MIRZAPUR : नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया पिंक महिला शौचालय का लोकार्पण

मीरजापुर। नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने उत्तरी सबरी वार्ड के राजकीय गांधी उद्यान में नव निर्मित पिंक महिला शौचालय, गणेशगंज वार्ड के रघुनाथदास की गली में दोनों पटरी के किनारे नाली मरम्मत व कवर के कार्य, शिवाला महन्थ वार्ड में चौबेघाट के सामने वाली गली में लवकुश यादव के मकान से विनय सिंह के मकान तक मिट्टी पटाव, नाली, कवर, इण्टरलाकिग का कार्य एवं तरकापुर वार्ड के सोनकर बस्ती में पप्पू सोनकर के मकान से मन्नालाल सोनकर तक नाली, कवर व सीसी के कार्य का फीता काटकर लोकार्पण किया।


नपाध्यक्ष ने कहा है की लगातार नगर को विकास की ओर आगे ले जाया जा रहा है। आज विभिन्न निर्माण कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण किया गया है। इस मौके पर जिला मंत्री हेमंत त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष मनीष गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी, नगर महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय सिंह, सभासद पति अजय मोदनवाल, शिव शंकर जायसवाल, शिवांसु कसेरा, सभासद शिव कुमार सोनी, राजेश सोनकर, रतन बिंद, बबलू सोनकर, धीरज तिवारी, रविंद्र कुमार, मनी सोनकर, अशोक सोनी, विनोद कुमार बिंद, लालू बिंद, गगन बिंद, राकेश बिंद, लवकुश यादव, राजेंद्र प्रजापति, बबलू पप्पू सोनकर, हीरा सोनकर, अमन जायसवाल आदि लोग सम्मिलित रहे।
MIRZAPUR: बजरंग दल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में लोगों का हुआ निःशुल्क जांच व इलाज

मीरजापुर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मीरजापुर द्वारा 24 जून से 30 जून तक चलने वाली स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत कोन प्रखंड के जगदीशपुर, मवैया सेवा बस्ती में मेडिकल कैम्प लगाकर सुगर, बीपी, गैस, बुखार, सर दर्द, वायरल फीवर से सम्बंधित रोगों की निःशुल्क जांच व दवा वितरण किया गया।

 इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री श्रीकृष्ण सिंह पटेल ने कहा कि बजरंग दल द्वारा सेवा सप्ताह के तहत सेवा बस्तियों में जाकर निःशुल्क दवा व जांच की सुविधा दी जा रही हैं जो पूरे देश में सेवा का कार्य किया जा रहा है। जहां लोगों को दवा उपलब्ध नही हो पा रही है वहा बजरंग दल के कार्यकर्ता पूर्ण सहयोग के साथ डॉक्टरों के टीम के द्वारा सेवा कर रहे हैं जहां लोग दवा व जांच कराकर उत्साहित है।

 इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष कुंवर साहब ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के भाव से कार्यकर्ता कड़ी धूप में भी सेवा बस्तियों में जाकर कार्य कर रहे हैं जो कि अति पुनीत कार्य है।

इस अवसर पर जिला सह सत्संग प्रमुख गणेश तिवारी, जिला संयोजक प्रवीण, जिला सहसंयोजक पवन ऊमर, डॉ जे के जायसवाल, डॉ आशुतोष मिश्रा, पैरामेडिकल हिमांशु दुबे, प्रखंड उपाध्यक्ष डॉ संतोष दुबे व अभिषेक यादव, प्रखंड सेवा प्रमुख विकाश सिंह, आशु सिंह, निशांत, मनीष, आशीष, करन, सुशांत, शुभम समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी ने बाढ़ के तैयारियों को लेकर की बैठक, कहा-मॉडल बूथ की तरह ही मॉडल राहत शिविरों की करें स्थापना*

