Gorakhpur

Jul 01 2024, 19:51

वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में हुआ पौधरोपण,वन महोत्सव सप्ताह के तहत पौधारोपण

खजनी गोरखपुर।इलाके के पिपरा बनवारी गांव में स्थित वन विभाग की सरकारी नर्सरी से गांव के प्राथमिक विद्यालय में और सार्वजनिक संपर्क मार्गों के किनारे साप्ताहिक वन महोत्सव कार्यक्रम के पहले दिन पौधारोपण अभियान चला कर सैकडों की संख्या में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए।


अपने हाथों में बैनर लेकर स्थानीय लोगों को अभियान के प्रति जागरूक करते हुए लोगों ने "पौधे हम लगाएंगे, पृथ्वी को बचाएंगे" "चल रहा है यही अभियान, हरा भरा हो खेत खलिहान" "यही हमारा नारा है- पर्यावरण बचाना है" जैसे नारे लगाते हुए लोगों को पौधे लगाने से अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाने और उन्हें संरक्षित करने के प्रति जागरूक किया गया। वन क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधारोपण जरूरी है।

प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से अपनी मां को समर्पित एक पौधा लगाने की अपील की है, उन्होंने अधिकाधिक पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि पौधों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी, ज्यादा पौधे लगाकर ही हम सजीवों और पर्यावरण को स्वच्छ तथा संरक्षित रख सकते हैं। वातावरण में बढ़ती गर्मी और ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभावों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वन महोत्सव अभियान चलेगा।

इस दौरान प्राथमिक विद्यालय, पोखरी के पास, पंचायत भवन अमृत सरोवर पोखरी और सार्वजनिक स्थानों पर जामुन,नीम, आम,सागोन,शीशम, पीपल आदि के पौधे रोपित किए गए। मौके पर सत्य प्रकाश चौरसिया, पवन कुमार, श्रेष्ठ श्रीवास्तव, ऋतु कसौधन, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि भानु, विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चे तथा अन्य कर्मचारी समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

वहीं नगर पंचायत उनवल के चेयरमैन महेश दूबे एडवोकेट ने नगरवासियों को पौधरोपण के लिए खजूर, ताड़, आम, अमरूद, नीम, जामुन, सागौन, पीपल, पाकड़, बकैन,गूलर समेत विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किए एवं अभियान चला कर नगर पंचायत क्षेत्र में दर्जनों पौधे लगाए। उन्होंने सभी नगरवासियों को पौधरोपण के प्रति जागरूक करते हुए अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान संतोष तिवारी, उमेश दूबे, अताउल्लाह खान, माजिद, परवेज, गजेंद्र, दिवाकर, मुन्ना, आशुतोष समेत अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 01 2024, 16:14

सपा मुखिया के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई देते हुए दीर्घायु की की कामना

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री एवं कन्नौज के लोकप्रिय सांसद अखिलेश यादव का जन्मदिन पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम व महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी सहित उपस्थित पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा केक काटकर एक दूसरे को केक व मिठाई खिलाकर मनाया गया।

