Azamgarh

Jul 04 2024, 15:18

आजमगढ़::मौसम और सामाजिक मुद्दों को लेकर के आचार्य भूपेंद्रानंद महराज की भविष्यवाणी

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। आचार्य भूपेंद्रानंद गुरु महाराज ने अपने फेसबुक अकाउंट पर 18 जून को एक पोस्ट किया जिसमें मौसम और सामाजिक ,मानसिक सभी प्रकार को लेकर के इन्होंने 18 जून को भविष्यवाणी किया वह जाकर के सत्य नजर आ रही है। इस वर्ष उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान,कुछ -कुछ जिलो में हद तक अकाल तूफान आएगा। जो कि रिकार्ड कभी नही हुआ होगा। एक जुलाई से 6जुलाई भारी, बारिश होगी ,उसी में तूफान भी भयंकर आएगा।

इस वर्ष सिर दर्द ,आख दर्द ,डिस्प्रेशन, मानस रोग बुखार, ब्लड से सम्बंधित रोग बहुत होगा, रक्त श्राव बहुत होगा, अग्नि कांड ,वाहन का जलना बहुत होगा,इसी से जान जाएगी। इस वर्ष विवाद बहुत होगा, जो भी सत्ता में आएगा,विपक्ष संविधान का हवाला देगा, समाजवादी पार्टी संसद भवन संविधान का प्रदर्शन करेगी । राग द्वेष, ईर्ष्या, चोरी, डकैती ,आन्दोलन रिकार्ड तोड होगा,धरना प्रदर्शन, हनुमान जी की पूजा बहुत होगी। सज्जन लोग सुखी रहेगे,संत जो अपने को कहते है आपस में तूतू मै मै करेगे ,22जून से 13जुलाई तक बहुत तांडव होगा , विपक्षी खूब हल्ला मचाएगे , भर्तीया निरस्त होगी, पांखंडी धर्माचार्यो की पोल खुलेगी।

Azamgarh

Jul 03 2024, 19:26

बूढ़नपुर की ओर जा रही कार ने आटों को पीछे से मारा जोरदार टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त , बाल बाल बचे लोग

आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में थाना कप्तानगंज अंतर्गत जलालपुर महाबल पट्टी गांव के पास हाइवे पर चलती कार ने आटों के पीछे से जोर दार टक्ठकर मार दिया जिससे आटों घटनास्थल से बीस मीटर आगे जाकर एक खम्भे जा टकराया है। इस घटना से न केवल आटों अपितु कार भी क्षतिग्रस्त हो गई।

घटना लगभग शाम साढे तीन बजे की है । बताया गया है कि दोनों वाहन आजमगढ़ की ओर से आ रहे थे जो सामने बूढ़नपुर की ओर जा रहे थे। लोगों ने बताया है कि आटों में कोई सवारी नहीं बैठी थी अन्यथा अनर्थ हो जाता। इस घटना में वैसे आटों चालक को आंशिक रूप से चोट लगी है जबकि कार चालक व इसमें बैठें लोग बाल बाल बच गए हैं। घटना की सूचना मिलने पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है।

Azamgarh

Jul 03 2024, 16:09

आजमगढ़:- सिचाई विभाग के मेठ परवेज अहमद को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई



वी कुमार यदुवंशी, फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी सिंचाई विभाग (नहर) में कार्यरत अपने कर्तब्यों के प्रति समर्पित, इमानदार परवेज अहद बेलदार को सेवानिवृत्त होने पर सदरूद्दीनपुर ईशापुर स्केप पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित विभागीय तथा क्षेत्रीय सम्भ्रांत लोगों ने विदाई समारोह में उपस्थित होकर परवेज आलम को माल्यार्पण, अंगवस्त्रम, स्मृति चिन्ह , छाता, मिष्ठान देकर भावभीनी विदाई दी।




उपस्थित लोगों ने इनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रसंशा की तथा भाव भीनी विदाई दी। इस अवसर पर अवर अभियंता धीरेंद्र कुमार, जिलेदार इंद्रजीत यादव, अरविंद राय,राम जियावन यादव, दुर्गा प्रसाद, बुधिराम, मानिक राम, राकेश यादव, मोहित यादव, पारस यादव, मो0खालिद, आजम खां, बाबू भाई,अच्छू भाई, मो0उस्मान आदि लोग उपस्थित थे।