मिर्जापुर- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी बाढ़ की तैयारियों के दृष्टिगत बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने बाढ़ कंट्रोल रूम 08-08 घण्टे शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी जाए। उन्होंने कहा कि यदि टेण्डर आदि नहीं हुआ हो तो करा लिया जाए। कहा बाढ़ के पश्चात जिला पंचायत राज अधिकारी, ग्राम्य विकास विभाग एवं नगर पालिका, पंचायत के द्वारा चूने का छिड़काव व आवश्यक व्यवस्थाए सुनिश्चित कराएं, ताकि संक्रामक बीमारियों से बचाया जा सकें। उन्होंने कहा के दौरान प्रभावित होने वाले खेतो का सर्वे उप जिलाधिकारी, उप निदेशक कृषि संयुक्त रूप से कर ले। उन्होंने कहा कि तीन-तीन अच्छे स्थलों पर मानव व पशु सहायता शिविर की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि प्रभावित गांवों के परिवारों की सूची के अनुसार पर्याप्त मात्रा में सामाग्री उपलब्ध होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बाढ़ चौकियों पर वारलेस की सुविधा अवश्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे गांव जो बाढ़ के दौरान पूरी पानी घिर जाते है उनके लिये स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डाक्टरों की टीम बना ली जाए, ताकि वहां किसी प्रकार के उपचार की आवश्यता हो तो उन्हे मुहैया कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि क्लोरीन की गोली पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग उप जिलाधिकारीगण को उपलब्ध कराते हुये इस आशय का प्रमाण पत्र भी उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि स्थानीय गोताखोरों व नाविकों से सम्पर्क स्थापित किया जाए ताकि बाढ़ के दौरान रास्ते की जानकारी में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि राहत शरणालयों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम व तहसीलवार माइक्रो प्लान बनाया जाए। बाढ़ प्रभावित प्रत्येक विकास खण्डों में कम से कम एक-एक मॉडल शरणालय अवश्य बनाया जाए। उन्होंने कहा कि मॉडल बूथ की तरह ही मॉडल राहत शिविरो की स्थापना की जाए। इसके साथ ही बाढ़ के दौरान हेलीपैड का भी निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष से भी बेहतर राहत शिविर का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि जल भराव होते ही सभी राहत शिविर सक्रिय कर दिये जाए। उन्होंने कहा कि लंच पैकेट क्रय करने स्थान सामाग्रियों को क्रय करते हुये लंच पैकेट बनाकर वितरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि क्रय की जा रही सामाग्रिया गुणवत्तापूर्ण होनी चाहिए। उन्हाने कहा कि राहत शिविरों में मेडिकल टीम, शौचालय, शुद्ध पेयजल आदि बुनियादी सुविधाए उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिविर महिलाओं, पुरूषों व बच्चों लिये अलग-अलग बनाया जाए तथा पशुओं के भूषा के लिये टेण्डर कराकर लिया जाए। उन्होंने कहा कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसे गांव जो बाढ़ में पूरी तरह पानी से घिर जाते है उन गांवों में पशुओं का टीकाकरण व दवाईयां पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि चैकियों अच्छे लेखपालों की ड्यूटी लगायी जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ से पूर्व प्रत्येक ग्राम पंचायतों में बाढ़ राहत चौपाल का आयोजन कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं की गणना कर ली जाए तथा इसके साथ ही कच्चों एवं पक्के मकानो का भी सर्वे कर लिया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि यह सभी कार्य बाढ़ से पूर्व कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारीगण व खण्ड विकास अधिकारी नाविको व गोताखारो के साथ बैठक कर लें। उन्होंने कहा कि नावो पर ओवरलोडिंग नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रत्येक व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी समझते हुये एक दूसरे से समन्वय स्थापित करते हुये पूर्ण मनोयोग से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। गांवा में भरने पर विद्युत विभाग वहां बिजली काट दे ताकि पानी में करंट न आये। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सहायं विकास अधिकारी पंचायत को चुना छिड़काव हेतु पत्र प्रेषित कर दें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि तहसील सदर व चुनार में दो ऐसे स्थलों का चिन्हाकंन करे जहां दो से तीन पशु रखने की व्यवस्था रहें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेश सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल, आपदा प्रबन्धक अंकुर गुप्ता सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

