महिला सशक्तिकरण कार्यालय में अवस्थित "पालना घर" का फीता काट कर जिला पदाधिकारी ने उद्घाटन किया

जहानाबाद आज दिनांक 02 जुलाई, 2024 को मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण कार्यालय में अवस्थित "पालना घर" का फीता काट कर जिला पदाधिकारी  अलंकृता पांडे द्वारा उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के क्रम में जिला पदाधिकारी ने बताया कि समाहरणालय परिसर में कार्यरत महिला एवं पुरुष कर्मियों के बच्चों को उनके कार्यालय अवधि में देख-रेख में परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए जहानाबाद जिले में पालना घर की स्थापना की गई है, जिसमें 06 माह से लेकर 05 वर्ष तक के बच्चों को कार्यालय अवधि में रखने की नि: शुल्क व्यवस्था की गई है। 

उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ साथ जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस श्रीमती रश्मि सिन्हा, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जहानाबाद जिला, पालना घर के क्रेच वर्कर, क्रेच हेल्पर हब तथा वन स्टॉप सेन्टर के कर्मी उपस्थित थे।

जिलाधिकारी ने जिला भू.अर्जन कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की, कार्य में प्रगति लाने का दिया निर्देश

जहानाबाद : जिलाधिकारी  अलंकृता पांडे की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला भू.अर्जन कार्यालय के कार्यों की समीक्षा संबंधित पदाधिकारियों/कर्मियों के साथ करते हुए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने एन0एच0 83 के कार्य में विलंब को देखते हुए निर्देश दिया कि कार्य शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी परियोजना अन्तर्गत मुआवजा भुगतान में तेजी लाने हेतु जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर  कैम्प आयोजित कर भुगतान की अग्रेतर कार्रवाई करें।

बैठक में नेशनल हाईवे 119 डी0 परियोजना में जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि मुआवजा भुगतान में तीव्रता लाये। साथ ही अंचल अधिकारी, काको एवं मखदुमपुर को निर्देशित किया गया कि मखदुमपुर में बेरका तथा काको में मुहम्मदपुर एवं काजीसराय से संबंधित मामलों का निष्पादन शीघ्र करें तथा प्रतिदिन दैनिक प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिला भू.अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सिंचाई विभाग से संबंधित मंडई बीयर परियोजना, पुनपुन बराज में लंबित भुगतान के मामलों को नियमानुसार भुगतान करें।

जहानाबाद से बरूण कुमार
पहली बारिश मे ही जहानाबाद सदर अस्पताल झील में हुआ तब्दील, सभी वार्डो में घूसा पानी

जहानाबाद : बरसात के शुरुआती दौर में ही पूरा शहर पानी-पानी हो गया है। स्थिति यह है कि जिले का सदर अस्पताल झील में तब्दील हो चुका है। अस्पताल के किसी भी हिस्से में जाने पर पानी ही पानी दिखने को मिल रहा है। बच्चा बार्ड का स्थिति तो और बद से बद्तर है। चुकी नाले की ग॑दा पानी वार्ड में शिफ्ट कर गया है। मिडिया वाले जब अस्पताल का जायजा लेने लगे,तो अस्पताल का कोई ऐसा जगह नहीं जहां एक से डेढ़ फीट पानी ही पानी दिखने को नही मिला हो। सबसे चौंकाने वाली बात तो बच्चा वार्ड में देखने को मिली, जहां बच्चे असुरक्षित दिखे। चुकि नाले की पानी बच्चा बार्ड में घुसने से बच्चों में बीमारी फैलने की बात कही गई। वही पुछे जाने पर बताया गया कि जिले का नाला अस्पताल के बगल से गुजरता है। नाले की सफाई नहीं होने के फलस्वरूप नाले का पानी अस्पताल में कब्जा जमा लिया।अस्पताल का सतह शहर से तीन फीट नीचे है। वही उन्होंने बताया कि नगर परिषद् नाली सफाई के नाम पर कैश को सफाई तो कर देने में माहिर हैं,पर॑तु नाले की सफाई करवाने में पीछे। बात जो कुछ भी हो लेकिन जिला प्रशासन का दायित्व बनता है सदर अस्पताल सुरक्षित कैसे हो। एवं अस्पताल में जल जमाव की स्थिति से निपटने की। जहानाबाद से बरूण कुमार
तलवारबाजी प्रतियोगिता 2024-25 खेलकर आज जहानाबाद मखदुमपुर वापस लौटी,खेल प्रेमिओं ने किया भव्य स्वागत

