशल व्यक्तित्व के धनी और कर्मठ प्रधानाचार्य है। प्रधानाचार्य पद पर डा शुक्ल का चयन उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज ने किया था। डा संतोष कुमार शुक्ल के प्रधानाचार्य पद पर कार्यभार संभालने से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

पेंशन के लिए संघर्ष करने वाले सात को होंगे सम्मानित : एकजुट

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर बैठक बालसन चौराहे पर आज हुई जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट द्वारा 28 मार्च 2005 से पूर्व के विज्ञापन पर नियुक्त सभी शिक्षको, कर्मचारियों और अधिकारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था अपनाने का विकल्प दिए जाने का उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय का स्वागत किया गया। पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने के लिए जनपद में तैनात तमाम शिक्षक, कर्मचारी तन ,मन और धन से हर वक्त लगे रहे जिनका संगठन आभार व्यक्त किया।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि। उन सभी कर्मठ और जुझारू साथियों का सहयोग अमूल्य है जिन्होने इस लडाई में अपना योगदान दिया है ऐसे साथियों को संगठन ने 7 जुलाई रविवार 2024 को पूर्वाहन 11 बजे से केपी इंटर कालेज के सभागार में सम्मानित किया जाएगा।

प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने बताया कि सारी तैयारियां अपने अंतिम रूप में है संगठन संघर्ष के हर सहयोगी और सहभागी के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहम्मद जावेद व संचालन जिलामंत्री देवराज सिंह ने किया । बैठक में प्रदेश आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक कन्नौजिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुधाकर ज्ञानार्थी, मिथिलेश मौर्य, लक्ष्मी नारायण सिंह,दिनेश यादव, अशोक कुमार पटेल, हरिश्चंद्र, लालमणि यादव, सुरेंद्र सिंह, आशीष गुप्ता लक्ष्मी नारायण सिंह, अरुण कुमार, सुरेन्द्र सिंह, विजय यादव, डॉ राजेश सिन्हा, प्रकाश जायसवाल, दिनेश यादव, रामराज, रविन्द्र, विपिन कुमार, अरुण कुमार, वीरेंद्र कुमार अनिकेत चौधरी, राज बहादुर पाल सहित अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

लेखपाल दंपति को पीटने का मामला ,लेखपाल संघ धरने का दूसरा दिन

प्रयागराज। जिले में लेखपाल दंपति को मारने-पीटने पर‌ लेखपाल संघ दूसरे दिन‌ धरने‌ पर रहा. लेखपाल हरीश वर्मा उनकी पत्नी और साथ में हंडिया में तैनात लेखपाल वैशाली जायसवाल के साथ कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अवधपुरी कॉलोनी में मोटरसाइकिल हटाने को लेकर एक लाज संचालक द्वारा लेखपाल दंपति को पीट कर घायल कर दिया गया था जिसमें दोनों घायल हो गये.अस्पताल में भर्ती कराया गया पीड़ित वैशाली जायसवाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी. लेखपाल संघ का आरोप है कि आरोपी को पड़कर के छोड़ दिया गया.जिसमें नाराज लेखपाल संघ बुधवार से ही तहसील में कार्य बहिष्कार का निर्णय लिए हुए हैं.इस अवसर पर राजकुमार सागर, अवनीश पांडेय,प्रतीक पांडेय,रितुकेश श्रीवास्तव, राकेश यादव,राकेश मिश्रा,मुकुल,दुर्गा प्रसाद, रामकृष्ण मिश्रा,महेश मिश्रा,अंशुमान सिंह आदि लेखपाल उपस्थित रहें.

जिलाधिकारी से मिले लेखपाल संघ पदाधिकारी

लेखपाल के पीटाई से नाराज उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष राकेश उपाध्याय ने जिलाधिकारी प्रयागराज नवनीत सिंह चहल मिलकर अपनी बात को रखा.और यह मांग की कि आरोपियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाय.और लेखपाल को न्याय दिलाया जाय.

लेखपाल का आरोप क्रास मुकदमें में पुलिस चाह रही फंसाना

लेखपाल हरीश वर्मा का कहना है कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही और हम लोगों को ही फंसाने में लगी हुई.लेखपाल संघ ने कहा आरोपियों को यदि गिरफ्तार नहीं किया जाता तो प्रयागराज के आठों तहसीलों में कार्य बहिष्कार किया जायेगा.

