Gorakhpur

Jun 30 2024, 20:21

सपा-कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने मनाया अखिलेश यादव का जन्मदिन

गोरखपुर: समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन के कार्यकतार्ओं ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर ऐसे बच्चों के बीच उनका जन्मदिन मनाया जिनका कोई नहीं है. इन बच्चों के बी पदाधिकारी और कार्यकतार्ओं ने फल, बिस्किट, चिप्स और अन्य सामग्रियों का वितरण भी किया. कार्यकतार्ओं इस दौरान पौधरोपण कर पर्यावरण का संरक्षण का संदेश भी दिया।

गोरखपुर के जेल बाईपास रोड पर स्थित ऐसे बच्चे जिनका कोई नहीं है, उनके लिए काम करने वाली संस्था एशियन सहयोगी संस्था के साथ मिलकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर सपा के जिला सचिव आफताब अहमद और अन्य पदाधिकारी ने कहा कि वह अखिलेश यादव के दीघार्यु की कामना करते हैं उन लोगों ने ऐसे बच्चों के साथ उनका जन्मदिन मनाया है, जिनका कोई नहीं है. इन्हीं बच्चों ने केक भी काटा है. इसके बाद पदाधिकारियों ने पौधारोपण भी किया. इस अवसर पर कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव अनवर हुसैन ने कहा कि वे चाहते हैं कि ताउम्र या जोड़ी बनी रहे. राहुल-अखिलेश मिलकर देश में सरकार बनाए और इतिहास रचने का काम करें. वे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर उनके दीघार्यु की कामना करते हैं।

Gorakhpur

Jun 30 2024, 20:20

प्रशासन के गाइडलाइन पर ही निकालें मुहर्रम का जुलूस : शहर कोतवाल

गोरखपुर। मुहर्रम को लेकर इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी की बैठक कमेटी अध्यक्ष अब्दुल्लाह की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अधिकारियों के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। इस मौके पर सर्वसम्मति से मुहर्रम पर्व को आपसी सौहार्द के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने लोगों से मुहर्रम के दौरान सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के साथ प्रशासन को पर्याप्त सहयोग की अपील की गयी।

बैठक के मुख्य अतिथि कमेटी संरक्षक एवं वरिष्ठ काउंसलर खैरूल बशर ने कहा कि मुहर्रम में खलल डालने वाले असमाजिक तत्वों को ठीक करने के लिए पुलिस को मुस्तैद रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कहा कि मुहर्रम के जुलूस के मुतवल्लियों ने हमेशा से प्रशासन का साथ देते हुए शासन के गाइडलाइन का पालन करते हैं। बशर ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस  रुट मैप के मुताबिक ही निकाला जायेगा।
बैठक में मौजूद शहर कोतवाल विजय कुमार सिंह ने कहा कि मुहर्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन के गाइडलाइन पर ही पुराने परम्परा के मुताबिक ही जुलूस निकालें।

बैठक को संबोधित करते हुए थाना तिवारीपुर की थाना प्रभारी राजकुमारी शुक्ला ने कहा कि मुहर्रम को ध्यान में रखते हुए पुलिस व्यवस्था पूरे तौर पर जुलूस को लेकर मुस्तैद है। उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न डालने समेत कई तरह के एहतियात बरतने की अपील की गई है।
बैठक में थाना राजघाट के थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने कहा कि मुहर्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन के सहयोग से जुलूस-ताजिया पर सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा। उन्होंने कहा कि मुहर्रम जुलूस सभी के सहयोग से पुराने रवायत के तहत ही निकाले जायेंगे।
इस मौके पर कमेटी के कन्वीनर हाजी कलीम अहमद फरजंद ने कहा कि इस्लाम धर्म के मानने वाले लोग मुहर्रम को गम का महीना मनाते हैं। मुहर्रम, बकरीद के 20 दिन बाद में मनाया जाता है।

