ठग को सिख वेश में देखकर सिख समाज को अत्यंत दुख पहुंचा है और उनकी धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई
विश्वनाथ प्रताप सिंह,नैनी प्रयागराज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि फतेहपुर में एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए ईनामी महाठग राजेश की तरफ आकर्षित करना है जो विगत 8 वर्ष से फरार चल रहा था विदित हो की गिरफ्तारी के समय उक्त ठग सिख वेष में था जैसा की समाचार पत्रों में दिखाई दे रहा है उक्त ठग को सिख वेश में देखकर सिख समाज को अत्यंत दुख पहुंचा है और उनकी धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं जबकि वास्तविकता यह है कि उक्त ठग ने अपने को कानून से बचाने के लिए सिख वेेश धारण कर लिया जबकि उसका सिख धर्म से कोई लेना-देना या संबंध नहीं है जहां एक तरफ युक्त ठग ने सामाजिक ठगी को अंजाम दिया है वहीं उसने गलत नियत व फर्जी तरीके से सिख वेेश धारण कर सिख धर्म के साथ भी ठगी
एवं धोखाधड़ी कर उनके धार्मिक जज्बातों से खिलवाड़ करने का काम किया है जिसे किसी भी प्रकार से बर्दाश्त और स्वीकार नहीं किया जा सकता है यह एक अक्षम्य अपराध है गलत नीयत से सिख वेेश धारण कर सिख समाज के साथ धार्मिक धोखाधड़ी एव धार्मिक भावनाओं को आहत करने का भी मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाही की जाए ताकि ऐसे समाज विरोधी दूसरे धर्मी की आड़ में उनकी साख को खराब न कर सके। राजेश के खिलाफ सिख विरोधी आचरण की कार्रवाही सुनिश्चित की जानी चाहिए।भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अंत में कहा कि सिख समाज की भावनाओं का सम्मान करने करते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें।
Jul 04 2024, 19:38