Gorakhpur

Jul 03 2024, 09:19

चार दिनों से रूके पोस्ट आॅफिस के काम, बीएसएनएल नेटवर्क ने रूलाया
खजनी गोरखपुर।कस्बे में स्थित उप डाकघर खजनी में बीते चार दिनों से सभी प्रकार की आनलाइन सेवाएं ठप पड़ी हुई हैं। बीएसएनएल ब्राड बैंड का नेटवर्क न होने से पोस्ट आॅफिस में कोई काम नहीं हो पा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बीएसएनएल का खराब नेटवर्क कोई नई बात नहीं है। यही वजह है कि बीएसएनएल की सेवाओं से क्षुब्ध लोग इसे "भाई साहब नहीं लगेगा" कहते हैं। बीते चार दिनों से खजनी पोस्ट आॅफिस में आधार कार्डों में सुधार आॅनलाईन रजिस्ट्री तथा बैंकिंग सेवा के काम पूरी तरह से बंद पड़े हुए हैं।

पोस्ट आॅफिस के कैशियर राम अशीष तिवारी ने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद भी बीएसएनएल के अधिकारी और कर्मचारी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं।
इस संदर्भ में बीएसएनएल के अवर अभियंता से जानकारी लेने का प्रयास किया गया किन्तु उनका मोबाइल फोन भी नहीं लगा।

Gorakhpur

Jul 03 2024, 09:17

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट, जिलाधिकारी ने लिया जायजा

गोरखपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पांच जुलाई  को प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है।  हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के अनंतपुर ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सिसवा में बने जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय पूर्व में (आश्रम पद्धति विद्यालय) का उद्घाटन/लोकार्पण मुख्यमंत्री के द्वारा होना है।

इसी क्रम में मंगलवार शाम को कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के लिये गोरखपुर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, मुख्य विकास अधिकारी संजय मीना ने सिसवा स्थित विद्यालय का निरीक्षण किया उन्होंने जिम्मेदारों से हेलीपैड स्थल, जनसभा स्थल, को जल्द से जल्द तैयार करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर  सीडीओ संजय मीना, भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ला, जिलाध्यक्ष युधिस्ठिर सिंह, एसडीएम सहजनवा, ग्राम प्रधान अनन्तपुर जोखू, पंचायतिराज सलाहकार मदनमुरारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी वसिष्ठ नरायण मौजूद रहे।

बताते दें कि वर्ष 2018 से शुरू हुए इस विद्यालय का निर्माण कार्य कोरोना काल मे 2 साल तक लटका रहा, जिसके बाद फिर कार्य शुरू हुआ जो वर्ष 2023 में कम्प्लीट हुआ, अभी दो महीने पहले ही इसमें दाखिले के लिए 372 छात्राओ ने  आवेदन किया था, 12 मई को मुरारी इंटर कालेज सहजनवा में बालिकाओ की परीक्षा कराई गई थी, जिसमे 210 छात्राएं उत्तीर्ण हुई थी, जिनका प्रवेश चल रहा है। छठवीं से आठवीं तक चलेगी क्लास जिसमें हर कक्ष के लिये 70 सीटें निर्धारित हैं।

Gorakhpur

Jul 03 2024, 09:15

बेलघाट में पेड़ पर फंदे से लटकी मिली विवाहिता,जांच में जुटी पुलिस
खजनी गोरखपुर।तहसील के बेलघाट थाना क्षेत्र के रापतपुर गांव के सीवान में पेड़ पर फंदे से लटकी विवाहिता का शव मिला। जिसकी शिनाख्त पड़ोस के भभयां गांव के निवासी महेंद्र निषाद की पत्नी रजवता (20 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बेलघाट पुलिस ने प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद शव को पेड़ से नीचे उतार कर पंचायत नामे के बाद जिले पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मंगलवार को बेलघाट थाना क्षेत्र के रापतपुर गांव में महुआ के पेड़ पर फंदे से लटकता शव देखकर ग्रामीणों ने इसकी सूचना बेलघाट पुलिस को दी।मृतका के पिता लाल बिहारी निवासी थाना धनघटा जिला संतकबीरनगर ने बेलघाट थाने में संदिग्ध हाल में बेटी का शव मिलने पर हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। मृतका की मां ने बताया कि  सोमवार की देर शाम बेटी से बात हुई थी तो वह खुश थी। किंतु देर रात 2:00 बजे बेटी की ससुराल से फोन आया कि उनकी बेटी घर से फरार हो गई है, उसे तलाश कीजिए।

