sports news

Jul 01 2024, 10:13

रोहित और कोहली ने संन्यास के ऐलान बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने दी बधाई,कहा दोनों दिग्गजों ने संन्यास लेकर किया सही काम

टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद रोहित और कोहली ने एक साथ संन्यास का ऐलान कर दिया. जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने भी दोनों को खूब प्रशंसा की है.

भारतीय टीम के टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी. जिसके बाद उनको पूर्व खिलाड़ियों के बधाई के मैसेज आने लगे. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों ने दोनों सुपरस्टार की जमकर तारीफ की है.

वसीम अकरम और जावेद मियांदाद जैसे पाकिस्तानी क्रिकेट के कई दिग्गजों ने हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में टीम की जीत के बाद संन्यास लेने का सही समय करार देते हुए भारतीय सितारों विराट कोहली और रोहित शर्मा की प्रशंसा की है.भारत ने बारबाडोस में उतार-चढ़ाव भरे फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर अपना दूसरा टी20 विश्व खिताब जीता.

क्यो बोले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जहीर अब्बास ने कहा की मैं हमेशा से रोहित की बल्लेबाजी का प्रशंसक रहा हूं और जब मैच टीवी पर आते हैं तो मैं उसे देखने की कोशिश करता हूं. कोहली की महानता सबके सामने है, उनके रिकॉर्ड खुद बोलते हैं, लेकिन रोहित के लिए मुझे खुशी है कि वह अपने देश के लिए विश्व कप जीत सके.

राशिद लतीफ ने कहा कि भारत की सफलता की यह गाथा है कि टीम पिछले एक साल में आईसीसी प्रतियोगिताओं के तीन फाइनल में जगह बनाई. यह दर्शाता है कि उनका टीम प्रबंधन खिलाड़ियों के साथ तालमेल में है.वही शाहिद अफरीदी ने कहा की रोहित और कोहली दोनों ने भारत को विश्व कप खिताब दिलाने के बाद संन्यास लेकर सही काम किया है.

sports news

Jul 01 2024, 10:07

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेटे अंगद का चेहरा अपने फैंस को दिखाया।

भारतीय टीम के आईसीसी T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट जीतते ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेटे अंगद का चेहरा अपने फैंस को दिखाया। 

उन्होंने मैच खत्म होने के बाद अपना मेडल बेटे अंगद को पहनाया।सोशल मीडिया पर पिता और बेटे की इस क्यूट तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है ।

sports news

Jun 30 2024, 16:10

टीम इंडिया की जीत पर माही ने कहा, अनमोल बर्थडे गिफ्ट के लिए दिया धन्यवाद

टीम इंडिया की जीत पर माही का इंस्टा पर कमबैक, अनमोल बर्थडे गिफ्ट के लिए दिया धन्यवाद

 

करीब एक साल बाद धोनी ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट

भारत के टी 20 वर्ल्ड कप जीतने पर खिलाड़ियों को दी बधाई

 टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहते हैं. लेकिन करीब एक साल बाद टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर धोनी ने इंस्टाग्राम पर कमबैक किया है. रांची की जान माही ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर कर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को शानदार जीत की बधाई दी है.

 धोनी ने टीम इंडिया की ट्रॉफी के साथ सेलिब्रेट करने वाली तस्वीर शेयर की है. फोटो के साथ धोनी ने कैप्शन में लिखा कि वर्ल्ड चैंपियंस 2024. मेरे दिल की धड़कनें बहुत बढ़ गयी थी.

 खुद को शांत रखने, खुद पर भरोसा रखने और जो कुछ आप लोगों ने किया, उसके लिए बधाई. माही ने आगे लिखा कि सभी भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से वर्ल्ड कप घर लाने के लिए शुक्रिया.

 धोनी ने वर्ल्ड कप जीत को अपने जन्मदिन का अनमोल तोहफा बताया. 

उन्होंने लिखा कि अरे… जन्मदिन के अनमोल तोहफे के लिए धन्यवाद. बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी का जन्मदिन 7 जुलाई को है.

 जन्मदिन से आठ दिन पहले टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतना वास्तव में धोनी के लिए अब तक का सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट होगा.

sports news

Jun 30 2024, 14:38

बुमराह ने पत्नी संजना से गले लगाकर किया जीत की खुशी का इजहार

पूरा घटनाक्रम टीम इंडिया के टी-20 विश्वकप जीत के बाद सामने आया। दरअसल, 

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन टीवी एंकर और प्रेजेंटर हैं।

 वो टी-20 विश्वकप के दौरान लगातार टीवी स्क्रीन पर नजर आती रही हैं।

 जब शनिवार देर रात बारबाडोस में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को टी-20 वर्ल्ड कप में हराया तो संजना गणेशन भी पोस्ट मैच सेलिब्रेशन को कवर कर रही थीं।

