दशमोत्तर छात्रवृत्ति आवेदन के लिए समयसारिणी निर्धारित
महेश चंद्र गुप्ता , बहराइच। जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओें) हेतु विभागीय वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन प्राप्त करने, छात्र-छात्राओं एवं शिक्षण संस्थाओं के स्तर से अपेक्षित कार्यवाही हेतु समयसारिणी का निर्धारण कर दिया गया है। श्री गुप्त ने बताया कि सामान्य जाति के छात्र-छात्राएं 01 जुलाई से 20 दिसम्बर 2024 तक पंजीकरण तथा 12 जुलाई से 31 दिसम्बर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राएं 01 जुलाई से 15 मार्च 2025 तक पंजीकरण तथा 12 जुलाई से 31 मार्च 2025 तक विभागीय वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर-डाटाबेस तैयार करने का कार्य 10 जुलाई से 05 दिसम्बर 2024 तक पूर्ण किया जाना है। विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी/जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा फीस सत्यापन कार्य 12 जुलाई से 10 दिसम्बर 2024 तक पूर्ण किया जायेगा। शिक्षण संस्थान द्वारा आवेदन पत्र को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने हेतु निर्गत समयसारिणी के अनुसार सामान्य जाति के छात्र-छात्राओं हेतु 15 जुलाई से 16 जनवरी 2025 तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं हेतु 15 जुलाई से 16 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है।
Jul 03 2024, 19:31