सभी उपस्थित नेताओं ने माननीय अखिलेश यादव के लम्बी आयु की भगवान से प्रार्थना किया तत्पश्चात बेतियाहाता स्थित जीडीए पार्क में पौधारोपण किया गया पुरे जनपद में 1 से 7 जुलाई तक गांव गांव पौधारोपण कार्यक्रम चलेगा. सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मिशन और विज़न से निर्मित विकास और समृद्धि का "समाजवादी पथ" हर युवा, बहुजन, पिछड़े, अल्पसंख्यक, वंचित, शोषित के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का आधार है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को हार्दिक बधाई, हम सभी समाजवादी लोग आपके स्वस्थ, सुखद व दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी जिला महासचिव रामनाथ यादव अवधेश यादव प्रहलाद यादव रजनीश यादव जफर अमीन डक्कू मनुरोजन यादव इनामुल्लाह खान मिर्जा कदीर बेग रुपावती बेलदार दुधनाथ मौर्य मुन्नीलाल यादव अखिलेश यादव रामजतन यादव बृजनाथ मौर्य हीरालाल यादव देवेंद्र भूषण निषाद जितेंद्र यादव संजय पहलवान राघवेंद्र तिवारी राजू सुरेंद्र निषाद अशोक चौधरी सच्चिदानंद यादव राहुल गुप्ता जावेद खान रामललित यादव मैना भाई जयप्रकाश यादव कपिस श्रीवास्तव इमरान खान विंदा देवी जाहिद हुसैन छोटे लाल राजभर राहुल यादव शिवशंकर गौड़ गवीश दुबे अनूप यादव हरेंद्र हैरी फ़िरदौस आलम राजेश यादव राजू कमर कुरैशी राजू चंद्रभान प्रजापति अभिमन्यु मौर्या सुशील भारती उर्मिला देवी भवनाथ यादव शकील शाही राजाराम बेलदार राम आशीष यादव भोला यादव कंचन श्रीवास्तव पप्पू यादव कमल किशोर यादव स्वतंत्र सिंह यादव महेंद्र निषाद विक्की निषाद संतोष मौर्य गोली यादव विजेंद्र अग्रहरि अमीरुद्दीन अंसारी अभिमन्यु मौर्य चंद्रभान प्रजापति धनपत यादव एजाज अहमद रौनक शिवानंद नफीस खरभान आफताब इम्तियाज विनोद श्रीकांत अमित अजय आदि मौजूद रहे ।वहीं पार्टी नेताओ द्वारा बेतियाहाता स्थित हनुमान मंदिर में यज्ञ का आयोजन कर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य की भगवान से प्रार्थना की गई इस दौरान प्रमुख रूप से जगदीश यादव चंद्रबली यादव मनुरोजन यादव संजय पहलवान जियाऊ पासवान दुर्गेश मौर्य विक्की निषाद आदि मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jul 01 2024, 16:12

मंगलवार को एक साथ फिल्म देखेंगे 300 पंजाबी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार भाषा विभाग द्वारा संचालित उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सौजन्य से 2 जुलाई दिन मंगलवार को महानगर एवं संत कबीर जनपद में रहने वाले पंजाबी समाज के लोगों को निशुल्क पंजाबी फिल्म दिखाई जाएगी।
कार्यक्रम संयोजक उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के सदस्य जगनैन सिंह नीटू ने बताया कि पंजाबी भाषा में जाट एंड जूलियट नामक इस फिल्म कोई देखने का आनंद पूरे 300 पंजाबी एक साथ लेंगे। यह फिल्म सिनेमा रोड स्थित पीवीआर वीनस मॉल में दोपहर 3 से 6 बजे तक यानि मैटिनी शो में प्रदर्शित होगी।
फिल्म का शुभारंभ महापौर डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव द्वारा दोपहर 3:00 बजे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में किया जाएगा। वहीं आईएमए के सचिव डॉक्टर अमित मिश्रा, पूर्वांचल के पेन मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट डॉक्टर दलजीत सिंह एवं खत्री महिला कल्याण समिति गोरखपुर की अध्यक्ष श्रीमती अंजू मल्होत्रा बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।

Gorakhpur

Jul 01 2024, 16:11

मानक के विपरीत सरकारी मदिरा की दुकान खोलने के विरोध में कांग्रेसियों ने डीएम कार्यालय पहुंच संबंधित अधिकारी को दिया ज्ञापन

गोरखपुर। उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशन पर प्रदेश सचिव प्रभारी जनपद बस्ती दिलीप कुमार निषाद एवं प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग देवेन्द्र निषाद धनुष के संयुक्त नेतृत्व में वार्ड सं0-18 गायत्रीनगर झरना टोला, सरकारी स्कूल एवं सरकारी राशन कोटे की दुकान के बगल में मानक के विपरीत शराब का ठेका खुलने के विरोध में धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। सौंपे गये ज्ञापन में लगभग 250 स्थानीय लोगों द्वारा अपना हस्ताक्षर कर दुकान हटाने की मांग की गयी। नेतागणों ने क्षेत्र की जनता के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठकर शराब की दुकान को हटाने के विरोध में नारेबाजी भी की।

प्रदेश सचिव दिलीप कमार निषाद ने कहा कि वार्ड सं0-18 गायत्रीनगर, झरना टोला 322 शहर विधानसभा वाला क्षेत्र है। उ0प्र0 के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ यहां से माननीय विधायक हैं जो शराब का ठेका खोला गया है वह मानक के विपरीत है शराब की इस दुकान के सटे नीना थापा इण्टर कालेज एवं नीना थापा इंगलिश मीडियम स्कूल है, शराब की दुकान के बगल में सरकारी राशन कोटे की दुकान हैं जहां पर महिलायें राशन लेनेे के लिए लम्बी कतार में लाईन लगाती हैं, भीड़ की समूह में इकट्ठी होती हैं, यही मार्ग केन्द्रीय विद्यालय एवं एअरफोर्स के विद्यालय का मुख्य मार्ग है।

