Azamgarh

Jul 02 2024, 17:29

लोकतंत्र का काला अध्याय था इंदिरा गांधी का आपातकाल: कृष्णमुरारी विश्वकर्मा

एस के यादव,मार्टीनगंज -आजमगढ़।विधानसभा दीदारगंज के सर्वोदय महाविद्यालय मार्टीनगंज के सभागार में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री भाजपा नेता कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि 25 जून 1975 को आपातकाल लागू कर इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र की हत्या की थी।

विरोधियों को जो देश को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे थे उनकी निर्ममता पूर्वक पिटाई करवाई और उन्हें जेल में डाल दिया गया। जेल में भी कई लोकतंत्र के रक्षको को प्रताड़ित किया गया। गरीबों की जबरदस्ती नसबंदी कराई गई व्यापारियों का शोषण किया गया उनके अधिकारों का हनन किया गया जो भी इंदिरा गांधी के आपातकाल का विरोध किया उसको उन्होंने जिंदा दफन करा दिया उसी रास्ते पर राहुल गांधी भी चल रहे हैं उन्होंने नई संसद में जिस तरीके का हिंदू विरोधी बयान दिया है ।

उससे देश में अराजकता फैलाने के लिए इससे घिनौना बयान नहीं दिया जा सकता है। भारतीय हिंदू समाज इस हिंदू विरोधी नेता को कभी माफ नहीं करेगा राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी होगी बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विकास राय ने किया इस अवसर पर रामस्वारथ राजभर, ठाकुर प्रसाद सिंह, भानु प्रताप सिंह, दिनेश सिंह, सचिन सिंह, अजय सिंह, विनीत जायसवाल इंद्रपति सिंह सुरेश राजभर रिंकू यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Azamgarh

Jul 02 2024, 15:31

आजमगढ़ : अपनी जमीन बचाने के लिए प्रजापति समाज ने किया प्रदर्शन

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के नसीरपुर खालसा गांव के प्रजापति समाज के लोगों ने आबादी की जमीन पर निर्माण रोके जाने को लेकर तहसील पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। तथा अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए।

नसीरपुर खालसा गांव निवासी दर्जनों प्रजापति समाज के लोगों ने आबादी कि जमीन में सौ साल से लोग घर बनाकर रह रहे हैं। इन लोगों का नाम भी दर्ज है । बाजार का नाम भी नंद नगर नंदू प्रजापति के नाम से पड़ा हुआ है। लेकिन ये लोग अपने पुराने घर पर अपना नया मकान बनवा रहे थे। जिसे भू माफियाओं ने राजस्व कर्मियों को मिलाकर जबरन निर्माण कार्य रोक दिया है। सोमवार को दर्जनों लोग महिलाओ बच्चों के साथ उपजिलाधिकारी निजामाबाद के कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग किया है। तहसील में धरना प्रदर्शन किया है।

इस अवसर पर मोती लाल प्रजापति, नंद लाल प्रजापति, राजेश प्रजापति, चंद्रिका प्रजापति, बेचू प्रजापति, हीरा लाल प्रजापति, झिनक प्रजापति, सीमा प्रजापति, विद्या प्रजापति, कंचन प्रजापति, मीरा प्रजापति, सरोज प्रजापति, लीलावती प्रजापति, किरन प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

Azamgarh

Jul 02 2024, 10:07

पीडीए वृक्ष लगाकर छात्र नेताओं ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन


उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ ::जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े धूमधाम से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया गया। आजमगढ़ के पूर्व सांसद और वर्तमान में कन्नौज से लोकसभा सांसद निर्वाचित होकर के लोकसभा पहुंचे ।


राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने  जन्मदिन पर  सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संदेश दिया कि  हर क्षेत्र में पीडीए वृक्ष जरुर लगाये । समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन के शुभ अवसर पर लेदौरा ग्राम सभा में प्रमोद यादव सेक्टर प्रभारी के नेतृत्व में 101 वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया। सेक्टर प्रभारी ने बताया की पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर हम लोग 101 अनेक प्रकार के पौधों का वृक्षारोपण किया गया जिससे हमारे सामाजिक पर्यावरण को सुरक्षित कर सकें इसीलिए हम सब वृक्षारोपण करके अखिलेश जी का जन्मदिन मनाएं ।