कमेटी सचिव शकील अहमद अंसारी ने कहा कि मुहर्रम का महीना इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि इसी महीने में हजरत इमाम हुसैन की शहादत हुई थी।  इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी शमशाद आलम राईन ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है। इस त्योहार को शांतिपूर्ण वातावरण में मनायें।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी मुहम्मद आसिम खान ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद साहब के नवासे थे। उनकी शहादत की याद में मुहर्रम के महीने में जुलूस निकाला जाता है।कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने कहा कि मुहर्रम पर निकलने वाले अलम का जुलूस और ताजिये को ध्यान में रखकर बैठक की गई। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट न डालें।असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखे कोई भी अवांछित सूचना पर तुरंत पुलिस को सूचित करें।
बैठक का संचालन मुर्तजा हुसैन रहमानी ने किया।

बैठक में मुख्य रूप से शहर कोतवाल विजय कुमार सिंह, राजघाट थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय, तिवारीपुर थाना प्रभारी राजकुमारी शुक्ला, बिजली विभाग के एसडीओ दीपक श्रीवास्तव, शिया फेडरेशन के एजाज रिजवी एडवोकेट, खैरूल बशर, अब्दुल्लाह, मुहम्मद आसिम खान, शकील अहमद अंसारी, शायर एजाज गोरखपुरी, अकील अहमद मुन्ना, शमशाद आलम राईन, हाजी कलीम अहमद फरजंद, पूर्व पार्षद नवीउल्लाह अंसारी, पूर्व पार्षद मतीनउद्दीन, पार्षद शाहिद अख्तर, पार्षद प्रतिनिधि उजैर अहमद, जावेद खान, पार्षद विजेन्द्र अग्रहरी, आबिद खान, डा. शाहिद, मिस्बाहुददीन सिद्दीकी, मंसूर आलम, मुर्तजा हुसैन रहमानी, वकील अहमद, जमील अहमद, गजानंद मौर्य, अफसर वारसी, शीश महल दरगाह जाफरा बाजार के गद्दीनशीन सज्जाद अली रहमानी, आफताब अहमद मुन्ना, जावेद अंसारी, हारून घोसी, इरफान घोसी, सनउवर खान, असरार आलम, फैसल अंसारी, नईम अरशद, नौशाद भोला, इसरार अहमद, वसीम अंसारी, मोहम्मद रजी, शहाब अहमद, नवाबुल हसन, महबूब आलम, सज्जाद अली, रुदल अली, कमालुद्दीन, मिन्हाज सिद्दीकी, शहादत, वकील अहमद खान, अफजल हुसैन, अब्बास, मकसूद आलम, रजी अहमद, जियाउद्दीन, नूर मोहम्मद, नूर अंसार, शम्स परवेज, सरफराज, गफ्फार हुसैन सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Gorakhpur

Jun 30 2024, 20:19

एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के माध्यम चौरी चौरा का नाम पूरे विश्व मे रोशन किया है: ई. सरवन निषाद


गोरखपुर। चौरी चौरा विधायक ई.सरवन निषाद ने चौरी चौरा विधानसभा के माडापार की रहने  वाली एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप अंडर 23 में 59 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल लाकर जीत दर्ज करने पर चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया और कहा कि यह चौरी चौरा के साथ पूरे जनपद और प्रदेश के लिए गौरव का विषय है की चौरी चौरा का मान पूरे विश्व में बढ़ाया है।

इस अभूतपूर्व सफलता में उनके माता पिता का अहम योगदान है  उनको धन्यवाद है की जब गांव की महिलाए लड़किया बाहर निकलने से डरती है तब अपने बेटी को बाहर भेजकर कामयाब बनाया पुष्पा यादव से महिलाओं को सीख लेना चाहिए जो लोग कहते हैं कि गांव की महिलाएं कुछ कर नहीं सकती हैं लड़कियां कुछ कर नहीं सकती हैं उनके लिए यह सबक है। गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है सिर्फ उसे समय समय से निखारने की जरूरत है। केन्द्र और राज्य सरकार ने लगातार खेल को बढ़ावा दिया है ।

सरकार लगातार महिलाओं को आगे कर रही है। सरकार ने ग्रामीण अंचल से प्रतिभाओं को निकालने का कार्य किया है। जिनके अंदर प्रतिभा है उनका कोई रोक नहीं सकता है। वह अपनी चमक एक दिन छोड़ जाते हैं। युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है पुष्पा यादव और उनके संघर्षों से सीख लेनी चाहिए। विधायक ने घोषणा किया की विजेता पुष्पा यादव के नाम से विधायक निधि से सड़क का निर्माण होगा हर स्तर पर मदद किया जाएगा।