 जहानाबाद तलवारबाजी संघ की टीम राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता 2024-25 खेल कर 1:00 बजे दोहपहर को जहानाबाद मखदुमपुर वापस लौटी।

 मखदुमपुर स्टेशन पर उतरते ही रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा वार्ड संघ अध्यक्ष नगर पंचायत मखदुमपुर, नीरज कुमार वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 15 और बिरजेश कुमार पूर्व वार्ड पार्षद वार्ड नंबर 3 खेल प्रेमी ने सभी खिलाड़ियों को पुष्प माला पहनाकर तथा मुंह मीठा कराकर भव्य स्वागत किया 

साथ मखदुमपुर की जनता ने भी खुशी जाहिर कर झूम उटे। सभी लोगो ने कहा की इस तरह जहानाबाद जिले नाम रोशन करते रहे हम आप के साथ है।

 जहानाबाद तलवारबाजी संघ के सचिव अन्नू शक्ति ने सभी स्वागत करता गण को आदर पूर्वक धन्यवाद कहा और कहा हमारे खिलाड़ियों को इस तरह प्यार मिलता रहे खिलाड़ी ऊंचाई चढ़ते रहेंगे। 

जहानाबाद जिले के खिलाड़ी ने युथ कैटेगरी में मेडल प्राप्त कर जहानाबाद जिले टीम को रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

 जहानाबाद तलवारबाजी टीम के खिलाड़ी ट्रॉफी,स्वागत और प्यार पाकर झूम उटे।

नागरिक विकास मंच के तत्वावधान में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

     

जहानाबाद नागरिक विकास मंच के तत्वावधान में स्थानीय को -ऑपरेटिव बैंक कंपाउंड में आयोजित पाक्षिक काव्य गोष्ठी में  सम -सामयिक बिषय पर हुआ कविति पाठ ।

डा अरविंद कुमार ईशान इंटरनेशनल  स्कूल पटना के निदेशक ने घोषणा किया ,कि शीघ्र ही जिला स्तरीय कवि साहित्यकारों का सम्मेलन कर सम -सामयिक बिषय पर उनके रचना के लिए सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम कि अध्यक्षता शिक्षाविद डा एस के सुनील ने किया । जबकि संचालन आयोजक संतोष श्रीवास्तव ने किया ।

इस अवसर   प्रसिद्ध शिक्षाविद डा अरविंद कुमार ,ईशान इंटरनेशनल के निदेशक ,विश्वविद्यालय  पुस्तकालय विज्ञान के प्रध्यापक प्रकाश चन्द्रा , कवित्रि मानसी सिंह, लोक गायक विश्वजीत अलबेला , मगही कवि अरविन्द कुमार आंजाश , अनुजाति/जन जाति कर्मचारी के सचिव रामजीवन पासवान मगध विश्वविद्यालय के अत्येस कुमार, शिक्षक प्रिंस कुमार , पत्रकार एस के मिर्जा ,

विक्रमादित्य कुमार , अनिल गुप्ता , संजय बाबा उपस्थित थे ।इस अवसर पर कवियों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रेरक प्रस्तुतियों से लोकतंत्र की मजबूती की स्तुति कर लोगों को खूब प्रेरित किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने पिछले पंद्रह तिथियों में दिवंगत हुए साहित्यकारों, कवियों तथा शायरों को भी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा से स्मरण किया। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी किया गया ।

जहानाबाद से बरूण कुमार

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन, प्रदेश के सभी जिले से लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के

जहानाबाद : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में बिहार के सभी जिले के लीगल एट डिफेंस काउंसिल के सभी पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमें के लीगल डिप्टी डिप्टी के असिस्टेंट इस कार्यक्रम की शुरुआत मेंबर सेक्रेटरी शिल्पी सोनी राज के द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में प्रशिक्षण के लिए ओम प्रकाश सिंह सेवानिवृत न्यायिक प्राधिकारी रंजीत कुमार सिंह सेवानिवृत्ति न्यायिक प्राधिकारी खुशबू कुमारी डायरेक्टर अमेठी लां यूनिवर्सिटी कॉलेज मंच का संचालन अनुपमा कुमारी जॉइंट सेक्रेटरी बालसा ने किया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 1 जुलाई से लागू होने वाले तीन नए कानून के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा करना रहा। जिसमें भारतीय न्याय संहिता भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता भारतीय साक्षर अधिनियम इन तीनों पर प्रकाश डाला गया और 1 जुलाई से लागू होने वाली कानून से अपराध करने वालों को निश्चित समय अवधि के अंदर सजा का प्रावधान सबसे अहम बात इसमें एफआईआर के ऊपर विशेष चर्चा की गई। जीरो एफआईआर एवम् ई एफआईआर की अब आप घर बैठे एफआईआर कर सकते हैं। 