सबेरे उन्हें पेड़ से लटकती हुई मिलने की सूचना मिली। बताया कि ससुराल में सास ससुर रहते हैं जो कि सोमवार को इलाज के लिए गोरखपुर गए थे। महिला के पति बाहर रह कर मेहनत मजदूरी करते हैं। चार भाइयों और तीन बहनों में दूसरे नंबर की रजवता की शादी बीते वर्ष 16 मई को भभया गांव के महेंद्र निषाद से हुई थी।थानाध्यक्ष नवनीत नगर ने बताया कि महिला के पिता के द्वारा थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

Gorakhpur

Jul 02 2024, 18:41

सेवानिवृत्ति पर बोलने के लिए कम पड़ जाते हैं शब्द-डॉ.प्रदीप त्रिपाठी

खजनी गोरखपुर। स्वास्थ्य विभाग एवं खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (एचआई) ध्रुव नारायण सिंह के 60 वर्ष की सेवानिवृत्ति आयु पूरी करने पर आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विदाई समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्षता कर रहे पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने की फूल माला पहनाकर अंगवस्त्र और श्रीफल भेंट करते हुए सम्मानपूर्वक विदाई दी।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का वह पड़ाव है, जहां हम अपने शासकीय कार्यों की जिम्मेदारियों से मुक्त होकर नई पारी की शुरूआत करते हैं। सेवानिवृत्ति ऐसा अवसर है, जहां एक समर्पित व्यक्तित्व के पक्ष में बोलने के लिए शब्दों की कमी पड़ जाती है, क्योंकि मन में एक साथ कई भावनाएं उमड़ती हैं। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन अपनी सेवा से पृथक हो रहे कर्मचारी के काम या योगदान को पहचानने के लिए किया जाता है।

इस दौरान चिकित्साधिकारी डॉक्टर अखलाक अहमद, एचईओ जुमराती अहमद, एम.के. सिंह, अशोक सिंह, वीरेन्द्र सिंह, सीपी राय आदि ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर आनंद मौर्य, धीरज राय, प्रशांत दुबे, नरेंद्र देव उपाध्याय, आशीष श्रीवास्तव समेत पैरामेडिकल स्टॉफ और अस्पताल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 02 2024, 18:40

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा जल जीवन पानी टंकी

गोला गोरखपुर।विकास खण्ड बड़हलगंज के ग्रामपंचायत बरडीहा में टंकी का कार्य वर्षो से बंद पड़ा है कबंद पड़ा टंकी का कार्य बीच में ही छोड़ कर जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं क सरकार की योजनाओं में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र के सभी घरों में सरकार द्वारा साल 2024 तक घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग बजट दिया गया ।

अभी तक योजना के माध्यम से 65.33 प्रतिशत नल कनेक्शन ग्रामीण घरों में लगाए जा चुके हैं। योजना के सञ्चालन हेतु केंद्र सरकार के द्वारा 3,50 लाख करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है। इस कार्य को पूर्ण कराने के लिए सरकार इसे निजी कंपनियों को टेंडर के माध्यम से करा रही है ,जिससे भिन्न भिन्न कंपनियों के ठेकेदार अपनी मनमानी से कार्य कर रहे है । जहां पाईप लाईन को बिछाने के लिए गांव के खड़ंजे,आरसीसी,इंटरलॉकिंग को उखाड़ व नालियों को तोड़ रहे है ।

