Ayodhya

Jul 04 2024, 15:22

दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन ने कैंप लगा कर महिलाओं में बाटी साड़ी व राशन की किट

अयोध्या ।जिले के सोहावल ब्लॉक स्तिथ नगरपंचायत खिरौनी सुचित्तागंज में माँ ज्वाला के स्थान पर दि आयुष्मान फाउंडेशन ने कैंप लगाकर पाँच सौ माताओं और बहनों को साड़ी, राशन जिसमें एक किलो दाल, आधा किलो चीनी, आधा किलो तेल, हल्दी-मिर्चा-धनिया, नमक के साथ पचास-पचास रुपये नगद, लगभग सौ बच्चों को एक-एक जोड़ी कपड़ा व फ़्रूटी का वितरण किया |

यह वितरण कार्यक्रम संस्था के सदस्य जो कि कलकत्ता के रहने वाले है और काफ़ी समय से संस्था के कार्यों को देख कर प्रभावित थे जब अयोध्या दर्शन के लिए आये तो उन्होंने यहाँ अपनी सेवा करने की बात कही । जिसके बाद हेमचंद अग्रवाल जी अपनी पूरी टीम के साथ मां ज्वाला जी के स्थान पर पहुंचे जहां पर उनका स्वागत संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देते हुए माला पहना कर किया गया ।

हेमचंद्र अग्रवाल जी ने दि आयुष्मान फाउंडेशन को ऐसे पुनीत कार्य करने के लिए अपना आशीर्वाद देते हुए भविष्य में हर प्रकार से संस्था को सहयोग करने की बात कही ! संस्था की तरफ से क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे । जिसमें शत्रुघ्न प्रसाद पांडेय, सत्यनाम सिंह, विजय आर्ट, दीपक सिंह, गांधी पांडेय, राहुल गुप्ता, सुरेंद्र कोरी, श्रीचंद कौशल ,अविनाश चंद्र श्रीवास्तव, गजेंद्र सिंह, पुलकित गुप्ता,अनूप गुप्ता, अंकुर रावत, राजन मोदनवाल , झनमन सिंह, पवन पटेल आदि मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jul 04 2024, 15:21

अधिकारियों का हुआ तबादला

अयोध्या।विवादों में रहे मसौधा सहकारी गन्ना समिति के सचिव मुकेश पांडे का मेरठ तबादला हुआ । उनके स्थान पर तुलसीराम यादव होंगे सचिव । इसी कड़ी में फैजाबाद सहकारी गन्ना समिति के सचिव सुनील कुमार का भी बुलंदशहर तबादला हुआ । इनके स्थान पर सरकारी गन्ना विकास समिति सुल्तानपुर में रहे सचिव अशोक कुमार वर्मा होंगे । दिलीप कुमार होंगे गन्ना पर्यवेक्षक, मसौधा गन्ना समिति में लिपिक के पद पर उत्कर्षा अधिकारी की तैनाती।

Ayodhya

Jul 04 2024, 15:20

पूर्व प्रधानाचार्य राम बल्लभ इंटर कॉलेज रामकुमार मिश्रा का 88 वर्ष की आयु में हुआ निधन

सोहावल अयोध्या। सोहावल छेत्र के ड्योढी बाजार समीप श्रीराम बलराम इंटर कॉलेज के संस्थापक सदस्य के रूप में शिक्षण कार्य शुरू करने वाले लगभग 27 से 28 साल प्रधानाचार्य की कुर्सी पर रहने वाले अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य राम कुमार मिश्र का निधन हो गया । श्री मिश्र ने काफी मृदभाषी तथा सरल व्यक्तित्व के कारण कॉलेज तथा क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई कॉलेज को बढ़ाने के लिए गांव-गांव जाकर सहयोग राशि इकट्ठा करके अपने कार्यकाल में स्कूल को प्रगति की ओर ले गए। जिसके कारण लोग उन्हें आज भी सम्मान पूर्वक याद करते हैं कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के कारण अपने पुत्र आईपीएस अधिकारी आशुतोष मिश्रा के साथ रहते थे ।

बताया जाता है कि आज सुबह अंतिम सांस बाराबंकी के सिटी हॉस्पिटल में ली । बाराबंकी से आज उनका पार्थिव शरीर उनके गांव रूरा अंबेडकर नगर जाएगा उसके बाद कल सुबह 10:00 बजे अयोध्या में उनका अंतिम संस्कार होगा । यह जानकारी उनके इकलौते पुत्र आईपीएस आशुतोष मिश्रा ने दी ।उनकी सहजता सरलता सौम्यता की चर्चा स्टाफ तथा क्षेत्र के लोग करते हैं ।उन्होंने अपने कार्यकाल में संघर्ष और मेहनत के बल पर विद्यालय को बहुत आगे ले गए उनके कई शिष्य आज भी उच्च शिक्षा पदों पर आसीन है । जैसे ही निधन की खबर आई कॉलेज तथा क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई लोग उनके कार्यों के व्यवहार के विषय में नम आंखों से चर्चा करते नजर आए ।

