आरटीओ ने की डीलर्स, आपरेटर्स, यूनियन पदाधिकारियों एवं वाहन स्वामियों के साथ की बैठक
अयोध्या । सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ऋतु सिंह की अध्यक्षता में वाहन डीलर्स, बस/ट्रक/टेम्पो के यूनियन पदाधिकारियों बस, ट्रक आपरेटर्स एवं वाहन स्वामियों के साथ बैठक आहुत की गई, जिसमें मुख्यत: वर्षा ऋतु में वाहनों को सुरक्षित ढंग से फिटनेस, चलाने व रख-रखाव को दुरूस्त रखने के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए। बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन) / सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), परिवहन निगम बस की कार्यशाला/डिपो में स्वयं जाकर वाहनों की फिटनेस, साफ-सफाई तथा एचएसआरपी को अद्यतन पूर्ण कराने के सम्बन्ध में कार्यवाही करें।
शराब पी कर वाहन चलाने वालों पर ब्रेथ एनॉलाइजर के माध्यम से प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। समस्त बसों की हैड लाइट, रिफ्लेक्टर, इण्डीकेटर, साइड मिरर, खिड़कियों इत्यादि के गुणवत्ता का तकनीकी निरीक्षण सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) द्वारा किया जायेगा। जनपद में किसी भी प्रकार के बिना फिटनेस, टूटे-फूटे व गन्दे वाहनों का संचालन न हो पाये। वाहन के चालक नेत्र का परीक्षण करायें क्योंकि वर्षा ऋतु दुश्यता कम हो जाती है। समस्त प्रकार के स्कूल के वाहनों में यह सुनिश्चित किया जाए कि वाहन चलते समय कोई भी बच्चा अपना हाथ या सिर बाहर न निकाले। किसी भी प्रकार की वाहनों में अनाधिकृतं वस्तुयें न ढोते पायी जायें। कर बकाया वाहनों के प्रति कर वसूली की प्रभावी कार्यवाही की जायें। लम्बी दूरी की वाहनों में नियमानुसार डबल ड्राइवर के साथ ही वाहन चालकों को पानी अथवा चाय पीने हेतु थर्मस, बोतल इत्यादि को वाहन स्वामियों द्वारा प्रदान किया जाये. ताकि नींद व झपकी न लगे। स्कूल यान समिति की बैठकें करायें। स्कूली वाहनों की फिटनेस शत प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाए।
चालकों को मृदुल व्यवहार करने के बारे में जागरूक किया जाये। वृक्षारोपण अभियान को सफलतापूर्वक सम्पादित करें।बिना एचएसआरपी के माइनिंग सामग्री न ढोई जाये। ओवरलोड के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये। दुघर्टना रोकने के उपाय भी किये जायें। राजस्व एवं बकाया वसूली के लिए लोगो को जागरूक करके अधिकाधिक बकाया वाहनों का टैक्स जमा कराया जाये सभी वाहन स्वामी समय पर टैक्स जमा करें।सी०एन०जी० से सचालित वाहन स्वामियों को निर्देशित किया जाता है कि अधिकृत संस्था से प्रत्येक 03 माह में सी०एन०जी० टेस्ट करायें, प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ही वाहन सचालित करें जिससे कोई अप्रिय घटना से बचा जा सके। वाहन विक्रय करते समय डीलर्स यह सुनिश्चित कर लें कि सम्बन्धित वाहन का टैक्स उसी दिन आनलाइन जमा कर दें। समस्त बस आॅपरेटरों को निर्देशित किया गया कि अपने यहाँ सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट व होर्डिंग लगवायें।चालक/परिचालक, सभी यात्रियों विशेषकर महिलाओं, बुजुर्गों एवं बच्चों के साथ मृदुल व्यवहार करें।
आगामी वृक्षा रोपण के दृष्टिगत समस्त वाहन डीलर्स, बस/ट्रक/टेम्पो के यूनियन पदाधिकारियों वाहन स्वामी अपने यहां कम से कम 10 पौधों का रोपण करें। सभी जनपदो में बकाया का कैम्प का आयोजन किये जायेगें, जिसमें आवेदक अपना प्रत्यावेदन दे सकते हैं।सभी लोग सजग नागरिक के रूप में अपने शहर व गांव की सडकों और नालियों को वर्षा ऋतु में चोक होने से बचायें, कूडा नालियों में ना डालें। बैठक में सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) प्रेम सिंह के अल् अतुल कुमार मौर्य, मनीष कुमार, अनुराग सोनकर उपस्थित रहे।
Jul 03 2024, 20:15