sports news

Jul 02 2024, 10:12

Wimbledon 2024: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को पहले ही राउंड में हार का करना पड़ा सामना

 भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल जो पहली बार विम्बलडन में खेलने उतरे उन्हें पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा। सुमित ने सर्बिया के खिलाड़ी के खिलाफ 4 सेटों तक चले मुकाबले में से 3 सेटों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

टेनिस के सबसे पुराने टूर्नामेंट विम्बलडन के 137वें एडिशन की शुरुआत एक जुलाई से हो गई।

 इस बार भारत की तरफ से पुरुषों के सिंगल इवेंट में स्टार खिलाड़ी सुमित नागल को भी खेलने का मौका मिला। मेन ड्रॉ में जगह बनाने वाले नागल को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा, जिसमें उन्हें सर्बिया के खिलाड़ी मिओमिर केकमनोविक ने मात दी। 48 मिनट तक चले इस मुकाबले में कुल 4 सेट का खेल हुआ जिसमें नागल को तीन सेटों में हार का सामना करना पड़ा। 

सुमित नागल जिन्होंने पिछले महीने ही पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई किया था उनके खेल में इस मैच में बिल्कुल भी निरंतरता देखने को नहीं मिली।

दूसरे सेट में नागल ने की वापसी, लेकिन फिर गंवा दिए 2 लगातार सेट

इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो सुमित नागल को सर्बिया के खिलाड़ी मिओमिर केकमनोविक से पहले सेट में 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद नागल ने दूसरे सेट में शानदार तरीके से वापसी करने के साथ उसे 6-3 से अपने नाम किया और मुकाबले को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

 तीसरे सेट में सुमित नागल ने बेहतर खेल तो दिखाया लेकिन उन्हें 3-6 से मात मिली तो अंतिम सेट भी काफी रोमांचक रहा हालांकि नागल इसे 4-6 से गंवा बैठे और उन्हें विम्बलडन 2023 में पुरुषों के सिंगल इवेंट के पहले राउंड से ही बाहर होना पड़ा।

सिंगल्स में हुआ सफर खत्म, अब डबल्स पर नजरें

सुमित नागल जिनका घास के कोर्ट पर बेहतर प्रदर्शन देखने को नहीं मिलता वह विम्बलडन 2024 में बेहतर प्रदर्शन के लिए काफी पहले ही वहां पर पहुंच गए थे। वहीं अब सिंगल्स के इवेंट से बाहर होने वाले नागल विम्बलडन 2024 में डबल्स इवेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे जिसमें उनका साथ सर्बिया के खिलाड़ी डुसान लाजोविक देंगे। 

नागल और डुसान की इस जोड़ी का डबल्स के पहले राउंड में मुकाबला स्पेन की जोड़ी पेड्रो और जामुआ से होगा।

sports news

Jul 01 2024, 16:17

इंडोनेशिया ने भारत को 1-4 से हराया, क्वार्टर फाइनल में मलयेशिया से होगा सामना

बैडमिंटन एशिया जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप के तहत रविवार को खेले गए मुकाबले में इंडोनेशिया ने भारत को 1-4 से हरा दिया। इसी के साथ भारत ग्रुप सी में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

 अब भारत का चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में उसका सामना मलयेशिया से होगा।

नॉकआउट चरण के लिए पहले ही क्वालिफाई कर चुके भारत ने इंडोनेशिया के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच के लिए अपनी पूरी लाइन-अप बदल दी। उन्होंने लड़कियों के एकल में तन्वी शर्मा को आराम दिया और नए मिश्रित और पुरुष युगल को उतारा। 

वंश देव और श्रावणी वालेकर की मिश्रित युगल जोड़ी ने तौफिक अदर्या और क्लेयरिन मुलिया से पहला मैच 14-21, 16-21 से गंवा दिया।

ध्रुव नेगी एक घंटे से ज्यादा समय तक चले मैच में ब्यूनो ओकटोरा से 14-21, 21-11, 11-21 से हार गए। भार्गव राम अरिगेला और विश्व तेज गोब्बुरू को लड़कों के युगल में एंसेलमस प्रसेत्या और पुलुंग रामाधन से 17-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत यह मुकाबला गंवा बैठा। 

