Rajnish

Jul 03 2024, 15:41

अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा गया नीतीश कुमार/अंगेजी शराब हुआ बरामद।
पटनासिटी,पटनासिटी के मथनितल के पास से आज तीन शराब तस्कर पकड़े गए है।ये तीनो शराब तस्कर अंग्रेजी शराब के साथ पकड़े गए है।मालसलामी थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की डीएसपी 2 डॉक्टर गौरव कुमार के सूचना पर की मालसलामी के मथनितल में कुछ लोग शराब लेकर जा रहे है ,इसपर तत्काल कारबाई करते हुए उन तीनों शराब तस्करों को क़ई ब्रांड के अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ लिया गया है जिसमे नीतीश कुमार,राजू कुमार औऱ बिकाश कुमार मौजूद है।नीतीश शराब मामले में क़ई बार जेल भी जा चुका है।साथ ही एक अन्य मामले में इसी थाना क्षेत्र के पत्थर घाट पर चार स्कूटी मोटरसाइकिल,एक टी भी एस अपाची मोटरसाइकिल,एक टी भी एस स्पोर्ट्स,कुल 6 मोटरसाइकिल लावारिस हालत में बरामद किया गया है।

Rajnish

Jul 03 2024, 15:17

पटनासिटी के हजारी मुहल्ला में घर के बाहर अपराधियो ने की गोलीबारी/पिस्टल लहराते अपराधी हुए फरार।
,पटनासिटी में एक बार फिर से अपराधियो ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है जिसके बाद से सारे अपराधी फरार हो गए है।मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के हजारी मुहल्ले की है जहां बिक्की कुमार पिता हीरालाल रजक के घर के बाहर अपराधियो ने क़ई राउंड फायरिंग की है जिसके बाद सारे अपराधी पिस्टल लहराते भाग निकले है।इस गोलीबारी के बाद तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस मौके बारदात पर पहुँच मामले की जांच में लग गयी है। मामले में खाजेकलां थानाध्यक्ष ने बताया कि खाजेकलां के हजारी मुहल्ले में तीन अपराधियो के द्वारा बिक्की कुमार के घर के बाहर फायरिंग की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस को क़ई खोखे औऱ गोली मिली है।हालांकि मामले की जांच जारी है।फिलहाल सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियो की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अपराधियो ने गोलीबारी की घटना को क्यो अंजाम दिया है यह तो उनसभी के पकड़े जाने पर ही स्पस्ट हो पायेगा।आपको बताये क़ई राजधानी पटना में क्राइम का ग्राफ काफी बढ़ गया है ।खास कर पटनासिटी में इस महीने दर्ज़नो हत्या, लूट,गोलीबारी के मामले आ चुकी है।

Rajnish

Jul 03 2024, 14:08

खुल गया पीपा पूल/जान हथेली पर लेकर नाव पर यात्रा करने को मजबूर हुए लोग/नाव पर कार मोटरसाइकिल ऑटो से लेकर आदमी भी है सवार।देखिये तस्वीरों में।
पटनासिटी,बिहार में मानसून प्रवेश कर गया है जिसके बाद बिहार के अलग अलग हिस्सों से बारिश की ख़बड़े भी आ रही है।हलाकि इस बारिश ने गर्मी से परेशान लोगो को राहत तो जरूर पहुचाई है लेकिन उसके साथ साथ मुसीबते भी साथ लायी है।बारिश के बाद गंगा के जल स्तर में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है जिसका खामियाजा भी लोग भुगत रहे है। हम बात कर रहे है पटनासिटी के कच्ची दरगाह स्थित पीपा पूल की जो दियारा क्षेत्र के लोगो के आवागमन का एकमात्र साधन रहा है।इसी पीपा पूल के सहारे लोग आते जाते है।लेकिन गंगा के जल स्तर में बढ़ोतरी के बाद यह पीपा पूल खोल दिया गया है। इस पुल के सहारे पटना से राघोपुर औऱ राघोपुर से पटना लोग आते जाते रहे है।अब इस पीपा पूल के खुल जाने के बाद से आने जाने का एक मात्र साधन नाव ही बचा जिसके माध्यम से लोग आ जा रहे है।करीव लाखो की आबादी दियारा क्षेत्र में जिंदगी गुजर बसर करती है औऱ प्रत्येक बर्ष इसी तरह उनलोगों को समस्या झेलनी पड़ती है। नाव पर आदमी तो सवार होते ही है उसके अलावे नाव पर मालवाहक गाडियो से लेकर कार, ऑटो, मोटरसाइकिल, पिकप गाड़ी,ट्रैक्टर इन सभी गाडियो को नाव के सहारे ही गंगा से आर पार ले जाया जाता है।आजादी के क़ई बसन्त बीत जाने के बाद भी दियारावासी को पक्का पूल तक नसीब नही हुआ है , लेकिन हो सकता है कि अगले साल चुनाव से ठीक पहले सबलपुर में बन रहे कच्ची दरगाह बिददुपुर पूल की शुरुआत हो जाएगी तब जाकर राघोपुर वासियों की मुसीबते खत्म हो जाएगी और गंगा के सहारे आवागमन करने के बजाए सिक्स लेन ब्रिज से सफर करेंगे। तस्वीरो के देखकर समझिए कि किन परिस्थितियों में सफर करने को लोग मजबूर है।

