डाक जीवन बीमा की किश्त जमा करना हुआ आसान
अयोध्या।अयोध्या मण्डल ने डाक जीवन बीमा व्यवसाय वर्ष 23-24 में उत्तर प्रदेश में पहला तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा में दूसरा स्थान अर्जित करने के लिए चीफ पोस्टमास्टर जनरल द्वारा सम्मानित होने के लिए मण्डलीय कार्यालय में डाक जीवन बीमा तथा बचत बैंक व्यवसाय विकास की समीक्षा बैठक अयोध्या मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक के दौरान मातहतों को ग्राहकों के घर घर जाकर डाक जीवन बीमा के लिए जागरूक करने का निर्देश दिया ।
श्री यादव ने यह भी कहा कि आज इंसान के भाग दौड़ के समय में डाक जीवन बीमा आवश्यक छोटी छोटी जमा से ही धन संचय होता है । श्री यादव ने यह भी बताया कि डाक जीवन बीमा ग्राहकों को क़िस्त जमा करने में सुविधा देने के लिए डाक निदेशालय ने नेशनल ऑटोमैटेड क्लियरिंग हाउस फैसिलिटी का शुभारंभ किया है इस सुविधा से डाक जीवन बीमा के ग्राहकों को डाकघर में क़िस्त जमा करने नही आना पड़ेगा उन्हें अपने बैंक खाता को लिंक करने के लिए डाक विभाग से अनुरोध करना होगा ।
इससे उनकी डाक जीवन बीमा क़िस्त स्वतः प्रत्येक माह जमा हो जाया करेगा । इस सुविधा का लाभ लेने के लिए डाक जीवन बीमा के ग्राहक को एक फार्म भर कर डाक विभाग में जमा करना होगा जिससे डाक विभाग उनके पॉलिसी और बैंक खाते को आपस मे लिंक कर देगा जिससे प्रत्येक माह बैंक खाते से क़िस्त जमा हो जाया करेगा । इस सुविधा को लेने से उन्हें डाकघर आने की जरूरत नही होगी ।
बैठक के दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, विकास अधिकारी चन्द्रेश वर्मा, जितेन्द्र सिंह, राम बहादुर यादव, प्रकाश चौधरी, अनामिका, अर्चना यादव, चन्दनी वर्मा आदि मौजूद रहे ।
Jul 03 2024, 20:10