इस वर्ष 5 लाख निर्धारित है, वर्षा जल के संरक्षण के लिए स्कूलों में विकसित हो रहा है ट्रैकिंग सिस्टम

5 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य, 5,153 नए आदर्श किचन गार्डन का स्कूलों में हुआ निर्माण

रांची : मिशन लाइफ के तहत राज्य के सरकारी विद्यालयों में इस वर्ष निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु 1 लाख पौधे लगाए जा चुके है। झारखंड शिक्षा परियोजना को प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक़ राज्य के सभी स्कूलों ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास जारी रखते हुए विद्यालयों के कैंपस को हरा भरा बनाने के लिए अबतक 1 लाख से अधिक पौधे लगाए है। 

इस मिशन के तहत विद्यालयों में 5,153 आदर्श किचेन गार्डेन बनाये गए है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विद्यालयों को विद्यालय समितियों, जनप्रतिनिधियों और समाज सेवियो का भी योगदान मिल रहा है। 

 झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निदेशक आदित्य रंजन ने बताया कि इस वर्ष सरकारी विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण हेतु 5 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी स्कूलों को विस्तृत दिशा निर्देश के साथ साथ राशि उपलब्ध कराई गयी थी। अबतक प्राप्त आंकड़े संतोषजनक है। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों को पुरस्कृत करने की भी योजना है। 

वर्षा जल का होगा संरक्षण, ईको क्लब के माध्यम से होगी ट्रैकिंग  

राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों में बारिश के दौरान वर्षा जल संरक्षण के ठोस उपायों को अमल करने का निर्देश दिया गया है। मॉनसून के साथ ही वर्षा जल संरक्षण का कार्य शुरू कर दिया गया है। विद्यालयों को वर्षा जल से संगृहीत जल की मात्रा को ट्रैक करने हेतु तंत्र विकसित करने का निर्देश दिया गया था।

परीक्षा में हुई अनियमितता को लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने

भाजपा ने राज्य परीक्षाओं में अनियमितता को लेकर उठाया सवाल तो कांग्रेस ने केंद्र सरकार को नीट परीक्षा को लेकर घेरा

रांची : युवाओं को सपने दिखा कर, राज्य की जनता को झुठ बोल कर सत्ता में आयी जेएमएम, कांग्रेस और राजद की सरकार के खिलाफ अब युवा आक्रोशित है क्यों कि वर्तमान सरकार ने आज तक जो भी परीक्षाएं ली है उन सभी परीक्षाओं में गड़बड़ियां सामने आयी है। ऐसे में राज्य सरकार को चाहिए कि वो युवाओं के हित में इन सभी परीक्षाओं के गड़बड़ियों की जांच सीबीआई से करवाई जाये। उक्त बातें नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं को संबोंधित करते हुए कही।

 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कल जेएसएससी पीजीटी के अभ्यार्थियों ने मुलाकात कर बताया कि इस परीक्षा में धांधली हुई है। इसकों लेकर अभ्यार्थी पिछले 17 दिनों से धरना कर रहे है। अभ्यार्थियों ने अपने आवेदन में बताया कि एक ही सेंटर से 70-80 प्रतिशत अभ्यार्थी पास हुए है। बोकारो जिला के श्रेया डिजिटल और रांची जिला के शिवा इनफोटेक से सबसे अधिक अभ्यार्थी पास हुए है। 

उन्होंने कहा कि पैसे का खेल हुआ है। परीक्षा आयोजित करने के लिए जिस एजेंसी को नियुक्त किया गया है वह पहले से ही ब्लैक लिस्ट है। राज्य सरकार ने एसआईटी गठन कर जांच करवाने का फैसला भी लिया है लेकिन अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं की गयी। 

जेएसएससी पीजीटी में ऐसे अभ्यार्थियों का भी चयन हुआ है जो दिव्यांग कोटा से हुआ है।

 इसका मास्टरमाइंड कौन है, अभी तक नहीं पता चल सका है। यह पूरा मामला सरकार के इशारे पर ही हो रहा है। राज्य के कई अधिकारी और मंत्रियों के मिलीभगत से ही इस तरह का घोटाला हो रहा है जिससे झारखण्ड के युवाओं का भविष्य को खतरे में डाल रहे है। युवाओं को ठगने का काम सरकार और सरकार की एजेंसी ही कर रही है। इन विषयों को लेकर केन्द्रीय मंत्री के साथ भी पत्राचार किया जायेगा, ताकि सीबीआई सभी मामले की जांच एक साथ कर सके।

नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से मांग किया कि इस पूरे विषय पर सरकार निष्पक्ष जांच के लिए सीबीआई को आग्रह करे और जब तक जांच पूर्ण नहीं होती है तब तक नियुक्ति को रोका जाये।

उन्होंने कहा कि यदि इस मामले पर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो जब भाजपा की सरकार राज्य में आयेगी तो वैसे अभ्यार्थी जो पैसे के बल पर परीक्षा दे रहे है और नियुक्ति ले रहे है, वैसे अभ्यार्थियों की नौकरी भी जायेगी और उन्हें जेल भी जाना होगा।

वहीं दूसरी ओर पूरे देश में नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सरकार को घेरते हुए कहा कि इसे लेकर संसद में राहुल गांधी बोलना चाहते थे लेकिन उनकी आवाज को दबा दिया जाता है। नीट परीक्षा में हुई धांधली का विषय पूरे देश के लिए बड़ा विषय है। ऐसे लोग डॉक्टर बन के क्या करेंगे ये सभी जानते हैं। भाजपा इन मुद्दों पर बात न करके राजनीतिक से प्रेरित होकर झारखंड में क्या होना है इस पर बातें करते। अगर झारखंड की परीक्षाओं में इस तरह की कुछ अनियमित हुई है तो उन्हें चाहिए कि मुख्यमंत्री का ध्यान इस पर आकृष्ट करवा न कि मीडिया में आवाज़ उठाएं। हम लोगों ने आवाज उठाया है जिसका परिणाम है कि आज NTA के अध्यक्ष को हटाया गया और इसकी जांच सीबीआई से हो रही है।

रांची पुलिस ने सेक्स रैकेट की रेड, 9 युवती समेत 11 को गिरफ्तार, क्यों नहीं थम रहा राजधानी रांची में सेक्स का कारोबार

रांची : रांची पुलिस ने राजधानी के स्टेशन रोड स्थित होटल में की छापेमारी सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। यह रैकेट पिछले कई महीनों से स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा के बगल वाली गली में चल रहा था। जहां पुलिस ने 9 लड़कियों समेत 11 लोगो को गिरफ्तार किया। इस पूरे प्रकरण में कही न कही होटल की भी होटल की भी संलिप्ता है।

वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा को यह सूचना मिली थी कि होटल रॉयल रेसीडेंसी, होटल सिटी पैलेस, होटल सबरंग और आसपास के होटलों में लड़कियों से धंधा कराया जा रहा है। 

जिसके बाद सिटी DSP के नेतृत्व में चुटिया थाना पुलिस ने छापेमारी की

 छापेमारी के दौरान जब कमरे की तलाशी ली गई तो कई जोड़े आपत्तिजनक हालत में थे। वही होटल की तलाशी ली गई तो कई आपत्तिजनक समान भी बरामद किया गया। यू तो रांची पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

 होटल के रजिस्टर को भी खंगालने का काम किया गया है। कौन कब होटल में आया है इसकी जांच की जा रही है।

बता दे कि रांची में पिछले महीने भी कई होटलों में छापेमारी की गई थी। जहां कई युवतियों और युवाको को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। इसमें बंगलादेशी लड़की भी शामिल थी। एक बड़ा खुलासा रांची पुलिस ने किया था कि कैसे बंगलादेश से बंगाल के रास्ते लड़कियों को लाकर धंधा कराया जा रहा है। आखिर इन सबके बावजूद भी क्यों क्यों नहीं थम रहा राजधानी रांची में सेक्स का कारोबार।

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी हूल दिवस के अवसर पर रांची के सिदो कान्हू पार्क में प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

नेता प्रतिपक्ष झारखंड विधानसभा अमर कुमार बाउरी ने हूल दिवस के अवसर पर रांची के सिदो कान्हू पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि आज के ही दिन सन 1855 में संथाल परगना से हूल क्रांति का आगाज किया गया था। यह वह समय था जब संथाल परगना से निकली चिंगारी पूरे देश भर में फैली और फिर 1857 का पहला आजादी का क्रांति किया गया। 

इस क्रांति में लगभग 500 से अधिक आदिवासियों ने अपनी जान दी।

 वही अमर बावरी ने वर्तमान राज्य सरकार निशाना साधते हुए कहा कि जो सिदो कान्हू के नाम पर जनता के बीच जा रही है उनके वंशज की अस्मिता को खत्म करने की राजनीति कर रहे हैं। जिस तरह से भोगनाडी में डेमोग्राफी बदल रहा है उसे लगता है कि आदिवासियों के बेटी रोटी माटी को समाप्त करने का षड्यंत्र किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने झारखंड चैंबर को दिया भरोसा, व्यापारियों और जनता की सुरक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध


रांची : फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स तथा सोना-चांदी व्यवसायी समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और हाल की घटनाओं पर जताई चिंता। 

व्यवसायियों ने मुख्यमंत्री को राजधानी रांची में हो रही लूट, छिनतई जैसी आपराधिक घटनाओं से अवगत कराते हुए उसे नियंत्रित करने के लिए समुचित कदम उठाने का आग्रह किया। त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री राज्य के डीजीपी अजय कुमार सिंह को अपराध नियंत्रण के लिए कड़े निर्देश दे दिए। आपराधिक घटनाओं का खुलासा कर उसमें संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है। साथ ही उन्होंने ने कहा कि सरकार विधि-व्यवस्था को हर हाल में बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

जेल का ताला टूट गया, हेमन्त दादा छूट गया... नारा के साथ जुटे झामुमो कार्यकर्ता


 हेमन्त सोरेन ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं को किया संबोधित, BJP पर निकाली भड़ास....

 झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल से बाहर आने के बाद पहली बार जनता के सामने रु बरु हुए अपने आवास पर ही उन्होंने हजारों की संख्या में आए कार्यकर्ताओं की जन सभा को संबोधित किया।

 इसी तरह जब ईडी उनके आवास पर पहली बार पहुंची थी तो कुछ इसी अंदाज में उन्होंने कार्यकर्ताओं को गर्म जोशी के साथ संबोधित किया था। आज भी उनका वही रूप और मंजर देखने को मिल रहा है। इस दौरान जनता बार-बार नारा लगा रही थी जेल का ताला टूट गया है हेमंत दादा छूट गया। इसी क्रम में हेमंत सोरेन आज बिरसा चौक भी आए और यहां भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्या अर्पण भी किया। 

हेमंत सोरेन अपने आवास के बाहर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 5 महीना से जेल में रहने के बाद आज मैं आपके बीच में खड़ा हूं और आप सबको मालूम है कि मुझे या विपक्ष के लोगों को किस तरीके से पूरे देश में प्रताड़ित किया जा रहा है। ताकि कोई भी भाजपा के विरुद्ध खड़ा ना हो पाए इसकी जुगाड़ लगाए हुए है।

हेमंत सोरेन ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा 2024 के लोकसभा में भाजपा को जनता ने ऐसा लाठी मारा है की लाठी तो दिख ही नहीं लेकिन दर्द बहुत हुआ है। इस विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन ने भाजपा को चुनौती भी दे डाली है। उन्होंने हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग ऐसे लोग हैं जो सीरीज के माध्यम से यहां के गरीब जनता के खून चूसने का काम करते हैं।

रांची रेलवे स्टेशन में टला बड़ा हादसा, लड़की के ऊपर से गुजर गई ट्रेन,फिर हुआ चमत्कार, बच गई जान


रांची : अकसर रेलवे स्टेशन से ऐसी कई खबरें आती रहती है। जहां जल्द बाजी में यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते है और वे ट्रेन के नीचे गिर जाते हैं। लेकिन फिर भी यात्री ये गलती दोहराने में बाज नहीं आते हैं। दरअसल ऐसी ही एक घटना रांची रेलवे स्टेशन से सामने आई है। जहां एक लड़की चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही थी और वह ट्रेन के नीचे गिर गई। लेकिन गनीमत रहा कि उस हादसे में लड़की की जान बच गई, ये किसी चमत्कार से कम नहीं था। यूं कहें कि ईश्वर की कृपा है जो किसी बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। 

 यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। आप तस्वीरों के माध्यम से साफ देख सकते हैं कि किस तरह यह लड़की चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रही थी और उसका पांव फिसला और वह ट्रेन के नीचे जा गिरी। दरअसल धनबाद से खुलने वाली ट्रेन धनबाद अलेप्पी ट्रेन संख्या 13351 रांची स्टेशन पहुंची और यह ट्रेन जब रांची से खुलने वाली थी तब चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में जब लड़की नीचे गिरती है और उसका बच निकलना किसी चमत्कार से कम नहीं है। इस घटना में आरपीएफ ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत उस लड़की को बाहर निकाला।

 आरपीएफ के मुताबिक जिस लड़की की जान बचाई गई उसका नाम मोनिका कुमारी है। वह ट्रेन संख्या 13351 से तमिलनाडु जाने के लिए रांची आयी थी। इस दुर्घटना में उसके पैर में हल्की खरोंच आयी है। रेलवे के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को स्वस्थ घोषित कर दिया।

