Hazaribagh

Jun 29 2024, 19:43

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्था के खिलाफ धरना: विधायक उमाशंकर अकेला और समर्थकों की है ये प्रमुख मांगें।

हजारीबाग शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्था के खिलाफ विधायक उमाशंकर अकेला ने अपने समर्थकों के साथ धरना दिया। धरना प्रदर्शन के दौरान उठाई गई प्रमुख मांगें इस प्रकार है 

मरीजों के लिए पर्याप्त बिस्तर, दवाएं और चिकित्सा उपकरण।अस्पताल परिसर में स्वच्छता और स्वच्छता सुनिश्चित करना।

बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति।

डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि।

समय पर और कुशल उपचार प्रदान करने के लिए पर्याप्त स्टाफ।

प्रशिक्षित और संवेदनशील स्टाफ जो रोगियों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार करे।

छात्रों के लिए बेहतर शिक्षा सुविधाएं और प्रशिक्षण के अवसर।

योग्य और अनुभवी शिक्षकों की नियुक्ति।

अत्याधुनिक उपकरणों और प्रयोगशालाओं तक पहुंच।

मेडिकल कॉलेज प्रशासन में अधिक पारदर्शिता और जवाबदेही।

भ्रष्टाचार और अनियमितताओं पर रोक।

मरीजों और छात्रों की शिकायतों का त्वरित समाधान।

विधायक उमाशंकर अकेला ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया तो वे और भी कड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि वे हजारीबाग के लोगों के स्वास्थ्य और छात्रों की शिक्षा के साथ कोई समझौता नहीं करेंगे।

Hazaribagh

Jun 29 2024, 17:28

हुरहुड़ में महिला से सोने की चेन छीनी, सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग के बाबा पाथ इलाके के हुरहुड़ में महिला से दो युवकों द्वारा सोने की चेन छीने जाने का मामला सामने आया है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई है।

घटना को अंजाम देने के बाद युवक मौके से फरार। फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। इलाके में गश्त तेज कर दी गई है ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

Hazaribagh

Jun 29 2024, 11:14

कोर्रा थाना प्रभारी ने मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर 3.8 किलोग्राम की अफीम बरामद , चार गिरफ्तार।


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग के कोर्रा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मादक पदार्थों के खिलाफ एक सफल विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान, टीम ने 3 किलोग्राम 800 ग्राम अफीम बरामद की और चार लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 9700 रुपये नकद और एक अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। यह अभियान क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने के लिए पुलिस के दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

Hazaribagh

Jun 29 2024, 11:12

NEET पेपर लीक में स्कूल प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल पत्रकार गिरफ्तार


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक पत्रकार जमालुद्दीन भी शामिल है। सीबीआई ने हजारीबाग में NEET परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच के दौरान सीबीआई ने ओएसएस स्कूल के प्रिंसिपल अहसान उल हक से पूछताछ की और स्कूल, उनके आवास, कूरियर सेवा और एसबीआई बैंक पर छापा मारा। 

संदिग्धों की सूची में एक ऑटो-रिक्शा चालक भी शामिल था। तीन दिन की गहन जांच के बाद, सीबीआई ने अहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक पत्रकार जमालुद्दीन को भी मामले में शामिल होने के संदेह में गिरफ्तार किया गया है।

सीबीआई जांच में यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पेपर लीक के असली सरग़ना कौन हैं। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को यह संदेह है कि प्रश्न पत्र बैंक तक पहुंचने से पहले ही ओएसएस स्कूल में ले जाया गया था। जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि पेपर लीक की साजिश स्कूल से ही रची गई हो।  

सीबीआई अपनी अंतिम रिपोर्ट जारी करने के बाद मामले से जुड़े अधिक विवरणों का खुलासा करेगी।

Hazaribagh

Jun 28 2024, 19:42

दो दिनों में 9 अवैध बालू परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को किया गया जब्त, प्राथमिकी दर्ज़

हज़ारीबाग़ :उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देश पर सभी प्रखंडों में अवैध बालू के परिचालन के खिलाफ अभियान में तेज कर दिए गए है। 

बालू माफियाओं के द्वारा अवैध रूप बालू उठाव व इसके परिचालन की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही थी। उपायुक्त ने इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हुए सभी अंचलाधिकारिओं को इस संबंध में कारवाई के सख्त निर्देश दिए थे। 

इसी क्रम में आज कटकमदाग थाना अंतर्गत पिछले 2 दिनों में 9 अवैध बालू परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की है।

Hazaribagh

Jun 28 2024, 19:40

ग्राम बसरिया में कलश यात्रा और यज्ञ का आयोजन


बसरिया गांव में कल से कलश यात्रा के साथ यज्ञ का उत्सव का आयोजन होने जा रहा है। कलश यात्रा के साथ यज्ञ की शुरुआत होगी, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

 गांव में इस पावन अवसर को लेकर काफी उत्साह का माहौल है। यज्ञ का आयोजन गांव और उसके लोगों के कल्याण के लिए किया जा रहा है। कार्यक्रम में कलश यात्रा के साथ यज्ञ शामिल है।

Hazaribagh

Jun 28 2024, 19:37

खिलड़ियों में स्पोर्ट्स इंज्यूरी के रोकथाम हेतु एक दिवसीय फिजियोथेरेपी कार्यशाला का किया गया आयोजन


हज़ारीबाग़: पर्यटन कला संस्कृति खेलकूदम युवा कार्य विभाग अंतर्गत हजारीबाग जिले में संचालित आवासीय बालिका क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र एवं डे बोर्डिंग कीड़ा प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों को खेल के दौरान होने वाले स्पोर्ट्स इंजरी के रोकथाम हेतु एकदिवसीय फिजियोथैरेपी कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

इस आयोजन में डॉक्टर विश्वास रंजन फिजियोथैरेपिस्ट ने सभी खिलाड़ियों को खेलों से होने वाले इंजरी के बारे में विस्तार से बताया एवं खिलाड़ियों द्वारा खेल के अभ्यास के पूर्व एवं खेल अभ्यास के उपरांत स्पोर्ट्स इंजरी के रोकथाम हेतु कई उपाय बताएं। इसमें लगभग 80 खिलाड़ियों ने भाग लिया सभी खिलाड़ियों ने खेलने के के दौरान होने वाले इंजरी के बारे में कई सवाल किये,जिसका निराकरण डॉ विश्वास रंजन के द्वारा किया गया। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य योगदान जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम का रहा।

Hazaribagh

Jun 28 2024, 19:35

शहरी क्षेत्र में चला वाहनों का सघन जांच अभियान

हज़ारीबाग़ : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देश पर हजारीबाग जिला में व्यापक वाहनों का जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला मे ऑटो,टोटो और दुपहिया वाहनों का सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। 

शहर के विभिन्न हिस्सों में चले जांच अभियान में सैकड़ो टोटो चालको के वाहन को जब्त कर उनसे वाहनों के दस्तावेज की मांग की गई।इस अभियान मे जिला परिवहन पदाधिकारी,यातायात पुलिस तथा सडक सुरक्षा टीम शामिल रही। जांच के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में बेहिसाब यत्र तत्र टोटो,ऑटो के परिचालन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है,जिसके कारण सुगम यातायात में व्यवधान हो जाता है।

 इस कारण आज वाहनों की सघन जांच की जा रही है, कई बिन हेलमेट वाले वाहनों से चालान भी काटे गए है तथा बिना कागजात वाले वाहनों को जब्त किया गया है। 

अभियान के तहत इतने वाहनों पर हुई कारवाई

1.कुल टोटो वाहन जब्त -95.

2.अब तक कुल मोटर वाहन पर चालान की संख्या 24. 

3.कुल राजस्व-36000(अबतक)

Hazaribagh

Jun 28 2024, 19:33

साफ-सफाई,पौधरोपण के साथ दिलाया गया स्वच्छता शपथ

हज़ारीबाग़ : भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एन.एस.एस.ओ.) क्षे०सं०प्र०, उप क्षेत्रीय कार्यालय हजारीबाग के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

 यह पखवाड़ा 16 से 30 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत 16 जून से ही कार्यालय परिसर में साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। आज 28 जून को स्थानीय सी.एम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, गर्ल्स (राजकीय कन्या उच्च विद्यालय), हजारीबाग के परिसर में स्वच्छता जागरूकता सह पौधारोपण कार्यक्रम के अतिरिक्त भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम एन.एस.एस.ओ. हजारीबाग के कर्मियों द्वारा रैली निकालकर विद्यालय परिसर में प्रवेश किया गया एवं परिसर की साफ सफाई की। इसके उपरांत विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित सभी लोगों को एन.एस.एस.ओ. हजारीबाग के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी सूरज कुमार ने स्वच्छता का शपथ दिलाया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि हजारीबाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी, एनएसएसओ के प्रभारी सूरज कुमार, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी के.वी शेखर, जयदेव कुमार एवं विद्यालय की प्राचार्या सुजाता केरकेट्टा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

 स्वागत गान विद्यालय की बालिकाओं ने प्रस्तुत किया। मौके पर एनएसएसओ के प्रभारी सूरज कुमार के द्वारा उनके विभाग की ओर से सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को एनएसएसओ द्वारा किए जाने वाले कार्यों को विस्तार से बताया। 

 जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों को ग्लोबल वार्मिंग, ग्लेशियर, तापमान का उत्तरोत्तर बढ़ने के कारण एवं निवारण पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात् अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सहयोग से एन. एस. एस. ओ. हजारीबाग के कर्मियों एवं मुख्य अतिथियों एवं प्राचार्या द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अभियान के तहत विद्यालय के हॉल में कचरा प्रबंधन एवं निस्तारण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी कुमारी, द्वितीय स्थान अंशिका एवं तृतीय स्थान सुप्रिया कुमारी को प्राप्त हुआ। उन्हें मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

फिर स्वच्छता की रैली निकालकर साफ सफाई के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अन्य सभी स्टाफ एवं विद्यार्थियों की अहम भूमिका रही।

Hazaribagh

Jun 28 2024, 14:17

हजारीबाग पुलिस ने विभिन्न प्रखंडों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हजारीबाग पुलिस ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया है। यह अभियान वाहनों के कागजातों की जांच करने, यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए चालान जारी करने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर केंद्रित है। 

यह चेकिंग अभियान प्रखंडों में चलाया जा रहा है।

इस अभियान के कारण अवैध वाहनों की संख्या और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है।