वहाँ पर खड़ंजे व रास्ते को मजबूती से मरम्मत नहीं कर रहे हैं।जबकि सरकार द्वारा तोड़ फोड़ खड़ंजे रास्ते व नालियों के मरम्मत के लिए बजट दिया गया है, लेकिन ठेकेदारों द्वारा तोड़ फोड़ किये हुए खड़ंजे व रास्ते पर केवल मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। और शिकायत करने पर आनाकानी कर निकल जा रहे हैं ।बरडीहा ग्राम प्रधान शारदा ने बताया कि पानी टंकी अपूर्ण है क एक वर्ष बीत जाने के बाद भी पानी की टंकी कार्य जस की तस पड़ी है । इसकी शिकायत ठेकेदारों से कई बार की पर कोई सुनवाई नहीं हुई । इस प्रकरण के संबंध में मुख्य विकास अधिकारी संजय मीणा ने कहा मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई की जाएगी ।

Gorakhpur

Jul 02 2024, 18:39

बारिश आते ही बिजली गुल,उमस भरी गर्मी से लोग हलकान, अघोषित कटौती से बिजली आपूर्ति लड़खड़ाई

खजनी गोरखपुर। इलाके में आसमान से बारिश की बूंदें गिरते ही बिजली की आपूर्ति ठप हो जाती है। जिसे ठीक करने और पुन: आपूर्ति बहाल करने में घंटों लग जाते हैं। सोमवार को मध्यरात्रि के बाद बारिश शुरू होते ही बिजली कट गई और मंगलवार को अपरान्ह 3 बजे के बाद आपूर्ति बहाल हुई। जिसके बाद भी लगातार बिजली का आना-जाना लगा रहा। स्थानीय लोगों में एडवोकेट विनोद कुमार पांडेय और शशिशेखर सिंह ने बताया कि बारिश शुरू होते ही बिजली कट हो जाती है। प्राइवेट बिजली कर्मचारी घंटों तक कड़ी मेहनत के बाद आपूर्ति बहाल करते हैं जो कि कुछ ही देर में फिर कट जाता है।

युवतियों नेहा और पूजा ने बताया कि अघोषित बिजली कटौती के कारण घर के काम तथा पढ़ाई लिखाई प्रभावित होती है। स्वर्ण व्यवसाई रामजी वर्मा तथा युवा नेता प्रभात दूबे उर्फ गोलू ने बताया कि इनवर्टर चार्ज नहीं हो पाते हैं, बैंकिंग, कामन सर्विस सेंटर और सभी आनलाइन काम प्रभावित होते हैं। जेई राजेश कुमार कन्नौजिया ने बताया कि बिजली आपूर्ति बंद होने पर उसे शीघ्र ठीक कराने का प्रयास किया जाता है।

Gorakhpur

Jul 02 2024, 15:35

कानून-व्यवस्था को चुनौती, जेल से पेशी पर आए बंदी ने कचहरी में बनाई रील, वायरल


गोरखपुर। जेल से कचहरी में पेशी पर आए बंदी हिमांशु सिंह का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। गोरखनाथ थाना पुलिस ने दुकानदार की हत्या की कोशिश करने के मामले में उसे जेल भेजा था। वीडियो में दिख रहा है कि कचहरी लाकअप से कोर्ट में पेशी पर जाते समय उसके साथी वीडियो बना रहे हैं, जिसमें अभिवादन करते हुए वह आगे बढ़ रहा है।

साथ में मौजूद पुलिसकर्मी उसकी हरकत देख रहे हैं, लेकिन चुप हैं। जिला-जिला में तोहार नाम बा, करेल जवन कौन काम बा, फोटो छपल बा अखबार, पूछल जवन बतिया, धड़केला हमार छतिया गाने पर बनी इस रील को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। वीडियो को अब तक काफी ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।

कानून-व्यवस्था व सुरक्षा को चुनौती देने वाले इस वीडियो की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू कर दी है। छानबीन में पता चला कि गोरखनाथ थाना पुलिस ने 11 मई 2024 को हत्या की कोशिश व मारपीट करने के मामले में हिमांशु सिंह को जेल भेजा था। रील में अखबार में छपी खबर को भी जोड़ा गया है।

