वादा पूरा करो झारखंड सरकार के विरोध में मशाल जुलूस,
डुमरी:सहायक अध्यापक संघ डुमरी प्रखंड कमिटी के द्वारा रविवार संध्या वादा पूरा करो झारखंड सरकार
कार्यक्रम के तहत मशाल जुलूस निकाला गया जो केबी उच्च विद्यालय से निकल कर वनांचल चौक होते हुए बेरमो मोड़ तक गया,इस दौरान शामिल सहायक अध्यापकों के द्वारा अपने मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी कर रहे थे साथ ही राज्य सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगा रहे थे।इस मसाल जुलूस के समाप्ति के बाद अध्यापकों को संबोधित करते हुए सहायक अध्यापक संघ के जिला संयोजक डीलचंद महतो ने कहा कि हेमंत सोरेन ने चुनाव से पूर्व वादा किया था कि हमारी सरकार बनते ही 3 महीना के अंदर स्थाईकरण,वेतनमान,अनुकम्पा पर नौकरी देने का काम करेंगे! लेकिन अभी सरकार के साढ़े चार साल पूरे हो गए हैं,ना ही वेतनमान मिला है और ना ही समतुल्य मानदेय,जिससे सभी सहायक अध्यापकों में आक्रोश है।वहीं आगे की रणनीति बताते हुए कहा कि 8 जुलाई को उपायुक्त गिरिडीह को ज्ञापन सौंपेंगे वहीं 20 जुलाई से मुख्मंत्री आवास का अनिश्चतकालीन घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम किया जाएगा।मशाल जुलूस में विनोद महतो,महादेव महतो,नागेश्वर पंडित, जयलाल मिर्धा,अरुण कुमार आजाद,लोकनाथ यादव, विनोद यादव,कैलाश सिंह,तुलसी महतो,सुरेश महतो, ईश्वर महतो,विजय महतो,अशोक पांडे,अशोक चौधरी, कदीर अंसारी,उदय सिंह,राजकुमार पांडे आदि दर्जनों सहायक अध्यापक उपस्थित थे। फोटो:&&&& मशाल जुलूस में शामिल सहायक अध्यापक)
Jul 01 2024, 07:51