सूचना मिलते ही कॉलेज में शोक की लहर दौड़ गई । उनके निधन पर प्रबंधक निर्मल खत्री विधायक बीकापुर डॉक्टर अमित सिंह चौहान सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव कृष्ण कुमार पांडे कॉलेज के प्रधानाचार्य रामकृष्ण पांडे पूर्व प्रधानाचार्य रामपति तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य आलोक तिवारी ,वीरेंद्र मिश्र, सतीश सिंह, गिरजेश त्रिपाठी ,राकेश दुबे, सुदर्शन उपाध्याय ,अतुल मिश्रा, आशीष सिंह ,अरविंद पांडे, प्रमोद शुक्ला ,आकाश गौड़ ,राकेश मौर्य, केडी चौबे , सभापति गौतम पांडे,अमित सिंह, संजय तिवारी ,प्रदीप तिवारी, विजय बहादुर यादव, राजेंद्र प्रसाद, गणेश तिवारी ,पीर बख्श जी, पूर्व प्रधान राजेंद्र तिवारी, अनुराग सिंह, प्रधान राजेश तिवारी , सदस्य जिला पंचायत चंद्रभान सिंह ,सपा नेता अनूप सिंह, कप्तान तिवारी, श्रीनिवास तिवारी, मालेन्दर तिवारी, ज्ञान स्वरूप सिंह, भाजपा नेता रण बहादुर सिंह, डॉक्टर विजय सिंह, पूर्व प्रधान पिंटू सिंह ,ब्लॉक प्रमुख अनिल प्रियदर्शी ,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह, अनिल पांडे फौजी ,दलजीत सिंह ,प्रधान अमरीश पांडे, प्रधान मुन्ना मिश्रा, प्रधान शिवाकांत तिवारी, प्रधान शेखर सिंह ,रामकरण तिवारी, ध्रुव सिंह, शिवप्रसाद तिवारी, विद्याधर तिवारी ,रमाकांत तिवारी, अविरल तिवारी, दिनेश पांडे, शर्मा दत्त पांडे,आदि ने निधन पर दुख एवं शोक प्रकट किया ।

Ayodhya

Jul 04 2024, 15:19

पावर कारपोरेशन के अधिकारियो ने लोगों से की अपील

अयोध्या।रूदौली डिविजन सोहावल उपखंड क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से अपील है कि बारिश के मौसम को देखते हुए आप स्वयं एवं अपने बच्चों तथा पशुओं को बिजली के पोल के पास न जाने दें। बिजली की लाईन के नीचे न खड़े हों और पोल से जो केबिल आपके मीटर को आती है उसकी जांच कर लें कहीं वो कटी तो नहीं है और अगर कटी है तो वो हिस्सा किसी टीन शेड य लोहे आदि से न टच होने दे।इस छोटी सी पहल से हम विद्युत जन हानि की दुर्घटनाओं को होने से बचा सकता है।

Ayodhya

Jul 04 2024, 14:41

दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन ने कैंप लगा कर महिलाओं में बांटी साड़ी व राशन की किट

अयोध्या । जिले के सोहावल ब्लॉक स्तिथ नगरपंचायत खिरौनी सुचित्तागंज में माँ ज्वाला के स्थान पर दि आयुष्मान फाउंडेशन ने कैंप लगाकर पाँच सौ माताओं और बहनों को साड़ी, राशन जिसमें एक किलो दाल, आधा किलो चीनी, आधा किलो तेल, हल्दी-मिर्चा-धनिया, नमक के साथ पचास-पचास रुपये नगद, लगभग सौ बच्चों को एक-एक जोड़ी कपड़ा व फ़्रूटी का वितरण किया | यह वितरण कार्यक्रम संस्था के सदस्य जो कि कलकत्ता के रहने वाले है और काफ़ी समय से संस्था के कार्यों को देख कर प्रभावित थे जब अयोध्या दर्शन के लिए आये तो उन्होंने यहाँ अपनी सेवा करने की बात कही ।