Gorakhpur

Jun 29 2024, 20:42

*यांत्रिक कारखाना से सेवानिवृत हुए रेल कर्मियों को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने सम्मानित किया*

गोरखपुर- शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने यांत्रिक कारखाना गोरखपुर से सेवानिवृत हुए रेल कर्मियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। यांत्रिक कारखाने से कुल 31 रेलकर्मी आज सेवानिवृत हुए। सेवानिवृत होने वाले रेल कर्मियों में श्री देव प्रसाद भट्ट, अंबिका अरुण श्रीवास्तव, नंदकिशोर, रंजन चतुर्वेदी, प्रशांत त्रिपाठी, उदय पांडे इत्यादि थे।

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री तथा असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआईआरस विनोद राय ने सभी सेवानिवृत्ति रेल कर्मियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि सेवानिवृत्ति रेल कर्मियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ हर सुख दुख में खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी सेवानिवृत्ति रेलकर्मी ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ एवं मेहनत से काम करने वाले रेल कर्मी थे हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

महामंत्री विनोद राय के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी दीपक चौधरी ,कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह, अजय त्रिपाठी, बृजपाल सिंह, सतीश श्रीवास्तव, सुरेंद्र तिवारी, सूरज गुप्ता कैलाश अजय पांडे बृजेश कुमार अंशुमाल पाठक, निशांत यादव, मनोज शुक्ला, विनोद मिश्रा, दीपक प्रजापति, धीरज यादव, विनय यादव, निर्भीक श्रीवास्तव, कैलाश इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jun 29 2024, 20:41

*प्राचीन देवी मंदिर के सुंदरीकरण के लिए विधायक को पत्रक सौंपा*

गोरखपुर- कस्बे के समीप रूद्रपुर गांव में स्थित अति प्राचीन माता कोटही देवी मंदिर परिसर के सुंदरीकरण एवं वर्ष भर दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक जन सुविधाओं की व्यवस्था कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान को पत्रक सौंपा। विधायक ने सुनिश्चित कार्रवाई का विश्वास दिलाया।

विधायक को पत्रक सौंपने वाले रूद्रपुर ग्रामसभा के ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी स्थानीय स्वर्ण व्यवसाई गौरीशंकर वर्मा एवं युवा भाजपा नेता विनोद कुमार पांडेय एडवोकेट ने विधायक को मंदिर परिसर की वास्तविक स्थितियों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। इस अवसर पर अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

बता दें कि प्रसिद्ध माता कोटही मंदिर में वर्ष भर आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। प्रदेश सरकार द्वारा मंदिरों के सुंदरीकरण एवं उन्हें पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने की राज्यव्यापी योजना चलाई जा रही है। किंतु दुर्भाग्यवश माता कोटही मंदिर परिसर में प्रदेश शासन द्वारा अभी तक कोई कार्य नहीं कराया गया है। जबकि यह प्रसिद्ध देवी मंदिर के वर्षों से स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ एवं हिमांचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सहित नामचीन हस्तियों की आस्था का केंद्र बना हुआ है।

Gorakhpur

Jun 29 2024, 20:40

*टी20 में टीम इंडिया की जीत के लिए खेल प्रेमियों ने किया हवन पूजन और हनुमान चालीसा का पाठ*

गोरखपुर- टीम इंडिया के जीत के लिए प्रार्थना, मंदिर में हो रहा हवन पूजन, मंदिर हो रहा हनुमान चालीसा का पाठ, टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला इसको लेकर गोरखपुर के आर्यनगर में स्थित मां दुर्गा और हनुमान जी के मंदिर में पूजा पाठ किया गया।

गोरखपुर में क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया के जीत के लिए अलीनगर हनुमान मंदिर में हवन पूजन किया और हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा गया, टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच T20 मैच क्रिकेट मैच का आज फाइनल मुकाबला है, इंद्र देवता को खुश करने के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने हवन पूजन किया, टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में पहुची है और रोहित शर्मा के कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है।

