बेगूसराय में राजस्व विभाग में बड़ा फेरबदल: 22 कर्मचारियों का हुआ ट्रांसफर, DM ने कहा- विभागीय आदेश पर हुआ स्थानांतरण

बेगूसराय में राजस्व विभाग बड़ा फेरबदल किया गया है। डीएम रोशन कुशवाहा ने तीन वर्षों से एक ही अंचल में पदस्थापित 22 राजस्व कर्मचारी का स्थानांतरण कर दिया है। इन लोगों को चार जुलाई तक नए पदस्थापित जगह पर योगदान कर लेना है।स्थानांतरण के इस प्रक्रिया में कुंदन कुमार को बेगूसराय सदर प्रखंड से छौड़ाही, अनुभा सिन्हा को वीरपुर, जावेद हुसैन को खोदाबंदपुर संजय कुमार को नावकोठी, प्रीतम कुमार राय को साहेबपुर कमाल एवं राकेश कुमार को बरौनी प्रखंड भेज दिया गया है।

संजय गोपाल प्रसाद को मटिहानी से साहेबपुर कमाल एवं नीरज कुमार को बछवाड़ा, राजेश पासवान को बरौनी से बेगूसराय, रामसागर पासवान को बलिया एवं मंजेश कुमार ईश्वर को बेगूसराय सदर, अवधेश कुमार को बछवाड़ा से नावकोठी, उमेश प्रसाद को मंसूरचक से बछवाड़ा भेजा गया है।इसी प्रकार शैलेन्द्र कुमार को बलिया से बरौनी एवं मुकेश कुमार दास को बेगूसराय, अजय कुमार को चेरिया बरियारपुर से मंसूरचक, नितिन कुमार को बरौनी, कुमार रजनीश को खोदाबंदपुर से बेगूसराय, शंभू कुमार पासवान को नावकोठी से बलिया, अरुण कुमार को साहेबपुर कमाल, संतोष कुमार को बछवाड़ा से बेगूसराय एवं मुरारी प्रसाद को साहेबपुर कमाल से मटिहानी भेजा गया है।

डीएम ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में स्थानांतरण किया गया है। संबंधित अंचल अधिकारी को आदेश दिया गया है कि चार जुलाई तक स्थानांतरित राजस्व कर्मचारी का प्रभार आदान-प्रदान करते हुए उन्हें विरमित करें। चार जुलाई तक विरमित नहीं होने की स्थिति में पांच जुलाई से सभी स्वतः विरमित समझ जाएंगे।

बेगूसराय  से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सिमरिया पुल आज पूरी रात रहेगा बंद : रात 10 बजे से आवाजाही रहेगी ब्लॉक, जानिए क्या है वजह

बेगूसराय : गंगा नदी पर बेगूसराय के सिमरिया और पटना के मोकामा के बीच बने राजेंद्र सेतु (सिमरिया पुल) पर मरम्मत का कार्य काफी तेजी से चल रहा है। इसके कारण बीच-बीच में ब्लॉक लिया जा रहा है। शुक्रवार की रात 10 बजे से शनिवार की सुबह 6 बजे तक पुल पर आवागमन बंद रहेगा। इस दौरान सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। 

शनिवार की सुबह 6 बजे के बाद पुल के सड़क मार्ग से वाहनों का परिचालन सामान्य हो पाएगा। राजेन्द्र सेतु के मरम्मत कार्य में लगी एसपी सिंगला कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण कुमार गुप्ता ने बताया की स्पेन नंबर-दो में 122 मीटर की ढलाई होनी है। इसके कारण सड़क मार्ग को ब्लॉक किया गया है। 

कहा कि जो लोग राजेन्द्र सेतु से यात्रा करने वाले हैं, वह वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। बेगूसराय जिला प्रशासन और पटना जिला प्रशासन से आदेश लेकर सड़क मार्ग को ब्लॉक किया गया है। पुल के दोनों छोर पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की गई है।