नव्या कांडेरी ने मुटियारा पुष्पितसारी पर 21-19, 21-19 से जीत दर्ज की।

sports news

Jul 01 2024, 13:01

पीएम मोदी का उल्लेख करना मेरा नाम है एक बहुत बड़ा सम्मान, मोहम्मद शमी, देंखे वीडियो
पीएम मोदी का उल्लेख करना मेरा नाम है एक बहुत बड़ा सम्मान, मोहम्मद शमी, देंखे वीडियो

sports news

Jul 01 2024, 11:12

बारबाडोस में फंसी टीम इंडिया, जानें क्‍या है वजह
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में हुआ था। इस मैदान पर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी।इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी, उनका परिवार और सपोर्ट स्टाफ भारत के लिए रवाना होना था। हालांकि, अब तक ऐसा नहीं हो सका है।भारतीय फैंस को अपनी इस चैंपियन टीम का इंतजार है लेकिन भारत लौटने में उनको देरी हो रही है। बारबाडोस में खराब मौसम की वजह से पूरी भारतीय टीम बुरी तरह से फंस गई है। हालात इतने खराब हैं कि सारे खिलाड़ी होटल के कमरे में बंद होने को मजबूर हैं। भारतीय टीम अटलांटिक महासागर के बीच में बसे कैरेबियाई देश में फंस गई है। तूफान के कारण बारबाडोस की सारी फ्लाइट कैंसल कर दी गईं हैं। दरअसल, बारबाडोस में हरिकेन बेरिल आने वाला है। ग्रेड 3 का हरिकेन बारबाडोस की तरफ बढ़ रहा है। तूफान बारबाडोस से 600 मील से भी कम दूरी पर है।यह काफी ज्यादा खतरनाक होने वाला है। इससे भारतीय टीम वहां कुछ दिन फंस सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरिकेन बेरिल कुछ ही घंटे के भीतर बारबाडोस की जमीन से टकराने वाला है। ऐसे में सावधानी बरतते हुए सभी एयरपोर्ट्स को बंद करके लोगों को अपने घर में ही रहने की सलाह दी गई है। इसलिए टीम इंडिया के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, बीसीसीआई अधिकारी और इन सभी के परिवार समेत कुल 70 सदस्यों होटल रूम ही कैद हो गए हैं। होटल भी बहुत कम स्टाफ और सीमित संसाधन के साथ चलाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी कारण से रात में टीम इंडिया को लाइन में लगकर पेपर प्लेट में डिनर करना पड़ा। बारबाडोस के मौसम की वजह से भारतीय टीम को होटल के कमरे में ही बंद रहना पड़ रहा है। बाहर निकलने को लेकर सख्त चेतावनी जारी की जा चुकी है। तूफान की आशंका को देखते हुए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी होटल के अपने अपने कमरे में ही बंद हैं। जैसे ही मौसम में बदलाव होता है सभी सदस्यों को चार्टर फ्लाइट के जरिए बारबाडोस से निकालकर ब्रिजटाउन पहुंचाया जाएगा. यहां से भारतीय दल सीधा नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में हुआ था। इस मैदान पर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनी।इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी, उनका परिवा

sports news

Jul 01 2024, 10:17

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 क्रिकेट से लिया संन्यास

वही इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बाद भारत के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. 

जडेजा ने इस्ट्रांग्राम पर पोस्ट करके संन्यास लेने की पोस्ट किया है.

 जडेजा ने पोस्ट में लिखा की कृतज्ञता से भरे हृदय के साथ, मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कहता हूं.

sports news

Jul 01 2024, 10:13

रोहित और कोहली ने संन्यास के ऐलान बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने दी बधाई,कहा दोनों दिग्गजों ने संन्यास लेकर किया सही काम

टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित और कोहली ने एक साथ संन्यास का ऐलान कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने भी दोनों को खूब प्रशंसा की है.

भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. जिसके बाद उनको पूर्व खिलाड़ियों के बधाई के मैसेज आने लगे. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने दोनों सुपरस्टार की जमकर तारीफ की है.

वसीम अकरम और जावेद मियांदाद जैसे पाकिस्तानी क्रिकेट के कई दिग्गजों ने हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में टीम की जीत के बाद संन्यास लेने का सही समय करार देते हुए भारतीय सितारों विराट कोहली और रोहित शर्मा की प्रशंसा की है.भारत ने बारबाडोस में उतार-चढ़ाव भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर अपना दूसरा टी20 विश्व खिताब जीता.

क्यो बोले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास ने कहा की मैं हमेशा से रोहित की बल्लेबाजी का प्रशंसक रहा हूं और जब मैच टीवी पर आते हैं तो मैं उसे देखने की कोशिश करता हूं. कोहली की महानता सबके सामने है, उनके रिकॉर्ड खुद बोलते हैं, लेकिन रोहित के लिए मुझे खुशी है कि वह अपने देश के लिए विश्व कप जीत सके.

