Prayagraj

Jul 01 2024, 20:01

राजर्षि टंडन की पुण्यतिथि पर कुलपति ने कर्मचारियों का किया सम्मान
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय,  प्रयागराज में राजर्षि टंडन जी की पुण्यतिथि पर कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने विश्वविद्यालय के 36 कर्मयोगियों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया। कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा  विश्वविद्यालय के ये कुशल एवं अकुशल कर्मचारी अपने कठिन श्रम के माध्यम से विश्वविद्यालय में अपना योगदान देते हैं। राजर्षि टंडन के स्मृति दिवस पर विश्वविद्यालय  इन कर्मचारियों का सम्मान करके राजर्षि टंडन जी के  प्रति सच्ची श्रद्धांजलि व्यक्त करता है।

प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि विश्वविद्यालय को राजर्षि टंडन जी के मार्गदर्शन पर चलना होगा तभी हम उनके सपनों को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजर्षि टंडन जी मातृभाषा की बात करते थे और आजादी के बाद लोग अपनी मातृृ-भाषा को भूलते जा रहे हैं। नई शिक्षा नीति में मातृभाषा पर विशेष बल दिया गया है जो राजर्षि टंडन के आदर्शों के अनुरूप है।

कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने  इस अवसर पर घोषणा की कि राजर्षि टण्डन जी के जन्मदिन तक पूरे एक माह के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजनों की श्रृंखला प्रारंभ की जा रही है। जिसमें निबंध प्रतियोगिता, राजर्षि टंडन चित्रात्मक प्रतियोगिता एवं उनसे संबंधित व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे तथा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने आज से ही राजर्षि टंडन के नाम परिसर में एक पौधा लगाने की भी शुरूआत की।

मंचासीन विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता ने कहा कि राजर्षि टंडन हिंदी के सच्चे हिमायती थे। उन्होंने हिंदी को एक अलग पहचान दिलाई। राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय उनके दिखाएं मार्ग पर चलने के लिए कृत संकल्पित  है।

राजर्षि टंडन स्मृति दिवस के बारे में संयोजक प्रो.एस कुमार ने जानकारी दी एवं अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरांत राजर्षि टंडन जी के बारे में विश्वविद्यालय के शोध-छात्रों अंबुज पाण्डेय, दिलीप श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार, लवप्रीत, सुश्री नित्या, सुश्री शिवा, सुश्री सौम्या तिवारी एवं श्रीमती कौमुदी शुक्ला ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अगले चरण में विश्वविद्यालय के अध्यापकों डॉ. आनन्दानन्द त्रिपाठी, डॉ. सी के सिंह, प्रो. छत्रसाल सिंह,  डॉ. देवेश रंजन त्रिपाठी, डॉ. अमित सिंह एवं डॉ. अतुल मिश्रा ने राजर्षि टंडन जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विचार व्यक्त किये।  स्मृति सभा का संचालन डॉ देवेश रंजन त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने किया ।  उक्त जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डा.प्रभात चन्द्र मिश्र ने दी।

Prayagraj

Jul 01 2024, 19:58

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे सोशल वर्कर

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे सोशल वर्कर ग्राम प्रधान अल्हवा ब्लॉक कोराव प्रयागराज उपाध्यक्ष हिंद मजदूर सभा तथा सचिव / प्रबंधक मिस्कीन सेवा संस्थान ट्रस्ट,सदस्य जिला सतर्कता समिति बंधुआ उन्मूलन श्रमिक श्रम विभाग उत्तर प्रदेश सरकार अहद अहमद सिद्दीकी उर्फ शहजादे।
शहजादे श्रम विभाग के ुङ्मू६ से पंजीकृत श्रमिक सदस्यों की समस्याओं और ठप  पड़ी बेवसाइट इत्यादि को चालू कराने और अधर में पड़ी श्रमिकों की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर मांगपत्र देते हुए एक्शन की मांग करेंगें। इसी प्रकार ग्राम पंचायतों में पंचायत राज अधिनियम और नियमावली के तहत प्रदत्त अधिकारों को स्थानीय प्रशासन द्वारा सहयोग न मिलने ग्राम प्रधानों , भूमि प्रबंधक समिति के द्वारा प्रेषित  पत्राचारों पर ध्यान न दिए जाने और कार्यवाही न किए जाने सरकारी ग्राम समाज की रास्तों चकमार्गों की जमीनों से अवैध कब्जे न हटाए जाने आवंटित भूमियों को कब्जा न मिलने साथ ही तहसील स्तर पर लोकल राजस्व कर्मियों को अन्यत्र तहसीलों में नियुक्तियां किए जाने आदि समस्याओं को ले कर एक मेमोरेंडम देंगें।