Azamgarh

Jul 02 2024, 18:44

आजमगढ़ : अम्बारी गांव के विदेश रह रहे अभियुक्त के घर पर हुई कुर्की,गृहस्थी का सामान हुआ कुर्क

मीना यादव ,पवई ( आजमगढ़)। जिले के फूलपुर कोतवाली के अम्बारी गांव में कोर्ट के आदेश पर फरार चल रहे अभियुक्त के घर पर फूलपुर पुलिस ने कुर्की किया । कुर्की की जानकारी होने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए ।

फूलपुर कोतवाली के अम्बारी गांव निवासी फिरतू माली पुत्र हरिलाल माली बनाम इजहार आदि से आजमगढ़ न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है । फिरतू माली इस समय रोजी रोटी के चक्कर मे विदेश में रह रहे हैं ।

कोर्ट के आदेश पर फरार चल रहे फिरतू माली पुत्र हरिलाल अम्बारी गांव निवासी

के घर पर फूलपुर उपनिरीक्षक दिनेश कुमार त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ कुर्की के पिकअप लेकर पहुँच गए । पिकअप के साथ पुलिस के पहुचने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया । जब पता चला कि रोजी ,रोटी के चक्कर मे विदेश रह रहे फिरतू माली के घर पुलिस कुर्की के लिए आयी हुई है ,तो लोग इकट्ठा हो गए ।

चारपायी ,पँखा ,गैस सिलेंडर,गद्दा,रजाई,चद्दर, झाड़ू,बर्तन, आदि घरेलू समान को पुलिस द्वारा कुर्क किया गया ।

कोतवाल फूलपुर शशि चंद चौधरी ने मंगलवार को बताया कि 143 / 66 के तहत 143,427 धारा का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है । मुकदमे में अभियुक्त फरार चल रहा है । कोर्ट के आदेश पर कुर्की की गई है ।

Azamgarh

Jul 02 2024, 18:42

फूलपुर के मनरेगा मजदूरों ने किया धरना प्रदर्शन , मुख्यमंत्री को सम्बोधित 14 सूत्रीय मांग पत्र का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा

सिद्धेश्वर पाण्डेय , आजमगढ़ । जिले के फूलपुर ब्लाक के मनरेगा मजदूरों ने अपनी मांगों को लेकर ब्लाक मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया । इस दौरान मनरेगा मजदूरों ने जाँब कार्ड सहित मांगो को लेकर खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर को ज्ञापन दिया ।

फूलपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित क्षेत्र पंचायत सभागार के बरामदे में मनरेगा मजदूर संघ के तत्वावधान में मनरेगा मजदूरों का धरना जिला अध्यक्ष मनरेगा मजदूर संघ नविता शर्मा की अध्यक्षता में हुआ । धरना में उपस्थित महिला पुरुष मजदूरों को मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्य मे सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी के अलावा विभिन्न योजनाओ में मिलने वाले लाभ के बारे मे बताया गया । गाँव मे कार्य नही मिलता है तो कार्य की माग कैसे करे । गावो में सुनवाई न होने पर ब्लाक में किसे अवगत कराएं तथा मनरेगा मजदूरों को सरकार द्वारा संचासलित होने वाले लाभ के बारे में बताया गया ।

शौचालय , आवास आदि सहित अन्य योजनाओ में पहले गरीब मजदूर श्रमिक का चयन होना है । उपस्थित मनरेगा संघ के सदस्य मजदूरों से गाँव मे मजदूरों को जागरूक कर संगठन से जोड़कर चलने की बात बताई गयी । इसके बाद जिला अध्यक्ष नविता शर्मा के नेतृत्व में नारा लगाते हुए खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय जाकर मुख्यमंत्री को मनरेगा मजदूर कार्ड सहित चौदह सूत्रीय मांग पत्र खण्ड बिकास अधिकारी बिमला चौधरी को दिया गया ।