यह है मामला;

गोरखनाथ के राजेंद्रनगर पश्चिमी तुरहाबारी में रहने वाले जैराम चौहान वृंदावन गेट के पास किराए के भवन में किराना की दुकान चलाते हैं। दुकान मालिक उनसे पहले पगड़ी की रकम ले चुके हैं। आरोप है कि दोबारा पगड़ी मांग रहे दुकान मालिक ने बातचीत के लिए जैराम को अपने घर बुलाया, जहां कहासुनी होने पर हिमांशु सिंह ने चाकू से पेट में हमला कर दिया। मामले में गोरखनाथ थाना पुलिस ने हिमांशु समेत तीन लोगों पर हत्या की कोशिश, मारपीट व धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है।

जेल से पेशी पर आए बंदी का कचहरी में रील बनाने और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने के मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध कार्रवाई होगी। - कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी सिटी।

Gorakhpur

Jul 02 2024, 13:51

महापौर और नगर आयुक्त ने जल जमाव क्षेत्र का किया निरीक्षण

गोरखपुर।  शहर में रात्रि से हो रही लगातार बारिश के दृष्टिगत आज प्रातः काल से महापौर मंगलेश  श्रीवास्तव एवं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा महानगर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया खजांची चौराहे के पास निरीक्षण किया गया ।

जहां पर पीडब्ल्यूडी द्वारा स्थापित पंप बंद मिला, जिससे राप्ती नगर फेज 4 रेल विहार कॉलोनी की तरफ जल भराव हो रहा था, महापौर जी द्वारा पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड 3 के अधिशासी अभियंता को चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश दिया गया की तत्काल पंप चालू करायें एवं यहां पर स्थापित कम क्षमता के पंप को बदलकर 75  एचपी का पंप आज ही लगवायें।

इसके पश्चात गोपलापुर के पास निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को गोपलापुर ढाले के पास लगे ह्यूम पाइप को निकलवाने एवं आर्यन हॉस्पिटल चौराहे से महेवा मंडी तक हाईवे से सटे गलियों में हुए जलभराव को जगह-जगह पंप लगाकर जल निकासी कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Gorakhpur

Jul 01 2024, 19:52

नव नियुक्त जिला अध्यक्ष का आप कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं के साथ किया भव्य स्वागत
गोरखपुर। आम आदमी पार्टी की बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई।बैठक में जिले के कोने कोने से आये आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवम पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव का फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

जिला प्रभारी प्रवीण कुमार यादव ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद मेरे प्रस्ताव पर राज्यसभा सांसद एवम प्रदेश प्रभारी संजय सिंह की अनुमति पर प्रान्त अध्यक्ष राजेश यादव द्वारा विजय कुमार श्रीवास्तव जैसे तेज तर्रार कार्यकर्ता को मनोनीत किया गया।


पंचायत प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष हरेंद्र यादव ने कहा कि जिस दमदारी से विजय कुमार श्रीवास्तव ने महानगर अध्यक्ष का कार्यकाल उसी तरह से अब जिले की भी कमान संभालेंगे।

सुनील श्रीवास्तव ने कहा वर्तमान राजनीतिक परिप्रेक्ष्य को देखते हुए विजय कुमार श्रीवास्तव जैसे नेता का जिलाध्यक्ष बनना बहुत जरूरी था।
पूर्व मेयर प्रत्याशी रमेश शर्मा ने नए जिलाध्यक्ष के रूप में विजय कुमार श्रीवास्तव के मनोनयन पर खुशी जताई।
पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र पांडे ने हर सम्भव मदद की बात कही।
शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अमिताभ जायसवाल ने कहा कि विजय कुमार श्रीवास्तव  के नेतृत्व में पार्टी एक नया आयाम स्थापित करेगी।