जो भी लोग सिमरिया पुल के रास्ते यात्रा करना चाहते हैं, वह पटना की ओर जाने के लिए बरौनी जीरोमाइल से NH-28 के रास्ते हाजीपुर होकर जा सकते हैं। लखीसराय और दक्षिण बिहार के शेष जिलों में जाने वाले लोग साहेबपुर कमाल होकर मुंगेर पुल के रास्ते यात्रा करें। बेगूसराय जिला प्रशासन द्वारा जीरो माइल के समीप पुलिस को तैनात किया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में शातिर अटैची लिफ्टर गिरफ्तार : यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस से 6 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागा था, चलती ट्रेन में घटना को दिया था

बेगूसराय : बरौनी रेल पुलिस ने दुलरुआ धाम पोखर के पास 15227 यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के एसी बोगी से 6 जून को एक पैसेंजर का करीब 6 लाख रुपए लेकर फरार शातिर चोर को बरौनी स्टेशन के गिरफ्तार किया है।

रेल डीएसपी गौरव पांडेय के निर्देश पर जीआरपी इंस्पेक्टर मनीष कुमार और थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई हुई है। तकनीकी टीम की मदद से गिरफ्तारी हुई है। शातिर अटैची लिफ्टर फुलवड़िया थाना क्षेत्र की शोकहारा पंचायत-एक निवासी मो. मुन्ना का पुत्र मो. कयूम है।

रेल पुलिस के मुताबिक 6 जून को 15227-अप यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे तेघड़ा थाना क्षेत्र के मधुरापुर पुवारी टोला निवासी अमरजीत कुमार तिवारी ने जीआरपी बरौनी पोस्ट थाना में आवेदन देकर चलती ट्रेन से 6 लाख रूपया भरा बैग लेकर भागने का FIR कराया था।

घटना में पीड़ित द्वारा लिफ्टर का पीछा करने के दौरान एक अटैची लिफ्टर के सहयोगियों ने दुलरुआ धाम पोखर परिसर में पिस्तौल का भय दिखाकर उसके पर्स में रखा 10 हजार रुपया, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड आदि भी छीनकर भागने की बात कही गई थी।

जीआरपी पुलिस ने 21 जून को आरोपी के घर पर छापेमारी 2 लाख 40 हजार रूपया बरामद किया। आरोपी मो. कयूम पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि शातिर चोर और अटैची लिफ्टर का दुलरुआ पोखर पर जमावड़ा रहता है, इस पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में अलग-अलग हादसे में तीन की मौत

बेगूसराय में गुरुवार को तीन अलग-अलग हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद सभी शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए पुलिस ने अस्पताल भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है। पहली घटना बरौनी-खगड़िया रेलखंड के साहेबपुर कमाल स्टेशन के पास की है।

जहां कि वंदे भारत ट्रेन से कटकर एक शिक्षिका की मौत हो गई। मृतका की पहचान साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के चौकी गांव निवासी अनिल कुमार सिंह की पत्नी क्रांति कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ट्रेन पकड़ने के लिए साहेबपुर कमाल स्टेशन पहुंची थी।

दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए वह फुट ओवर ब्रिज के बदले पहले से खड़ी मालगाड़ी के नीचे से निकली और ट्रैक पार कर रही थी। इसी दौरान खगड़िया की ओर से आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।

दूसरी घटना एनएच-31 फोरलेन पर रिफाइनरी थाना क्षेत्र के देवना चौक मजार के पास की है। जहां कि एचपीसीएल से सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी कर बाइक से घर लौटने के दौरान मजार के पास किसी अज्ञात वाहन ने भूतपूर्व सैनिक को कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान खगड़िया जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित डुमरिया खुर्द निवासी स्व. महेन्द्र झा के पुत्र नवीन कुमार झा (45) के रूप में की गई है। सेना से रिटायर्ड होने के बाद वह बेगूसराय नगर थाना क्षेत्र के हर्रख में रह रहे थे। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

तीसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर चौक स्थित एनएच-31 फोरलेन के पास की है। जहां कि अज्ञात वाहन से कुचलकर खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र स्थित सैदपुर निवासी अनिल सिंह की पत्नी रूमा देवी (40) के रूप में की गई है। हादसे में मृतका की पुत्री सोनम कुमारी (12) घायल हो गई। परिजनों ने बताया कि रूमा देवी अपने मायके सूजा गांव आई और आज अपनी पुत्री का इलाज कराने अस्पताल जा रही थी। इसी दौरान महमदपुर के समीप किसी वाहन ने कुचल दिया। इसमें रूमा की मौके पर ही मौत होगी। जबकि पुत्री घायल हो गई।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय मे 2 जुलाई को जॉब कैंप का होगा आयोजन:ड्रोन ऑपरेट करने के लिए 50 लोगों की होगी बहाली; इतने रुपए मिलेगी सैलरी

बेगूसराय : बिहार सरकार का श्रम संसाधन विभाग नियोजनालय के माध्यम से लगातार जॉब कैंप का आयोजन कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में एक बार फिर बेगूसराय नियोजनालय में 2 जुलाई को जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें टेक्नो ग्राउंड प्राइवेट लिमिटेड 50 लोगों को नौकरी उपलब्ध कराएगी।

बेगूसराय में पहली बार ड्रोन के पायलट और असिस्टेंट पायलट के लिए जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। हाल के दिनों में यूको आरसेटी सहित विभिन्न माध्यम से बड़ी संख्या में लोगों ने ड्रोन चलाने का प्रशिक्षण लिया है। नियोजनालय में टेक्नो ग्राउंड प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आयोजित होने वाले इस जॉब कैंप में 50 युवाओं को नौकरी दी जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता मैट्रिक और इंटर रखा गया है। जॉब कैंप में 18 से 30 वर्ष के लोग शामिल होकर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। जॉब लोकेशन बिहार और यूपी होगा। महीने में 8500 से 11000 तक सैलरी के अलावा पीएफ, ईएसआईसी, ग्रेच्युटी, इंसेंटिव, मेडिकल इंश्योरेंस और एसेंशियल डेथ इंश्योरेंस का ही लाभ मिलेगा।

जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने बताया कि ड्रोन का प्रशिक्षण ले चुके युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनी 2 जुलाई को सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक पनहांस चौक के समीप आईटीआई कैंपस के संयुक्त श्रम भवन स्थित जिला नियोजनालय में जॉब कैंप का आयोजन करेगी। एनसीएस पोर्टल www.ncs.gov.in पर रजिस्टर्ड अभ्यर्थी अपने बायोडाटा, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, बाइक का पेपर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र बैंक पासबुक और पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो के साथ इसमें भाग ले सकते हैं।

सरकारी और निजी आईटीआई, जीविका, कुशल युवा कार्यक्रम, डोमेन स्किलिंग सेंटर, पीएमकेके, जिला कौशल प्रबंधक को सूचना दी गई है। जिससे कि अधिक से अधिक लोग इस जॉब कैंप का लाभ ले सकें।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

आपातकाल के लिए माफी मांगे कांग्रेस:मंगल पांडेय ने कहा- सीएम हाउस में आते रहते थे अपराधी

बेगुसराय : आपातकाल के 50 साल पूरा होने पर आज बीजेपी ने काला दिवस मनाया। इस अवसर पर बेगूसराय के राज दरबार में आयोजित कार्यक्रम में बिहार के स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय और जिला के प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय भी शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि विपक्ष सदमे में है। विपक्ष पॉलिटिकल आईसीयू में है और क्या करना है उनको समझ में नहीं आ रहा है।

उन्होंने कहा कि देश की जनता ने इस लोकसभा चुनाव में उनको पराजित किया। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का जनादेश दिया। उससे इंडी गठबंधन वाले लोग घबराए हुए हैं और हताशा में अनर्गल बात कर रहे हैं। संविधान की किताब लेकर लोकसभा में वैसे लोग जा रहे हैं, जिनके नेता इंदिरा गांधी ने 1975 में देश के अंदर संविधान को खत्म करने का काम किया था।