खण्ड बिकास अधिकारी फूलपुर विमला चौधरी ने आश्वासन दिया कि श्रमिको की मांग पर गावो में कार्य मिलेगा । गाँव मे सुनवाई न हो तो सर्व प्रथम मजदूर वही से फोन द्वारा अवगत कराए समस्या का निदान वही होगा । अन्यथा आकर ब्लाक मुझे अवगत कराए ।

इस अवसर पर अनुज गुप्ता, प्रदीप कुमार, ब्लाक अध्यक्ष फूलचन्द ,जय बदन मौर्य, संध्या , ब्लाक अध्यक्ष तहबरपुर प्रेम शंकर ,प्रेमशीला, सरिता, निर्मला, उपमा , आदि मनरेगा मजदूर रहे ।

Azamgarh

Jul 02 2024, 17:29

लोकतंत्र का काला अध्याय था इंदिरा गांधी का आपातकाल: कृष्णमुरारी विश्वकर्मा

एस के यादव,मार्टीनगंज -आजमगढ़।विधानसभा दीदारगंज के सर्वोदय महाविद्यालय मार्टीनगंज के सभागार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भाजपा नेता कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि 25 जून 1975 को आपातकाल लागू कर इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र की हत्या की थी।

विरोधियों को जो देश को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे उनकी निर्ममता पूर्वक पिटाई करवाई और उन्हें जेल में डाल दिया गया। जेल में भी कई लोकतंत्र के रक्षको को प्रताड़ित किया गया। गरीबों की जबरदस्ती नसबंदी कराई गई व्यापारियों का शोषण किया गया उनके अधिकारों का हनन किया गया जो भी इंदिरा गांधी के आपातकाल का विरोध किया उसको उन्होंने जिंदा दफन करा दिया उसी रास्ते पर राहुल गांधी भी चल रहे हैं उन्होंने नई संसद में जिस तरीके का हिंदू विरोधी बयान दिया है ।

उससे देश में अराजकता फैलाने के लिए इससे घिनौना बयान नहीं दिया जा सकता है। भारतीय हिंदू समाज इस हिंदू विरोधी नेता को कभी माफ नहीं करेगा राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी होगी बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विकास राय ने किया इस अवसर पर रामस्वारथ राजभर, ठाकुर प्रसाद सिंह, भानु प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, सचिन सिंह, अजय सिंह, विनीत जायसवाल इंद्रपति सिंह सुरेश राजभर रिंकू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Azamgarh

Jul 02 2024, 15:31

आजमगढ़ : अपनी जमीन बचाने के लिए प्रजापति समाज ने किया प्रदर्शन

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के नसीरपुर खालसा गांव के प्रजापति समाज के लोगों ने आबादी की जमीन पर निर्माण रोके जाने को लेकर तहसील पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। तथा अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।

नसीरपुर खालसा गांव निवासी दर्जनों प्रजापति समाज के लोगों ने आबादी कि जमीन में सौ साल से लोग घर बनाकर रह रहे हैं। इन लोगों का नाम भी दर्ज है । बाजार का नाम भी नंद नगर नंदू प्रजापति के नाम से पड़ा हुआ है। लेकिन ये लोग अपने पुराने घर पर अपना नया मकान बनवा रहे थे। जिसे भू माफियाओं ने राजस्व कर्मियों को मिलाकर जबरन निर्माण कार्य रोक दिया है। सोमवार को दर्जनों लोग महिलाओ बच्चों के साथ उपजिलाधिकारी निजामाबाद के कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग किया है। तहसील में धरना प्रदर्शन किया है।

इस अवसर पर मोती लाल प्रजापति, नंद लाल प्रजापति, राजेश प्रजापति, चंद्रिका प्रजापति, बेचू प्रजापति, हीरा लाल प्रजापति, झिनक प्रजापति, सीमा प्रजापति, विद्या प्रजापति, कंचन प्रजापति, मीरा प्रजापति, सरोज प्रजापति, लीलावती प्रजापति, किरन प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

Azamgarh

Jul 02 2024, 10:07

पीडीए वृक्ष लगाकर छात्र नेताओं ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन


उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ ::जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े धूमधाम से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया। आजमगढ़ के पूर्व सांसद और वर्तमान में कन्नौज से लोकसभा सांसद निर्वाचित होकर के लोकसभा पहुंचे ।