ब्रेकिंग:रांची के बिरसा चौक पर डीपी ज्वेलर्स दुकान में लाखों की लूट, दुकानदार को लगी गोली


रिपोर्टर जयंत कुमार 

रांची : राजधानी रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। एक व्यक्ति को गोली लगी है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार बिरसा चौक के पास स्थित डीपी ज्वेलर्स दुकान में अचानक चार की संख्या में आए अपराधियों ने दुकान में घुसकर दुकानदार पर पिस्टल तान दिया। जिसके बाद हथियार के दम पर अपराधियों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ कर दिया। इसी दौरान दुकानदार ने कुछ हलचल करने की कोशिश की तो अपराधियों ने दुकानदार पर गोली चला दी। और वहां से भाग निकले। मौके पर पुलिस पहुंची और अपराधियों का पीछा किया लेकिन उन अपराधियों को पकड़ने में सफल नहीं हुई। वही उनका दावा है कि अपराधी को ट्रेस कर लिए हैं जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस लूटपाट की घटना से स्थानीय लोग जुटे साथ में हटिया विधानसभा के विधायक नवीन जसवाल भी मौके पर पहुंचे। वही स्वर्ण व्यवसाईयों ने इसका विरोध जताते हुए कहा कि अपराधियों पर जल्द लगाम नहीं कसा जाएगा तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।

हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद सत्ता पक्ष में अच्छी खुशी, भाजपा ने कहा न्यायपालिका का सम्मान करते हैं


झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को कथित जमीन घोटाला मामले में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आवास पर हलचल बढ़ गई है। 

हेमंत सोरेन के छोटे भाई और झारखंड सरकार के मंत्री बसंत सोरेन ने दिशोम गुरु से मुलाकात की। हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन ने खुशी का इजहार करते हुए कहा कि बहुत जल्द हम लोगों के साथ होंगे हेमंत सोरेन। वहीं कांग्रेस कार्यालय में खुशी का इजहार करते हुए लोगो को मिठाई बाटी गई। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि सत्य की जीत हुई है। न्यायालय के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। 

वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड हाई कोर्ट के द्वारा दिए गए इस फैसले को राज्य का स्वर्णिम फैसला होगा। केंद्र की साजिश के तहत हेमंत सोरेन को जेल भेजा गया था आज कोर्ट के फैसले के बाद क्या लगता है कि सत्य जीता है झूठ पराजित हुआ है। 

दूसरी ओर विपक्ष के नेता अमर बावरी ने भी कोर्ट के द्वारा दिए गए फैसले का सम्मान किया वहीं उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को जेल में रखने का भी फैसला न्यायालय का था और उनको रियाह करने का भी फैसला न्यायालय का ही है। उन्होंने वर्तमान सत्ता पक्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह लोग जब जेल में जाते हैं तो कहते हैं कि केंद्र सरकार के द्वारा करवाया गया है वही जब जेल से बाहर निकलते हैं तो सत्यमेव जयते का नारा देते हैं।

झारखंड में सहकारिता की विकास में भूमिका" विषय पर राज्य स्तरीय 'सहकारिता समागम’ का आयोजन

देश में पड़ोसी राज्यों की तरह झारखंड में भी सहकारिता लागू करने और “सहकारिता की राज्य के विकास में भूमिका" विषय पर राज्य स्तरीय 'सहकारिता समागम’ का आयोजन किया गया। सहकारिता समागम का आयोजन झारखंड के पुराने विधान सभा सभागार, में किया गया जहां मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता उपस्थित रहे। 

इस समागम में सहकारिता के विशेषज्ञ और सहकारिता से जुड़े हुए राज्य भर के नेतृत्वकारी सदस्यों ने भाग लिया। जिसमे राज्य में सहकारिता की स्थिति और भविष्य में सहकारिता आंदोलन को राज्य स्तर पर गति देने के लिए गहन विचार-विमर्श कर मुख्य एजेंडा के रूप में रहा।

 श्रम मंत्री माननीय सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी सहकारिता लागू करने का हमारी सरकार पूरी प्रयास करेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भारतीय लोक सहकारिता महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार ने कहा कि सहकारी संस्था में लोकतांत्रिक व्यवस्था की बहाली की जाए। इस राज्य में लोकतांत्रिक व्यवस्था नहीं है। वहीं उन्होंने सरकार मांग की है कि झारखंड में भी जल्द से जल्द सहकारिता लागू की जाए।

महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री अमल आज़ाद ने आज के कार्यक्रम का विषय प्रवेश कराया जिसमें राज्य के विकास में सहकारिता से समृद्धि की संभावना और महासंघ के कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की।