*शौचालयों में जड़ा ताला, गंदगी मिली तो ठप हो सकती है सेवा*

मिर्जापुर- जिले के मड़िहान तहसील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कभी भी मरीजों की सेवा ठप हो सकती है। यह सुनकर कुछ अटपटा लगता होगा। लेकिन सच है तह तुगलकी फरमान किसी और के नहीं बल्कि स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी के है। जिसे यहां आने वाले मरीजों तिमारदारों पर लागू किए जाने की चेतावनी दी गई है।

सरकारी अस्पताल जनता की सेवा के लिए जनता के पैसे से संचालित होते हैं। यह किसी की निजी जागीर नहीं, सच्चाई किसी से छिपाई नहीं जा सकती। पब्लिक की भीड़ जहां होगी वहां गंदगी के साथ साथ साफ सफाई का इंतजाम करना पड़ता है। इसके बावजूद सीएचसी के शौचालयों में एक माह से ताला लटका रहा है। आरोप है कि मरीज शौचालयों में जाकर गन्दगी करते हैं। यदि अस्पताल परिसर में गंदगी मिली तो मरीजों की सेवा रुक सकती है। अस्पताल में कर्मचारियों की फौज खड़ी है बावजूद इसके सफाई कर्मचारी का टोटा है।

अस्पताल की सफाई का काम मरीज व तीमारदारों पर निर्भर है। अस्पताल के हिटलरशाही से मरीज व साथ में आये तीमारदार हलकान हो रहे हैं।

*नगर विकास मंत्री के निर्देश पर चल रहा नाली-नाला सफाई का अभियान, एडीएम ने ईओ के साथ किया निरीक्षण*

मिर्जापुर- नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने उत्तर प्रदेश के समस्त निकायों में बहत्तर घंटे नाली-नाला की सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए है। इसी निर्देश के क्रम में अभियान के नोडल अधिकारी एडीएम शिवप्रताप शुक्ला ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी जी लाल के साथ शनिवार की सुबह नाली-नाला सफाई का औचक निरीक्षण किया।

ईओ ने बताया है शासन के निर्देश पर चल रहे महाअभियान के अंतर्गत नगर के गोसाईपुरवा रोड,भरुहना रोड सहित तमाम बड़े एवं छोटे नाली-नाली की सफाई करवाई जा रही है।बड़े नालों की जेसीबी और ट्रैक्टर लगाकर सफाई की जा रही है,जिससे बरसात के मौसम में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो।नगर के सभी सफाई नायकों को वार्डो में जलजमाव के निकासी और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने का कड़ा निर्देश दिया गया है।इस दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ सहित पालिका के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

अधिशासी अभियंता बाणसागर नहर निर्माण खंड पांच व ठेकेदार के विरुद्ध केस दर्ज

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। कैमूर वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र के सगरा कंपार्टमेंट नंबर दो में बाणसागर नहर के खुदाई के दौरान निकले बाणसागर नहर में पीचिंग कार्य ठेकेदार व विभाग द्वारा बिना वन विभाग से अनुमति लिए पत्थर से पीचिंग कार्य कराने पर वन क्षेत्राधिकारी हलिया अवध नारायण मिश्र ने अधिशासी अभियंता बाणसागर नहर निर्माण खंड पांच व ठेकेदार गाजीपुर जामनियां निवासी कन्हैया सिंह यादव के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम की धारा व वन्यजीव संरक्षण की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए हैं।

बाणसागर नहर निर्माण खंड के अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में वन विभाग की सुपुर्दगी में रखे पत्थर को वन विभाग से बिना अनुमति प्राप्त किए बाणसागर नहर के पटरी पर साढे छह मीटर चौड़ा व 40 मीटर लंबा व 27 मीटर मोटा पत्थर की पीचिंग कार्य कर दिया। जिसकी सूचना वन विभाग के उच्च अधिकारियों को मिलने पर प्रभागीय वनाधिकारी कैमूर वन्यजीव प्रभाग तापस मिहिर व वन्य जीव प्रतिपालक चुर्क अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंचकर बाणसागर नहर के पटरी पर बिना अनुमति के पत्थर से पीचिंग कार्य का निरीक्षण करते हुए तत्काल वन क्षेत्राधिकारी हलिया अवध नारायण मिश्र को संबंधित के विरुद्ध केस दर्ज करने का निर्देश दिया।

