आजमगढ़ : ताज़िए के विवाद को अधिकारियों ने कराया हल
के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। उपजिलाधिकारी ने तहबरपुर थाने के भिलौली खालसा गांव में ताज़िए के विवाद को समझा बुझाकर हल कराया।
तहबरपुर थाने के भिलौली खालसा गांव में ताज़िए को लेकर दो पक्षों के बीच वर्ष 2013 आपस मे विवाद चल रहा था। पूर्व में ताजिया नवसार अली व असगर अली के खेत से होकर जाता था। जिससे उनकी फसल नष्ट हो जाया करती थी।अब रास्ते का निर्माण हों गया है। रास्ता मोहम्मद नसीम के घर से होकर जा रहा है।
नसीम अहमद का कहना था कि ताजिया उनके दरवाजे से होकर न जाए। ताजिया पूर्व की तरह ले जाया जाय। उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन की देख रेख में गांव में बैठक हुई। बैठक में लोगों के बीच में यह समझौता हुआ कि ताजिया नसीम मोहम्मद के घर के सामने से बने इंटरलॉकिंग रास्ते से जाएगा तथा अब कोई विवाद नहीं रहेगा।
मौके पर उपजिलाधिकारी निजामाबाद संत रंजन, पुलिस क्षेत्राधिकारी बूढ़नपुर , थानाध्यक्ष तहबरपुर प्रधान रामनीपुर ताजियादार भीलौली खालसा इजहार अहमद ताजियादार भिलौली आयमा हुसैन अहमद तथा अन्य संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।
Jul 04 2024, 18:46