*टी20 में टीम इंडिया की जीत के लिए खेल प्रेमियों ने किया हवन पूजन और हनुमान चालीसा का पाठ*
![]()
गोरखपुर- टीम इंडिया के जीत के लिए प्रार्थना, मंदिर में हो रहा हवन पूजन, मंदिर हो रहा हनुमान चालीसा का पाठ, टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज होगा फाइनल मुकाबला इसको लेकर गोरखपुर के आर्यनगर में स्थित मां दुर्गा और हनुमान जी के मंदिर में पूजा पाठ किया गया।
गोरखपुर में क्रिकेट प्रेमियों ने टीम इंडिया के जीत के लिए अलीनगर हनुमान मंदिर में हवन पूजन किया और हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा गया, टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच T20 मैच क्रिकेट मैच का आज फाइनल मुकाबला है, इंद्र देवता को खुश करने के लिए क्रिकेट प्रेमियों ने हवन पूजन किया, टीम इंडिया लगातार अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में पहुची है और रोहित शर्मा के कप्तानी में टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है।
इंडिया की जीत को लेकर क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित दिख रहे हैं, टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल में पहुंची है, क्रिकेट प्रेमियों को विश्वास है कि टीम इंडिया दूसरी बार फाइनल मुकाबला जीतेगी और भारत का नाम रोशन करेगी, टीम इंडिया की जीत के लिए पूरे देश और प्रदेश में इसी तरीके का जश्न चल रहा है, इसी तरीके की तस्वीर गोरखपुर में देखने को मिला जहां भगवान से प्रार्थना करते क्रिकेट प्रेमी नजर आए, क्या बच्चे क्या पुजारी और क्या क्रिकेट प्रेमी, सभी एक साथ हवन पूजन कर हनुमान चालीसा का पाठ कर टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं और उन्हें विश्वास है, की टीम इंडिया एक बार फिर से जीत दर्ज कर भारत का नाम रोशन करेगी।















गोरखपुर- तहसील क्षेत्र के नगर पंचायत उनवल के वार्ड 3 टेकवार में शासन के निर्देशानुसार बच्चों तथा धात्री,गर्भवती महिलाओं और स्कूल जाने वाली किशोरियों का कुपोषण दूर करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्तीयों सिरजावती यादव के नेतृत्व में प्रत्येक को एक किग्रा चना दाल, दलिया, रिफाइन का तेल, 7 माह से 3 वर्ष के बच्चों को एक किग्रा दाल, दलिया ,1/2 किग्रा रिफाइन तेल, 3 वर्ष से 6 वर्ष के बच्चों को 1/2 किग्रा दाल, दलिया गर्भवती एवं धात्री को एक किलो दाल, डेढ़ किग्रा दलिया आधा किलो रिफाइन तेल तथा कुपोषित बच्चों को 2 किलो दाल, डेढ़ किलो दलिया तथा एक पैकेट तेल दिया गया।
Jun 29 2024, 20:41
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.1k