इस प्रशिक्षण शिविर में पूरे बिहार के सभी जिलों के लीगल एट डिफेंस काउंसिल की पदाधिकारी शामिल हुए। जिसमें जहानाबाद लीगल डिफेंस काउंसिल सिस्टम से अजीत कुमार डिप्टी चीफ राजीव कुमार असिस्टेंट बैजनाथ शरण शामिल हुए।

जहानाबाद से बरूण कुमार

साइबर और टेहटा थाना पुलिस की स॑युक्त छापामारी में साईबर ठगी गिरोह के सरगना सहित चार गिरफ्तार

जहानाबाद : जिले में पहली बार साईबर ठगी गिरोह के सरगना सहित चार को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। यह सफलता साइबर और टेहटा थानी पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान मिली है। 

बताया जाता है कि जिले में ‌साईबर ठगी के शिकार एक व्यक्ति द्वारा पूर्व में साईबर थाना में लिखित आवेदन देकर उल्लेख किया गया था कि मैं पूर्व में इ॑डूसे॑ड बै॑क से लोन लिया था। अचानक एक अननोन नम्बर से लोन के सत्यापन हेतु एटीएम का डिटेल मा॑गा गया। जिसके झा॑से में आकर उसने डिटेल शेयर कर दिया। वही कुछ देर में ही उसके खाते से 71 हजार 500 रुपए की निकासी कर ली गई थी। 

साईबर पुलिस उपाधीक्षक रेणु कुमारी ने प्रेसवार्ता कर बताया कि उक्त आवेदन के आलोक में तकनीक अनुस॑धान के क्रम में टेहटा थाना अध्यक्ष एवं साईबर थाना की स॑युक्त छापामारी में साईबर ठग गिरोह के सरगना के साथ तीन अन्य को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रहा। 

वही उन्होंने बताया गिरफ्तार सभी ठगों की पहचान टेहटा थाना क्षेत्र के ग्राम टेहटा रजाईन निवासी बिक्की कुमार, ग्राम धीरा बिगहा निवासी गौरव कुमार,कुर्था डीह निवासी रॉकी राज तथा रोहित कुमार थाना टेहटा, जिला जहानाबाद के निवासी के रुप में हुई है। वही उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के पास से एक लाख सतरह हजार रुपए नगद,06 मोबाइल,03 पासबुक, तथा 04 चेक बुक बरामद हुई है। वही सभी चारों साईबर अभियूक्तो को न्यायालय में भेजा जा रहा है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

संजय झा बने जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जदयू नेताओं ने मिलकर दिया बधाई

जहानाबाद: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद संजय झा जी को जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बैठक में सर्वसम्मति से जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर जहानाबाद के जदयू कार्यकर्ताओं ने अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर बधाई दिया। इस मौके पर जदयू प्रदेश सचिव दिलीप कुशवाहा, राज्य राजनैतिक सलाहकार समिति के सदस्य जयप्रकाश नारायण चंद्रवंशी, संजय कुमार सिंह, सतीश कुशवाहा,जदयू किसान जिलाध्यक्ष चंद्रभानु कुशवाहा, युवा नेता आनंद प्रधान शर्मा मौजूद थे। जदयू नेताओं ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को साधुवाद देते हुए कहा कि उनकी राजनीतिक सूझबूझ और व्यवहार कुशलता से जदयू को मजबूती मिलेगी और नीतीश कुमार एवं संजय झा की कुशल नेतृत्व में जल्द ही जदयू पुनः राष्ट्रीय पार्टी बनेगा, ही साथ ही सभी सहयोगी दलों में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए NDA गठबंधन भी जनाकांक्षाओं को पूरा करने करने में समर्थ होगा। जदयू प्रदेश सचिव दिलीप कुशवाहा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजनितिक एवं सांगठनिक प्रस्ताव पर भी चर्चा हुआ जिसमें सभी सदस्यों ने एक स्वर में पारित किये। कुशवाहा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि NDA सरकार के तीसरी कार्यकाल में महंगाई और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर और प्रभावशाली कदम उठाएगी, साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण, समाज कल्याण, महिला उत्थान, राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में पहले से अधिक सक्रियता और गुणात्मक सुधार की पहल करेगी।

