पेंशन के लिए संघर्ष करने वाले सात को होंगे सम्मानित : एकजुट
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर बैठक बालसन चौराहे पर आज हुई जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट द्वारा 28 मार्च 2005 से पूर्व के विज्ञापन पर नियुक्त सभी शिक्षको, कर्मचारियों और अधिकारियों को पुरानी पेंशन व्यवस्था अपनाने का विकल्प दिए जाने का उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय का स्वागत किया गया। पुरानी पेंशन योजना लागू करवाने के लिए जनपद में तैनात तमाम शिक्षक, कर्मचारी तन ,मन और धन से हर वक्त लगे रहे जिनका संगठन आभार व्यक्त किया।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि। उन सभी कर्मठ और जुझारू साथियों का सहयोग अमूल्य है जिन्होने इस लडाई में अपना योगदान दिया है ऐसे साथियों को संगठन ने 7 जुलाई रविवार 2024 को पूर्वाहन 11 बजे से केपी इंटर कालेज के सभागार में सम्मानित किया जाएगा।
प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा ने बताया कि सारी तैयारियां अपने अंतिम रूप में है संगठन संघर्ष के हर सहयोगी और सहभागी के सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मोहम्मद जावेद व संचालन जिलामंत्री देवराज सिंह ने किया । बैठक में प्रदेश आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक कन्नौजिया, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुधाकर ज्ञानार्थी, मिथिलेश मौर्य, लक्ष्मी नारायण सिंह,दिनेश यादव, अशोक कुमार पटेल, हरिश्चंद्र, लालमणि यादव, सुरेंद्र सिंह, आशीष गुप्ता लक्ष्मी नारायण सिंह, अरुण कुमार, सुरेन्द्र सिंह, विजय यादव, डॉ राजेश सिन्हा, प्रकाश जायसवाल, दिनेश यादव, रामराज, रविन्द्र, विपिन कुमार, अरुण कुमार, वीरेंद्र कुमार अनिकेत चौधरी, राज बहादुर पाल सहित अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
Jul 04 2024, 20:34