डाक्टर्स डे पर विशेष आयोजन: अच्छा व्यवहार ही इंसान को पहुंचाता है उच्च शिखर पर
![]()
विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज। डाक्टर्स डे पर करैली के नाज़ मल्टिस्पेशियलीटी हास्पिटल में साफ्ट स्किल ट्रेनर एकता सिडाना ने नर्सिंग स्टाफ फार्मेसी स्टाफ ओटी टेक्नीशियन व सफाई कर्मचारीयों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर मरीजों व तीमारदारों के साथ एक नर्सिंग स्टाफ का कैसा बिहैवियर हो ,ड्रेस कोड ,सफाई ,रहन सहन डाक्टर्स और पेशेन्ट्स के बीच नर्सिंग स्टाफ का सामंजस्य ,अधिक कार्य से तनाव मुक्ति आदि मुद्दों पर जहां वृत चित्र के माध्यम से ज़रुरी टिप्स दिए वहीं तीन से चार स्टाफ से रोल प्ले के माध्यम से एक एक बारीकी से रुबरु कराया।
गाइनोकोलॉजिस्ट डॉ नाज़ फात्मा द्वारा भी स्टाफ को उचित सलाह दी गई।वहीं केक काट कर डाक्टर डे भी मनाया गया।साफ्ट स्किल ट्रेनर एकता सिडाना ने तनाव मुक्त रहने के लिए सभी को एक एक गुब्बारा देकर उसे फोड़ कर तनाव शांत करने का अनोखा प्रयास कर सभी को प्रफुल्लित कर दिया।मेहमान नवाजी ,साफ सफाई ,बात चीत का तरीकि ,फर्स्ट ऐड ,खान पान ,मरीजों को दिए जाने वाले आहार ,सहित बर्न मरीजों के लिए प्रथम प्राथमिकता आदि पर नाटक का मंचन कर महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए।
कार्यशाला में डॉ नाज़ फात्मा , डॉ जमशेद अली , मैनेजिंग डायरेक्टर अमित यादव ,मैनैजर अर्सलान खान ,सैय्यद मोहम्मद अस्करी , डॉ हरदीप कौर , डॉ आसिफा , डॉ सारा , नर्सिंग स्टाफ सारा सिद्दीकी ,रुपा पाल ,उमा ,पूनम कुमारी ,सलोना पाल , चांदनी ,शीवांगी ,जलाल उद्दीन ,अन्जना ,रोज़ी ,ओटी टेक्नीशियन अज़ान अली ,ज़ीशान खान ,शिफा रेयाज़ ,सबा ,पूजा सिंह ,फरहाना बेगम ,ज़ेबा परवीन,रामिश रहमान ,तुफैल खान राजकुमार ,पूजा कुमारी ,रेशमा आदि शामिल रहे।


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में राजर्षि टंडन जी की पुण्यतिथि पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने विश्वविद्यालय के 36 कर्मयोगियों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा विश्वविद्यालय के ये कुशल एवं अकुशल कर्मचारी अपने कठिन श्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय में अपना योगदान देते हैं। राजर्षि टंडन के स्मृति दिवस पर विश्वविद्यालय इन कर्मचारियों का सम्मान करके राजर्षि टंडन जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त करता है।
Jul 02 2024, 15:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.4k