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने  जन्मदिन पर  सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संदेश दिया कि  हर क्षेत्र में पीडीए वृक्ष जरुर लगाये । समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन के शुभ अवसर पर लेदौरा ग्राम सभा में प्रमोद यादव सेक्टर प्रभारी के नेतृत्व में 101 वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया। सेक्टर प्रभारी ने बताया की पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर हम लोग 101 अनेक प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया गया जिससे हमारे सामाजिक पर्यावरण को सुरक्षित कर सकें इसीलिए हम सब वृक्षारोपण करके अखिलेश जी का जन्मदिन मनाएं ।

संदीप यादव ने बताया कि समाजवादी साथियों के साथ पीडीए  वृक्ष लगाकर अपने महबूब नेता के दीर्घायु  होने की कामना की और समाज में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया । हरिकेश यादव (महाप्रधान लेदौरा )ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर सभी लोगों से आग्रह किया कि अपने-अपने घर पर एक वृक्ष जरुर लगाये। राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक ,आर्थिक ,और न्यायपालिका व्यवस्था पर हमेशा दबे- कुचले हर समाज के लोगों की आवाज उठाते हैं ।

इस अवसर पर संदीप यादव पूर्व महासचिव समाजवादी पार्टी छात्र सभा, किशन यादव, सोनू यादव, अरविंद यादव (प्रधानाचार्य), माला चौबे (अध्यापक), उर्मिला यादव ,सुनील ,विपिन समस्त  समाजवादी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Azamgarh

Jul 01 2024, 19:14

आजमगढ़:- किशोरी को भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
मीना यादव,पवई(आजमगढ़)। पवई थाने की पुलिस ने मिल्कीपुर अंडरपास के पास से किशोरी को भगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।

विगत  24 जून  को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि वादी की पुत्री को अभियुक्त सूर्यभान बिन्द पुत्र फेकू बिन्द निवासी ग्राम सधनपुर थाना पवई जनपद आजमगढ शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।

सोमवार को   को व0उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सूर्यभान पुत्र फेकू बिन्द निवासी ग्राम सधनपुर थाना पवई जनपद आजमगढ को मिल्कीपुर अण्डरपास से समय करीब 08.45 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है । थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

सोमवार को व0उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह,  हे0का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 रजनीश शुक्ला द्वारा गिरफ्तारी की गई।

Azamgarh

Jul 01 2024, 19:14

भारत न्याय संहिता के नए कानून के प्रति किया गया जागरूक, फूलपुर कोतवाली में हुई बैठक
वी कुमार यदुवंशी,  फूलपुर(आजमगढ़)। कानून लागू होने  के बारे में और मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न होने को  लेकर  फूलपुर कोतवाली परिसर सोमवार को एसडीएम एसपी सिंह की अध्यक्षता  में संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर जानकारी दी गई। कोतवाली प्रभारी शशीचंद चौधरी ने नए कानूनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब एक जुलाई से कई नए कानून देश में लागू होने जा रहे हैं। जिनको लेकर जनता को उन नए कानूनों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

अब वाहन एक्सीडेंट होने पर गंभीर अपराध के तहत माना जा रहा है। एक्सीडेंट करने के बाद अगर वाहन वाला भाग जाता है, तो और अधिक दंड का अलग प्रावधान है। इसलिए सभी वाहन चलाने वाले नियमों का पालन करते हुए सजगता से वाहन चलाए। उन्होंने कहा कि लोग साइबर अपराध करने वालों से सजग रहें। उन्होंने कहा कि मोहर्रम को लेकर कोई नई   परंपरा नही लागू होगी। संवेदन शील जगह फूलपुर, सैदपुर, आदि  कई  स्थानों की  जानकारी एसडीएम ने ली इस मौके पर चेयर मैन राम आशीष बरनवाल, बीडीओ विमला चौधरी, एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव  जेई बिजली विभागमनीष कुमार विधायक प्रतिनिध विजय बहादुर यादव , पवन जायसवाल अजय जायसवाल।अंकुर प्रधान सूफियान अहमद, मोहम्मद आरिफ,  शाहिद हुसैन, जोखू, मोहम्मद आबिद, रफीक अहमद , बाबू, आजाद, हसन इमाम, मकसूद, जिशान आदि रहे।