जिसमें कई ग्राम प्रधान लीडर्स,सामाजिक कार्यकर्ता आदि शामिल होंगे। यदि छ जुलाई को समय मिल गया तो ठीक है नहीं तो सीएम महोदय से मिलने वाली तिथि माननीय विधायक कोरांव प्रयागराज के सानिध्य में मुख्य मंत्री जी से भेंट की जायेगी।
उक्त जानकारी श्रमिक प्रतिनिधि ग्राम प्रधान शहजादे अल्हवा ने एक विज्ञप्ति के द्वारा दी।

Prayagraj

Jul 01 2024, 19:49

अनियंत्रित होकर टर्निंग पर नहर में पलटा ट्रैक्टर, बाल बाल बचा चालक

विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव /प्रयागराज/कोरांव थाना क्षेत्र के बड़ोखरा मोड़ पुलिया के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बेलन मुख्य नहर में पलट गया। हादसे में चालक बाल बाल बच गया।


जानकारी के मुताबिक सुशील पांडेय पुत्र घनश्याम पांडेय निवासी देवी बांध थाना खीरी अपना ट्रैक्टर लेकर कहीं गए थे। लौटते समय बड़ोखरा मोड़ पर अनियंत्रित होकर पुलिया के पास नहर में पलट गया। हादसे में चालक सुशील पांडेय बाल बाल बच गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों की घटना स्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।

घटना के कुछ देर बाद क्रेन भी मंगवाई गई ग्रामीणों की मदद से क्रेन के द्वारा नहर में पलटे ट्रैक्टर को बाहर निकाला जा सका।

Prayagraj

Jul 01 2024, 19:49

ग्रीष्मावकाश के बाद विद्यालय पुनः खुलने पर नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का स्वागत रोली टीका लगाकर किया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रयागराज।
शासन की मंशा के अनुरूप ग्रीष्मावकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के सभी अध्यापकों को अभिप्रेरणा, मनोबल में वृद्धि तथा विद्यालयों में उत्साहवर्द्धक वातावरण के सृजन तथा नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि लाने हेतु नगर क्षेत्र के संविलयन विद्यालय पुराना कटरा-2 में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु मुख्य अतिथि  गौरव कुमार, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों को रोली टीका लगाकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया।


बच्चों को स्टेशनरी तथा मिष्ठान्न वितरण के पश्चात कक्षा-1 तथा कक्षा-2 के बच्चों को पुस्तक वितरण किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने बच्चों को आर्शीवचन देते हुये कहा कि ग्रीष्मावकाश के पश्चात विद्यालय खुलने पर नया उत्साह और नयी ऊर्जा के साथ सभी शिक्षक तथा बच्चे पठन-पाठन में जुट जायें। निपुण वार्षिक कार्ययोजना के अनुरूप सभी विद्यालयों में पठन-पाठन प्रारम्भ कर दिया जाये तभी जनपद प्रयागराज प्रदेश में अच्छी रैंकिंग हासिल कर सकेगा।
  
मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में नगर क्षेत्र में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत सभी विद्यालय 19 पैरामीटर पर संतृप्त हो रहे है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 12 विद्यालयों को मुख्यमन्त्री अभ्युदय विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है। प्रयागराज नगर निगम द्वारा 24 विद्यालयों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है तथा 24 विद्यालयों का पुनर्निर्माण कार्यदायी संस्था द्वारा कराया जा रहा है। सभी विद्यालयों में कक्षा-कक्ष रूपान्तरण के तहत बच्चों में कक्षा अनुरूप दक्षताओं की प्राप्ति हेतु बाला पेन्टिंग करायी जा रही है।

