Ayodhya

Jul 04 2024, 14:41

दि आयुष्मान फ़ाउंडेशन ने कैंप लगा कर महिलाओं में बांटी साड़ी व राशन की किट

अयोध्या । जिले के सोहावल ब्लॉक स्तिथ नगरपंचायत खिरौनी सुचित्तागंज में माँ ज्वाला के स्थान पर दि आयुष्मान फाउंडेशन ने कैंप लगाकर पाँच सौ माताओं और बहनों को साड़ी, राशन जिसमें एक किलो दाल, आधा किलो चीनी, आधा किलो तेल, हल्दी-मिर्चा-धनिया, नमक के साथ पचास-पचास रुपये नगद, लगभग सौ बच्चों को एक-एक जोड़ी कपड़ा व फ़्रूटी का वितरण किया | यह वितरण कार्यक्रम संस्था के सदस्य जो कि कलकत्ता के रहने वाले है और काफ़ी समय से संस्था के कार्यों को देख कर प्रभावित थे जब अयोध्या दर्शन के लिए आये तो उन्होंने यहाँ अपनी सेवा करने की बात कही ।

जिसके बाद हेमचंद अग्रवाल जी अपनी पूरी टीम के साथ मां ज्वाला जी के स्थान पर पहुंचे जहां पर उनका स्वागत संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा अंग वस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र देते हुए माला पहना कर किया गया ! हेमचंद्र अग्रवाल जी ने दि आयुष्मान फाउंडेशन को ऐसे पुनीत कार्य करने के लिए अपना आशीर्वाद देते हुए भविष्य में हर प्रकार से संस्था को सहयोग करने की बात कही ! संस्था की तरफ से क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे जिसमें शत्रुघ्न प्रसाद पांडेय, सत्यनाम सिंह, विजय आर्ट, दीपक सिंह, गांधी पांडेय, राहुल गुप्ता, सुरेंद्र कोरी, श्रीचंद कौशल ,अविनाश चंद्र श्रीवास्तव, गजेंद्र सिंह, पुलकित गुप्ता,अनूप गुप्ता, अंकुर रावत, राजन मोदनवाल , झनमन सिंह, पवन पटेल आदि मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jul 03 2024, 20:15

आधा दर्जन चोरी की घटनाओं का खंडासा पुलिस ने किया खुलासा ,चोरी के माल के साथ चार मोटरसाइकिलें बरामद

अमानीगंज अयोध्या।खंडासा थाना क्षेत्र के विनायकपुर इंछोई बोडेपुर तथा रुदौली और इनायत नगर रौनाही थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई चोरियों के संबंध में दर्ज मुकदमों का खुलासा करते हुए खंडासा पुलिस ने पांच अभियुक्तयों को गिरफ्तार कर लिया है ।

इनके पास से घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान नगदी जेवरात पीलू धातु सफेद धातु तथा चार आदद मोटरसाइकिल बरामद की गई है खांडसा पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर विनायक डबल नहर पुलिया के पास अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया वह किसी चोरी की घटना की योजना बना रहे थे गिरफ्तार अभियुक्त में दीनानाथ पुत्र माता दिन निवासी मोहाली खंडासा अर्जुन पुत्र राम सजीवन निवासी सोलापुर इनायत नगर सुनील कुमार पुत्र राम अमर निवासी धौरहरा खण्डासा अवधेश पुत्र जगन्नाथ निवासी पुरे गोसाई धौरहरा मुकुंदहा अनिल कुमार पुत्र हनुमान निवासी अलीपुर खजूरी इनायत नगर शामिल हैं।

उनके पास से विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई चोरियों का सामान बरामद किया गया है बरामद सामान के विषय में 32340 रुपए नगर दो गैस सिलेंडर एक चूल्हा 4 एलसीडी टीवी एक सी टाइप बॉक्स एक इनवर्टर तीन बैटरी और एक लैपटॉप चार झटका मशीन एक मंगलसूत्र एक मंगलसूत्र का पेंडेंट पीलीभीत 4 पीली धातु की अंगूठी माथ बिंदी नाक की नथ पांच जोड़ी पायल दो जोड़ी पाजेब कमर की करधन 14 जोड़ी बिछिया एक जोड़ी बाल पिन पीली धातु व एक जोड़ी झाला बरामद किया गया इनके कब्जे से हीरो होंडा मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल समेत चार मोटरसाइकिल में भी बरामद की गई हैं।

Ayodhya

Jul 03 2024, 20:13

कमिश्नर गौरव दयाल ने लिया जायजा

अयोध्या।मंडलायुक्त गौरव दयाल ने अतिवृष्टि के कारण जल भराव से प्रभावित विभिन्न स्थलों से नगर निगम को प्राप्त हो रही शिकायतों के सम्बन्ध में नगर निगम द्वारा की जा रही कार्यवाहियों के अवलोकन हेतु शहर के विभिन्न स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने संध्या सरोवर(लालडिग्गी),रेलवे क्रासिंग जिंगल बेल स्कूल के पास नाले सहित कृष्ण विहार कॉलोनी, गद्दोपुर सहित अन्य मोहल्लो में जलनिकासी हेतु लगाए गए पंप आदि व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया तथा जल निकासी सतत रूप से जब तक जल भराव कम न हो, जारी रखने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए।

मंडलायुक्त ने जलभराव वाले स्थानों पर नगर निगम के अधिकारियों को सतत निगरानी रखते हुये भरे पानी को पम्प के माध्यम से अतिशीघ्र खाली करवाने के निर्देश दिये। नगर निगम में 24 घंटे कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिस पर कोई भी नागरिक जलभराव सहित अन्य कोई समस्या के लिए सम्पर्क कर सकता है। कन्ट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर 1800-313-1277/1533 एवं 05278-299400/7311165805 है। निरीक्षण के दौरान नगर निगम एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।अंत मे मंडलायुक्त ने वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित कराए गए ग्रीन फण्ड के माध्यम से कराए जाने वाले वृक्षारोपण का शुभारंभ पंचवटी द्वीप पर पौधा रोपित कर किया ।

इस दौरान उपाध्यक्ष अयोध्या विकास प्राधिकरण अश्विनी कुमार पांडेय, सचिव सत्येंद्र सिंह सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे ।

Ayodhya

Jul 03 2024, 20:11

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखलेश यादव के जन्मदिन पर आयोजित पखवाड़ा के तहत हुआ पौधरोपण

सोहावल अयोध्या।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव के जन्म दिवस सप्ताह अन्तर्गत 1 जुलाई से लेकर 7 जुलाई तक PDA वृक्षारोपण पखवाड़ा अंतर्गत आज सोहावल में बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर भाई के नेतृत्व में 51 वृक्ष रोपित किया गया।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, अशोक चौधरी, दयानंद पासी, शफीक अहमद अल्लन प्रधान, बाबुल सिंह, एशात खान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद खालिद, शुभम यादव, दिनेश यादव, शत्रोहन रावत,‌ जावेद खान, आज़ाद सिद्दीकी, मेराज खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jul 03 2024, 20:10

बारात में आये लोगों पर हमला कर किया लहुलुहान,पुलिस को दी गई तहरीर

मिल्कीपुर अयोध्या।इनायत नगर थाना क्षेत्र के बड़ागांव पूरे कंकाली में आई बारात में आए आए पड़ोसी जनपद मुसाफिरखाना अमेठी भादरगांव निवासी पांच युवकों पर घराती पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों से हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया डायल 112 पर पीड़ितों द्वारा फोन किए जाने के बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।

घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी इनायत नगर पर भेजा गया घटना 2 जुलाई की शाम 6 बजे के लगभग बताई जा रही है इनायत नगर पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार

हिम्मत पदई गोली रोज अली गब्बर रहमत आदि लोगों ने लाठी डंडों से लैस हो करके शाम 6बजे के लगभग भोजन करते समय हमला कर दिया ।

जिसमें सलमान का सर फट गया और वह बेहोश होकर गिर गया उसको बचाने के लिए दौड़े

नफीस जाबिर शहाबुद्दीन आदि लोगों को भी गंभीर चोटें आई घटना के पीछे बहुत पहले हुई पंचायत में लेनदेन का मामला प्रकाश में आया है सभी घायल पडोसी जनपद अमेठी के निवासी है जो रिश्तेदारी में बारात आये थे

थाना प्रभारी इनायत नगर ने बताया कि तहरीर मिली है घायलों का मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है ।

Ayodhya

Jul 03 2024, 19:38

डाक जीवन बीमा की किश्त जमा करना हुआ आसान

अयोध्या।अयोध्या मण्डल ने डाक जीवन बीमा व्यवसाय वर्ष 23-24 में उत्तर प्रदेश में पहला तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा में दूसरा स्थान अर्जित करने के लिए चीफ पोस्टमास्टर जनरल द्वारा सम्मानित होने के लिए मण्डलीय कार्यालय में डाक जीवन बीमा तथा बचत बैंक व्यवसाय विकास की समीक्षा बैठक अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक के दौरान मातहतों को ग्राहकों के घर घर जाकर डाक जीवन बीमा के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया ।

श्री यादव ने यह भी कहा कि आज इंसान के भाग दौड़ के समय में डाक जीवन बीमा आवश्यक छोटी छोटी जमा से ही धन संचय होता है । श्री यादव ने यह भी बताया कि डाक जीवन बीमा ग्राहकों को क़िस्त जमा करने में सुविधा देने के लिए डाक निदेशालय ने नेशनल ऑटोमैटेड क्लियरिंग हाउस फैसिलिटी का शुभारंभ किया है इस सुविधा से डाक जीवन बीमा के ग्राहकों को डाकघर में क़िस्त जमा करने नही आना पड़ेगा उन्हें अपने बैंक खाता को लिंक करने के लिए डाक विभाग से अनुरोध करना होगा ।

इससे उनकी डाक जीवन बीमा क़िस्त स्वतः प्रत्येक माह जमा हो जाया करेगा । इस सुविधा का लाभ लेने के लिए डाक जीवन बीमा के ग्राहक को एक फार्म भर कर डाक विभाग में जमा करना होगा जिससे डाक विभाग उनके पॉलिसी और बैंक खाते को आपस मे लिंक कर देगा जिससे प्रत्येक माह बैंक खाते से क़िस्त जमा हो जाया करेगा । इस सुविधा को लेने से उन्हें डाकघर आने की जरूरत नही होगी ।

बैठक के दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, विकास अधिकारी चन्द्रेश वर्मा, जितेन्द्र सिंह, राम बहादुर यादव, प्रकाश चौधरी, अनामिका, अर्चना यादव, चन्दनी वर्मा आदि मौजूद रहे ।

Ayodhya

Jul 03 2024, 19:37

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने दिया निर्देश

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना योजनान्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों एवं प्रत्यावेदनों पर विचार हेतु गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर समिति द्वारा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों पर संबंधित तहसील से जांचोपरांत उपजिलाधिकारी की जांच आख्या के साथ प्राप्त आवेदन पत्रों तथा निरस्त आवेदन पत्रों पर आवेदनकर्ता द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र/प्रत्यावेदनों पर एक–एक करके चर्चा करके नियमानुसार आवेदनों निस्तारण किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के अन्तर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों में से स्वीकृत आवेदनों से सम्बंधित लाभार्थियों के खाते में उपलब्ध धनराशि को नियमानुसार क्रम से शीघ्र भेजने हेतु निर्देशित किया। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने योजनान्तर्गत लम्बित आवेदन पत्रों के सापेक्ष बजट की डिमांड भी शासन को भेजने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने योजना के अन्तर्गत प्राप्त दावों की सम्बंधित लेखपाल को गम्भीरता से शासनादेश के अनुरूप विधिवत परीक्षण कर समय से रिपोर्ट तैयार कर तहसील को भेजने तथा सम्बंधित तहसीलदार अथवा नायब तहसीलदार प्राप्त रिपोर्ट की क्रॉस चेकिंग कराकर समय से जनपद स्तर पर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये और फिर जनपद पर नियमानुसार परीक्षण कर स्वीकृत दावों से संबंधित लाभार्थियों के खाते में योजनान्तर्गत निर्धारित धनराशि नियमानुसार अंतरित करने के निर्देश दिये। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम बीकापुर श्री ध्रुव खडिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अनिरुद्ध प्रताप सिंह, एसडीएम सदर श्री राज कुमार पांडेय, एसडीएम रुदौली श्री प्रवीण कुमार यादव, एसडीएम मिल्कीपुर श्री राजीव रत्न सिंह, एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी सहित संबंधित तहसीलदार एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jul 03 2024, 19:32

आरटीओ ने की डीलर्स, आपरेटर्स, यूनियन पदाधिकारियों एवं वाहन स्वामियों के साथ की बैठक

अयोध्या । सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ऋतु सिंह की अध्यक्षता में वाहन डीलर्स, बस/ट्रक/टेम्पो के यूनियन पदाधिकारियों बस, ट्रक आपरेटर्स एवं वाहन स्वामियों के साथ बैठक आहुत की गई, जिसमें मुख्यत: वर्षा ऋतु में वाहनों को सुरक्षित ढंग से फिटनेस, चलाने व रख-रखाव को दुरूस्त रखने के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन) / सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), परिवहन निगम बस की कार्यशाला/डिपो में स्वयं जाकर वाहनों की फिटनेस, साफ-सफाई तथा एचएसआरपी को अद्यतन पूर्ण कराने के सम्बन्ध में कार्यवाही करें।

शराब पी कर वाहन चलाने वालों पर ब्रेथ एनॉलाइजर के माध्यम से प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। समस्त बसों की हैड लाइट, रिफ्लेक्टर, इण्डीकेटर, साइड मिरर, खिड़कियों इत्यादि के गुणवत्ता का तकनीकी निरीक्षण सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) द्वारा किया जायेगा। जनपद में किसी भी प्रकार के बिना फिटनेस, टूटे-फूटे व गन्दे वाहनों का संचालन न हो पाये। वाहन के चालक नेत्र का परीक्षण करायें क्योंकि वर्षा ऋतु दुश्यता कम हो जाती है। समस्त प्रकार के स्कूल के वाहनों में यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहन चलते समय कोई भी बच्चा अपना हाथ या सिर बाहर न निकाले। किसी भी प्रकार की वाहनों में अनाधिकृतं वस्तुयें न ढोते पायी जायें। कर बकाया वाहनों के प्रति कर वसूली की प्रभावी कार्यवाही की जायें। लम्बी दूरी की वाहनों में नियमानुसार डबल ड्राइवर के साथ ही वाहन चालकों को पानी अथवा चाय पीने हेतु थर्मस, बोतल इत्यादि को वाहन स्वामियों द्वारा प्रदान किया जाये. ताकि नींद व झपकी न लगे। स्कूल यान समिति की बैठकें करायें। स्कूली वाहनों की फिटनेस शत प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाए।

चालकों को मृदुल व्यवहार करने के बारे में जागरूक किया जाये। वृक्षारोपण अभियान को सफलतापूर्वक सम्पादित करें।बिना एचएसआरपी के माइनिंग सामग्री न ढोई जाये। ओवरलोड के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये। दुघर्टना रोकने के उपाय भी किये जायें। राजस्व एवं बकाया वसूली के लिए लोगो को जागरूक करके अधिकाधिक बकाया वाहनों का टैक्स जमा कराया जाये सभी वाहन स्वामी समय पर टैक्स जमा करें।सी०एन०जी० से सचालित वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि अधिकृत संस्था से प्रत्येक 03 माह में सी०एन०जी० टेस्ट करायें, प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ही वाहन सचालित करें जिससे कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके। वाहन विक्रय करते समय डीलर्स यह सुनिश्चित कर लें कि सम्बन्धित वाहन का टैक्स उसी दिन आनलाइन जमा कर दें। समस्त बस आॅपरेटरों को निर्देशित किया गया कि अपने यहाँ सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट व होर्डिंग लगवायें।चालक/परिचालक, सभी यात्रियों विशेषकर महिलाओं, बुजुर्गों एवं बच्चों के साथ मृदुल व्यवहार करें।

आगामी वृक्षा रोपण के दृष्टिगत समस्त वाहन डीलर्स, बस/ट्रक/टेम्पो के यूनियन पदाधिकारियों वाहन स्वामी अपने यहां कम से कम 10 पौधों का रोपण करें। सभी जनपदो में बकाया का कैम्प का आयोजन किये जायेगें, जिसमें आवेदक अपना प्रत्यावेदन दे सकते हैं।सभी लोग सजग नागरिक के रूप में अपने शहर व गांव की सडकों और नालियों को वर्षा ऋतु में चोक होने से बचायें, कूडा नालियों में ना डालें। बैठक में सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) प्रेम सिंह के अल् अतुल कुमार मौर्य, मनीष कुमार, अनुराग सोनकर उपस्थित रहे।

Ayodhya

Jul 02 2024, 18:30

व्यवसायिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष बच्चा लाल और प्रदेश कोषाध्यक्ष राम सिंह समेत सभी शिक्षको ने मुख्यमंत्री योगी का जताया आभार


अयोध्या।प्रदेश के 992 राजकीय/सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-1986 के तहत संचालित केन्द्र पुरोनिर्धारित व्यावसायिक शिक्षा योजनान्तर्गत कार्यरत व्यावसायिक शिक्षकों के मानदेय पुनरीक्षण का कार्य आठ वर्षों के कठोर संघर्षोपरान्त आज योगी कैबिनेट ने इनके मानदेय पुनरीक्षण पर सप्तम वेतन समिति की संस्तुतियों के क्रम में मानदेय पुनरीक्षण पर मुहर लगा दी है।

 जिसके लिए माध्यमिक व्यावसायिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष बच्चा लाल,प्रदेश कोषाध्यक्ष राम सिंह, महामंत्री श्री नारायण चतुर्वेदी, उपाध्यक्षगण शिवानी यादव, संध्या पांडे,नरसिंह बहादुर सिंह,दिनेश तिवारी, संरक्षक चंद्रभूषण सिंह,वितनियंत्रक कमलेश श्रीवास्तव,जिलाध्यक्ष अयोध्या गिरजेश त्रिपाठी,जिलामंत्री अयोध्या जितेंद्र पांडे,कृष्ण देव चौबे,अंसार अहमद,वीरेश मिश्रा,विनोद विश्वकर्मा,राम बहादुर पांडे,सुधाकर पांडे ने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, माननीय अध्यक्ष वेतन समिति एवं अपर मुख्य सचिव, वित्त एवं माध्यमिक शिक्षा दीपक कुमार एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों को हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है । 

प्रदेश कोषाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि संस्तुतियों में जो भी विसंगतियाँ हैं, उनके निराकरण हेतु संगठन अपना पक्ष पुनः उच्चाधिकारियों से लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत करेगा। माननीय मुख्यमंत्री जी स्वयं भी उस विद्यालय के प्रबंधक रहे हैं, जहाँ व्यावसायिक शिक्षा आज भी संचालित है, उन शिक्षकों की पीड़ा से सीधे अवगत हैं, हमारी वेदना उनके हृदय में है। राष्ट्र के अन्य प्रान्तों में जहाँ व्यावसायिक शिक्षक विनियमित हैं वहीं उ०प्र० में मानदेय पर कार्यरत व्यावसायिक शिक्षकों का जीवन विनियमित न होने से अंधेरे में है। अंधकारमय जीवन का यह अंधेरा निश्चित रूप से 'आदित्य' के राज में छंटेगा।

Ayodhya

Jul 02 2024, 17:27

डॉक्टर्स डे पर हुए सम्मानित

अयोध्या।डॉक्टर डे पर 6 डॉ हुए सम्मानित

खबर अयोध्या 02 जुलाई अयोध्या के एक होटल के सभागार में डॉक्टर डे पर आईएमए की अध्यक्ष डॉक्टर मंजूषा पांडे के नेतृत्व में चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 चिकित्सकों जिसमें डॉ0 डी0आर0 भुवन, डॉ0 शाहिद रिजवी, डॉ0 अंसारी, डॉ0 एसपी राय, डॉ0 दीप्ति वर्मा को सम्मानित किया गया, आईएमए की अध्यक्ष मंजूषा पांडे ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि डॉक्टर डे का कार्यक्रम 1991 से शुरू हुआ था, जो हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है , और जो हमारे यहां के उत्कृष्ट चिकित्सक हैं उनको पुरस्कार दिया जाता है अवार्ड दिया जाता है और हमारी जो फैमिली है ।

उन लोगों को इस कार्यक्रम में बुलाया जाता है, सभी लोग इस कार्यक्रम में प्रतिभा करते हैं, उत्कृष्ट कार्य करने वाले छह चिकित्सकों को सम्मानित किया गया , कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आईएमए की अध्यक्ष मंजूषा पांडे ने आभार व्यक्त किया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर के एस मिश्रा, डॉक्टर बीके गुप्ता ,डॉक्टर मधुकर श्रीवास्तव के अलावा डॉ0 अब्दुल सलाम, डॉ0 केएन कौशल, डॉ0 एस बी सिंह, डॉ0 एसएम द्विवेदी, डॉ0 सुषमा त्रिवेदी, डॉ0 अफरोज खान, डॉ अनिल ,डॉ पल्लवी श्रीवास्तव ,डॉ आशीष श्रीवास्तव के अलावा आईएमए के डॉक्टर मौजूद रहे ।