दुकान के सटे थोड़ी सी भूमि पर सब्जी का बाजार शाम से लगायत रात्रि तक चलता है। स्थानीय महिलायें एवं पुरुष यहां एकत्रित होते हैं, अभी शराब की दुकान खुले एक-दो दिन ही हुए हैं, इन दोनों दिनों में कई विवाद हो चुके हैं जिनके मुकदमे स्थानीय थाना एम्स में पंजीकृत किये गये है। अविलम्ब शराब की दुकान न हटाने की दशा में कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर संघर्ष करेगी एवं जनता दशर्न के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर शराब की दुकान हटाये जाने की मांग करेगी।

कार्यक्रम में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग विनोद जोजफ, प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग देवेन्द्र निषाद धनुष, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्रनाथ मिश्रा, अभिमन्यु विश्वकर्मा, प्रमोद जोजफ, प्रभात चतुर्वेदी, गुलाम ताहिर, वार्ड अध्यक्ष विपुल निषाद, अजय मिश्रा सहित स्थानीय जनता भारी संख्या में मौजूद रही।

Gorakhpur

Jul 01 2024, 15:26

पर्यटकों को रामगढ़ताल में जल्द मिलेगी फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा

गोरखपुर, 1 जुलाई। पूर्वी उत्तर प्रदेश में मुंबई के मरीन ड्राइव सरीखी पहचान अर्जित कर चुका रामगढ़ताल क्षेत्र पर्यटन और खानपान के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरा है।

इस क्षेत्र में हॉस्पिटैलिटी के तमाम ब्रांडेड प्रतिष्ठानों की दस्तक तो यहां हो ही चुकी है, जल्द ही यहां पर्यटकों को रामगढ़ताल में ‘फ्लोट’ नाम से फ्लोटिंग रेस्टोरेंट यानी पानी पर तैरते रेस्तरां की सुविधा भी मिलने जा रही है। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का काम पूरा हो चुका है और कतिपय औपचारिकताओं को पूरा कर गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) इसका पंद्रह दिन में शुभारंभ करने जा रहा है। लेक क्वीन क्रूज के बाद फ्लोटिंग रेस्टोरेंट सैलानियों के लिए बड़ी सौगात होगा।

दशकों तक उपेक्षित और गंदगी के पर्याय बने रहे रामगढ़ताल पर योगी सरकार ने ऐसी संजीदगी दिखाई कि आज इसकी गिनती पूर्वी उत्तर प्रदेश के खूबसूरत व दर्शनीय पर्यटन स्थल के रूप में अग्रपंक्ति में है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में निखरे और संवरे रामगढ़ताल के साथ पर्यटन व रोजगार का कदमताल विकास की नई तस्वीर पेश करता है। आज यह ताल सैलानियों का मनभावन है तो बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का माध्यम भी। सात साल पहले तक उपेक्षा के शिकार रहे।

रामगढ़ताल की गिनती पूर्वी उत्तर प्रदेश के पसंदीदा पर्यटक स्थल के रूप में हो रही है। जिस 1700 एकड़ विस्तृत नैसर्गिक झील में शहर भर की गंदगी गिरती थी, वह सीएम योगी के विजन और उसके अनुरूप हुए विकास कार्यों से ऐसी निखर उठी है कि दूर दूर से लोग उसकी खूबसूरती का दीदार करने आ रहे हैं।

रामगढ़ताल में पर्यटक 15 दिसंबर 2023 को सीएम योगी के हाथों लोकार्पित ‘लेक क्वीन’ क्रूज की सवारी का आनंद उठा रहे हैं और अब उन्हें जल्द ही फ्लोटिंग रेस्टोरेंट पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी मिलने जा रहा है। फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का निर्माण 17 अगस्त 2022 से शुरू हुआ था और अब यह बनकर तैयार हो चुका है। इंटीरियर को काफी आकर्षक बनाया गया है। कुल 9600 वर्गफुट क्षेत्रफल और तीन मंजिला इस फ्लोटिंग रेस्टोरेंट में एकसाथ 100 आगंतुक बैठ सकते हैं। इसके अलावा इस पर करीब 50 स्टाफ मौजूद रहेंगे।