लोकतंत्र को खत्म करने का काम किया था। वह लोग जब संविधान का किताब लेते हैं तो हंसी आती है। कांग्रेस के लोगों को देशवासियों से आज का दिन माफी मांगने का दिन है। 25 जून ऐसा दिन है, जब कांग्रेस के हर नेता को कहना चाहिए कि इंदिरा गांधी ने देश के साथ जो आपातकाल लागू किया था। संविधान और लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की थी। उसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

तेजस्वी यादव द्वारा प्रधानमंत्री पर बढ़ते अपराध को लेकर हमला करने पर कहा कि तेजस्वी यादव को अपने पिताजी और माताजी से पूछना चाहिए कि जब उनका राज था तो मुख्यमंत्री आवास से कैसे अपराधियों का आना-जाना था। उस समय अखबारों में जो छपता था, तेजस्वी यादव को अखबार के उस पन्ने को निकाल लेना चाहिए।

अखबारों में छपता था कि अपराधियों का सारा सेटिंग-गेटिंग सीएम हाउस से होता है। उन्हें माता-पिता से पूछना चाहिए कि क्या होता था आपके राज में। पूछना चाहिए कि हाई कोर्ट ने आपके राज को जंगल राज क्यों कहा था। जब यह पूछ लेंगे तब उन्हें ज्ञान होगा, तब वह बयान देंगे तो अच्छा रहेगा।

बहुत सक्रियता और गंभीरता से काम कर रही है। एक-एक पर कार्रवाई कर रही है। जांच की जा रही है, जो भी दोषी लोग होंगे वह पकड़े जा रहे हैं। इससे पहले कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंगल पांडेय ने कहा कि वह आपातकाल देश हित नहीं, राजनीतिक हित का निर्णय था। राजनारायण के केस और गुजरात में कांग्रेस की हार से इंदिरा गांधी तिलमिला गई थी। उन्होंने आपातकाल लागू किया था।

तब जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति के नाम से संघर्ष किया। स्वतंत्रता की लड़ाई की तरह आजादी की दूसरी लड़ाई लड़ी थी। जेपी सेनानी नहीं होते तो देश गुलाम हो गया होता। कांग्रेस का काम ही है जनता में झूठ और गलत बात का प्रचार करना। चुनाव आयोग और EVM पर निराधार आरोप लगाना, अल्पसंख्यक तुष्टिकरण कर वोट बैंक की राजनीति करना। देश में ओबीसी के दिए आरक्षण को काट कर कांग्रेस ने कर्नाटक में अल्पसंख्यकों को आरक्षण दे दिया।

मुस्लिम को दिया गया यह आरक्षण समाज को बांटने की साजिश है। लेकिन बीजेपी धर्म के आधार हिंदू का हिस्सा काटकर वोट बैंक की राजनीति नहीं करने देगी। कांग्रेस और इंडी गठबंधन वाले आपातकाल की मानसिकता से बाहर नहीं आ रहे हैं। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस लोकतंत्र और जनमत की आवाज को दबा रही है। पूरा विपक्ष लोकतंत्र के हत्यारे हैं, रात में चुपके से आपातकाल लगाने वाले संविधान के हत्यारे संविधान की दुहाई दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन देश को कमजोर करने की हमेशा कोशिश करते रहे हैं। कांग्रेस ने 75 बार संविधान में संशोधन किया, यह आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान नहीं अपने संविधान को बचाने का प्रयास करते हैं। उन्होंने देश में 90 बार राष्ट्रपति शासन लगाया। यह लोग चुनाव स्थगित करने वाले हैं। अब राजद और कांग्रेस सहित सभी विपक्ष 2025 में फिर से झूठ को प्रचारित करेंगे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय पुलिस का एक्शन : कट्टा के साथ 3 अपराधी सहित 11 गिरफ्तार, 4 हजार लीटर से अधिक कच्चा शराब किया नष्ट*