बाला पेंटिग के द्वारा विद्यालय भवन को शिक्षण सहायक भवन के रूप में विकसित किया जा रहा है जिससे बच्चों को विद्यालय में आकर्षक वातावरण मिलेगा तथा निपुण वार्षिक कार्य योजना के तहत निपुण विद्यालय के रूप में विकसित किया जा सकेगा। उन्होने नगर क्षेत्र के संविलयन विद्यालय पुराना कटरा-2 में बाला पेटिंग का अवलोकन किया तथा प्री-प्राइमरी के तहत संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया तथा प्री-प्राइमरी कक्षा से कक्षा 2 तक के बच्चों को निपुण बनाने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिये।
  
जिलाधिकारीतथा मुख्य विकास अधिकारी  के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय के सभी अध्यापकों को अभिप्रेरणा, मनोबल में वृद्धि तथा विद्यालयों में उत्साहवर्द्धक वातावरण के सृजन तथा नामांकन एवं उपस्थिति में वृद्धि लाने हेतु समस्त जनपदीय अधिकारियों द्वारा भी विभिन्न विकास खण्डों के विद्यालयों में बच्चों को रोली टीका लगाकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया।

इसी प्रकार जनपद प्रयागराज के समस्त ब्लाक स्तरीय अधिकारियों ने विद्यालय पहुँचकर बच्चों का स्वागतरोली टीका लगाकर तथा माला पहनाकर किया ।

Prayagraj

Jul 01 2024, 19:48

सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने वाला व्यक्ति इस संसार में ईश्वर के सिवाय किसी से नहीं डरता: जिला मंत्री राजेश तिवारी


विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज।सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने वाला व्यक्ति इस संसार में ईश्वर के सिवाय किसी से नही डरता यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन के जिला मंत्री ने वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ला से उनके निज निवास प्रयागराज में कही।


ज्ञातव्य कराते चले जिला मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश शुक्ला के बीच एकदम पारिवारिक रिश्ता है क्योंकि जिला मंत्री के बड़े पिता स्व० सालिक राम तिवारी एवं वरिष्ठ भाजपा के बीच बहुत ही गहरे सम्बन्ध थे और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला का जिला मंत्री के घर निरन्तर आना-जाना लगा रहता है।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कि यह समूचा संसार ही सत्य के आधीन हो चल रहा जिसदिन पृथ्वी से सत्यता पूर्णतः समाप्त हो जाएगी तो यह पृथ्वी भी स्वयं में ही नष्ट हो जाएगी।


जिला मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला निहायत ही ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्ति है एवं ईश्वर के भक्ति में लीन रहते हुए हमेशा ही गरीबों-असहायों के उत्थान हेतु प्रयासरत रहते हैं।कोई भी व्यक्ति अपना दुखड़ा सुनाता है तो वरिष्ठ भाजपा नेता श्री शुक्ला चाहे दिन हो या रात तुरन्त ही उस व्यक्ति के दुःख निवारण हेतु अपना पग बढ़ा देते हैं।सत्यता एवं न्याय की चमक उनके मत्थे पर निरन्तर चमकती रहती है।जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान ज्योति से वर्णित किया कि सत्यता एवं न्याय मनुष्य के प्रमुख आभूषण है।