शासन के गट्टा मुक्त सड़क अभियान को ठेंगा दिखाता बडोखर- टुडियार मार्ग

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। वर्षा से अच्छे मार्ग के सपने सजोये क्षेत्रीय लोगो के इस बार भी निराशा का सामना करना पड़ रहा है क्यो कि बडोरवर - टुडियार मार्ग की जीर्ण शीर्ण दशा जैसी की तैसी बनी हुई है। महिनो से मार्ग मे पडे गड्ढों के कारण क्षेत्रवासी गिरकर चोटहिल होते जा रहें हैं रही -सही कसर बरसात ने पूरी कर दी । मार्ग पर किचड ) और गंदगी से स्कूली बच्चों का स्कूल जाना बंन्द हो गया । परमोद तिवारी, विनोद आदवासी, सहित अन्य है।क्षेत्रीय लोगो ने अभि लम्ब शासन से मार्ग को दुस्स्त कराने की मांग की।

नवीन पराविधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों व उनके महत्व के बारे में दी गयी जानकारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संतोष राय की अध्यक्षता में 13.7.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बुधवार को एसपी ट्रैफिक, मुख्य राजस्व अधिकारी व जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा की संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें नोडल अधिकारी रविकांत द्वितीय व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम उपस्थित रहे। उक्त बैठक में राजस्व संबंधित वादों, बैंक के लोन संबंधित वाद व मोटर चलानी से संबंधित वादों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु जनपद न्यायाधीश द्वारा निर्देश प्रदान किए गए तथा अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु बल दिया गया।

इसके साथ ही नवीन पराविधिक स्वयंसेवक का प्रशिक्षण कार्यक्रम सभागार पुरानी बिल्डिंग में आयोजित किया गया। सभी प्राविधिक स्वयंसेवकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों उनके महत्व के बारे में बताया गया तथा राष्ट्रीय लोक अदालत बारे में विस्तार पूर्वक सचिव दिनेश कुमार गौतम द्वारा बताया गया तथा उन्हें लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु और प्रेरित करते हुए उसके बारे में जानकारी प्रदान की व समस्त पराविधिक को निर्देश दिए गए कि आम जनमानस तक लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु डोर टू डोर जाकर इसका प्रचार प्रचार करें तथा लोगों को लोक अदालत के बारे में जागरूक करे। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

नवीन पराविधिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों व उनके महत्व के बारे में दी गयी जानकारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज संतोष राय की अध्यक्षता में 13.7.2024 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु बुधवार को एसपी ट्रैफिक, मुख्य राजस्व अधिकारी व जिला अग्रणी प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा की संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें नोडल अधिकारी रविकांत द्वितीय व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम उपस्थित रहे। उक्त बैठक में राजस्व संबंधित वादों, बैंक के लोन संबंधित वाद व मोटर चलानी से संबंधित वादों के अधिकाधिक निस्तारण हेतु जनपद न्यायाधीश द्वारा निर्देश प्रदान किए गए तथा अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु बल दिया गया।

इसके साथ ही नवीन पराविधिक स्वयंसेवक का प्रशिक्षण कार्यक्रम सभागार पुरानी बिल्डिंग में आयोजित किया गया। सभी प्राविधिक स्वयंसेवकों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यों उनके महत्व के बारे में बताया गया तथा राष्ट्रीय लोक अदालत बारे में विस्तार पूर्वक सचिव दिनेश कुमार गौतम द्वारा बताया गया तथा उन्हें लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु और प्रेरित करते हुए उसके बारे में जानकारी प्रदान की व समस्त पराविधिक को निर्देश दिए गए कि आम जनमानस तक लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु डोर टू डोर जाकर इसका प्रचार प्रचार करें तथा लोगों को लोक अदालत के बारे में जागरूक करे। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

मंत्री ने खराब नलकूपों को तत्काल ठीक कराये जाने के दिए निर्देश

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। राज्यमंत्री जल शक्ति विभाग उत्तर प्रदेश रामकेश निषाद गुरूवार को सर्किट हाउस के सभागार में नलकूप, नहरों, जल जीवन मिशन, बाढ़ से सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मा0 राज्यमंत्री जी ने नलकूपों के संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए सम्बंधित अधिशाषी अभियंताओं को यांत्रिक एवं विद्युत दोष से खराब नलकूपों को तत्काल ठीक कराये जाने के निर्देश दिए है।