Rajnish

Jul 02 2024, 17:27

बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल पहुँचे पटना साहिव गुरुद्वारा/टेका मत्था।
पटनासिटी, बिहार सरकार के राजस्व एवम भूमि सुधार मंत्री डॉक्टर दिलीप जायसवाल आज सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के पवित्र स्थल पहुँचे। गुरुद्वारा पहुँचने के बाद सर्वप्रथम उन्होंने गुरु महाराज जी के दरबार साहिव मे जाकर मत्था टेका औऱ बिहार में अमन चैन की कामना की ।इस दौरान गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के तरफ से मंत्री महोदय को सरोपा भेंट किया गया। मंत्री डॉक्टर दिलीप जायसवाल के सामने प्रबंधक कमिटी के सदस्यों ने गुरुद्वारा से सम्बंधित कुछ जमीन के मामले के बारे में मंत्री महोदय को अवगत कराया जिसके बाद मंत्री डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने कहा कि इनकी मांगो को हम प्राथमिकता के तौर पर देखेंगे औऱ जिस किसी भी अधिकारी के पास मामला लंबित है उनको स्पस्ट रूप से आदेश दे दिया जाएगा की जितना जल्द से जल्द हो मामले को निपटाया जाए।

Rajnish

Jul 01 2024, 17:40

पटनासिटी के नेशनल हाइवे सुकुलपुर में कार ने मारा ऑटो में टक्कर/एक की मौत दो घायल।
पटनासिटी,बड़ी खबर पटनासिटी से आ रही है जहां नेशनल हाइवे पर एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है जिसमे एक की मौत और दो घायल बताये जा रहे है। मामला दिदारगंज थाना क्षेत्र के शुकुलपुर नेशनल हाइवे की है जहां एक कार ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया जिसके बाद मामले में ऑटो ड्राइवर की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। बही कार में सवार दो महिलाएं घायल बताई जा रही है जिन्हें नेशनल हाइवे के पेट्रोलिंग पार्टी के एम्बुलेंस से इलाज़ के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद से नेशनल हाइवे को ग्रामीणों ने पूरी तरह से जाम कर दिया है।बही दुर्घटना के बाद से कार अनियंत्रित होकर रोड के नीचे गढ्ढे में पलट गई।पुलिस को मामले की सूचना दी जा चूंकि है जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुँच चुकी है। हलाकि इस दौरान सड़क जाम किये हुए लोगो को समझाने की कोशिश में लगी हुई है।फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है

Rajnish

Jul 01 2024, 14:51

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में लाइन कटने को लेकर राजद ने वीडियो जारी कर डबल इंजन की सरकार से पूछा/क्या यही है मंगलराज।
बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में लाइन लाइन कटने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का गोलमोल जबाब/पूर्व के सरकार पर कसा तंज। पटनासिटी, आज डॉक्टर्स डे मनाया जा रहा है इसको लेकर पटना के nmch अस्पताल में पटना सिटी रोटरी क्लब सम्राट के तरफ से डॉक्टर डे सेरेमनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। हालांकि बिहार के सबसे बड़े अस्पताल pmch में हुए गंदगी औऱ आज सुबह से ही लाइन कटने को लेकर विपक्ष राजद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि यही है मंगलराज जहां आज सुबह से ही बिहार के सबसे बड़े अस्पताल pmch में लाइन कटी हुई है चारो ओर गंदगी पसरी हुई है ,जब इसपर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से सवाल किया गयी औऱ पूछा कि राजद ने पीएमसीएच का एक वीडियो जारी किया है जिसमे दिखाया गया है कि आज सुबह से ही लाइन कटी हुई औऱ चारो ओर गंदगी का अंबार है तो उन्होंने इस पर गोल मोल जबाब देकर बचते दिखे औऱ कहा कि यह दो साल पूर्व में जिसकी सरकार थी उनसे जाकर पूछिये की ऐसा क्यों हुआ,साथ ही एनएमसीएच में इमरजेंसी में मरीजों के इलाज़ जमीन पर हो रहा है ,औऱ बिहार में लगातार पूल पुलिया के गिरने पर भी अपने पूर्व के सरकार को ही कोसते देखे गए।अब भला बताइए बिहार में सरकार डबल इंजन बाली की चल रही है और इसके दोषी पूर्व क़ई सरकार को ठहरा रहे है।बही इस मौके पर रोटरी सिटी सम्राट के चेयरमैन संजीव यादव ने कहा कि आज डॉक्टर्स डे के अवसर पर लगभग 35 डॉक्टरों को रोटरी की तरफ से सम्मानित किया गया है।

Rajnish

Jun 30 2024, 18:05

पटना के श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर आने वाले भविष्य में पूरे विश्व के कायस्थों और सभी जाति वर्ग के सनातन कलमजीवियो का महाकुंभ स्थल होगा।
पटनासिटी,पटना का श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर आने वाले भविष्य में पूरे विश्व के कायस्थों और सभी जाति-वर्ग के सनातन कलमजीवियों का महाकुंभ स्थल होगा। पटना, 30 जून 2024 अखिल भारतीय हिन्दु महासभा और संत महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी महाराज जी ने कहा कि पटना के श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर जिसकी अपनी एक अति प्राचीन परम्परा है, जिसमें नंद वश के महामात्य मुद्राराक्षस से होते हुए राजा टोडरमल तक और वर्तमान में जिस प्रकार डा0 आर0 के0 सिन्हा जी ने इसका सर्वांगीण विकास किया है, उससे न केवल बिहार बल्कि पूरे विश्व के सनातनधर्मी कायस्थों को श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर एक उपहार के रूप में मिला है। यह निश्चित रूप में आने वाले भविष्य में समस्त कायस्थों का महाकुंभ स्थली होगा। यह मंदिर अनेक एतिहासिक उतार चढ़ाव का साक्षी रहा है, यह अपने आप में एक सिद्ध स्थल है। श्री स्वामी जी ने बोलते हुए कहा कि विश्व के सनातनधर्मी कायस्थ और सभी जाति-वर्ग के सनातन कलमजीवी आदरणीय श्री आर0 के0 सिन्हा जी का ऋणी रहेगा जिन्होंने इस मंदिर की पुनर्प्रतिष्ठा एवं निर्माण हेतु अपने भौतिक संसाधनों का पूरी तरह से भगवान चित्रगुप्त के चरणों में अर्पित कर दिया। यह एक प्रेरणादायी स्थल है जो समस्त सनाधन हिन्दुओं के लिए आदर्श होगा, जो धर्म परिवर्तन कर क्रिष्चियन, पारसी, मुसलमान आदि धर्म अपनाते हैं और स्वधर्म का परित्याग कर देते हैं। डा0 आर0 के0 सिन्हा जी ने भगवान की प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर पुर्ननिर्माण के लिए वर्ष 2006 में अपने सम्पूर्ण करोड़ों की सम्पत्ति को समर्पित करके इस मंदिर को बचाया । आज पटना के समस्त मंदिर समिति के सदस्य उनके नेतृत्व में सुचारू रूप में कार्य कर रहे और मंदिर का उत्थान हो रहा है। भगवान चित्रगुप्त की कृपा से आर0 के0 सिन्हा जी ने 2008 में 300 करोड़ की जो सम्पत्ति गिरवी रख दिया था, वह अब 12 हजार करोड़ हो गया है। ऐसे महान व्यक्तित्व और धर्मनिष्ठ व्यक्ति का त्याग युगों-युगों तक याद किया जायेगा। जैसे भगवान शिव के भक्त हुए बैद्यनाथ जिन्होंने अपना तन, मन, धर्म भगवान की भक्ति कर सब कुछ न्योछावर कर दिया जिनके नाम से आज बैद्यनाथ धाम है। ऐसे ही श्री आर0 के0 सिन्हा जी ने इस प्राचीन मंदिर का पुर्ननिर्माण कर भगवान चित्रगुप्त की भक्ति की मिशाल कायम की है जो आने वाले युगों-युगों में याद किया जायेगा। अन्त में स्वामी जी ने कहा कि जो कलम दावात की पूजा करने वाले वर्ष में यमद्वितिया के दिन भगवान की पूजा कर इतिश्री कर लेते थे उसे श्री आर0 के0 सिन्हा जी ने हर महीने संगत-पंगत के माध्यम से पूरे विश्व में जोड़ा और जागृत किया है। अपनी संस्कृति धर्म और समाज को जोड़ने का काम किया है, यह निश्चित रूप में भौतिक जगत और अध्यात्म स्तर पर समाज को उठाने में मिल का पत्थर साबित होगा। स्वामी जी ने मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों को धन्यवाद किया और मंगल कामना एवं आशीर्वाद दिया। इसी प्रकार पूरे विश्व में श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर जैसा कार्य हो और समाज का उत्थान हो।