जिस पर वन क्षेत्राधिकारी ने बाणसागर नहर निर्माण खंड पांच के अधिशासी अभियंता व ठेकेदार के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम व भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गए। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी हलिया अवध नारायण मिश्र ने बताया कि बाणसागर नहर की खुदाई के दौरान निकले पत्थर से बाणसागर नहर विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा वन विभाग से बिना अनुमति प्राप्त किए नहर के पटरी का पीचिंग कार्य कराने पर बाणसागर नहर निर्माण खंड पांच के अधिशासी अभियंता व ठेकेदार के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल किया जा रहा है।

जनपद की समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक

मिजार्पुर। जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मिजार्पुर की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ0 शिवकुमार पटेल ने कहा नारायणपुर से छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले राज्य मार्ग पर 13 किलोमीटर के अंदर दो जगह फतेहपुर अहरौरा में टोल टैक्स लगाकर जनता को लूटा जा रहा है। इसके विरोध में तमाम सामाजिक संगठनों ने विरोध किया, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।

वहीं सांसद व विधायक व प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने है। हम लोग मांग करते हैं की 15 दिन के अंदर अगर दो टोल टैक्स में से एक टोल टैक्स बंद नहीं होता है तो हम कांग्रेस जन प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। शास्त्री गंगा पुल कई बार क्षतिग्रस्त हो गया है। दो-तीन सालों में पुल का कई बार मरम्मत के नाम पर कई करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका है। बावजूद उसके पुल की गड़बड़ियां दूर नहीं हो सकी है। जनता, व्यापारियों व किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डॉ0 शिवकुमार पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि पुल के समानांतर दूसरे पुल का निर्माण कराया जाए जिससे जनता एवं व्यापारियों को को राहत मिल सके। हर घर जल नल योजना के तहत मिजार्पुर जनपद मे यह योजना 70 प्रतिशत फेल है। हलिया, लालगंज, राजगढ़, पटेहरा, छानबे, पहाड़ी ब्लाक में जो क्षेत्र है, वह पहाड़ी है।

वहां पर पानी की बहुत अधिक समस्याएं है। हर-घर-नल योजना के तहत पाइप को डाला गया है, मगर पानी कहीं भी नहीं पहुंच रहा है। अन्य ब्लॉकों में कुछ ग्राम सभा में पानी आ रहा है तो कुछ में नहीं आ रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा की केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल शास्त्री पुल को चालू कराया जाए। श्री चौधरी ने कहा की मिजार्पुर के ग्रामीण व मिर्ज़ापुर नगर के सड़कों की स्थिति बहुत ही खराब व दयनीय है जिसको प्रशासन ध्यान देकर बारिश से पहले बनवाया जाय। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि शहर के चारों तरफ की सड़क एवं नालियां क्षतिग्रस्त है। जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्दी से जल्द बनवाया जाए।

श्री पाठक ने जिला प्रशासन से मांग किया कि कंतित में हुए हत्या शिवम शर्मा का पदार्फाश किया जाए और दोषी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने नीट परीक्षाओं के पेपर लिक और धांधली के विरोध में दिल्ली में विरोध कर रहे यूथ कांग्रेस के लोगो के ऊपर बीजेपी सरकार के इशारे पर लाठी चार्ज किया गया जिसकी कांग्रेस घोर निंदा करती है और बीजेपी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पत्रक देने के पूर्व कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया।

उक्त अवसर पर प्रमुखरूप से रमेश प्रजापति, पप्पू , कमलेश दुबे, गुलाबचंद्र पांडेय, राजधर दुबे, दुर्गा चौधरी, इश्तियाक अंसारी, रामश्रृंगार दुबे, मनीष दुबे शबनम अंसारी, प्रमोद गुप्ता, मुन्ना मिश्रा, राजेंद्र विश्वकर्मा, नरेश चौधरी, अखिलेश सिंह, रामलखन भारती, रितेश मिश्रा, नरेश चौधरी, रामराज भारती, दिलीप मौर्य, अशोक पटेल, संतोष यादव, कन्हैयालाल पाठक, अनुज मिश्रा, मोहित दुबे, दिनेश चौधरी, मानस मोहिले, अभिमन्यु सिंह, छोटू भारती, मन्नालाल, अशोक पटेल, नरेंद्र भारती आदि कांग्रेसी नेतागण मौजूद रहे।