 इसी दौरान संजना ने टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाने वाले जसप्रीत बुमराह का इंटरव्यू करने लगीं।

शुरू में सब ठीक रहा जसप्रीत बुमराह मैच के दौरान पूरी तरह अनुशासित रहे लेकिन टीम इंडिया के कप जीतने के बाद इंटरव्यू में वो अपने इमोशन्स को काबू रखने में असफल रहे। यही वजह है कि जब उनकी पत्नी उनका इंटरव्यू कर रही थीं तो जीत की खुशी में वो अपनी प्रोफेशनल लाइफ मानो भूल गए।

 यही वजह है कि इंटरव्यू के तुरंत बाद उन्होंने अपनी पत्नी को गले लगा लिया।

sports news

Jun 30 2024, 12:57

टी-20 चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने ऐसा क्या किया? जो ऑस्ट्रेलिया पर बरस पड़े लोग
भारत टी-20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बन गया है. फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर खिताब अपने नाम किया. भारत की जीत के साथ ही जज्बात छलक पड़े. कप्तान रोहित शर्मा की आंखें नम हो गईं. उन्होंने बारबडोस की मिट्टी उठाकर चूम ली. फिर मैदान में भारत का झंडा गाड़ दिया. भाजपा नेता सुनील देवधर ने रोहित शर्मा का वीडियो शेयर करता हुआ तंज कसा,  ‘एक वो हैं जो जीत की ट्रॉफी पर भी पैर रख रहे थे, और एक अपना रोहित है जिस मैदान पर तिरंगा फहराया, उस मैदान की मिट्टी चूम ली

भारत टी-20 वर्ल्ड कप का चैंपियन बन गया है. फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर खिताब अपने नाम किया. भारत की जीत के साथ ही जज्बात छलक पड़े. कप्तान रोहित शर्मा की आंखें नम हो गईं. उन्होंने बा

sports news

Jun 30 2024, 11:20

फूट-फूट कर रो पड़े हार्दिक पांड्या, बताया पिछले 6 महीने में काफी कुछ झेला हूँ
टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐसे में 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने की खुशी ने भारतीय प्‍लेयर्स को इमोशनल कर दिया। उपकप्‍तान हार्दिक पांड्या जीत के बाद काफी भावुक हो गए और फूट-फूट कर रोने लगे। इस दौरान साथी खिलाड़‍ियों ने उन्‍हें गले लगाया। कप्‍तान रोहित शर्मा ने उन्‍हें गोद में उठा लिया। पिछले 6 महीने में काफी कुछ झेला है आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस के फैंस के गुस्‍से का सामना करना पड़ा था। लीग की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक को कप्‍तानी सौंप दी थी। ऐसे में फ्रेंचाइजी के फैंस काफी नाराज हो गए थे। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इसका काफी विरोध भी किया था।

टीम इंडिया ने आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐसे में 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने की खुशी ने भारतीय प्‍लेयर्स को इमोशनल कर दिया। उपकप्‍तान हार्दिक पांड्या जीत के बाद काफी भावुक

sports news

Jun 30 2024, 09:43

फाइनल मुकाबला जीतने के बाद विराट कोहली ने सबसे पहले इस खिलाड़ी को लगाया गले

टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार टी20 विश्व कप के खिताब को अपने नाम किया है। इस पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए थे लेकिन फाइनल मुकाबले में जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, ये साबित कर दिया कि आखिर क्यों विराट को बड़े मैचों का खिलाड़ी कहा जाता है। 

फाइनल मुकाबला जीतने के बाद विराट कोहली ने सबसे पहले उस खिलाड़ी को गले लगाया जो इस विश्व कप के लिए टीम स्क्वाड में तो था लेकिन उसको एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था।

जीत के बाद युजवेंद्र चहल से गले मिले विराट

युजवेंद्र चहल को टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन उनको एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। वहीं फाइनल मुकाबला जीतने के बाद विराट कोहली ने मैदान से बाहर निकलते हुए युजवेंद्र चहल को गले लगाया। इसके बाद विराट और रोहित ने एक-दूसरे को गले लगाया। सोशल मीडिया पर अब काफी सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं।

इस मैच में विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की थी। मैच में टीम इंडिया के 3 विकेट जल्दी गिर गए थे। ऐसे में फैंस और पूरी टीम की उम्मीदें विराट कोहली पर थी। विराट ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 76 रनों की पारी खेली थी। अपनी पारी के दौरान विराट ने 6 चौके और 2 छक्के लगाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के चलते विराट को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

sports news

Jun 30 2024, 07:02

जीत के बाद टीम इंडिया ने ऐसे मनाया जश्न, देखें

ये तस्वीर लंबे अरसे के बाद मिली जीत की है. ये जश्न पूरे जहां को जीतने का है.

भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 7 रन से मात दी. टीम इंडिया ने टीम इंडिया ने मैच बारबाडोस में जीता,

 लेकिन जश्न पूरे भारत में मन रहा है. रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम ने विश्वकप जीतकर नया इतिहास रच दिया. 

जीत के बाद कैप्टन रोहित शर्मा भावुक हो गए. बता दें कि टीम इंडिया ने 17 साल बाद T20 वर्ल्ड कप जीता है, भारत ने 2007 में पहला वर्ल्ड कप जीता था, 

मैच के बाद विराट कोहली ने कहा कि यह मेरा अंतिम टी-20 वर्ल्ड कप था और हम इसे जीतना चाहते थे.

 उन्होंने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा कि यह भारत के लिए यह भारत के लिए मेरा आखिरी T20 मैच था. मुझे लगता है

कि यह संन्यास लेने का सही समय है और अब समय आ गया है कि नई पीढ़ी इस विरासत को आगे लेकर जाए

sports news

Jun 29 2024, 13:54

T20 World Cup 2024 :- साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने की अपनी रणनीति पर बात, जानें क्या कहा

T20 World Cup 2024 का चैंपियन भारत vs साउथ अफ्रीका कौन बनेगा, ये आज रात मालूम चल जाएगा। भारत और साउथ अफ्रीका ने तमाम टीमों को पछाड़ते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है।

 दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही हैं। टी20 क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार होगा कि कोई भी टीम अजेय रहकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी।

साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है और वह खिताब जीतने का सपना देख रही है। वहीं, भारत 2007 के बाद दूसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाने की कोशिश में है। भारत और साउथ अफ्रीका के इस महामुकाबले से पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने अपनी रणनीति पर बात की है। 

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि वह एक से दूसरे स्थान पर जाते हैं।

 हर जगह की परिस्थितियां अलग-अलग होती हैं। लेकिन हम उन्हीं परिस्थितियों में खुद को ढालते हैं। हमारे अंदर मैच जीतने की भूख है।

 हम फिर से परिस्थिति का सामना करेंगे। पिच के अनुसार खुद को ढालेंगे और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। हमारी कोशिश होगी कि हम गेंदबाजी करें तो विकेट लेने के तरीके खोजें और सही समय पर विकेट को हासिल करें।

जबकि बल्लेबाजी के दौरान हम चाहेंगे कि एक ऐसा टोटल बनाएं, जिसे बचा पाने में हम सक्षम हों। हम ये मानते हैं कि जिस पिच पर हम खेलेंगे उसी पिच पर भारत भी खेलेगा। 

हमें अच्छा खेलना ही होगा। हम ऐसी योजना बनाएंगे जो हमे जीत दिलाए। हम पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे।

sports news

Jun 29 2024, 11:03

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने की बड़ी भविष्यवाणी,टीम इंडिया और विराट कोहली को लेकर कहीं यह बात

भारतीय फैंस को आईसीसी ट्रॉफी का इंतज़ार करते हुए एक दशक से भी ज़्यादा वक़्त गुज़र चुका है. मेन इन ब्लू ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में अपने नाम की थी. करीब 7 महीने पहले टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी (2023 वनडे वर्ल्ड कप) जीतने से चूक गई थी, लेकिन अब टीम के पास 2024 टी20 वर्ल्ड कप के ज़रिए एक बार फिर आईसीसी ट्रॉफी जीतने का मौका है. आज (29 जून, शनिवार) टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 में फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. 

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले खिताबी मुकाबले की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार रात में 8 बजे से होगी. इस मैच से पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने बड़ी भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप का खिताब जीतेगी और फाइनल में कोहली शतक लगाए हैं. न्यूज़ एजेंसी 'एएनआई' से बात करते हुए पूर्व इंग्लिश स्पिनर ने कहा, "भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतेगा और विराट कोहली शतक लगाएंगे."

बता दें कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब तक खराब फॉर्म से गुज़रते हुए दिख रहे हैं. विश्व कप से पहले खेले आईपीएल 2024 में कोहली का बल्ला जमकर बोला था. टूर्नामेंट में वह सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे. उन्होंने टूर्नामेंट में 61.75 की औसत और 154.69 के शानदार स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए थे. हालांकि कोहली आईपीएल वाली फॉर्म विश्व कप में बरकार नहीं रख पाए. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें वह सिर्फ 01 रन बन सके थे. इसके बाद से ही कोहली लय हासिल नहीं कर सके.  

हालांकि अब फैंस उनसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल में अच्छी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. इससे पहले खेले गए इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में कोहली सिर्फ 09 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि वह फाइनल में टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं.