Gorakhpur

Jun 29 2024, 20:42

*यांत्रिक कारखाना से सेवानिवृत हुए रेल कर्मियों को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने सम्मानित किया*

गोरखपुर- शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने यांत्रिक कारखाना गोरखपुर से सेवानिवृत हुए रेल कर्मियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया। यांत्रिक कारखाने से कुल 31 रेलकर्मी आज सेवानिवृत हुए। सेवानिवृत होने वाले रेल कर्मियों में श्री देव प्रसाद भट्ट, अंबिका अरुण श्रीवास्तव, नंदकिशोर, रंजन चतुर्वेदी, प्रशांत त्रिपाठी, उदय पांडे इत्यादि थे।

पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री तथा असिस्टेंट जनरल सेक्रेटरी एनएफआईआरस विनोद राय ने सभी सेवानिवृत्ति रेल कर्मियों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया एवं उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया। महामंत्री विनोद राय ने कहा कि सेवानिवृत्ति रेल कर्मियों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ हर सुख दुख में खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि सभी सेवानिवृत्ति रेलकर्मी ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ एवं मेहनत से काम करने वाले रेल कर्मी थे हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

महामंत्री विनोद राय के साथ पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी दीपक चौधरी ,कुलदीप मणि त्रिपाठी, ईश्वर चंद्र विद्यासागर, विजय पाठक, जयप्रकाश सिंह, अजय त्रिपाठी, बृजपाल सिंह, सतीश श्रीवास्तव, सुरेंद्र तिवारी, सूरज गुप्ता कैलाश अजय पांडे बृजेश कुमार अंशुमाल पाठक, निशांत यादव, मनोज शुक्ला, विनोद मिश्रा, दीपक प्रजापति, धीरज यादव, विनय यादव, निर्भीक श्रीवास्तव, कैलाश इत्यादि पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Gorakhpur

Jun 29 2024, 20:41

*प्राचीन देवी मंदिर के सुंदरीकरण के लिए विधायक को पत्रक सौंपा*

गोरखपुर- कस्बे के समीप रूद्रपुर गांव में स्थित अति प्राचीन माता कोटही देवी मंदिर परिसर के सुंदरीकरण एवं वर्ष भर दर्शन पूजन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक जन सुविधाओं की व्यवस्था कराने के लिए क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान को पत्रक सौंपा। विधायक ने सुनिश्चित कार्रवाई का विश्वास दिलाया।

विधायक को पत्रक सौंपने वाले रूद्रपुर ग्रामसभा के ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी स्थानीय स्वर्ण व्यवसाई गौरीशंकर वर्मा एवं युवा भाजपा नेता विनोद कुमार पांडेय एडवोकेट ने विधायक को मंदिर परिसर की वास्तविक स्थितियों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। इस अवसर पर अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

बता दें कि प्रसिद्ध माता कोटही मंदिर में वर्ष भर आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। प्रदेश सरकार द्वारा मंदिरों के सुंदरीकरण एवं उन्हें पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने की राज्यव्यापी योजना चलाई जा रही है। किंतु दुर्भाग्यवश माता कोटही मंदिर परिसर में प्रदेश शासन द्वारा अभी तक कोई कार्य नहीं कराया गया है। जबकि यह प्रसिद्ध देवी मंदिर के वर्षों से स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ एवं हिमांचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला सहित नामचीन हस्तियों की आस्था का केंद्र बना हुआ है।

Gorakhpur

Jun 29 2024, 20:40

*टी20 में टीम इंडिया की जीत के लिए खेल प्रेमियों ने किया हवन पूजन और हनुमान चालीसा का पाठ*

गोरखपुर- टीम इंडिया के जीत के लिए प्रार्थना, मंदिर में हो रहा हवन पूजन, मंदिर हो रहा हनुमान चालीसा का पाठ, टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला इसको लेकर गोरखपुर के आर्यनगर में स्थित मां दुर्गा और हनुमान जी के मंदिर में पूजा पाठ किया गया।