इसकी डिजाइन ऐसी है कि इसमें बैठने वालों को रामगढ़ताल की खूबसूरती पूरी तरह दिखेगी। जीडीए और फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का संचालन करने वाली फर्म की मंशा इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों कराने की है। जीडीए उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन का कहना है कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का काम पूरा हो गया है। कोशिश है कि अगले पंद्रह दिन में इसकी सुविधा पर्यटकों के लिए शुरू कर दी जाए।

Gorakhpur

Jun 30 2024, 20:23

दलित साहित्य संस्कृत मंच के तत्वाधान में दलित साहित्य सम्मेलन का हुआ भव्य आयोजन

गोरखपुर। शहर में दलित साहित्य सम्मेलन 2024 का आयोजन दलित साहित्य संस्कृत मंच के तत्वाधान में संपन्न हुआ। दलित साहित्य सम्मेलन 3 सत्र में रखा गया.  प्रथम सत्र में दलित साहित्य का वर्तमान परिदृश्य और समाज विषय पर चर्चा आयोजित की गई. जिसके  विद्यानंद एवं  बुद्ध शरण हंस मुख्य वक्ता के रूप में अपनी बातें रखें ह्ण इस सत्र का विषय परिवर्तन करते हुए रामविलास भारती ने कहा कि इतिहास को बहुजन साहित्य के माध्यम से असमानता का सामान्य एवं गैर बराबरी का बरबरी ही दलित साहित्य का मूल है. द्वितीय सत्र में विषय परिवर्तन करते हुए डॉक्टर अलख निरंजन ने कहा कि दलित शब्द उन लोगों को चिन्हित करता है जो अछूत हैं।

अंबेडकरवाद का सीधा-साधा मतलब लौकिक जगत से है इस लौकिक जगत में जो साहित्य को रचा जाता है वही दलित साहित्य है ह्ण सर्वप्रथम 1924 में हीरा डोम की कविता जो सरस्वती में प्रकाशित हुई थी उसी से दलित साहित्य की शुरूआत मानी जाती है द्वितीय सत्र दलित साहित्य और अंबेडकरवाद विषय पर मुख्य वक्ता श्रद्धा एच एल दुसाध ने कहा कि आर्थिक सामाजिक गैर बराबरी के कारण ही दलित साहित्य की रचना के लिए विवश किया ह्ण द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता मोहनदास नैमिशराय ने कहा कि दलित साहित्य केवल पढ़ने पढाने का साहित्य नहीं है यह जीवन जीने का साहित्य है ह्ण दलित साहित्य में शब्दों का बहुत बड़ा योगदान है जिसे आसानी से समझा जा सकता है सम्मेलन के तृतीय सत्र दलित साहित्य का भविष्य और भविष्य का दलित साहित्य विषय पर रखा गया इसका विषय परिवर्तन डॉ राम नरेश राम ने किया उन्होंने दलित साहित्य के भविष्य पर खतरा का अनुमान लगाते हुए कहा कि दलित साहित्य पर बहुत से लोगों की नजरे तिरछी हुई है ।

सत्र के मुख्य वक्ता श्री जयप्रकाश कर्दम ने कहा कि दलित साहित्य को केवल दलितों तक ही नहीं पहुंचना चाहिए उसे समाज में फैलने की जरूरत है जिससे समाज में समानता का भाव  पैदा हो सके ह्ण दलित साहित्य का एक महत्वपूर्ण बिंदु आत्मकथा है लेकिन यह आत्मकथा केवल शिकायत नहीं यह ा्र१ भी है जो अपराधियों का परिचय करा रही होती है और मानवीय अपराधों की प्रकृति को भी परिभाषित करती है ह्ण तृतीय सत्र के मुख्य वक्ता डॉ बी आर विप्लवी ने भविष्य का दलित साहित्य अब जीवन को जीने और सोचने  के तरीके को उद्घाटित करे इस पर अभियान चलाये ह्ण दलित साहित्य आने वाले समय में प्रकाश स्तंभ की तरह काम करेगा ।

Gorakhpur

Jun 30 2024, 20:21

सपा-कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के कार्यकतार्ओं ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर ऐसे बच्चों के बीच उनका जन्मदिन मनाया जिनका कोई नहीं है. इन बच्चों के बी पदाधिकारी और कार्यकतार्ओं ने फल, बिस्किट, चिप्स और अन्य सामग्रियों का वितरण भी किया. कार्यकतार्ओं इस दौरान पौधरोपण कर पर्यावरण का संरक्षण का संदेश भी दिया।

गोरखपुर के जेल बाईपास रोड पर स्थित ऐसे बच्चे जिनका कोई नहीं है, उनके लिए काम करने वाली संस्था एशियन सहयोगी संस्था के साथ मिलकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर सपा के जिला सचिव आफताब अहमद और अन्य पदाधिकारी ने कहा कि वह अखिलेश यादव के दीघार्यु की कामना करते हैं उन लोगों ने ऐसे बच्चों के साथ उनका जन्मदिन मनाया है, जिनका कोई नहीं है. इन्हीं बच्चों ने केक भी काटा है. इसके बाद पदाधिकारियों ने पौधारोपण भी किया. इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव अनवर हुसैन ने कहा कि वे चाहते हैं कि ताउम्र या जोड़ी बनी रहे. राहुल-अखिलेश मिलकर देश में सरकार बनाए और इतिहास रचने का काम करें. वे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनके दीघार्यु की कामना करते हैं।

Gorakhpur

Jun 30 2024, 20:20

प्रशासन के गाइडलाइन पर ही निकालें मुहर्रम का जुलूस : शहर कोतवाल

गोरखपुर। मुहर्रम को लेकर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी की बैठक कमेटी अध्यक्ष अब्दुल्लाह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अधिकारियों के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस मौके पर सर्वसम्मति से मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने लोगों से मुहर्रम के दौरान सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के साथ प्रशासन को पर्याप्त सहयोग की अपील की गयी।

बैठक के मुख्य अतिथि कमेटी संरक्षक एवं वरिष्ठ काउंसलर खैरूल बशर ने कहा कि मुहर्रम में खलल डालने वाले असमाजिक तत्वों को ठीक करने के लिए पुलिस को मुस्तैद रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कहा कि मुहर्रम के जुलूस के मुतवल्लियों ने हमेशा से प्रशासन का साथ देते हुए शासन के गाइडलाइन का पालन करते हैं। बशर ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस  रुट मैप के मुताबिक ही निकाला जायेगा।
बैठक में मौजूद शहर कोतवाल विजय कुमार सिंह ने कहा कि मुहर्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन के गाइडलाइन पर ही पुराने परम्परा के मुताबिक ही जुलूस निकालें।

बैठक को संबोधित करते हुए थाना तिवारीपुर की थाना प्रभारी राजकुमारी शुक्ला ने कहा कि मुहर्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस व्यवस्था पूरे तौर पर जुलूस को लेकर मुस्तैद है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न डालने समेत कई तरह के एहतियात बरतने की अपील की गई है।
बैठक में थाना राजघाट के थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने कहा कि मुहर्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन के सहयोग से जुलूस-ताजिया पर सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा। उन्होंने कहा कि मुहर्रम जुलूस सभी के सहयोग से पुराने रवायत के तहत ही निकाले जायेंगे।
इस मौके पर कमेटी के कन्वीनर हाजी कलीम अहमद फरजंद ने कहा कि इस्लाम धर्म के मानने वाले लोग मुहर्रम को गम का महीना मनाते हैं। मुहर्रम, बकरीद के 20 दिन बाद में मनाया जाता है।

कमेटी सचिव शकील अहमद अंसारी ने कहा कि मुहर्रम का महीना इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि इसी महीने में हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी।  इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी शमशाद आलम राईन ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है। इस त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनायें।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मुहम्मद आसिम खान ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब के नवासे थे। उनकी शहादत की याद में मुहर्रम के महीने में जुलूस निकाला जाता है।कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने कहा कि मुहर्रम पर निकलने वाले अलम का जुलूस और ताजिये को ध्यान में रखकर बैठक की गई। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न डालें।असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखे कोई भी अवांछित सूचना पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
बैठक का संचालन मुर्तजा हुसैन रहमानी ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से शहर कोतवाल विजय कुमार सिंह, राजघाट थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय, तिवारीपुर थाना प्रभारी राजकुमारी शुक्ला, बिजली विभाग के एसडीओ दीपक श्रीवास्तव, शिया फेडरेशन के एजाज रिजवी एडवोकेट, खैरूल बशर, अब्दुल्लाह, मुहम्मद आसिम खान, शकील अहमद अंसारी, शायर एजाज गोरखपुरी, अकील अहमद मुन्ना, शमशाद आलम राईन, हाजी कलीम अहमद फरजंद, पूर्व पार्षद नवीउल्लाह अंसारी, पूर्व पार्षद मतीनउद्दीन, पार्षद शाहिद अख्तर, पार्षद प्रतिनिधि उजैर अहमद, जावेद खान, पार्षद विजेन्द्र अग्रहरी, आबिद खान, डा. शाहिद, मिस्बाहुददीन सिद्दीकी, मंसूर आलम, मुर्तजा हुसैन रहमानी, वकील अहमद, जमील अहमद, गजानंद मौर्य, अफसर वारसी, शीश महल दरगाह जाफरा बाजार के गद्दीनशीन सज्जाद अली रहमानी, आफताब अहमद मुन्ना, जावेद अंसारी, हारून घोसी, इरफान घोसी, सनउवर खान, असरार आलम, फैसल अंसारी, नईम अरशद, नौशाद भोला, इसरार अहमद, वसीम अंसारी, मोहम्मद रजी, शहाब अहमद, नवाबुल हसन, महबूब आलम, सज्जाद अली, रुदल अली, कमालुद्दीन, मिन्हाज सिद्दीकी, शहादत, वकील अहमद खान, अफजल हुसैन, अब्बास, मकसूद आलम, रजी अहमद, जियाउद्दीन, नूर मोहम्मद, नूर अंसार, शम्स परवेज, सरफराज, गफ्फार हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Gorakhpur