इंडिया की जीत को लेकर क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित दिख रहे हैं, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल में पहुंची है, क्रिकेट प्रेमियों को विश्वास है कि टीम इंडिया दूसरी बार फाइनल मुकाबला जीतेगी और भारत का नाम रोशन करेगी, टीम इंडिया की जीत के लिए पूरे देश और प्रदेश में इसी तरीके का जश्न चल रहा है, इसी तरीके की तस्वीर गोरखपुर में देखने को मिला जहां भगवान से प्रार्थना करते क्रिकेट प्रेमी नजर आए, क्या बच्चे क्या पुजारी और क्या क्रिकेट प्रेमी, सभी एक साथ हवन पूजन कर हनुमान चालीसा का पाठ कर टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उन्हें विश्वास है, की टीम इंडिया एक बार फिर से जीत दर्ज कर भारत का नाम रोशन करेगी।

Gorakhpur

Jun 29 2024, 20:39

*पाक अधिकृत कश्मीर में तिरंगा फहराना ही डॉ मुखर्जी को होगी सच्ची श्रद्धांजलि: पूर्व राष्ट्रीय मंत्री विनोद पांडेय

गोरखपुर- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पखवाड़ा पर संगोष्ठी का आयोजन रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी पूर्व राष्ट्रीय मन्त्री भाजपा विनोद पाण्डेय उपस्थित थे।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विनोद पाण्डेय ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को देश सदैव याद रखेगा। उन्होंने देश की एकता और अखंडता को लेकर बलिदान दिया। उन्होंने कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रवादी विचार धारा के नेता थे, उन्होंने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मुस्लिम परस्त नीतियों का विरोध करते हुए केंद्रीय मंत्री पद से स्तीफा दे दिया फिर उनकी अगुआई में राष्ट्रवादी संगठन भारतीय जन संघ की स्थापना हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में देश से अलग विधान प्रधान और निशान का विरोध किया। वह पूरे देश में एक विधान एक प्रधान एक निशान की हिमायत करते हुए जम्मू कश्मीर के लिए कूच कर गये। तत्कालीन वहाँ की शेख अब्दुल्ला सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। जेल की सलाखों में प्रताड़ना के शिकार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की चालीसवें दिन साजिश के तहत हत्या कर दी गई।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को भारतीय जन संघ से लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने संकल्प के रूप में लिया इस संकल्प को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि अभी भी जम्मू कश्मीर का बड़ा हिस्सा पाक के कब्जे में है जिस दिन पाक अधिकृत कश्मीर में तिरंगा झंडा फहरायेगा यही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा डॉ मुखर्जी राष्ट्रवादी नेता थे उन्होंने अपना सर्वस्व जीवन देश की एकता और अखंडता के लिये समर्पित किया। संगोष्ठी को खजनी विधायक पूर्व मंत्री श्रीराम चौहान, पिपराइच विधायक महेन्द्रपाल सिंह ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजाराम कन्नौजिया ने किया। संगोष्ठी में वरिष्ठ नेता राधेश्याम सिंह, महंत सिंह, मायाशंकर शुक्ल, डॉ नवीन पाण्डेय, मनोज कुमार शुक्ल, छोटेलाल मौर्य, जगदीश चौरसिया, हरिकेश राम त्रिपाठी, संजय सिंह, डॉ आरडी सिंह, सबल सिंह पालीवाल, राम उजागिर शुक्ल, नरेंद्र सिंह, के एम मझवार, इन्द्र कुमार निगम, कमलेश पटेल सहित जिला पदाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, मण्डल अध्यक्ष उपस्थित थे।

Gorakhpur

Jun 29 2024, 19:16

*मॉब लिंचिंग में मारे गये युवकों के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने डीएम को सौंपा ज्ञापन*

गोरखपुर- छत्तीसगढ़ में पशु को ट्रक में लेकर जाते समय रास्ते में आसामाजिक तत्वों ने ट्रक को रोकर युवकों की बेरहमी से पीट कर मौत घाट उतार दिया गया। अभी तक मॉब लिंचिंग में मारे गये युवकों के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष हिफजुर्रहमान अजमल एवं महानगर अध्यक्ष जामिन अली के संयुक्त नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया।