जिसके बाद हेमचंद अग्रवाल जी अपनी पूरी टीम के साथ मां ज्वाला जी के स्थान पर पहुंचे जहां पर उनका स्वागत संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देते हुए माला पहना कर किया गया ! हेमचंद्र अग्रवाल जी ने दि आयुष्मान फाउंडेशन को ऐसे पुनीत कार्य करने के लिए अपना आशीर्वाद देते हुए भविष्य में हर प्रकार से संस्था को सहयोग करने की बात कही ! संस्था की तरफ से क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे जिसमें शत्रुघ्न प्रसाद पांडेय, सत्यनाम सिंह, विजय आर्ट, दीपक सिंह, गांधी पांडेय, राहुल गुप्ता, सुरेंद्र कोरी, श्रीचंद कौशल ,अविनाश चंद्र श्रीवास्तव, गजेंद्र सिंह, पुलकित गुप्ता,अनूप गुप्ता, अंकुर रावत, राजन मोदनवाल , झनमन सिंह, पवन पटेल आदि मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jul 03 2024, 20:15

आधा दर्जन चोरी की घटनाओं का खंडासा पुलिस ने किया खुलासा ,चोरी के माल के साथ चार मोटरसाइकिलें बरामद

अमानीगंज अयोध्या।खंडासा थाना क्षेत्र के विनायकपुर इंछोई बोडेपुर तथा रुदौली और इनायत नगर रौनाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई चोरियों के संबंध में दर्ज मुकदमों का खुलासा करते हुए खंडासा पुलिस ने पांच अभियुक्तयों को गिरफ्तार कर लिया है ।

इनके पास से घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान नगदी जेवरात पीलू धातु सफेद धातु तथा चार आदद मोटरसाइकिल बरामद की गई है खांडसा पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर विनायक डबल नहर पुलिया के पास अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया वह किसी चोरी की घटना की योजना बना रहे थे गिरफ्तार अभियुक्त में दीनानाथ पुत्र माता दिन निवासी मोहाली खंडासा अर्जुन पुत्र राम सजीवन निवासी सोलापुर इनायत नगर सुनील कुमार पुत्र राम अमर निवासी धौरहरा खण्डासा अवधेश पुत्र जगन्नाथ निवासी पुरे गोसाई धौरहरा मुकुंदहा अनिल कुमार पुत्र हनुमान निवासी अलीपुर खजूरी इनायत नगर शामिल हैं।

उनके पास से विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का सामान बरामद किया गया है बरामद सामान के विषय में 32340 रुपए नगर दो गैस सिलेंडर एक चूल्हा 4 एलसीडी टीवी एक सी टाइप बॉक्स एक इनवर्टर तीन बैटरी और एक लैपटॉप चार झटका मशीन एक मंगलसूत्र एक मंगलसूत्र का पेंडेंट पीलीभीत 4 पीली धातु की अंगूठी माथ बिंदी नाक की नथ पांच जोड़ी पायल दो जोड़ी पाजेब कमर की करधन 14 जोड़ी बिछिया एक जोड़ी बाल पिन पीली धातु व एक जोड़ी झाला बरामद किया गया इनके कब्जे से हीरो होंडा मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल समेत चार मोटरसाइकिल में भी बरामद की गई हैं।

Ayodhya

Jul 03 2024, 20:13

कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया जायजा

अयोध्या।मंडलायुक्त गौरव दयाल ने अतिवृष्टि के कारण जल भराव से प्रभावित विभिन्न स्थलों से नगर निगम को प्राप्त हो रही शिकायतों के सम्बन्ध में नगर निगम द्वारा की जा रही कार्यवाहियों के अवलोकन हेतु शहर के विभिन्न स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने संध्या सरोवर(लालडिग्गी),रेलवे क्रासिंग जिंगल बेल स्कूल के पास नाले सहित कृष्ण विहार कॉलोनी, गद्दोपुर सहित अन्य मोहल्लो में जलनिकासी हेतु लगाए गए पंप आदि व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया तथा जल निकासी सतत रूप से जब तक जल भराव कम न हो, जारी रखने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए।

मंडलायुक्त ने जलभराव वाले स्थानों पर नगर निगम के अधिकारियों को सतत निगरानी रखते हुये भरे पानी को पम्प के माध्यम से अतिशीघ्र खाली करवाने के निर्देश दिये। नगर निगम में 24 घंटे कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिस पर कोई भी नागरिक जलभराव सहित अन्य कोई समस्या के लिए सम्पर्क कर सकता है। कन्ट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1800-313-1277/1533 एवं 05278-299400/7311165805 है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।अंत मे मंडलायुक्त ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित कराए गए ग्रीन फण्ड के माध्यम से कराए जाने वाले वृक्षारोपण का शुभारंभ पंचवटी द्वीप पर पौधा रोपित कर किया ।

