जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट में जिला स्तरीय टीएलएम मेला (शिक्षण अधिगम समाग्री) का आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त हुई शामिल
हजारीबाग:- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट, हज़ारीबाग में आज जिला स्तरीय टीएलएम मेला (शिक्षण अधिगम समाग्री) का आयोजन किया गया। टीएलएम मेला का विधिवत उद्घाटन उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय, जिला शिक्षा पदाधिकारी,प्रवीण रंजन, प्राचार्य डायट ,दीपक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
ज्ञात हो कि 16 प्रखंडों के चयनित शिक्षकों के द्वारा डायट, हज़ारीबाग में चार दिवसीय गैर आवासीय कार्यशाला में स्वयं द्वारा TLM का निर्माण किया गया। जिसकी प्रदर्शनी आज डायट, हजारीबाग में की गई।
TLM का निर्माण का विषय हिंदी, अंग्रेजी व गणित आधारित था।जिला स्तर पर चयनित TLM का राज्य स्तर पर आयोजित निपुण समागम -2024 जो 5 जुलाई 2024 को रांची में निर्धारित है। इस दौरान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। TLM निर्माण जिला नोडल के डायट के संकाय रंजीत कुमार वर्मा एवं महेंद्र कुमार गुप्ता की देख रेख में की गई।
Jul 01 2024, 19:31