ज्ञापन में छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग में मारे गए युवकों के हत्यारों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवारों के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी एवं क्षतिपूर्ति देने की मांग की गयी है। साथ ही अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी ना होना हास्यास्पद बताया है। ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेसियों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष हिफजुर्रहमान अजमल ने कहा की यूपी के दो युवकों की छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग में हत्या कर दी गई। एक युवक की हालत गंभीर थी, उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि तीनों युवक सहारनपुर और शामली के रहने वाले थे। तीनों युवक एक ट्रक में पशु लेकर ओडिशा जा रहे थे। घेराबंदी की भनक मिलने पर उन्होंने ट्रक रायपुर की ओर मोड़ दिया। जहां पर 15 से ज्यादा लोगों ने ट्रक को रोका और उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। अजमल ने कहा कि सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के गांव लखनौती के रहने वाले ड्राइवर चांद मिया (22) पुत्र नौशाद और शामली के गांव बनत के रहने वाले तहसीम उर्फ गुड्‌डू खान की मौत हो गई है। जबकि गांव लखनौती के रहने वाले सद्दाम का इलाज के दौरान रायपुर के एक अस्पताल में मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि कोतवाली क्षेत्र के गांव लखनौती के मोहल्ला कुरैशियान निवासी चांद (22) पुत्र नौशाद और इसी मोहल्ला निवासी उसका रिश्तेदार सद्दाम (23) पुत्र नौशाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में मजदूरी का काम करते थे। रोजमर्रा की तरह ट्रक में पशु लेकर जा रहे थे। तभी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था। जिसमें चांद की पीटने और गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हेल्पर सद्दाम और शामली के गांव बनत निवासी गुड्डू (24) को पीट-पीटकर गहरी नदी में फेंक दिया गया। अजमल ने कहा कि पशु के नाम पर इंसानियत का कत्ल कर रहे हैं। ऐसे आसामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी होना अति आवश्यक है।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जामिन अली ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि माॅब लिंचिंग में मारे गये निर्दोष युवकों की हत्या असहनीय है। उन्होंने कहा कि माॅब लिंचिंग की घटनाएं भाजपा सरकार में सर चढ़कर बोल रहा है। अली ने कहा कि अक्सर डराने-धमकाने के साथ सरेआम आसामाजिक तत्व द्वारा कानून को हाथ में लेकर सजा दी जाती है, जो गैर-कानूनी है। उन्होंने कहा कि ऐसा कृत करने वालों को सख्त सजा मिलना चाहिए।

ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से हिफजुर्रहमान अजमल एडवोकेट जिलाध्यक्ष, जामिन अली महानगर अध्यक्ष, मुहम्मद अकील प्रमुख जिला महासचिव जावेद वसीम, जिला उपाध्यक्ष लल्लन खान, मुहम्मद आजम एडवोकेट, दीदार अहमद, हाशिम अली खान एडवोकेट, अब्दुल हई, निरंजन सिंह जिला उपाध्यक्ष, सचिदानंद राय गोलू, संदीप यादव, अवधेश यादव, तौकीर आलम, अब्दुल मजीद, अतहर जमाल, अमित यादव, अब्दुल हमीद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Gorakhpur

Jun 29 2024, 19:16

*सीआरसी गोरखपुर में 100 से अधिक दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण*