बेगूसराय : पुलिस ने बीते 24 घंटे के दौरान विभिन्न मामले के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान हथियार और गोली बरामद करने के साथ-साथ बड़े पैमाने पर कच्चा देसी शराब भी नष्ट किया गया है। वाहन चेकिंग के दौरान 1 लाख से अधिक जुर्माना वसूल किया गया है। एसपी मनीष ने बताया कि 24 घंटे के दौरान उत्पाद अधिनियम के तहत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दो वारंटी और अन्य कांड में 2 आरोपी के साथ-साथ 3 बदमाशों को हथियार और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। वाहन चेकिंग के दौरान 1 लाख 3 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव के सामने गुप्ता-लखमिनियां बांध स्थित दुर्गा मंदिर के आसपास कुछ बदमाश अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस पहुंची तो बदमाश भागने लगे, इसके बाद खदेड़ कर एक बाइक पर सवार तीन बदमाश सदानंदपुर निवासी संजीव सिंह, रवि रौशन राय एवं रौनक कुमार को पकड़ा गया। इन लोगों के पास से एक देसी कट्टा एवं चार गोली बरामद किया गया है। इस दौरान दूसरे बाइक पर सवार तीन बदमाश बाइक छोड़कर भाग गया, जिसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। छापेमारी में बलिया थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह सहित पूरी टीम शामिल थे। पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। दूसरी ओर साहेबपुर कमाल की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विष्णुपुर आहोक के पास गंडक नदी किनारे छापेमारी कर 120 लीटर चुलाय देसी शराब बरामद किया। जबकि, 4000 लीटर से अधिक कच्चा देसी शराब और भट्ठी को नष्ट किया गया। चार गैस सिलेंडर, तीन गैस चूल्हा, तीन बड़ा एल्यूमीनियम का बर्तन जब्त किया गया है। बेगूसराय से नोमानुल की रिपोर्ट
बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या : शव के 100 मीटर दूरी पर मिली शराब की खाली बोतल, खोखा भी बरामद

बेगूसराय : जिले में बेखौफ अपराधियों ने चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के सकरौली गांव निवासी रामसगुन महतो के बेटे सुजीत कुमार(25) की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की लाश सीमावर्ती समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढ़ट्ठा डुमरी चौर स्थित एक खेत में फेंक पाया गया है।

बताया जा रहा है कि रविवार की देर शाम बहियार से बकरी चराकर लौट रही एक बच्ची की नजर युवक के लाश पर पड़ी। उसके चिल्लाने पर बहियार में रहे लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इसके बाद घटना की सूचना रोसड़ा थाना की पुलिस को दी गई। मृतक के चेहरे पर नाक के पास एक गोली लगने का निशान है।

लाश से करीब 100 मीटर दूर शराब की एक खाली बोतल भी मिली है। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखा भी बरामद किया है। मृतक के जेब में मिले कागज के आधार पर रोसड़ा थाना की पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया। इसके बाद परिजन रोसड़ा गए हैं। इस संबंध में अभी विशेष जानकारी नहीं मिल पा रही है।

शव की स्थिति देखकर लगता है कि रात में ही गोली मारकर हत्या कर लाश को छुपाने के लिए बहियार में फेंका गया है। रोसड़ा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने बताया कि एफएसएल टीम को बुलाया गया है। मृतक के परिजन भी सकरौली से आ रहे हैं। पूरे जांच पड़ताल के बाद ही युवक की हत्या के संबंध में कुछ कहा जा सकता है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

मां ने बेटे को नहीं दिया पैसा तो बेटे ने उठाया खौफनाक कदम, ईंट से कूचकर मां को उतारा मौत के घाट

बेगूसराय ; जिले में एक बेटे ने मामूली बात पर अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। मां-बेटे के बीच पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने गुस्से में अपनी मां को ईंट से कूचकर मार डाला। घटना के समय मृतका का छोटा बेटा भी घर में था। वारदात सिंघौल थाना के पचंबा पछियारी टोल वार्ड-17 की है

बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे को खुजली थी। वह दवा के लिए मां रुपए मांग रहा था। मां के पास पैसे नहीं थे तो व्यवस्था कर देने की बात कही थी। इसी बात से गुस्साए आरोपी बेटे ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। मां की पिटाई देख छोटा बेटा दौड़कर वहां पहुंचा, लेकिन आरोपी ने घर के दरवाजे बंद कर दिए और आंगन में रखे ईंट से कूच-कूचकर मां की जान ले ली।