गोरखपुर में क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया के जीत के लिए अलीनगर हनुमान मंदिर में हवन पूजन किया और हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा गया, टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच T20 मैच क्रिकेट मैच का आज फाइनल मुकाबला है, इंद्र देवता को खुश करने के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने हवन पूजन किया, टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में पहुची है और रोहित शर्मा के कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है।

इंडिया की जीत को लेकर क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित दिख रहे हैं, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल में पहुंची है, क्रिकेट प्रेमियों को विश्वास है कि टीम इंडिया दूसरी बार फाइनल मुकाबला जीतेगी और भारत का नाम रोशन करेगी, टीम इंडिया की जीत के लिए पूरे देश और प्रदेश में इसी तरीके का जश्न चल रहा है, इसी तरीके की तस्वीर गोरखपुर में देखने को मिला जहां भगवान से प्रार्थना करते क्रिकेट प्रेमी नजर आए, क्या बच्चे क्या पुजारी और क्या क्रिकेट प्रेमी, सभी एक साथ हवन पूजन कर हनुमान चालीसा का पाठ कर टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उन्हें विश्वास है, की टीम इंडिया एक बार फिर से जीत दर्ज कर भारत का नाम रोशन करेगी।

Gorakhpur

Jun 29 2024, 20:39

*पाक अधिकृत कश्मीर में तिरंगा फहराना ही डॉ मुखर्जी को होगी सच्ची श्रद्धांजलि: पूर्व राष्ट्रीय मंत्री विनोद पांडेय

गोरखपुर- डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पखवाड़ा पर संगोष्ठी का आयोजन रानीडीहा स्थित क्षेत्रीय भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जहाँ मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी पूर्व राष्ट्रीय मन्त्री भाजपा विनोद पाण्डेय उपस्थित थे।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि विनोद पाण्डेय ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को देश सदैव याद रखेगा। उन्होंने देश की एकता और अखंडता को लेकर बलिदान दिया। उन्होंने कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रवादी विचार धारा के नेता थे, उन्होंने प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के मुस्लिम परस्त नीतियों का विरोध करते हुए केंद्रीय मंत्री पद से स्तीफा दे दिया फिर उनकी अगुआई में राष्ट्रवादी संगठन भारतीय जन संघ की स्थापना हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर में देश से अलग विधान प्रधान और निशान का विरोध किया। वह पूरे देश में एक विधान एक प्रधान एक निशान की हिमायत करते हुए जम्मू कश्मीर के लिए कूच कर गये। तत्कालीन वहाँ की शेख अब्दुल्ला सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया। जेल की सलाखों में प्रताड़ना के शिकार डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की चालीसवें दिन साजिश के तहत हत्या कर दी गई।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को भारतीय जन संघ से लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने संकल्प के रूप में लिया इस संकल्प को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया। उन्होंने कहा कि अभी भी जम्मू कश्मीर का बड़ा हिस्सा पाक के कब्जे में है जिस दिन पाक अधिकृत कश्मीर में तिरंगा झंडा फहरायेगा यही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने कहा डॉ मुखर्जी राष्ट्रवादी नेता थे उन्होंने अपना सर्वस्व जीवन देश की एकता और अखंडता के लिये समर्पित किया। संगोष्ठी को खजनी विधायक पूर्व मंत्री श्रीराम चौहान, पिपराइच विधायक महेन्द्रपाल सिंह ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राजाराम कन्नौजिया ने किया। संगोष्ठी में वरिष्ठ नेता राधेश्याम सिंह, महंत सिंह, मायाशंकर शुक्ल, डॉ नवीन पाण्डेय, मनोज कुमार शुक्ल, छोटेलाल मौर्य, जगदीश चौरसिया, हरिकेश राम त्रिपाठी, संजय सिंह, डॉ आरडी सिंह, सबल सिंह पालीवाल, राम उजागिर शुक्ल, नरेंद्र सिंह, के एम मझवार, इन्द्र कुमार निगम, कमलेश पटेल सहित जिला पदाधिकारी, नगर पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, मण्डल अध्यक्ष उपस्थित थे।