संदीप यादव ने बताया कि समाजवादी साथियों के साथ पीडीए  वृक्ष लगाकर अपने महबूब नेता के दीर्घायु  होने की कामना की और समाज में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया । हरिकेश यादव (महाप्रधान लेदौरा )ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिवस पर सभी लोगों से आग्रह किया कि अपने-अपने घर पर एक वृक्ष जरुर लगाये। राष्ट्रीय अध्यक्ष सामाजिक ,आर्थिक ,और न्यायपालिका व्यवस्था पर हमेशा दबे- कुचले हर समाज के लोगों की आवाज उठाते हैं ।

इस अवसर पर संदीप यादव पूर्व महासचिव समाजवादी पार्टी छात्र सभा, किशन यादव, सोनू यादव, अरविंद यादव (प्रधानाचार्य), माला चौबे (अध्यापक), उर्मिला यादव ,सुनील ,विपिन समस्त  समाजवादी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Azamgarh

Jul 01 2024, 19:14

आजमगढ़:- किशोरी को भगाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
मीना यादव,पवई(आजमगढ़)। पवई थाने की पुलिस ने मिल्कीपुर अंडरपास के पास से किशोरी को भगाने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।

विगत  24 जून  को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि वादी की पुत्री को अभियुक्त सूर्यभान बिन्द पुत्र फेकू बिन्द निवासी ग्राम सधनपुर थाना पवई जनपद आजमगढ शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगा ले गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ किया गया।

सोमवार को   को व0उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सूर्यभान पुत्र फेकू बिन्द निवासी ग्राम सधनपुर थाना पवई जनपद आजमगढ को मिल्कीपुर अण्डरपास से समय करीब 08.45 बजे गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है । थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।

सोमवार को व0उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह,  हे0का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 रजनीश शुक्ला द्वारा गिरफ्तारी की गई।

Azamgarh

Jul 01 2024, 19:14

भारत न्याय संहिता के नए कानून के प्रति किया गया जागरूक, फूलपुर कोतवाली में हुई बैठक
वी कुमार यदुवंशी,  फूलपुर(आजमगढ़)। कानून लागू होने  के बारे में और मोहर्रम को सकुशल सम्पन्न होने को  लेकर  फूलपुर कोतवाली परिसर सोमवार को एसडीएम एसपी सिंह की अध्यक्षता  में संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर जानकारी दी गई। कोतवाली प्रभारी शशीचंद चौधरी ने नए कानूनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब एक जुलाई से कई नए कानून देश में लागू होने जा रहे हैं। जिनको लेकर जनता को उन नए कानूनों के बारे में जानकारी दी जा रही है।

अब वाहन एक्सीडेंट होने पर गंभीर अपराध के तहत माना जा रहा है। एक्सीडेंट करने के बाद अगर वाहन वाला भाग जाता है, तो और अधिक दंड का अलग प्रावधान है। इसलिए सभी वाहन चलाने वाले नियमों का पालन करते हुए सजगता से वाहन चलाए। उन्होंने कहा कि लोग साइबर अपराध करने वालों से सजग रहें। उन्होंने कहा कि मोहर्रम को लेकर कोई नई   परंपरा नही लागू होगी। संवेदन शील जगह फूलपुर, सैदपुर, आदि  कई  स्थानों की  जानकारी एसडीएम ने ली इस मौके पर चेयर मैन राम आशीष बरनवाल, बीडीओ विमला चौधरी, एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव  जेई बिजली विभागमनीष कुमार विधायक प्रतिनिध विजय बहादुर यादव , पवन जायसवाल अजय जायसवाल।अंकुर प्रधान सूफियान अहमद, मोहम्मद आरिफ,  शाहिद हुसैन, जोखू, मोहम्मद आबिद, रफीक अहमद , बाबू, आजाद, हसन इमाम, मकसूद, जिशान आदि रहे।

Azamgarh

Jul 01 2024, 18:35

आजमगढ़:पोखरी की जमीन पर अतिक्रमण को रोकने को तहसीलदार को पत्रक सौंपकर ग्रामीणों ने की कार्यवाही की मांग


वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)।  मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के अमनावें ग्राम स्थित पोखरी पर कुछ लोगों द्वारा मिट्टी गिराकर कब्जा किया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने तहसीलदार को पत्रक दिया है।

