डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी के खोदे गए गड्ढे के गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत
ड्रमंडगंज, मीरजापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के नौगवां गांव के ढेढ़ी पहरी पर तीन वर्ष पूर्व डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा पत्थरों के लिए खोदे गए विशालकाय गढ्ढे में दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकलवाया। प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के रामपुर कलां गांव निवासी स्वर्गीय रामचंद्र सिंह का 18 वर्षीय पुत्र राजन सिंह हलिया क्षेत्र के हरसड़़ गांव में अपनी बहन सीता देवी के घर मंगलवार सुबह गया था जहां दोपहर में अपने मित्र बबुराकलां गांव निवासी विकास सिंह व उत्कर्ष सिंह तथा सिकटा गांव निवासी सचिन और किशन तिवारी के साथ बाइक से नौगवां पहरी पर खोदे गए विशालकाय गढ्ढे के गहरे पानी में नहाने के लिए चला गया।
जहां नहाते समय गहरे पानी में जाने से राजन डूबने उतराने लगा तो अन्य साथी अपने मित्र को बचाने के लिए शोरगुल मचाने लगे। युवकों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने पानी कूदकर युवक की तलाश की लेकिन युवक का पता नही चला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज एसआई भरत राय जिउतबंधन यादव व हेड कांस्टेबल संतोष पटेल ने स्थानीय गोताखोर राममणि निषाद, कमलेश निषाद, लव सिंह, रवि सिंह की मदद से खोजबीन शुरू कराई लेकिन दो घंटे बाद भी सफलता हाथ नही लगी। थानाध्यक्ष अरविंद सरोज ने विंध्याचल से युवक को खोजने के लिए दो गोताखोरों को बुलाया, लेकिन उनके पहुंचने से पहले नौगवां गांव निवासी गोताखोर राममणि निषाद ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को रस्सी और कटिया की मदद से बाहर निकाला।
युवक की मौत की खबर पाकर मौके पर युवक की मां भाग्यमणि बहन सीता देवी चाचा शिव नारायण सिंह सत्येन्द्र सिंह रोते-बिलखते हुए पहुंचे। मां भाग्यमणि रोते हुए बेसुध हो जा रही थी।मृत युवक तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था। पिता की एक वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। इंटरमीडिएट की परीक्षा पास होने के बाद मृतक नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मृतक क्षेत्र के पवांरी कलां गांव स्थित अम्बिका देवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पिछले वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण किया था। घटना से परिजनों का रो रोकर बुराहाल है। थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि नौगवां पहरी स्थित डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा खोदे गए गड्ढे के गहरे पानी में साथियों के साथ नहाते समय प्रयागराज जिला निवासी युवक की मौत हो गई है। शव को गहरे पानी से बाहर निकाला गया। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Jul 02 2024, 19:41