Gorakhpur

Jun 29 2024, 19:16

*मॉब लिंचिंग में मारे गये युवकों के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने डीएम को सौंपा ज्ञापन*

गोरखपुर- छत्तीसगढ़ में पशु को ट्रक में लेकर जाते समय रास्ते में आसामाजिक तत्वों ने ट्रक को रोकर युवकों की बेरहमी से पीट कर मौत घाट उतार दिया गया। अभी तक मॉब लिंचिंग में मारे गये युवकों के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष हिफजुर्रहमान अजमल एवं महानगर अध्यक्ष जामिन अली के संयुक्त नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा गया।

ज्ञापन में छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग में मारे गए युवकों के हत्यारों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवारों के किसी एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी एवं क्षतिपूर्ति देने की मांग की गयी है। साथ ही अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी ना होना हास्यास्पद बताया है। ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेसियों को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष हिफजुर्रहमान अजमल ने कहा की यूपी के दो युवकों की छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग में हत्या कर दी गई। एक युवक की हालत गंभीर थी, उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि तीनों युवक सहारनपुर और शामली के रहने वाले थे। तीनों युवक एक ट्रक में पशु लेकर ओडिशा जा रहे थे। घेराबंदी की भनक मिलने पर उन्होंने ट्रक रायपुर की ओर मोड़ दिया। जहां पर 15 से ज्यादा लोगों ने ट्रक को रोका और उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। अजमल ने कहा कि सहारनपुर के थाना गंगोह क्षेत्र के गांव लखनौती के रहने वाले ड्राइवर चांद मिया (22) पुत्र नौशाद और शामली के गांव बनत के रहने वाले तहसीम उर्फ गुड्‌डू खान की मौत हो गई है। जबकि गांव लखनौती के रहने वाले सद्दाम का इलाज के दौरान रायपुर के एक अस्पताल में मौत हो गयी। उन्होंने कहा कि कोतवाली क्षेत्र के गांव लखनौती के मोहल्ला कुरैशियान निवासी चांद (22) पुत्र नौशाद और इसी मोहल्ला निवासी उसका रिश्तेदार सद्दाम (23) पुत्र नौशाद छत्तीसगढ़ के रायपुर में मजदूरी का काम करते थे। रोजमर्रा की तरह ट्रक में पशु लेकर जा रहे थे। तभी हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया था। जिसमें चांद की पीटने और गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हेल्पर सद्दाम और शामली के गांव बनत निवासी गुड्डू (24) को पीट-पीटकर गहरी नदी में फेंक दिया गया। अजमल ने कहा कि पशु के नाम पर इंसानियत का कत्ल कर रहे हैं। ऐसे आसामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी होना अति आवश्यक है।

इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जामिन अली ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि माॅब लिंचिंग में मारे गये निर्दोष युवकों की हत्या असहनीय है। उन्होंने कहा कि माॅब लिंचिंग की घटनाएं भाजपा सरकार में सर चढ़कर बोल रहा है। अली ने कहा कि अक्सर डराने-धमकाने के साथ सरेआम आसामाजिक तत्व द्वारा कानून को हाथ में लेकर सजा दी जाती है, जो गैर-कानूनी है। उन्होंने कहा कि ऐसा कृत करने वालों को सख्त सजा मिलना चाहिए।

ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से हिफजुर्रहमान अजमल एडवोकेट जिलाध्यक्ष, जामिन अली महानगर अध्यक्ष, मुहम्मद अकील प्रमुख जिला महासचिव जावेद वसीम, जिला उपाध्यक्ष लल्लन खान, मुहम्मद आजम एडवोकेट, दीदार अहमद, हाशिम अली खान एडवोकेट, अब्दुल हई, निरंजन सिंह जिला उपाध्यक्ष, सचिदानंद राय गोलू, संदीप यादव, अवधेश यादव, तौकीर आलम, अब्दुल मजीद, अतहर जमाल, अमित यादव, अब्दुल हमीद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Gorakhpur

Jun 29 2024, 19:16

*सीआरसी गोरखपुर में 100 से अधिक दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण*

गोरखपुर- सीआरसी गोरखपुर में 47वें प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र द्वारा मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं अन्य उपकरण वितरण किया गया। इस अवसर पर पहले से चिन्हित 100 से अधिक दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित की गई। सीआरसी गोरखपुर और एलिम्को कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विकलांगों को न केवल दिव्यांगजन नाम प्रदान किया बल्कि उनके जीवन को सुलभ बनाने के लिए जरूरी उपकरण और सहायक उपकरण भी प्रदान करवा रहे हैं। उसी क्रम में शनिवार प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयास सीआरसी गोरखपुर में प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का कार्य प्रारंभ हो रहा है। स्थानीय सांसद होने के नाते सीआरसी को यह भरोसा दिलाता हूं कि किसी भी रूप में कैसे भी जरूरत पड़ने पर मैं हमेशा सीआरसी के साथ खड़ा रहूंगा और प्रधानमंत्री के प्रयासों को आगे बढ़ता रहूंगा। दिव्यांगता पुनर्वास के क्षेत्र में पहले जहां दिव्यांगजनों को परंपरागत सहायक उपकरण मिलते थे, आज वहीं प्रधानमंत्री के प्रयास से उनको आधुनिक तकनीक से लैस मोटराइज्ड ट्राई साइकिल जैसे उपकरण मिल रहे हैं। जो उनके जीवन को और सुगम बना रहा है। इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद माननीय जयप्रकाश निषाद भी उपस्थित रहे। उन्होंने सीआरसी में संचालित गतिविधियों की सराहना की और कहा सीआरसी को भविष्य में किसी भी प्रकार की जरूरत के लिए वह हमेशा सीआरसी गोरखपुर को सहयोग प्रदान करने के लिए तैयार हैं।

संगम नेत्र चिकित्सालय के निदेशक डॉ वाई सिंह भी इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। डॉ सिंह ने कहा कि सीआरसी का दिव्यांगता पुनर्वास के क्षेत्र का प्रयास सराहनीय है। इस संदर्भ मे संगम नेत्र चिकित्सालय सीआरसी को हमेशा सहयोग के लिए तैयार है। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ शिव शंकर शाही भी उपस्थित रहे।

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राम कुमार जायसवाल ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पहले बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पुनर्वास की सेवाएं बहुत सीमित थी। परन्तु अब बीआरडी मेडिकल कॉलेज परिसर में सीआरसी स्थापित हो जाने के बाद पुनर्वास सेवाओं को और विस्तार मिलेगा तथा दिव्यांगता की शीघ्र पहचान शीघ्र हस्तक्षेपण हो सकेगा। हालांकि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के अलग-अलग विभाग पहले से ही सीआरसी में मरीज़ों रेफर करते रहे हैं। इस अवसर पर आईसीएमआर के उपनिदेशक डॉ अशोक पांडे भी उपस्थित रहे। डॉक्टर पांडे ने कहा कि आईसीएमआर सीआरसी गोरखपुर के साथ मिलकर दिव्यांगता पुनर्वास के क्षेत्र में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। जिससे दिव्यांगता पुनर्वास के क्षेत्र में नए शोध कार्य को प्रोत्साहन मिल सके।