Rajnish

Jun 28 2024, 20:03

पटनासिटी के फतुहा में आरओबी पर बाइक सवार को मारी टक्कर/फिर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया हुई मौत।
फतुहा। बीते रात महारानी चौक से दक्षिण रेलवे ओवरब्रिज से धक्का मारने के बाद स्कूटी सवार को नीचे फेंके जाने के मामला सड़क दुर्घटना नही बल्कि हत्या थी। वाइक सवार बदमाशों ने हत्या करने के नीयत से गोविंदपुर के कपड़ा व्यवसायी 40 वर्षीय विजय जायसवाल उर्फ विजय चौधरी को रेलवे ओवरब्रिज से नीचे रेलवे ट्रैक पर फेंका था। हालांकि बीते देर रात इलाज के दौरान पटना में उसकी मौत हो गयी। पुलिस शुक्रवार को सुबह तक इस घटना को सड़क दुर्घटना मान रही थी लेकिन मृतक फतुहा अस्पताल से रेफर होने के दौरान जो अंतिम बयान दिया, उस बयान से स्पष्ट हो गया कि वाइक सवार बदमाशों ने उसे हत्या के नीयत से ही रेलवे ओवरब्रिज से रेलवे ट्रैक पर फेंका था। उसने पत्रकारों को दिए बयान में बताया था कि वह गोविंदपुर से स्कूटी द्वारा तागादा के लिए छोटी लाइन बाजार की ओर जा रहा था।जब वह रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंचा तो एक वाइक ने उसके स्कूटी में धक्का मार कर सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद वाइक पर सवार तीन लोग उसे सड़क पर से उठाकर नीचे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। मृतक ने अपने बयान में यह भी बताया था कि तीनों हेल्मेट पहन रखे थे। शुक्रवार को उसकी मौत की खबर आते ही जंहा गोविंदपुर बाजार स्थित उसके घर पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया। वहीं पुलिस भी सक्रिय हो गयी। फतुहा 1 डीएसपी निखिल कुमार उसके घर पहुंचे तथा परिजनों से पूछताछ की। उनके निर्देश पर घटनास्थल का भी निरीक्षण किया गया। घटना की वारिकी से जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस महारानी चौक पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में लगी है ताकि हेल्मेट पहने तीनों वाइक सवार की पहचान की जा सके। इस मामले में फतुहा 1 डीएसपी निखिल कुमार ने बताया कि छानबीन में प्रथम दृष्टया पैसे की लेन देन का मामला सामने आ रहा है जिसकी छानबीन की जा रही है। वहीं थानाध्यक्ष रुपक कुमार अम्बुज ने बताया कि जमीनी मामले में भी पैसे के लेन देन का मामला सामने आया है। वैसे अभी तक मृतक के किसी परिजन ने फर्द बयान नहीं दिया है ताकि केस दर्ज हो सके। फिलवक्त पुलिस हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने और वाइक सवार बदमाशों तक पहुंचने में जुटी है।

Rajnish

Jun 28 2024, 19:51

पटनासिटी में अपराधियों ने दी पुलिस को खुल्लम खुल्ला चुनौती/दो युवकों को मार दी गोली।पुलिस जाँच में जुटी।
पटनासिटी, बड़ी खबर पटनासिटी से है जहां फिर से पटनासिटी में अपराधियों ने पुलिस को खुल्लमखुल्ला चुनौती देते हुए दो अलग अलग स्थानों पर दो युवकों को गोली मार दी है जिसके बाद से अपराधी कट्टा लहराते फरार हो गए है। गोलिवारी का पहला मामला पटनासिटी के महिंद्रा शो रूम के पास से आई जहां तीन बाइक पर सवार लगभग सात अपराधियो ने मोटरसाइकिल सवार संदलपुर बाजार समित्ति निवासी दीपक कुमार को गोली मार दी औऱ अपराधी बड़े ही आराम से भाग निकले ।दीपक बैग में नगद रुपये लेकर जा रहे थे और अपराधियों ने दीपक से बैग लूटते समय करीव 6 से सात राउंड गोली चलाया जिसमे एक गोली दीपक के कांधे में लग गयी।घायल अबस्था में ही दीपक nmch पहुँच गया जिसके बाद यह मामले की जानकारी मिली।दीपक ने बताया कि लगभग सात अपराधियो ने घटना को अंजाम देकर नगद रुपए ले भागे।दीपक ने कहा कि नगद कितना था यह बाद में मिलान कर लेंगे तो बता पाएंगे, बही दूसरा घटना आलमगंज थाना और सुल्तानगंज थाना के ठीक बॉर्डर क्षेत्र के VNR ट्रेनिंग कॉलेज स्थित मंदिर के पास हुई है जहां अपराधियो ने दिन के उजाले में ही पुलिस की सक्रियता को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी बारदात को अंजाम देते हुए एक युवक को गोली मार दी ।हलाकि युवक को गोली उसके पैर में लगी है।घटना की सूचना पुलिस को जैसे ही मिली बैसे ही घटनास्थल पर पहुँच मामले की छानबीन में लग गयी है।फिलहाल युवक को इलाज़ के लिए pmch अस्पताल भेज दिया गया है जहां उसका इलाज़ किया जा रहा है।फिलहाल युवक को किन कारणों से अपराधियो ने गोली मारा है यह तो अपराधियो के पकड़े जाने पर ही स्पस्ट हो पायेगा। लेकिन सवाल यह यह उठता है कि क्या सुशाशन की पुकिस आखिर है कहा जब दिन के उजाले में ही यह स्थित है तो रात में क्या होगी यह समझ से पड़े है।लगातार सरकार पुलिस को हर सुविधा दे रही है थानों में गाडियो की संख्या बढ़ा रही है लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात बाली हो गयी है।

Rajnish

Jun 28 2024, 19:47

पटनासिटी में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने चौक थाना का किया घेराव/मदरसा क़ई जमीन की घेराबन्दी को लेकर है बबाल
पटनासिटी,पटनासिटी में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और थाने का घेराव कर दिया है।मामला पटनासिटी के चौक थाना का है जहां पर ठीक थाना के पीछे ही मदरसा की जमीन पड़ती है जिस जमीन पर मुस्लिम समुदाय का दूसरे पक्ष घेराबन्दी कर रहा था उसी मामले को लेकर एक अन्य पक्ष के मुस्लिम समुदाय के लोगो ने चौक थाना का घेराव कर दिया है और जमकर नारेबाजी भी की है।नारेबाजी कर रहे लोगो का कहना है कि फिलहाल पुलिस घेराबन्दी बंद कराए।पुलिस लोगो को समझाने में लगी हुई है।जिस जमीन पर घेराबन्दी की जा रही है उसपर दोनो पक्ष अपना अपना दावा पेश कर रहे है