पटना जिला प्रशासन के अलग-अलग विभागों में 3 साल से जमें बड़े पैमाने पर कर्मियों का हुआ स्थानांतरण, डीएम ने जारी किया आदेश
डेस्क : पटना जिला प्रशासन के कर्मियों का बड़े पैमाने पर स्थानांतरण किया गया है। पटना जिला प्रशासन के अलग-अलग कार्यालयों में तीन वर्ष से अधिक समय से जमे 273 कर्मियों का तबादला कर दिया गया है। पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को इन कर्मियों का तबादला संबंधी आदेश जारी किया है।
स्थानांतरित किए गए कर्मी पटना जिला स्थित विभिन्न कोषागारों, अनुमंडलों, प्रखंडों और अचंलों में तीन वर्ष या अधिक समय से कार्यरत थे। इनमें 197 लिपिक, 17 प्रधान लिपिक, 34 सहायक प्रशाखा पदाधिकारी व 15 राजस्व कर्मचारी और 10 पंचायत सचिव शामिल हैं।
डीएम ने कहा कि कार्यहित और प्रशासनिक दृष्टिकोण से समाहरणालय अंतर्गत विभिन्न शाखाओं, पटना जिला स्थित विभिन्न कोषागार, अनुमंडलों, प्रखंडों और अंचल कार्यालयों में तीन वर्ष या अधिक समय से कार्यरत कर्मियों का सरकार के प्रावधानों के आलोक में स्थानांतरण किया गया है। निर्धारित स्थानांतरण और पदस्थापन नीति तथा प्रक्रिया के तहत जिला-स्तरीय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में स्थानांतरण किया गया है।
इस समिति में अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम; अपर समाहर्ता सहित जिला राजस्व शाखा, जिला स्थापना शाखा के प्रभारी पदाधिकारी शामिल थे।
Jul 01 2024, 17:31