अराजी संख्या 354क पोखरी खाते की जमीन है । जिस पर गांव के अमित व अजीत पुत्र गण सुरेश द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी गिराकर पाटने का कार्य किया जा रहा है। जिससे ग्रामवासियों में काफी आक्रोश ब्याप्त है। जिसे लेकर गांव वालो ने तहसीलदार मार्टिनगंज को हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र देकर माग की है कि पोखरी खाते की जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण को रोकने हेतु सक्षम अधिकारी को आदेशित किया जाए।


प्रार्थना पत्र देने वालों में शर्मिला, शिला, अंगेज सिंह, फूला देवी ,रामबदन सिंह अवनीश सिंह विक्की ,रवि राजभर आदि थे ।नायब तहसीलदार हरिशंकर दूबे ने मौके का निरीक्षण कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Azamgarh

Jul 01 2024, 18:29

आजमगढ़:- बीसीपीएम के स्थानांतरण होने पर किया विरोध, पवई में बीसीपीएम बैभव के समर्थन में उतरी आशा बहुएं

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)।  जिले के पवई ब्लाक के बीसीपीएम का स्थानांतरण कर दिए जाने से नाराज‌आशा‌  संगिनी एवं आशा बहुओं ने विरोध प्रदर्शन किया ।


इस दौरान आशा बहुओं ने पुराने बीसीपीएम बैभव की वापसी की मांग किया । आशा बहुओ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए  बीसीपीएम बैभव की वापसी नही होती तो इसके चक्का जाम और कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दिया ।
   
आल इंडिया आशा बहू कार्यकर्ता कल्याण समिति ब्लाक पवई की अध्यक्ष मीरा देबी एवं जिला ध्यक्ष सन्ध्या सिंह की अध्यक्षता में पवई बीसीपीएम बैभव का स्थानांतरण कर दिए जाने से नाराज आशा बहुओं ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और‌ डीसीपीएम बिपिन बिहारी पाठक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ,एवं आशा बहुओं ने बीसीपीएम बैभव के समर्थन में  नारेबाजी किया ,और नवागत बीसीपीएम शमशाद अहमद का विरोध किया ।

बिरोध प्रदर्शन करते हुए नाराज आशा बहुओं ने कहा कि ईमानदार बीसीपीएम बैभव के स्थानांतरण हो जाने से हम लोगों के लिए दिक्कत होगी । जब तक बीसीपीएम बैभव की वापसी नही  की जाती है ,तब तक हम लोग कार्य बहिष्कार करेंगे । नाराज  आशा बहुओं ने मांग पूरी न होने पर चक्का जाम की चेतावनी दिया । विरोध प्रदर्शन के बाद आशा बहुओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई अधीक्षक हूब लाल सरोज को  ज्ञापन  दिया ।
इस अवसर पर मीरा देवी, संध्या सिंह ,  किरन, सिंह   शकुन्तला,  पुष्पा भारती,  रीमा, सरोजा देवी, रेखा तिवारी इंद्रावती मौर्य पूनम विश्वकर्मा पराना रेनू यादव सुशीला अखिलेशा आदि आशा बहुएं रही  ।

Azamgarh

Jul 01 2024, 17:53

आजमगढ़ : पूर्व मुख्यमंत्री स्व रामनरेश यादव की मनायी गयी जयंती

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । मुबारकपुर के खुजिया बाजार में  सादगी और ईमानदारी के प्रतीक  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल स्व. राम नरेश यादव बाबू जी की जयंती  डॉ मोहम्मद अरशद खान की अध्यक्षता में मनायी गयी ।

  गोष्ठी को सम्बोधित करते उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राम अवध यादव ने कहा कि बाबू राम नरेश यादव जी का जन्म आजमगढ़ जनपद के ग्राम आंधीपुर में एक किसान परिवार में हुआ था । आप ने 1977 में मुख्यमंत्री पद संभालने के तुरंत बाद महत्वपूर्ण कदम उठाया। बड़े-बड़े उद्योगों की बिजली आपूर्ति में कटौती करके किसानों को कम से कम 20 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया ।


परिणाम स्वरूप प्रदेश के किसानों ने राहत की सांस ली, क्योंकि उस समय पूरा प्रदेश में भयंकर सूखे से प्रभावित था । अपने मुख्यमंत्री काल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीड़ित लोगों को युद्ध स्तर पर जो सहायता और सामग्री वितरित की गई लोग उसे आज भी याद करते हैं।