कार्यक्रम में सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कहा कि बहुप्रतीक्षित प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र का आज सीआरसी गोरखपुर में कार्य एवं प्रथम उपकरण वितरण शुरू हो गया। सीआरसी गोरखपुर के लिए यह अत्यंत गौरव का छण है कि उद्घाटन के इस अवसर पर सीआरसी गोरखपुर ने पहले ही दिन 100 से ज्यादा दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल वितरित किया है। आज जब दिव्यांगजन मोटराइज्ड ट्राई साइकिल लेकर निकल रहे थे तो उनके चेहरे की प्रसन्नता देखकर एक आत्म संतुष्टि का भाव महसूस होता है कि हम लोग सीआरसी के पार्ट हैं, और सीआरसी के माध्यम से दिव्यांगजनों तक समुचित पुनर्वास सेवाओं को पहुंचा पा रहे हैं।

Gorakhpur

Jun 29 2024, 18:37

*ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक,पौधरोपण अभियान सफल बनाने की अपील*

गोरखपुर- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी ब्लाॅक मुख्यालय में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक श्रीराम चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि खजनी ब्लॉक मोदी और योगी के सपनों को साकार करने में निरंतर अग्रसर है, इसके लिए ब्लॉक प्रमुख एवं ब्लॉक के सभी अधिकारी कर्मचारी बधाई के पात्र हैं। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि विकास कार्यों से कोई गांव और क्षेत्र पंचायत वंचित नहीं रहेगा। पौधरोपण महा अभियान को शत् प्रतिशत सफल बनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार खजनी ब्लॉक में सर्वाधिक पौधरोपण का रिकॉर्ड बनाना है।

इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों से कुल 2 करोड़ 15 लाख रूपए के विकास कार्यों का प्रस्ताव लिया गया। कार्यक्रम का संचालन बीडीओ रमेश शुक्ला ने किया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य अटल बिहारी सिंह, अरविंद दूबे, पंकज कुमार, संदीप सिंह, आदित्य सिंह, नीलम देवी, माया, सुनीता देवी, अनीता देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामप्रधान, ग्रामविकास अधिकारी मौजूद रहे।

Gorakhpur

Jun 29 2024, 18:37

*पत्रकार को मातृ शोक*

गोरखपुर- स्थानीय पत्रकार उमेश राम त्रिपाठी की 94 वर्षीया वयोवृद्ध माता अवधराजी देवी का आज प्रातः 11.30 बजे दु:खद देहावसान हो गया। पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही उनकी मां का घर में ही इलाज चल रहा था।

पत्रकार की माता के गोलोकवासी होने की सूचना क्षेत्र में तेजी से प्रसारित हुई। बड़ी संख्या स्थानीय संभ्रांत जनों उनवल नगर पंचायत में स्थित उनके पैतृक निवास पर पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी।

उमेश राम त्रिपाठी ने बताया कि माता जी का अंतिम संस्कार सरयू तट अयोध्या में संपन्न होगा।

Gorakhpur

Jun 29 2024, 10:00

गोरखपुर के अजीम ओ शान शक्सियत 96 साल की उमर में सादगी से अलविदा कह गए सबको

गोरखपुर- शहर में फतवे लिखना, दारुलकज़ा के सारे विवादों को मुस्कराते हुए निपटाना, सरकारी अभिलेखों का हिंदी में रूपांतरण करने के लिए अगर कोई नाम जुबां पर आता है, तो वे हैं शहर-ए-क़ाज़ी मुफ़्ती मौलाना वलीउल्ला हैं। जिन्हें एक नहीं सात भाषाओं का ज्ञान है। पिछले 14 वर्षों से वे दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी के पर्सियन (फ़ारसी) विषय परास्नातक और स्नातक के तकरीबन 700 छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्ष शिक्षा देकर उन्हें बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हैरत की बात तो यह है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन्हें आज तक एक भी पैसा पारिश्रमिक के तौर पर नहीं दिया है।

एक शिक्षक के भरोसे चल रहा यूनिवर्सिटी का उर्दू विभाग
यूनिवर्सिटी का उर्दू विभाग वर्षों से एक ही शिक्षक के भरोसे चल रहा है। इन पर बीए, एमए और छात्रों को पीएचडी कराने की भी जिम्मेदारी है। इससे पहले के वर्ष 2000 में यूनिवर्सिटी के विभागाध्यक्ष ने मौलाना के बारे में जानकारी हासिल की और उनसे बच्चों को तालीम देने के लिए सहयोग मांगा, मुफ़्ती मौलाना वलीउल्लाह सहर्ष तैयार हो गए। न तो विश्वविद्यालय  प्रशासन ने वेतन की बात की और ना ही इन्होंने कभी विश्वविद्यालय प्रशासन से वेतन के बारे मे कहा।

*फैज़ाबाद के टांडा के मूल निवासी क़ाज़ी*
फैज़ाबाद जिले की टांडा तहसील के मीरानपुरा गांव निवासी मुफ़्ती मौलाना वलीउल्लाह 1968 में गोरखपुर आए और अपने परिवार के साथ महानगर के तुर्कमानपुर मोहल्ले में स्थित अंजुमन के भवन में किराए पर रहने लगे। अंजुमन इस्लामिया कॉलेज के छात्रों को वे अरबी और पर्सियन की तालीम देने लगे। यहां वे 1993 में स्थायी शिक्षक बने और 2000 में सेवानिवृत्त हो गए। महज सात साल की सरकारी सेवा होने के कारण इन्हें पेंशन भी नहीं मिलती है।

तालीमशुदा इनके चार बेटे खर्च में इनकी मदद करते हैं। मौलाना वलीउल्लाह बेहद ही शालीनता के साथ रहते हैं और सादगी के साथ अपना जीवन गुजर-बसर करते हैं। बुजुर्ग होने के बावजूद वे आज भी साइकिल से ही चलते हैं। स्थानीय लोग बताते हैं कि कुछ समय पहले उन्होंने अपने गुजारे के लिए बॉक्स बनाने की एक छोटी सी दूकान खोल रखी थी।

मुस्लिम पर्सनल लॉ के वजूद में आने के बाद उसके सदस्यों ने 1984 में उन्हें शहर-ए-काजी चुन लिया। तब महराजगंज गोरखपुर जनपद का ही हिस्सा था। अब तक मुफ्ती मौलाना वलीउल्लाह दोनों जनपदों में मजहबी फैसले करते रहे।

Gorakhpur

Jun 29 2024, 09:59

गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल पहुंचे बच्चों का स्वागत, खिलाया गया हलवा

गोरखपुर- गर्मी की छुट्टियां समाप्त होने के बाद नए शैक्षणिक सत्र वर्ष 2024-25 में आज कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय भिउरी बांसगांव में पहुंचे बच्चों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए छुट्टी के दौरान उन्होंने क्या किया, कहां गए और छुट्टीयों में उन्होंने क्या सीखा इस विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें हिस्सा लेते हुए बच्चों ने शिक्षकों और ग्राम प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों के समक्ष अपने अनुभव साझा किए।

बच्चों के रोचक अनुभव की जानकारी मिलने पर उपस्थित शिक्षकों एवं ग्राम प्रबंध समिति के सदस्यों ने तालियां बजा कर उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान ग्राम प्रबंध समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों की उपस्थिति में सभी बच्चों को हलवा खिला कर उनका मुंह मीठा कराया गया। साथ ही सभी बच्चों को सोमवार से 8 बजे प्रातः से अपराह्न 2 बजे तक नियमित स्कूल में उपस्थित रहने की जानकारी दी गई।

इस दौरान अध्यक्ष बैजू प्रसाद प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश पांडेय सहित वंदना सिंह, दिव्या पाण्डेय, संगीता देवी, माया देवी, पुष्पा देवी किरन देवी, असर्फी देवी, मीना देवी, सुमित्रा देवी, तीर्था देवी, मंशा, उजाला, प्रीती, अजीत कुमार और अंगद कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।