जहानाबाद:- मनरेगा योजना में घोटाला, फर्जी खातों के जरिये निकले रहे है पैसे,आधा अधूरा कार्य कर पैसा निकासी कर लेने की बात ग्रामीणों ने बताई।
बिहार के जहानाबाद में मनरेगा घोटाला का एक ताजा मामला फिर से तूल पकड़ते दिख रहा है। जहानाबाद के गोनबा पंचायत में जो घोटाला सामने आया है उसने कथित तौर पर लाखों रूपये का घोटाला फर्जी खाता के जरिए राशि निकासी कर किया जा रहा है।
भारत सरकार द्वारा गरीबी उन्मूलन के लिए लाये गये मनरेगा स्कीम जिसके अंतर्गत प्रत्येक मजदूर को 100 दिनों का निश्चित काम और उसकी मजदूरी का प्रावधान है।
वर्तमान सरकार ने भ्रष्टाचार रोकने के लिए डीबीटी के जरिए लाभुक के खातों में सीधे राशि भेजने का प्रावधान किया है, जिसके बाद मजदूरों को उनकी मजदूरी सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जाती है और इसके लिए मनरेगा कार्ड बनाया गया है।
लेकिन जहानाबाद के गोनवां पंचायत में मनरेगा योजना अब भ्रष्टाचार की भेट चढ़ता दिख रहा है। जहां एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूर काम के अभाव में पलायन कर रहे हैं, तो दुसरी ओर मनरेगा योजना के तहत बिना कार्य कराए ही धड़ल्ले से फर्जी जाॅब कार्ड पर पैसा पैसे की निकासी की जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मनरेगा का सबसे बड़ा घोटाले है जिसमें बिना काम किये लोगों के जॉब कार्ड से पैसे की निकासी हो रही है और यह एक जांच का विषय है।
जल्दी हीं मानसून आने वाली है और बारिश की बूंदे के गिरते हीं मनरेगा योजना के सारे पाप धो डालेगी। लोग बारिश के ऊपर सारे अधूरे काम का ठीकरा फोड़ आगे बढ़ जाएंगे।
मनरेगा के द्वारा किया गया कोई भी काम सही से नहीं कराया गया, महज खानापूर्ति कर अपना पल्ला झाड़ पैसे की निकासी कर ली गई। इस खबर पुष्टि के लिए जब हमारी टीम ने क्षेत्र में जाकर देखा यो पाया की कोई भी काम सही नहीं किया गया है और बिना काम किये ही पैसे की निकासी कर ली गई है। तस्वीर में आप देख रहे होंगे किस प्रकार पुल का निर्माण किया गया है।
जहानाबाद प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोनबा में भी यही आलम देखने को मिला, जहां आधा अधूरा कार्य कर लाखों रुपए की निकासी का मामला सामने आया है। वहीं जब ग्रामीणों से बात की गई तो उन्होंने बताया की ग्राम गोनबा पंचायत में लाखों रुपए की फर्जी निकासी कर ली गई है।
जबकि उनका जॉब कार्ड बना हुआ भी है फिर भी उनसे कार्य नहीं कराया गया है और उनके खाते से पैसे की निकासी कर ली गई है और उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं है। मनरेगा योजना में मची इस लूट में जांच की आवश्यक है साथ ही सवाल यह भी बनता है कि बिना कार्य किए ही पैसे की निकासी किसके आधार पर और किसके सहयोग से हो रही है।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Jun 29 2024, 15:59