मिजार्पुर वेब सिरीज को लेकर बढ़ने लगा है आक्रोश, खराब की जा रही है आध्यात्मिक नगरी की छवि

संतोष देव गिरि ,मीरजापुर। मिजार्पुर वेब सिरीज को लेकर विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं। कई धार्मिक एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रकट करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मिजार्पुर को ज्ञापन सौंपकर मिजार्पुर वेब सिरीज पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

नगर के श्री बुढ़ेनाथ महादेव मंदिर एवं श्री पंच दश नाम जूना अखाड़ा के महंत अष्ट कौशल महंत स्वामी डाक्टर योगानंद गिरी ने मिजार्पुर वेब सिरीज के जरिए मिजार्पुर के चारित्रिक हनन का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि मीरजापुर जनपद एक प्राचीन (गिरिजापुर) व आध्यात्मिक नगरी है। जिसका निर्माण स्वयं त्रिलोकाधिपति महादेव के आदेश पर विश्कर्मा जी द्वारा किया गया था। महादेव के त्रिशूल के अग्र भाग पर काशी तो पृच्छ भाग पर मिजार्पुर अवस्थित है, ऐसा धार्मिक ग्रंथों में वर्णित है। धरती पर यही मात्र आदिशक्ति का सिद्ध पीठ स्थित है। ग्रंथों के अनुसार महादेव दिन में काशी तो रात्रि शयन हेतु नगर के अति प्राचीन श्री बुद्धेश्वर नाथ में माता पार्वती के साथ विराजते हैं।

उन्होंने पत्र के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित मिजार्पुर वेब सिरीज जिसमें मिजार्पुर की अत्यंत नकारात्मक छवि प्रस्तुत की गई है, जो अश्लीलता-हिंसा इत्यादि से भरपूर है को प्रस्तुत किया गया है। वह पूरी तरह निराधार व मिजार्पुर के वास्तविक चरित्र से सर्वथा भिन्न है। प्राचीन गिरिजापुर के वास्तविक चरित्र को मिजार्पुर वेब सिरीज के माध्यम से खंड खंड करने का यह कुत्सित प्रयास अब असहनीय हो गया है। महंत डॉक्टर योगानंद गिरी ने बताया है कि मिजार्पुर वेब सिरीज के दो सीजन के कई एपीसोड पूर्व में प्रसारित किए जा चुके हैं।

 जिसका सीजन 3 जुलाई माह में निमार्ताओं द्वारा रिलीज करने की योजना है। इस वेब सिरीज ने पूर्व में ही मीरजापुर के समस्त जनमानस की छवि को वैश्विक स्तर पर धूमिल किया है और पुन: ऐसा दुस्साहस करने का प्रयास किया जा रहा है। निमार्ताओं के इस कुकृत्य के कारण मीरजापुर का चरित्र हनन हो रहा है।

ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी से मिर्ज़ापुर वेब सिरीज 3 को प्रतिबंधित करने व विखण्डित चरित्र को पुन: अखण्डित करने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

विरोध में कई अन्य संगठनों ने दिया समर्थन

मिर्ज़ापुर वेब सिरीज 3 के लेकर विरोध गहराने लगा है। नगर के श्री बूढ़ेनाथ मंदिर के महंत के बाद दरी कार्पेट एसोसिएशन के आशीष बुधिया ने भी इस पर रोक लगाने की मांग की है। कहा है कि इसके जरिए मिजार्पुर की छवि को बुरी तरह से पूरे देश और विदेश में खराब की गई है।