Ñ

मंत्री ने कहा कि इस समय धान की रोपाई का कार्य चल रहा है, ऐसी स्थिति में सभी नलकूप अनिवार्य रूप से क्रियाशील रहे। उन्होंने ई-खसरा तैयार कराने, जिसमें नलकूपों एवं नहरों से सिंचित क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए उसे अद्यतन किये जाने का निर्देश दिया है। मंत्री ने नहरों के संचालन की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए सम्बंधित विभाग के अभियंताओं को रोस्टर के अनुसार नहरों में टेल तक पानी की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने जल जीवन मिशन की परियोजनाओं के प्रगति की जानकारी प्राप्त की व कार्यों को समय से एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता खराब पाये जाने पर सम्बंधित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए पेनाल्टी की भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

उन्होंने टंकियों के निर्माण एवं कितने ग्रामों में अभी तक पाइप लाइन के माध्यम से पानी की आपूर्ति हो पायी है, इसकी जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। सम्भावित बाढ़ से निपटने हेतु सिंचाई विभाग के द्वारा की गयी तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए मंत्री ने स्लूज गेटों को ठीक कराने एवं पम्पों को क्रियाशील स्थिति में बनाये रखने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने सिंचाई विभाग का कंट्रोल रूम बनाने एवं जिला प्रशासन से समन्वय बनाते हुए सभी तैयारियां समय से सुनिश्चित किए जाने एवं निरंतर सतर्कता बनाये रखने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ठग को सिख वेश में देखकर सिख समाज को अत्यंत दुख पहुंचा है और उनकी धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई

विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि फतेहपुर में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए ईनामी महाठग राजेश की तरफ आकर्षित करना है जो विगत 8 वर्ष से फरार चल रहा था विदित हो की गिरफ्तारी के समय उक्त ठग सिख वेष में था जैसा की समाचार पत्रों में दिखाई दे रहा है उक्त ठग को सिख वेश में देखकर सिख समाज को अत्यंत दुख पहुंचा है और उनकी धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं जबकि वास्तविकता यह है कि उक्त ठग ने अपने को कानून से बचाने के लिए सिख वेेश धारण कर लिया जबकि उसका सिख धर्म से कोई लेना-देना या संबंध नहीं है जहां एक तरफ युक्त ठग ने सामाजिक ठगी को अंजाम दिया है वहीं उसने गलत नियत व फर्जी तरीके से सिख वेेश धारण कर सिख धर्म के साथ भी ठगी

एवं धोखाधड़ी कर उनके धार्मिक जज्बातों से खिलवाड़ करने का काम किया है जिसे किसी भी प्रकार से बर्दाश्त और स्वीकार नहीं किया जा सकता है यह एक अक्षम्य अपराध है गलत नीयत से सिख वेेश धारण कर सिख समाज के साथ धार्मिक धोखाधड़ी एव धार्मिक भावनाओं को आहत करने का भी मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाही की जाए ताकि ऐसे समाज विरोधी दूसरे धर्मी की आड़ में उनकी साख को खराब न कर सके। राजेश के खिलाफ सिख विरोधी आचरण की कार्रवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए।भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अंत में कहा कि सिख समाज की भावनाओं का सम्मान करने करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें।

नवनियुक्त एडी बेसिक कामता राम पाल ने संभाला कार्यभार

प्रयागराज। उप्र शिक्षा निदेशालय प्रयागराज में नवनियुक्त एडी बेसिक कामताराम पाल ने गुरूवार को कार्यभार संभाल लिया है। गाजीपुर निवासी कामताराम पाल 1995 बैच के वरिष्ठ पीईएस अधिकारी हैं। जो सरल स्वभाव और तेज तर्रार छवि के अधिकारी हैं। वह यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज में अपर सचिव प्रशासन, प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय में अपर सचिव, यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी के अपर सचिव और जेडी मिजार्पुर सहित अन्य प्रमुख पदों पर कुशलतापूर्वक कार्य कर चुके हैं।

नवनियुक्त एडी बेसिक कामताराम पाल ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभाग से सम्बंधित कार्यों के प्रगति की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश भी दिए। नवनियुक्त एडी बेसिक के कार्यभार संभालने पर उप्र राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के निदेशक अनिल भूषण चतुवेर्दी, वरिष्ठ शिक्षाधिकारी सीएल चौरसिया, डॉयट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप, उप शिक्षा निदेशक रामचेत, सहायक शिक्षा निदेशक बृजेश कुमार मिश्र, वरिष्ठ शिक्षक नेता डॉ हरिप्रकाश यादव, प्रदीप कुमार सिंह आदि ने बधाई दिया है।