वारदात के बाद बेटा भागने की फिराक में था, लेकिन गांव वालों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आरोपी से पूछताछ कर रही है।

मृतका की पहचान स्वर्गीय बमबम सिंह की पत्नी नूतन देवी (43) के रूप में हुई है। जो गांव के शिव मंदिर की साफ-सफाई और पूजा-पाठ के बाद घर आई थी। मां के मंदिर से आने के बाद ही उसके बेटे आनंद कुमार (23) से महिला का विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आनंद कुमार ने अपनी मां की जान ले ली।

हत्या के बाद वह छत के रास्ते भागने लगा, लेकिन गांव वालों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मामले की छानबीन की जा रही है। आक्रोशित लोगों ने आरोपी बेटे को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि नूतन देवी के पति बमबम सिंह की 2010 में गुजरात में ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। जिसके बाद दो बेटे आनंद कुमार और अनुभव कुमार (17) को किसी तरह से पाला। बड़ा बेटा करीब दो साल से मानसिक रूप से परेशान रह रहा था।

नूतन देवी किसी तरह अपने दोनों बेटे का पालन-पोषण कर रही थी। एक महीना पहले उसने अपने बड़े बेटे आनंद की भागलपुर के मोरवा में शादी की थी, लेकिन एक सप्ताह के बाद ही आनंद की पत्नी उसके व्यवहार और बेरोजगारी से परेशान होकर छोड़कर चली गई। तब से आनंद और परेशान रहता था। आरोपी आनंद मंगलवार को दिल्ली गया था, कल शाम वहां से लौटा था।

मृतका के छोटे बेटे अनुभव ने कहा कि पैसे मांगने के बाद मेरा भाई मां को मारने लगा। गला दबाने लगा। हम बचाने के लिए दौड़े तो गेट लगा लिया। गेट भी लोहे का था। लकड़ी का रहता तो तोड़ देते।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

प्रतिबंधित मांस फेंकने के मामले में एक गिरफ्तार:चार नामजद और 25 अज्ञातों पर केस, गांव में 10 मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात



बेगूसराय के छौड़ाही थाना क्षेत्र स्थित एकंबा गांव में मंगलवार को प्रतिबंधित मांस फेंक कर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा गया था। मामले में चार नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें एक नामजद की गिरफ्तारी हुई है। घटना को लेकर तत्काल स्थिति शांतिपूर्ण है, लेकिन हिंदू समुदाय में काफी आक्रोश है।



पुलिस एक ओर घटना में शामिल असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं, एकंबा गांव में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार गश्त करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।



प्रशासन ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दो पाली में पांच-पांच मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के साथ महिला-पुरुष पुलिस बलों को मुख्य गांव, वार्ड नंबर- 12, ठाकुरबाड़ी, पानी टंकी और शेखाटोला तीनबटिया के समीप तैनात किया है। पुलिसकर्मी कल दिन से ही लगातार एक्टिव हैं।



मंझौल डीएसपी नवीन कुमार खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। वह छापेमारी का नेतृत्व करने के साथ-साथ गांव में भी लगातार बने हुए हैं। इधर, नामजद सभी आरोपी सहित मुस्लिम समुदाय के अधिकांश पुरुष सदस्य घर से फरार हो गए हैं। नामजद आरोपियों के छिपने के ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है।



एसपी मनीष ने बताया कि एक नामजद आरोपी मो. शमशेर (पिता-मो. तस्लीम) को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। दूसरी ओर रात में एफएसएल की टीम भी पहुंची थी और साक्ष्य लेकर गई है। घटना की एफआईआर अनीश कुमार के आवेदन के आधार पर दर्ज की गई है।


जिसमें कहा गया है कि गांव में स्थित कृषि यंत्र बैंक के नजदीक, ठाकुरबाड़ी और शिवाला के समीप पोखर के पास प्रतिबंधित मांस का टुकड़ा, प्लेट, गिलास पाया गया। गांव के ही मुस्लिम समाज के लोगों ने धार्मिक विद्वेष और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए प्रतिबंधित मांस खाया। उसका अवशेष फेंक दिया।




बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट