*हैरान व परेशान विकलांग ने अपनी जमीन की बाउंड्री का निस्तारण जल्द न होने पर दी आत्मदाह की चेतावनी*
खबर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से है जहाँ एक विकलांग व्यक्ति ने अपनी जमीन का जल्द से जल्द निस्तारण न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। पीड़ित अपनी फरियाद लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचा था,विकलांग पीड़ित के अनुसार इसका पूर्ण रूप से जिम्मेदार जिला प्रशासन व भाजपा नेत्री पूजा कसौधन होंगी। दरसल पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के अहिमाने गाँव से जुड़ा बताया जा रहा है,पीड़ित विकलांग की माने तो वो नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित गभड़िया क्षेत्र का निवासी है,पीड़ित विकलांग ने बताया कि लगभग 40 से 45 वर्ष पूर्व हमारे पिता जी ने देहात कोतवाली क्षेत्र के अहिमाने बाजार में जमीन बैनामा करवाकर उस पर बाउंड्री करवाई थी,पर अब 40 साल बाद हमारे नम्बरान के बगल वाले राजस्व टीम को मिलाकर गलत पैमाइश करके हमारी बाउंड्रीवाल को कब्जा करवा रहे हैं,विपक्षी द्वारा अपने नम्बरान पर स्थगन आदेश जारी कराया गया है,इसी की आड़ में विपक्षी हमारी जमीन को अपनी जमीन बताते हैं,जबकि हमारी जमीन गाटा संख्या 1177 है,पीड़ित विकलांग का कहना है कि नक्शे के मुताबिक चकरोड से गाटा संख्या 1173 व 1174 की नाप करने के बाद विपक्षी की जमीन गाटा संख्या 1175 व 1176 शुरू होती है,जिसकी जाँच आज तक कोई भी राजश्व टीम करने के लिए तैयार नहीं है,विपक्षी की जमीन कोई और कब्जा किये है,आये दिन हमको धमका दिया जाता है,और राजस्व टीम द्वारा गलत रिपोर्ट लगा दी जाती है,*मैं लगभग सात वर्षों से बार बार प्रशासन से निवेदन करता हूँ कि किसी सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में हमारी जमीन की पैमाइश करा कर हमारी जमीन को अलग कर दिया जाय,पर ऐसा आज तक नही सम्भव हो पाया है जिससे मैं काफी हैरान व परेशान हो गया हूँ,*अन्यथा की स्थित में अगर मुझे जल्द से जल्द न्याय न मिला तो मैं मजबूर होकर कलेक्ट्रेट गेट के सामने आत्मदाह कर लूँगा, जिसका पूर्ण जिम्मेदार जिला प्रशासन व भाजपा नेत्री पूजा कसौधन होंगी।*
Jul 04 2024, 02:08