राशिद लतीफ ने कहा कि भारत की सफलता की यह गाथा है कि टीम पिछले एक साल में आईसीसी प्रतियोगिताओं के तीन फाइनल में जगह बनाई. यह दर्शाता है कि उनका टीम प्रबंधन खिलाड़ियों के साथ तालमेल में है.वही शाहिद अफरीदी ने कहा की रोहित और कोहली दोनों ने भारत को विश्व कप खिताब दिलाने के बाद संन्यास लेकर सही काम किया है.

sports news

Jul 01 2024, 10:07

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेटे अंगद का चेहरा अपने फैंस को दिखाया।

भारतीय टीम के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतते ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेटे अंगद का चेहरा अपने फैंस को दिखाया। 

उन्होंने मैच खत्म होने के बाद अपना मेडल बेटे अंगद को पहनाया।सोशल मीडिया पर पिता और बेटे की इस क्यूट तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है ।

sports news

Jun 30 2024, 16:10

टीम इंडिया की जीत पर माही ने कहा, अनमोल बर्थडे गिफ्ट के लिए दिया धन्यवाद

टीम इंडिया की जीत पर माही का इंस्टा पर कमबैक, अनमोल बर्थडे गिफ्ट के लिए दिया धन्यवाद

 

करीब एक साल बाद धोनी ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

भारत के टी 20 वर्ल्ड कप जीतने पर खिलाड़ियों को दी बधाई

 टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं. लेकिन करीब एक साल बाद टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर धोनी ने इंस्टाग्राम पर कमबैक किया है. रांची की जान माही ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को शानदार जीत की बधाई दी है.

 धोनी ने टीम इंडिया की ट्रॉफी के साथ सेलिब्रेट करने वाली तस्वीर शेयर की है. फोटो के साथ धोनी ने कैप्शन में लिखा कि वर्ल्ड चैंपियंस 2024. मेरे दिल की धड़कनें बहुत बढ़ गयी थी.

 खुद को शांत रखने, खुद पर भरोसा रखने और जो कुछ आप लोगों ने किया, उसके लिए बधाई. माही ने आगे लिखा कि सभी भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से वर्ल्ड कप घर लाने के लिए शुक्रिया.

 धोनी ने वर्ल्ड कप जीत को अपने जन्मदिन का अनमोल तोहफा बताया. 

उन्होंने लिखा कि अरे… जन्मदिन के अनमोल तोहफे के लिए धन्यवाद. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन 7 जुलाई को है.

 जन्मदिन से आठ दिन पहले टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतना वास्तव में धोनी के लिए अब तक का सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट होगा.

sports news

Jun 30 2024, 14:38

बुमराह ने पत्नी संजना से गले लगाकर किया जीत की खुशी का इजहार

पूरा घटनाक्रम टीम इंडिया के टी-20 विश्वकप जीत के बाद सामने आया। दरअसल, 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन टीवी एंकर और प्रेजेंटर हैं।

 वो टी-20 विश्वकप के दौरान लगातार टीवी स्क्रीन पर नजर आती रही हैं।

 जब शनिवार देर रात बारबाडोस में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को टी-20 वर्ल्ड कप में हराया तो संजना गणेशन भी पोस्ट मैच सेलिब्रेशन को कवर कर रही थीं।

 इसी दौरान संजना ने टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाने वाले जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू करने लगीं।

शुरू में सब ठीक रहा जसप्रीत बुमराह मैच के दौरान पूरी तरह अनुशासित रहे लेकिन टीम इंडिया के कप जीतने के बाद इंटरव्यू में वो अपने इमोशन्स को काबू रखने में असफल रहे। यही वजह है कि जब उनकी पत्नी उनका इंटरव्यू कर रही थीं तो जीत की खुशी में वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ मानो भूल गए।

 यही वजह है कि इंटरव्यू के तुरंत बाद उन्होंने अपनी पत्नी को गले लगा लिया।

sports news

Jun 30 2024, 12:57

टी-20 चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने ऐसा क्या किया? जो ऑस्ट्रेलिया पर बरस पड़े लोग
भारत टी-20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बन गया है. फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर खिताब अपने नाम किया. भारत की जीत के साथ ही जज्बात छलक पड़े. कप्तान रोहित शर्मा की आंखें नम हो गईं. उन्होंने बारबडोस की मिट्टी उठाकर चूम ली. फिर मैदान में भारत का झंडा गाड़ दिया. भाजपा नेता सुनील देवधर ने रोहित शर्मा का वीडियो शेयर करता हुआ तंज कसा,  ‘एक वो हैं जो जीत की ट्रॉफी पर भी पैर रख रहे थे, और एक अपना रोहित है जिस मैदान पर तिरंगा फहराया, उस मैदान की मिट्टी चूम ली

भारत टी-20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बन गया है. फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर खिताब अपने नाम किया. भारत की जीत के साथ ही जज्बात छलक पड़े. कप्तान रोहित शर्मा की आंखें नम हो गईं. उन्होंने बा