जहानाबाद से बरूण कुमार

डॉo बीo पीo एसo कॉलेज, आगरा के बिहार हेड मदन राष्टयोगी सर ने बताए बीo एसo सीo एग्रीकल्चर के कोर्स की खूबियां

जहानाबाद: आज दिनांक 29/06/2024 को निजी मैरिज हॉल जहानाबाद मे डॉo बीo पीo एसo कॉलेज, आगरा के बिहार हेड मदन राष्टयोगी सर का आगमन हुआ।  

इन्होंने बीo एसo सीo एग्रीकल्चर के कोर्स के बारे मे बताया। डॉ भीम राव अंबेडकर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत डॉo बीo पीo एसo कॉलेज, आगरा में निशुल्क कोर्स बीo एसo सीo एग्रीकल्चर का कराया जाता है। रहने और खाने का पैसा विद्यार्थीयो को देना होगा, बाकी कोर्स बिल्कुल मुक्त होगी।

 बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स 6 महीना यानी कि 1st सेमेस्टर करने के बाद विद्यार्थी को 10000 से 12000 तक स्टाइयपेन के रूप में कॉलेज के तरफ से दिया जायेगा।

 जहानाबाद एवं अरवल जिला मे अभिमन्यु कुमार एवं राकेश कुमार को बीएससी एग्रीकल्चर कोर्स करने का प्रभार सोपा गया।

 अभिमन्यु कुमार ने बतलाया कि जहानाबाद जिला एवं अरवल जिला का जो कोई भी छात्र एवं छात्राओं बीo एसo सीo एग्रीकल्चर का कोर्स करना चाहते है, वह मेरा एजुकेशन हब ट्रस्ट में आकर संपर्क करें। यह कोर्स चार साल की होगी जिसमें 8 सेमेस्टर का पढ़ाई होती है। इस सभा में करीब 60 लोग उपस्थित हुए l कार्यक्रम के अंत में श्री विवेक कुमार मंझोस पंचायत कोडिनेटर ने धन्यवाद ज्ञापन किया l 

इस मौके पर उपस्थित मखदुमपुर ब्लॉक कोडिनेटर विकाश कुमार, रजनीश कुमार, राहुल कुमार, विवेक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विशाल कुमार, भोला यादव, लालू ठाकुर, सुजीत कुमार, बिहार कुमार, प्रेम कुमार, बैजू कुमार, गौरव कुमार, रंजन कुमार एवं राज मल्होत्रा उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरूण कुमार

युवाओं के लिए स्काउटिंग विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर यूथ कमिटी का गठन किया गया

जहानाबाद: आज दिनांक 29 जून 2024 को बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में युवाओं के लिए स्काउटिंग विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन कर यूथ कमिटी का गठन किया गया जिसकी अध्यक्षता सहायक जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) शुभम कुमार एवं संचालन सहायक जिला संगठन आयुक्त (गाइड) वैष्णवी केसरी ने की।

 जबकि उपाध्यक्ष शकील अहमद काकवि एवं पैक्स अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह ने यूथ कमिटी का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया तथा उपाध्यक्ष महोदय ने युवाओं / युवतियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग- गाइडिंग की शिक्षा से इनमें चरित्र निर्माण, कार्य करने की कुशलता, बोलने- सुनने, समझने का मौका के साथ राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तित्व विकास का अवसर मिलता है, जिससे जीवन में आने वाले चुनौतियों का आसानी से सामना करते हुए सफलता प्राप्त करते हैं। वही पैक्स अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह ने कहा कि युवाओं को स्काउटिंग गाइडिंग प्रशिक्षण में जीवन उपयोगी कलाओं को सीखने का अवसर मिलता है जिससे स्वयं, दूसरे तथा देश के लिए अच्छा नागरिक तैयार होते हैं। 

मौके पर उपस्थित हरिशंकर कुमार, चाइल्ड एजुकेटर, जिला बाल संरक्षण इकाई ने कहा कि स्काउटिंग- गाइडिंग प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य मानव जाति की सेवा, प्रकृति के संरक्षण, युवा और युवती में शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, भावनात्मक विकास हो जिसका लाभ संपूर्ण समाज को मिले। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्लास्टिक वॉरियर्स टीम के जिला समन्वयक राजीव कुमार, कंपनी कमांडर मुस्कान कुमारी, सहायक कंपनी कमांडर तनी कुमारी एवं स्काउट- गाइड के कैडेट गुड़िया कुमारी, नाजमा परवीन, नीतीश कुमार, सत्य प्रकाश, अंकित कुमार की भूमिका सराहनीय रही, राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम समाप्त हुआ।

जहानाबाद से बरूण कुमार