सरकारी खर्च में बढ़ोतरी कर सरकार हल करे रोजगार का सवाल : युवा मंच
![]()
प्रयागराज।शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी खर्च में बढ़ोतरी कर बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन किया जा सकता है। इसके लिए सरकार कारपोरेट्स पर संपत्ति व उत्तराधिकार कर लगा कर संसाधनों को आसानी से जुटा सकती है। उक्त बातें युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने ऐनी बेसेंट स्कूल छोटा बघाड़ा में युवा संवाद में छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मौजूदा अर्थव्यवस्था रोजगार विहीन है जिससे बेरोजगारी का सवाल गहराता जा रहा है, ऐसे में आर्थिक नीतियों में बदलाव जरूरी है।
प्रदेश में 6 लाख रिक्त पदों का जिक्र करते हुए युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी रिक्त पदों पर पारदर्शी भर्ती की घोषणा करने की गई लेकिन सीएम की इस घोषणा को अमल में लाने को लेकर सरकार कतई गंभीर नहीं है। इविवि छात्र नेता अमित द्विवेदी आजाद ने नीट पेपर रद्द करने और शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के इस्तीफा का मुद्दा उठाया। प्राथमिक शिक्षक भर्ती आंदोलन के प्रतिनिधि अनिल पाल ने परिषदीय विद्यालयों में 5 साल से विज्ञापन जारी न होने का मुद्दा उठाया। युवा मंच के जय प्रकाश यादव ने एलटी व प्रवक्ता जीआईसी विज्ञापन तत्काल जारी करने और शिक्षा सेवा चयन आयोग को क्रियाशील करने का सवाल उठाया।
युवा संवाद में युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, इविवि छात्र नेता अमित द्विवेदी आजाद, प्राथमिक शिक्षक भर्ती आंदोलन के प्रतिनिधि अनिल पाल, जय प्रकाश यादव, अर्जुन प्रसाद, संतोष कनौजिया, सुरेन्द्र कुमार, अविनाश यादव, पवन कुमार, सतेंद्र यादव, अरविंद वर्मा, राजन सिंह, विनेश पटेल, अमन कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्रों की मौजूदगी रही।
सरकारी खर्च में बढ़ोतरी कर सरकार हल करे रोजगार का सवाल : युवा मंच
प्रयागराज।शिक्षा, स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी खर्च में बढ़ोतरी कर बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन किया जा सकता है। इसके लिए सरकार कारपोरेट्स पर संपत्ति व उत्तराधिकार कर लगा कर संसाधनों को आसानी से जुटा सकती है। उक्त बातें युवा मंच संयोजक राजेश सचान ने ऐनी बेसेंट स्कूल छोटा बघाड़ा में युवा संवाद में छात्रों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि मौजूदा अर्थव्यवस्था रोजगार विहीन है जिससे बेरोजगारी का सवाल गहराता जा रहा है, ऐसे में आर्थिक नीतियों में बदलाव जरूरी है।
प्रदेश में 6 लाख रिक्त पदों का जिक्र करते हुए युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सभी रिक्त पदों पर पारदर्शी भर्ती की घोषणा करने की गई लेकिन सीएम की इस घोषणा को अमल में लाने को लेकर सरकार कतई गंभीर नहीं है। इविवि छात्र नेता अमित द्विवेदी आजाद ने नीट पेपर रद्द करने और शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के इस्तीफा का मुद्दा उठाया। प्राथमिक शिक्षक भर्ती आंदोलन के प्रतिनिधि अनिल पाल ने परिषदीय विद्यालयों में 5 साल से विज्ञापन जारी न होने का मुद्दा उठाया। युवा मंच के जय प्रकाश यादव ने एलटी व प्रवक्ता जीआईसी विज्ञापन तत्काल जारी करने और शिक्षा सेवा चयन आयोग को क्रियाशील करने का सवाल उठाया।
युवा संवाद में युवा मंच संयोजक राजेश सचान, अध्यक्ष अनिल सिंह, इविवि छात्र नेता अमित द्विवेदी आजाद, प्राथमिक शिक्षक भर्ती आंदोलन के प्रतिनिधि अनिल पाल, जय प्रकाश यादव, अर्जुन प्रसाद, संतोष कनौजिया, सुरेन्द्र कुमार, अविनाश यादव, पवन कुमार, सतेंद्र यादव, अरविंद वर्मा, राजन सिंह, विनेश पटेल, अमन कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में छात्रों की मौजूदगी रही।


प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में राजर्षि टंडन जी की पुण्यतिथि पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने विश्वविद्यालय के 36 कर्मयोगियों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा विश्वविद्यालय के ये कुशल एवं अकुशल कर्मचारी अपने कठिन श्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय में अपना योगदान देते हैं। राजर्षि टंडन के स्मृति दिवस पर विश्वविद्यालय इन कर्मचारियों का सम्मान करके राजर्षि टंडन जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त करता है।
प्रयागराज । डॉक्टर कौशल कान्वेंट स्कूल कीडगंज ,प्रयागराज के प्रांगण में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बायोफ्रेश हर्बल व अखिल भारतीय खत्री समाज द्वारा 3 जून से चल रहे ब्यूटीशियन कोर्स प्रशिक्षण समर कैंप का समापन समारोह संपन्न हुआ इस कैंप में लगभग 60 छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया ।
प्रयागराज। नेशनल यूनियन आँफ जनॅलिस्ट प्रयागराज जिला इकाई के विस्तार मे निर्वाचित जिला पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह यूनियन के जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुआ । साथ ही जिला संयोजक कमल कुमार श्रीवास्तव को प्रदेश कायॅकारिणी मे मंत्री बनने पर स्वागत किया गया ।
Jul 02 2024, 15:38
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.8k