इस दौरान उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय, सचिव सत्येंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे ।

Ayodhya

Jul 03 2024, 20:11

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव के जन्मदिन पर आयोजित पखवाड़ा के तहत हुआ पौधरोपण

सोहावल अयोध्या।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव के जन्म दिवस सप्ताह अन्तर्गत 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक PDA वृक्षारोपण पखवाड़ा अंतर्गत आज सोहावल में बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर भाई के नेतृत्व में 51 वृक्ष रोपित किया गया।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, अशोक चौधरी, दयानंद पासी, शफीक अहमद अल्लन प्रधान, बाबुल सिंह, एशात खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद खालिद, शुभम यादव, दिनेश यादव, शत्रोहन रावत,‌ जावेद खान, आज़ाद सिद्दीकी, मेराज खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jul 03 2024, 20:10

बारात में आये लोगों पर हमला कर किया लहुलुहान,पुलिस को दी गई तहरीर

मिल्कीपुर अयोध्या।इनायत नगर थाना क्षेत्र के बड़ागांव पूरे कंकाली में आई बारात में आए आए पड़ोसी जनपद मुसाफिरखाना अमेठी भादरगांव निवासी पांच युवकों पर घराती पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया डायल 112 पर पीड़ितों द्वारा फोन किए जाने के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी इनायत नगर पर भेजा गया घटना 2 जुलाई की शाम 6 बजे के लगभग बताई जा रही है इनायत नगर पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार

हिम्मत पदई गोली रोज अली गब्बर रहमत आदि लोगों ने लाठी डंडों से लैस हो करके शाम 6बजे के लगभग भोजन करते समय हमला कर दिया ।

जिसमें सलमान का सर फट गया और वह बेहोश होकर गिर गया उसको बचाने के लिए दौड़े

नफीस जाबिर शहाबुद्दीन आदि लोगों को भी गंभीर चोटें आई घटना के पीछे बहुत पहले हुई पंचायत में लेनदेन का मामला प्रकाश में आया है सभी घायल पडोसी जनपद अमेठी के निवासी है जो रिश्तेदारी में बारात आये थे

थाना प्रभारी इनायत नगर ने बताया कि तहरीर मिली है घायलों का मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।

Ayodhya

Jul 03 2024, 19:38

डाक जीवन बीमा की किश्त जमा करना हुआ आसान

अयोध्या।अयोध्या मण्डल ने डाक जीवन बीमा व्यवसाय वर्ष 23-24 में उत्तर प्रदेश में पहला तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा में दूसरा स्थान अर्जित करने के लिए चीफ पोस्टमास्टर जनरल द्वारा सम्मानित होने के लिए मण्डलीय कार्यालय में डाक जीवन बीमा तथा बचत बैंक व्यवसाय विकास की समीक्षा बैठक अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक के दौरान मातहतों को ग्राहकों के घर घर जाकर डाक जीवन बीमा के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया ।

श्री यादव ने यह भी कहा कि आज इंसान के भाग दौड़ के समय में डाक जीवन बीमा आवश्यक छोटी छोटी जमा से ही धन संचय होता है । श्री यादव ने यह भी बताया कि डाक जीवन बीमा ग्राहकों को क़िस्त जमा करने में सुविधा देने के लिए डाक निदेशालय ने नेशनल ऑटोमैटेड क्लियरिंग हाउस फैसिलिटी का शुभारंभ किया है इस सुविधा से डाक जीवन बीमा के ग्राहकों को डाकघर में क़िस्त जमा करने नही आना पड़ेगा उन्हें अपने बैंक खाता को लिंक करने के लिए डाक विभाग से अनुरोध करना होगा ।

इससे उनकी डाक जीवन बीमा क़िस्त स्वतः प्रत्येक माह जमा हो जाया करेगा । इस सुविधा का लाभ लेने के लिए डाक जीवन बीमा के ग्राहक को एक फार्म भर कर डाक विभाग में जमा करना होगा जिससे डाक विभाग उनके पॉलिसी और बैंक खाते को आपस मे लिंक कर देगा जिससे प्रत्येक माह बैंक खाते से क़िस्त जमा हो जाया करेगा । इस सुविधा को लेने से उन्हें डाकघर आने की जरूरत नही होगी ।

बैठक के दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, विकास अधिकारी चन्द्रेश वर्मा, जितेन्द्र सिंह, राम बहादुर यादव, प्रकाश चौधरी, अनामिका, अर्चना यादव, चन्दनी वर्मा आदि मौजूद रहे ।