गोरखपुर- सीआरसी गोरखपुर में 47वें प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र द्वारा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरण वितरण किया गया। इस अवसर पर पहले से चिन्हित 100 से अधिक दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की गई। सीआरसी गोरखपुर और एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकलांगों को न केवल दिव्यांगजन नाम प्रदान किया बल्कि उनके जीवन को सुलभ बनाने के लिए जरूरी उपकरण और सहायक उपकरण भी प्रदान करवा रहे हैं। उसी क्रम में शनिवार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयास सीआरसी गोरखपुर में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का कार्य प्रारंभ हो रहा है। स्थानीय सांसद होने के नाते सीआरसी को यह भरोसा दिलाता हूं कि किसी भी रूप में कैसे भी जरूरत पड़ने पर मैं हमेशा सीआरसी के साथ खड़ा रहूंगा और प्रधानमंत्री के प्रयासों को आगे बढ़ता रहूंगा। दिव्यांगता पुनर्वास के क्षेत्र में पहले जहां दिव्यांगजनों को परंपरागत सहायक उपकरण मिलते थे, आज वहीं प्रधानमंत्री के प्रयास से उनको आधुनिक तकनीक से लैस मोटराइज्ड ट्राई साइकिल जैसे उपकरण मिल रहे हैं। जो उनके जीवन को और सुगम बना रहा है। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद माननीय जयप्रकाश निषाद भी उपस्थित रहे। उन्होंने सीआरसी में संचालित गतिविधियों की सराहना की और कहा सीआरसी को भविष्य में किसी भी प्रकार की जरूरत के लिए वह हमेशा सीआरसी गोरखपुर को सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार हैं।

संगम नेत्र चिकित्सालय के निदेशक डॉ वाई सिंह भी इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। डॉ सिंह ने कहा कि सीआरसी का दिव्यांगता पुनर्वास के क्षेत्र का प्रयास सराहनीय है। इस संदर्भ मे संगम नेत्र चिकित्सालय सीआरसी को हमेशा सहयोग के लिए तैयार है। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ शिव शंकर शाही भी उपस्थित रहे।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राम कुमार जायसवाल ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहले बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पुनर्वास की सेवाएं बहुत सीमित थी। परन्तु अब बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में सीआरसी स्थापित हो जाने के बाद पुनर्वास सेवाओं को और विस्तार मिलेगा तथा दिव्यांगता की शीघ्र पहचान शीघ्र हस्तक्षेपण हो सकेगा। हालांकि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के अलग-अलग विभाग पहले से ही सीआरसी में मरीज़ों रेफर करते रहे हैं। इस अवसर पर आईसीएमआर के उपनिदेशक डॉ अशोक पांडे भी उपस्थित रहे। डॉक्टर पांडे ने कहा कि आईसीएमआर सीआरसी गोरखपुर के साथ मिलकर दिव्यांगता पुनर्वास के क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। जिससे दिव्यांगता पुनर्वास के क्षेत्र में नए शोध कार्य को प्रोत्साहन मिल सके।

कार्यक्रम में सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि बहुप्रतीक्षित प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का आज सीआरसी गोरखपुर में कार्य एवं प्रथम उपकरण वितरण शुरू हो गया। सीआरसी गोरखपुर के लिए यह अत्यंत गौरव का छण है कि उद्घाटन के इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर ने पहले ही दिन 100 से ज्यादा दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित किया है। आज जब दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राई साइकिल लेकर निकल रहे थे तो उनके चेहरे की प्रसन्नता देखकर एक आत्म संतुष्टि का भाव महसूस होता है कि हम लोग सीआरसी के पार्ट हैं, और सीआरसी के माध्यम से दिव्यांगजनों तक समुचित पुनर्वास सेवाओं को पहुंचा पा रहे हैं।

Gorakhpur

Jun 29 2024, 18:37

*ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक,पौधरोपण अभियान सफल बनाने की अपील*

गोरखपुर- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी ब्लाॅक मुख्यालय में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि खजनी ब्लॉक मोदी और योगी के सपनों को साकार करने में निरंतर अग्रसर है, इसके लिए ब्लॉक प्रमुख एवं ब्लॉक के सभी अधिकारी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि विकास कार्यों से कोई गांव और क्षेत्र पंचायत वंचित नहीं रहेगा। पौधरोपण महा अभियान को शत् प्रतिशत सफल बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार खजनी ब्लॉक में सर्वाधिक पौधरोपण का रिकॉर्ड बनाना है।

इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कुल 2 करोड़ 15 लाख रूपए के विकास कार्यों का प्रस्ताव लिया गया। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ रमेश शुक्ला ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अटल बिहारी सिंह, अरविंद दूबे, पंकज कुमार, संदीप सिंह, आदित्य सिंह, नीलम देवी, माया, सुनीता देवी, अनीता देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामप्रधान, ग्रामविकास अधिकारी मौजूद रहे।