दिलीप मौर्या पुष्पगुच्छ देते हुए कहा कि विजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में पूरे जिले में आम आदमी पार्टी का परचम लहराएगा।
कुंज बिहारी निषाद औऱ राजेश राजभर ने विजय कुमार श्रीवास्तव को माल्यार्पण करते हुए कहा कि अब दमदार और ईमानदार छवि वाले संघर्षशील नेता जिलाध्यक्ष बना है।
नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विजय कुमार श्रीवास्तव ने सभी का आभार प्रकट करते हुए सबको साथ लेकर चलने की बात कही, उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों जनहित के खिलाफ किये जा रहे कार्यों और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और तेज की जाएगी। पार्टी का बूथ लेबल तक गठन करके आम आदमी पार्टी की मुफ्त शिक्षा स्वास्थ बिजली तीर्थयात्रा बसों में मुफ्त यात्रा मुफ्त पानी का प्रचार प्रसार जनजन तक किया जाएगा।
नवनियुक्त जिला महासचिव एडवोकेट मक़सूद आलम ने सभी आगुन्तको को धन्यवाद देते हुए कहा कि सबसे मिलकर सब के सहयोग से कार्यकरणी का गठन करने के बाद जनहित के मुद्दों पर कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप सेअरुण श्रीवास्तव फूलबदन यादव मोहम्मद कलीम प्रिया बौद्ध बृजेश्वर द्विवेदी सुशील यादव विनीत मिश्रा जायद खान तुषार श्रीवास्तव गामा पासवान अविनाश प्रजापति सन्तोष कुमार राजेश कसौधन धनन्जय श्रीवास्तव निरंजन कुमार हरिओम अभिषेक मिश्र दिवाकर गौड़ और संतोष यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 01 2024, 19:51

गोरखपुर की उपलब्धियों में जुड़ा स्वर्णिम अध्याय, सैनिक स्कूल में पढ़ाई शुरू




गोरखपुर, 1 जुलाई। पहली जुलाई की तारीख गोरखपुर की उपलब्धियों में स्वर्णिम अध्याय जोड़ने वाली रही। इस तिथि से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट गोरखपुर सैनिक स्कूल में पढ़ाई शुरू हो गई। प्रवेश परीक्षा के जरिये सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और 9 में 75-75 सीटों पर दाखिला पहले ही हो गया था। गोरखपुर सैनिक स्कूल का औपचारिक उद्घाटन भी इसी माह होने की उम्मीद है।

सैनिक स्कूल में पहले सत्रारंभ के पहले दिन प्रधानाचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गोरखपुर का सैनिक स्कूल खाद कारखाना परिसर में आवंटित 50 एकड़ भूमि पर बना है। डेढ़ सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले इस स्कूल का शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 23 जुलाई 2021 को किया था। ‘युवाओं को शिक्षा, देश की रक्षा’ के ध्येय से निर्माणाधीन इस शैक्षिक प्रकल्प में कक्षा 6 से 12 तक बालक-बालिकाओं को आवासीय व्यवस्था के तहत शिक्षा प्रदान करने का शुभारंभ सोमवार को हुआ। यहां  छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग कैंपस हैं। स्कूल का प्रशासनिक भवन प्राचीन भारतीय संस्कृति व परंपरा का दर्शन कराने वाला बना है। सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों के खेलकूद की गतिविधियों के लिए खेलों के कई कोर्ट व मैदान भी विकसित हुए हैं हैं।

गोरखपुर का सैनिक स्कूल सीएम योगी की उच्च प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में सम्मिलित है। इसके शिलान्यास के बाद भी वह कई बार इसके निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण करने आते रहे हैं। फरवरी माह में जब वह सैनिक स्कूल का निरीक्षण करने आए थे, तभी उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया था कि जुलाई सत्र से यहां पढ़ाई शुरू हो जानी चाहिए। यही नहीं, वर्तमान वित्तीय वर्ष के बजट में इस सैनिक पस्कूल के लिए सरकार ने चार करोड़ रुपये का प्रावधान भी इसी लिए किए था कि सत्र संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप गोरखपुर सैनिक स्कूल में एक जुलाई से नियमित कक्षाओं का संचालन प्रारम्भ हो गया है।