Jun 30 2024, 20:19

एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के माध्यम चौरी चौरा का नाम पूरे विश्व मे रोशन किया है: ई. सरवन निषाद


गोरखपुर। चौरी चौरा विधायक ई.सरवन निषाद ने चौरी चौरा विधानसभा के माडापार की रहने  वाली एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप अंडर 23 में 59 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल लाकर जीत दर्ज करने पर चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया और कहा कि यह चौरी चौरा के साथ पूरे जनपद और प्रदेश के लिए गौरव का विषय है की चौरी चौरा का मान पूरे विश्व में बढ़ाया है।

इस अभूतपूर्व सफलता में उनके माता पिता का अहम योगदान है  उनको धन्यवाद है की जब गांव की महिलाए लड़किया बाहर निकलने से डरती है तब अपने बेटी को बाहर भेजकर कामयाब बनाया पुष्पा यादव से महिलाओं को सीख लेना चाहिए जो लोग कहते हैं कि गांव की महिलाएं कुछ कर नहीं सकती हैं लड़कियां कुछ कर नहीं सकती हैं उनके लिए यह सबक है। गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है सिर्फ उसे समय समय से निखारने की जरूरत है। केन्द्र और राज्य सरकार ने लगातार खेल को बढ़ावा दिया है ।

सरकार लगातार महिलाओं को आगे कर रही है। सरकार ने ग्रामीण अंचल से प्रतिभाओं को निकालने का कार्य किया है। जिनके अंदर प्रतिभा है उनका कोई रोक नहीं सकता है। वह अपनी चमक एक दिन छोड़ जाते हैं। युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है पुष्पा यादव और उनके संघर्षों से सीख लेनी चाहिए। विधायक ने घोषणा किया की विजेता पुष्पा यादव के नाम से विधायक निधि से सड़क का निर्माण होगा हर स्तर पर मदद किया जाएगा।

Gorakhpur

Jun 29 2024, 20:42

*यांत्रिक कारखाना से सेवानिवृत हुए रेल कर्मियों को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने सम्मानित किया*

गोरखपुर- शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने यांत्रिक कारखाना गोरखपुर से सेवानिवृत हुए रेल कर्मियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। यांत्रिक कारखाने से कुल 31 रेलकर्मी आज सेवानिवृत हुए। सेवानिवृत होने वाले रेल कर्मियों में श्री देव प्रसाद भट्ट, अंबिका अरुण श्रीवास्तव, नंदकिशोर, रंजन चतुर्वेदी, प्रशांत त्रिपाठी, उदय पांडे इत्यादि थे।

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री तथा असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआईआरस विनोद राय ने सभी सेवानिवृत्ति रेल कर्मियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि सेवानिवृत्ति रेल कर्मियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ हर सुख दुख में खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी सेवानिवृत्ति रेलकर्मी ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ एवं मेहनत से काम करने वाले रेल कर्मी थे हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

महामंत्री विनोद राय के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी दीपक चौधरी ,कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह, अजय त्रिपाठी, बृजपाल सिंह, सतीश श्रीवास्तव, सुरेंद्र तिवारी, सूरज गुप्ता कैलाश अजय पांडे बृजेश कुमार अंशुमाल पाठक, निशांत यादव, मनोज शुक्ला, विनोद मिश्रा, दीपक प्रजापति, धीरज यादव, विनय यादव, निर्भीक श्रीवास्तव, कैलाश इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।