जनपद में सम्पूर्णता अभियान का समारोहपूर्वक हुआ शुभारम्भ
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के आकांक्षी विकास खण्ड हुजूरपुर में 30 सितम्बर 2024 तक संचालित होने वाले सम्पूर्णता अभियान के शुभारम्भ अवसर पर सांवरिया रिसार्ट में आयोजित में समारोह का विधायक नानपारा राम निवास वर्मा ने विधायक कैसरगंज आनन्द कुमार यादव, विधायक बलहा के प्रतिनिधि आलोाक जिन्दल, जिलाधिकारी मोनिका रानी व सीडीओ रम्या आर के साथ मां सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण कर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर नगर क्षेत्र के प्रा.वि. अकबरपुरा व यूपीएस पुलिस लाइन की बच्चियों द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के शुभारम्भ के उपरान्त अतिथियों ने अधिकारियों के साथ कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, रेशम, ग्राम्य विकास, पशुपालन, उद्यान, पंचायती राज, समाज कल्याण, आईसीडीएस व अन्य विभागों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टालों का अवलोकन किया तथा आरोग्य जन जागरूकता अभियान 3.0 के वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया तथा समारोह स्थल पर नीति आयोग के इंडीकेटर्स पर आधारित बनाई गई रंग बिरंगी रंगोली का अवलोकन करते हुए बनाई गई रंगोली की सराहना की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मौजूद लोगों को सम्पूर्णता अभियान की शपथ दिलाई।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्री वर्मा द्वारा अन्य अतिथियों व अधिकारियों के साथ 05 बच्चों को अन्नप्रासन कराया तथा 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व ड्रग किट, 05-05 कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड व राई बीज के मिनी किट, परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 01 व 02 के छात्र-छात्राओं को पुस्तक तथा स्वयं सहायता समूह की 05 महिलाओं को रिवॉल्विंग फंड का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक नानपारा श्री वर्मा ने भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजन के लिए डीएम सहित सभी सम्बन्धित अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की। श्री वर्मा ने अधिकारियों का आहवान किया कि नीति आयोग के दिशा निदेर्शों पर संचालित होने वाले सम्पूर्णता अभियान को भारत सरकार की मंशानुरूप धरातल पर क्रियान्वित करें ताकि आकांक्षी ब्लाक हुजूरपुर का चौमुखी विकास हो सके। उन्होंने कहा कि अधिकारियों व कर्मचारियों का पदेन व नैतिक कर्तव्य है कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ जरूरतमन्द तक पहुंचे।
समारोह को सम्बोधित करते हुए डीएम मोनिका रानी ने सभी अतिथियों का आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि नीति आयोग के निर्देश पर आकांक्षी विकास खण्डों में निर्धारित कुल 40 सूचकांकों में से 06 सूचकांकों में सम्पूर्णता प्राप्त करने के लिए 30 सितम्बर 2024 तक अभियान संचालित किया जाना है। अभियान अन्तर्गत पहली तिमाही के भीतर प्रसवपूर्व देखभाल (एएनसी) के लिए गर्भवती महिलाओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण, ब्लॉक में लक्षित आबादी की शत-प्रतिशत उच्च रक्तचाप व मधुमेह की जांच, आईसीडीएस कार्यक्रम के तहत शत-प्रतिशत गर्भवती महिलाओं को पूरक पोषण, मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किया जाएगा।
समारोह का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश कुमार, पीडी डीआरडीए राज कुमार, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर, डीपीएम एनएचएम सरयू खान, डीएचईआईओ बृजेश कुमार सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. अर्चना सिंह व अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Jul 04 2024, 18:52