उन्होंने कहा है कि मिजार्पुर वेब सिरीज सीरियल के निमार्ता एवं प्रसारणकर्ता पैसा बनाने की चक्कर में मां विंध्यवासिनी की नगरी एवं कालिन, पीतल बर्तन और चुनार के बलुआ पत्थर पाटरी के व्यवसाय के द्वारा प्रसिद्ध मिर्ज़ापुर की अच्छी छवि को तहस नहस कर खराब करते जा रहे हैं। मिजार्पुर दरी कालीन मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के लोगों ने उक्त सीरियल के निमार्ता एवं प्रसारण कर्ता के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए मिर्ज़ापुर सीरियल के प्रसारण पर रोग लगाने की मांग करते हुए सड़क पर भी उतरने की चेतावनी दी है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी पुरजोर विरोध दर्ज कराते हुए मिर्ज़ापुर वेब सिरीज पर रोक लगाने की मांग की है। 

आध्यात्मिक सांस्कृतिक नगरी को दरकिनार कर हिंसा, अपराध, गैंगवार को दी गई है प्रमुखता

लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि मिजार्पुर जनपद एक साहित्यिक आध्यत्मिक नगरी है। मिजार्पुर साहिब सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से महफूज जनपद है । बावजूद इसके मिजार्पुर वेब सिरीज में हिंसा अपराध गैंगवार आदि को प्रमुख दी गई है। जिससे असल मिजार्पुर की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है बाहर के लोग मिजार्पुर वासियों के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं। सीरीज के कारण युवाओं को गलत प्रेरणा भी मिल रही है। यहां की वास्तविक सुंदर छवि पहचान को छुपाकर गलत तथ्यों को दशार्ते हुए अपराध से नाता जोड़ा गया है जो गलत और अपराधिक कृत्य है। नगर पालिका अध्यक्ष ने भी सभी को आश्वस्त करते हुए शासन प्रशासन स्तर से इस पर रोक लगाए जाने की बात कही है।

MIRZAPUR : सांड के हमले से दुकानदार घायल, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

मीरजापुर। मड़िहान वन विभाग कार्यालय के सामने बृहस्पतिवार की सुबह सांड़ के हमले में दुकानदार जख्मी हो गया। इसके बाद मौजूद लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए लहूलुहान हालत में अस्पताल भिजवाया गया। मड़िहान कस्बा निवासी 55 वर्षीय सुरेश मौर्य जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। गुरुवार को सुबह स्नान ध्यान के बाद रेंज आफिस में शिव मंदिर पर पूजा करने जा रहे थे। इसी बीच जंगल की तरफ से निकला सांड़ दुकानदार की तरफ दौड़ पड़ा। जब तक वे कुछ समझते तब तक उन्हें उठाकर सड़क पर पटक दिया। गिरते ही चीख पुकार मच गया। आवाज सुनकर लोग पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मड़िहान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

प्रभारी अधीक्षक डाक्टर आरएस वर्मा ने बताया कि गंभीर चोट होने के कारण मरीज को रेफर किया गया है।

कश्यप दिव्य ज्योति सेवा सोशयटी द्वारा प्रोजेक्ट छलांग के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर खेल मेले का हुआ आयोजन

म्योरपुर(सोनभद्र) म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कश्यप दिव्य ज्योति सेवा सोशयटी द्वारा प्रोजेक्ट छलांग के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर खेल मेले का आयोजन कराया जा रहा है।

उसी क्रम में बुधवार को दुध्दी ब्लॉक के झारोकला और म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर में खेल मेले का आयोजन किया गया। खेल मेले में आई गोविंदपुर स्कूल की प्रधानाचार्या इंदुबाला सिंह ने कहा की छात्रा के लिए यह एक सराहनीय पहल है। इस तरह के आयोजन से समुदाय में खेल कूद की भावना का विकास होता है और छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। खेल मेला के आयोजन से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहन मिलता है बल्कि सामुदायिक एकता और सहयोग की भावना भी विकसित होती है।

इसके अतिरिक्त यह आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनकी क्षमताओं को निखारने का एक उत्कृष्ट मंच भी प्रदान करता है।खेल मेला को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में कश्यप दिव्य ज्योति सेवा सोशयटी के सचिव सुभाष राय, प्रोजेक्ट मैनेजर विकास शर्मा, फील्ड कोऑर्डिनेटर बाबू लाल शर्मा, अभिषेक, मनीष और ऋतु स्वयं सेवकों आशीष, विकास और आशा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। इस दौरान शिक्षक प्रमोद कुमार, विजय, सुखीराम और गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।