जनपद की समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक
मिजार्पुर। जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मिजार्पुर की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ0 शिवकुमार पटेल ने कहा नारायणपुर से छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले राज्य मार्ग पर 13 किलोमीटर के अंदर दो जगह फतेहपुर अहरौरा में टोल टैक्स लगाकर जनता को लूटा जा रहा है। इसके विरोध में तमाम सामाजिक संगठनों ने विरोध किया, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।
वहीं सांसद व विधायक व प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने है। हम लोग मांग करते हैं की 15 दिन के अंदर अगर दो टोल टैक्स में से एक टोल टैक्स बंद नहीं होता है तो हम कांग्रेस जन प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। शास्त्री गंगा पुल कई बार क्षतिग्रस्त हो गया है। दो-तीन सालों में पुल का कई बार मरम्मत के नाम पर कई करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका है। बावजूद उसके पुल की गड़बड़ियां दूर नहीं हो सकी है। जनता, व्यापारियों व किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डॉ0 शिवकुमार पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि पुल के समानांतर दूसरे पुल का निर्माण कराया जाए जिससे जनता एवं व्यापारियों को को राहत मिल सके। हर घर जल नल योजना के तहत मिजार्पुर जनपद मे यह योजना 70 प्रतिशत फेल है। हलिया, लालगंज, राजगढ़, पटेहरा, छानबे, पहाड़ी ब्लाक में जो क्षेत्र है, वह पहाड़ी है।
वहां पर पानी की बहुत अधिक समस्याएं है। हर-घर-नल योजना के तहत पाइप को डाला गया है, मगर पानी कहीं भी नहीं पहुंच रहा है। अन्य ब्लॉकों में कुछ ग्राम सभा में पानी आ रहा है तो कुछ में नहीं आ रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा की केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल शास्त्री पुल को चालू कराया जाए। श्री चौधरी ने कहा की मिजार्पुर के ग्रामीण व मिर्ज़ापुर नगर के सड़कों की स्थिति बहुत ही खराब व दयनीय है जिसको प्रशासन ध्यान देकर बारिश से पहले बनवाया जाय। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि शहर के चारों तरफ की सड़क एवं नालियां क्षतिग्रस्त है। जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्दी से जल्द बनवाया जाए।
श्री पाठक ने जिला प्रशासन से मांग किया कि कंतित में हुए हत्या शिवम शर्मा का पदार्फाश किया जाए और दोषी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने नीट परीक्षाओं के पेपर लिक और धांधली के विरोध में दिल्ली में विरोध कर रहे यूथ कांग्रेस के लोगो के ऊपर बीजेपी सरकार के इशारे पर लाठी चार्ज किया गया जिसकी कांग्रेस घोर निंदा करती है और बीजेपी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पत्रक देने के पूर्व कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया।
उक्त अवसर पर प्रमुखरूप से रमेश प्रजापति, पप्पू , कमलेश दुबे, गुलाबचंद्र पांडेय, राजधर दुबे, दुर्गा चौधरी, इश्तियाक अंसारी, रामश्रृंगार दुबे, मनीष दुबे शबनम अंसारी, प्रमोद गुप्ता, मुन्ना मिश्रा, राजेंद्र विश्वकर्मा, नरेश चौधरी, अखिलेश सिंह, रामलखन भारती, रितेश मिश्रा, नरेश चौधरी, रामराज भारती, दिलीप मौर्य, अशोक पटेल, संतोष यादव, कन्हैयालाल पाठक, अनुज मिश्रा, मोहित दुबे, दिनेश चौधरी, मानस मोहिले, अभिमन्यु सिंह, छोटू भारती, मन्नालाल, अशोक पटेल, नरेंद्र भारती आदि कांग्रेसी नेतागण मौजूद रहे।
Jun 30 2024, 19:24