आजमगढ़:-चोरी से विद्युत का उपयोग करने पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा, 14 उपभोक्ताओं के भार में की गई वृद्धि
वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर( आज़मगढ़)। गुरुवार को विद्युत विभाग द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में 6 लोग विद्युत चोरी और 14 उपभोक्ता भार से अधिक विद्युत का उपयोग करते पकड़े गए। विद्युत चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
भीषण गर्मी में विद्युत लोड बेहिसाब बढ़ने के कारण आये दिन केबल जलने, ट्रांसफार्मर में खराबी आने, तार टूटने की घटना से तंग विद्युत अभियन्ता और कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था। जिसके सापेक्ष अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड अजय मौर्य ने खण्ड क्षेत्र के अवर अभियंताओ को निर्देशित किया कि मीटर रीडरों, टीजी 2 लाइन मैनो के साथ क्षेत्र में अनैतिक रूप से विद्युत का प्रयोग कर रहे या चोरी से विद्युत का प्रयोग कर रहे क्षेत्रवासियो के खिलाफ कार्यवाही करे ।
अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर अवर अभियन्ता विद्युत उपकेंद्र तहसील मुख्यालय सुदनीपुर देवेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ ग्राम सुदनीपुर, जोमा, बक्सपुर, मेज़वा में विद्युत चेकिंग अभियान चलाकर 7 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा स्वीकृत भार से अधिक विद्युत उपयोग करने पर क्षमता वृद्धि की गई। वही चोरी से समर सेवल चला रहे 3 लोगों के खिलाफ विद्युत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वही विद्युत उपखण्ड फूलपुर ग्रामीण अभियन्ता मनीष कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ क्षेत्र के टेवगा, गोबरहा ग्राम पंचायत में डोर टू डोर चेकिंग चलाया गया। इस दौरान सात उपभोक्ताओं की क्षमता बृद्धि की गई। चोरी से बिजली का प्रयोग कर रहे 3 के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। एक बार पुनः विद्युत अधिकारियों द्वारा चेकिंग अभियान चलाए जाने की खबर से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मची रही। वही विद्युत चोरी की घटना प्रकाश में आने के बाद विद्युत अभियन्ता, मीटर रीडर, लाइन मैनो का गावो में दौड़ बढ़ गयी है । अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर अजय मौर्य द्वारा समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया है कि क्षमता से अधिक विद्युत उपयोग करने वाले उपभोक्ता अपनी क्षमता वृद्धि करा लें। चोरी छुपे विद्युत चोरी करने वाले अपना विद्युत कनेक्शन करा लें। अन्यथा पकड़ जाने पर किसी प्रकार की रियायत नही की जाएगी।चेकिंग अभियान में प्रशांत कुमार, रमाकान्त, राजकुमार, आबिद, सिल्लू बिंद, अंगद, राधेश्याम आदि उपस्थित रहे ।
Jun 29 2024, 18:49