यदि व्यक्ति के पास संसार का सब सुख विद्यमान हो परन्तु उस व्यक्ति के पास सत्यता एवं न्याय रूपी आभूषण ना हो तो उस व्यक्ति का जीवन नीरस हो जाता है और वह केवल और केवल दुःखों का ही भोग करता रहता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि इस संसार में हमारा कुछ भी नही है यहाँ तक कि जिस शरीर पर हम इतरा रहे हैं वह भी अन्त तक हमारा साथ नही देगी।मनुष्य का जीवन तभी परिपूर्ण होगा जब हम सत्य एवं न्याय रूपी आभूषण को अपने हृदय में धारण कर ले।इस अवसर पर विराजमान वरिष्ठ समाजसेवी पं०रामशिरोमणि तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा जिला मंत्री नित ऐसे आध्यात्मिक ज्ञान की परिचर्चा करते रहते है जिसका एक कण भी कोई मनुष्य ग्रहण कर ले तो उसका मानव जीवन परिपूर्ण हो जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं०शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री हमारे मेजा क्षेत्र को एक नई दिशा दिखाकर मानव -जीवन को परिपूर्ण बनाने हेतु निरन्तर प्रयासरत रहते हैं और हमसभी का सौभाग्य है कि जिला मंत्री का साथ हमसभी को मिलता रहता है।इस पारिवारिक सौहार्दपूर्ण भेटवार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी एवं संघ खण्ड कार्यवाह मेजा विंध्यवासिनी यादव,राकेश शुक्ला, आयुष तिवारी एवं रवि भारतीय सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

Prayagraj

Jun 30 2024, 20:16

जांच पड़ताल करने के लिए विकासखंड शंकरगढ़ पहुंचे पीडी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,शंकरगढ़ / प्रयागराज । अहम और बड़ा सवाल ,क्या बिंदुवार समस्याओं को अगर गौर किया जाए तो प़ीडी साहब समस्याओं का निस्तारण करेंगे या इनका शंकरगढ़ ब्लाक परिसर में आना सिर्फ दिखावा होगा या मामले को जांच पड़ताल कर ठंडा बस्ते में डाल दिया जाएगा या वाकई लोगों को जो इनसे उम्मीदें हैं उस पर यह खरा उतरेंगे तमाम योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा है लोगों के जेहन में तमाम तरह के प्रश्न कौंध रहे हैं। ग्राम सभा के तमाम मौजूद लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान के द्वारा ज्यादातर विपक्षी लाभार्थियों को आवास सुविधा क्यों नहीं उपलब्ध हो पाती है। कई ग्राम सभाओं में महिला ग्राम प्रधान सिर्फ चुनाव और चिड़िया बैठाने तक सीमित है किसी भी मीटिंग से मतलब नहीं सिर्फ प्रधान प्रतिनिधि की देखते हैं कार्यभार ब्लॉक में महिला कर्मचारी दूर राज से पहुंच रही महिला फरियादियों के लिए शौचालय सुविधा ब्लॉक परिसर में मुवस्सर नहीं है। पानी की जटिल समस्या आम लोगों तक पहुंच नहीं है आरो का पानी कार्यालय के ठीक पीछे लगाया गया है जिसे आमजन को जानकारी ही नहीं है ऐसे में कैसे बुझ पाएगी फरियादियों की प्यास ज्यादातर टेंडर मनरेगा राज वित्त के तहत फर्म प्रधान , सचिव, सफाई कर्मियों के रिश्तेदारों के नाम है जिससे जीएसटी की खुलेआम चोरी हो रही है। मौजूद लोगों का कहना है कि इस तरह की ऐसी तमाम समस्याएं हैं क्या इन समस्याओं पर पीडी साहब बिंदुवार समीक्षा करेंगे अथवा खाना पूर्ति की जाएगी जो एक यक्ष प्रश्न है ।

Prayagraj

Jun 30 2024, 09:09

छात्राओं ने साड़ी पहनकर किया कैटवाक, अखिल भारतीय खत्री समाज ने किया सम्मानित
प्रयागराज । डॉक्टर कौशल कान्वेंट स्कूल कीडगंज ,प्रयागराज के प्रांगण में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बायोफ्रेश हर्बल व अखिल भारतीय खत्री समाज द्वारा 3 जून से चल रहे ब्यूटीशियन कोर्स प्रशिक्षण समर कैंप का समापन समारोह संपन्न हुआ इस कैंप में लगभग 60 छात्राओं द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया ।
             
इस समारोह की मुख्य अतिथि डॉक्टर अंकित जायसवाल (कॉस्मेटोलॉजिस्ट) आपने लेजर इलाज का प्रशिक्षण जर्मनी से प्राप्त किया है जिसमें अलग-अलग ब्यूटी थेरेपी के जरिए चेहरे, बालों और पूरे शरीर का ब्यूटी ट्रीटमेंट किया जाता है तथा बालों के स्टाइल, मेकअप और त्वचा की देखभाल आदि पहलुओं पर गौर किया जाता है ।आपको प्रेस्टीजियस फेस आफ प्रयागराज टाइटल से भी नवाजा गया है ।कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम गणेश वंदना द्वारा किया गया ।कार्यक्रम की अगली कड़ी में के. डी.  ग्रुप द्वारा एक एक ग्रुप डांस की प्रस्तुति की गई ।
      
अगली प्रस्तुति में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 60 छात्राओं द्वारा ट्रेनिंग कैम्प में ज्योति सिंह  (ब्यूटीशियन प्रशिक्षक) द्वारा सिखाई गई विभिन्न प्रकार की साड़ी पहनकर कैटवाक द्वारा प्रदर्शन किया ।कौशल कान्वेंट की निशा कौशल व अंकिता कौशल द्वारा मुख्य अतिथि डॉक्टर अंकिता जायसवाल को बुके देकर तथा अखिल भारतीय खत्री समाज के अध्यक्ष कृष्ण बहल व कार्यक्रम संयोजक बृजेश मेहरोत्रा द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
          
इस अवसर पर कान्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल राकेश कुमार कौशल द्वारा छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई ।इस अवसर पर अखिल भारतीय खत्री सभा के अध्यक्ष महेश जी कपूर द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किए गए।कार्यक्रम का संचालन स्कूल के डायरेक्टर अर्पित कौशल द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक बृजेश मेहरोत्रा द्वारा दिया गया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अतुल मेहरोत्रा ,आनंद जी टंडन, स्कूल की शिक्षिकाएं तथा बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।

Prayagraj

Jun 30 2024, 09:04

एनयूजे प्रयागराज के नए पदाधिकारियों का शपथ समारोह सम्पन्न
प्रयागराज। नेशनल यूनियन आँफ जनॅलिस्ट प्रयागराज जिला इकाई के विस्तार मे निर्वाचित जिला पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह यूनियन के जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुआ । साथ ही जिला संयोजक कमल कुमार श्रीवास्तव को प्रदेश कायॅकारिणी मे मंत्री बनने पर स्वागत किया गया ।

यूनियन के प्रयागराज जिला   इकाई के कायॅलय पर नव निर्वाचित पदाधिकारियों को जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने  शपथ दिलायी साथ ही जिला संयोजक कमल श्रीवास्तव को प्रदेश कार्यकारिणी मंत्री बनने पर जिला कमेटी दूारा स्वागत किया गया । जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहाँ कि सभी निवाचिॅत पदाधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारियो का इमान्दारी निष्ठा के साथ निवॅहन करे किसी पत्रकार तथा पत्रकारो के  समस्या पर एनयूजे प्रयागराज सदैव अग्रणी भूमिका निभाएगा ।

वही अध्यक्ष श्रीवास्तव ने जिला संयोजक कमल श्रीवास्तव जी को प्रदेश कायॅकारिणी मे मंत्री बनाए जाने पर हषॅ ब्यक्त करते हुए प्रदेश पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया ।शपथ लेने वालो मे उमेश चंद्र श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधाकर त्रिपाठी वीरेद्रं श्रीवास्तव अभय पान्डेय धमेद्रं श्रीवास्तव संतोष सिंह जिया सिदीकी उपध्यक्ष राजीव सिंह महामंत्री अखिलेश शुक्ला पंकज साहूं रंजीत निषाद इरफान खान सौरभ कुमार आदशॅ आमिर अंसारी परवीन कुमार मंत्री ने शपथ लिया । सभी शपथ लेने वाले पदाधिकारियो संगठन मे स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापित किया कोषाध्यक्ष देवेद्रं त्रिपाठी ने ।