स्व राम नरेश यादव प्रमुख रूप से सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों की भर्ती तथा प्रोन्नति के लिए  15 प्रतिशत आरक्षण दिया ,पिछड़े वर्ग के सभी छात्रों को हाई स्कूल से एम ए तक की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति की सुविधा दी । अनुसूचित जाति के लोगों के आरक्षण कोटे को पूरा करने के लिए तृतीय और चतुर्थ श्रेणी में 25 प्रतिशत आरक्षण और 30 प्रतिशत की सुविधा उपलब्ध कराई ।


खाद पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देने का काम किया था । अंतोदय योजना के तहत समाज के गरीब तबके के लोगों को आर्थिक सहायता व अन्य सुविधाएं देकर अपने पैरों पर खड़ा होने लायक बनाया ।  काम के बदले अनाज योजना चलाकर राज्य में संपर्क मार्गों का जाल बिछाया ।
  बाबू जी स्व राम नरेश यादव  द्वारा प्रदेश में जनहित में कराए गए कार्यों के लिए हमेशा आपको याद किया जाएगा । 


इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेवानिवृत्ति नायब तहसीलदार संपत यादव, मगदीश यादव, प्रधान कविलाल, पूर्व प्रधान ज्ञान चन्द, रमाकांत, चंद्रबली राम, रामप्रसाद, हरिकेश, ओमकार प्रजापति, अजीत यादव, ओमप्रकाश प्रजापति, अवधनाथ यादव, अमरजीत, मनोज यादव,डिंपल यादव, अनुज यादव, डॉक्टर सुदर्शन यादव, चंद्रशेखर सिंह पप्पू, सतीश यादव, सूरज यादव, ओमप्रकाश कनौजिया, प्रहलाद मौर्य, बैजनाथ प्रजापति, रामवृक्ष यादव व विवेक प्रजापति आदि लोगों ने बाबूजी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए  विचार व्यक्त किये । संचालन प्रमोद कुमार यादव ने किया ।

Azamgarh

Jun 30 2024, 19:16

आजमगढ़ : निजामाबाद के मनरा गांव में चला बुलडोजर

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। सरकारी भूमि पे अवैध कब्जेदारों के खिलाफ उपजिलाधिकारी निजामाबाद की  बड़ी कररवाई किया।
निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले  मनरा में स्थित आराजी संख्या 361 रकबा। 187 कड़ी जो नवीन परती के खाते की भूमि है।


उक्त आराजी नंबर पर सलटू आदि द्वारा अवैध रूप से ईंट  की दीवाल बनाकर कब्ज़ा किया गया था ।जिसके विरुद्ध उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता 2006 की धारा67(1) के अंतर्गत  तहसीलदार  निजामाबाद के न्यायालय में वाद दाखिल किया गया था । जो दिनांक 9 अप्रैल 2024 को आदेश पारित हो चुका है। उक्त आदेश के अनुपालन में  राजस्व टीम तथा पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित होकर  अवैध कबजे को हटवाया।  मौकेपर नायब तहसीलदार श्री राम गोंड, कानूनगो रामप्यारे, लेखपाल दिवाकर मिश्र आदि मौजूद रहे

Azamgarh

Jun 30 2024, 19:15

आजमगढ़ : दहेज हत्या में वांछित दो अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। निजामाबाद पुलिस ने दहेज हत्या के 02 आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
मुबारकपुर थाने के कुकुडीपुर गांव निवासी अर्जुन कुमार पुत्र रुपचन्द ने निजामाबाद थाने में शिकायत की थी कि उसने अपने बहन की शादी  लगभग 15 वर्ष पहले लालजीत  पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी गन्धुवई के साथ हुआ था। जिसके ससुराल वालो दहेज की बात को लेकर आये दिन प्रताड़ित करते रहते थे। दिनांक 27 जून को वादी की बहन को ससुराल वालों पति लालजीत, देवर विजय कुमार,  ननद मनीता और सास इसरौती देवी आदि ने मिलकर मारा पीटा कर जबरदस्ती जहर पिला कर हत्या कर दिया।

निजामाबाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया।
निजामाबाद थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द मय हमराह को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त कही भागने की फिराक में चेक पोस्ट तिराहा रानी की सराय-फरिहा मोड है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष  निजामाबाद मय हमराह द्वारा अभियुक्तों   लालजीत व विजय कुमार पुत्र गया ज्वाला प्रसाद  को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।