Prayagraj

Jun 29 2024, 20:45

सड़क पर बैठे सरदार जी, बूट पॉलिश कर वोटिंग के लिए करते हैं जागरूक


*विश्वनाथ प्रताप सिंह*

प्रयागराज- नेक काम की शुरुआत के लिए कोई मुहूर्त नहीं होता। ऐसी कोई सोच दिमाग में आती भी नहीं कि हम जो करने जा रहे हैं उसे देखकर लोग पागल कहने से भी नहीं चूकेंगे। बस जुनून होना चाहिए। सरदार पतविंदर सिंह इसकी जीती जागती मिसाल है। चाहते हैं कि लोकतंत्र के हर स्तर के चुनाव की वोटिंग परसेंटेज अच्छी हो। मतदाता अपनी जिम्मेदारी को महसूस करें और वोट डालने के लिए घरों से निकले।

भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह कभी नंगे पांव चलते नजर आ जाते हैं, तो कभी दीवारों पर मैसेज लिखते हुए, कभी पंपलेट बांटते हुए,कभी गधे पर बैठे,मतदाताओं के मध्य बूट पॉलिश करते, हाथों में चरण पादुका लेकर युवाओं से कहते हैं कदम बढ़ाओ बूथ की ओर,मकसद सिर्फ मतदाताओं को जागरूक बनाना ताकि वह वोटिंग की जिम्मेदारी को पूरी करने के लिए घरों से निकले।

एक अच्छी शुरुआत, कभी भी और कहीं से भी की जा सकती है। बस मन में कुछ अच्छा और बेहतर करने की ललक होनी चाहिए। 35 वर्षों से सोशल एक्टिविटीज/भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र,क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह का ज्यादातर टाइम वोटर्स को अवेयरनेस करने में जाता है। सरदार पतविंदर सिंह कभी भी-कहीं भी पहुंच जाते और मतदाताओं को अवेयर करने वाला पोस्टर,बैनर लगाकर बैठा देखा जा सकता है।

बूट पॉलिश करने लगते साथ ही मतदाताओं को आवाज लगाते हुए, बिल्कुल शर्म महसूस नहीं करते। आओ भाई जूते-चप्पल मुफ्त में पॉलिश करा लो पैसा देने के बदले संकल्प लो कि इस बार अपना वोट (मतदान)जरूर करेंगे सरदार पतविंदर सिंह को ऐसा करते देखने वाले भी दंग हो जाते है। सरदार पतविंदर सिंह आग्रह करते थकते ही नहीं। देश-प्रदेश को मजबूत करने के लिए वोट (मतदान)जरूर करें।

नैनी के गुरु नानक नगर के रहने वाले सरदार पतविंदर सिंह को अपनी जिम्मेदारी का एहसास हुआ। देश के हर इंसान को अपनी जिम्मेदारी का एहसास होना जरूरी है।

Prayagraj

Jun 29 2024, 20:37

*स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, आशा बहुओं को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत*

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज- निदेशक स्वास्थ्य प्रयागराज मंडल डॉ राकेश शर्मा ने सीएचसी कोरांव का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी देख उन्होंने नाराजगी जताई और शीघ्र साफ सफाई के निर्देश दिए। निदेशक डॉ राकेश शर्मा ने कहा कि कार्यरत सभी आशा बहुएं संस्थागत प्रसव कराने पर ही बल दें।

लगातार शिकायतें मिलती है कि आशा बहुएं प्रसूताओं को प्राइवेट नर्सिंग होमो में ले जाकर प्रसव कराती हैं, जो गलत है। उन्होंने आशा बहुओं को कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दी। उपनिदेशक ने प्रसव कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, ओपीडी एवं दवा स्टोर आदि का निरीक्षण करते हुए कमियो को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल पर मरीजों को शासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी सुविधाएं मुहैया हो इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। निरीक्षण के दौरान मेडिकल ऑफिसर डॉ धर्मेंद्र सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।