सामाजिक कल्याण एवं उत्थान संस्थान के तरफ से 100 बच्चों के बीच कॉपी और पेन का किया वितरण

औरंगाबाद आज सामाजिक कल्याण एवं उत्थान संस्थान के तरफ से जिले के दरियापुर गांव में आज लगभग 100 बच्चों को संस्थान के अध्यक्ष उषासिंह ,एवं औरंगाबाद खैरा बिंद पंचायत के मुखिया सुजीत कुमार सिंह एवं सामाजिक कल्याण एवं महिला उत्थान के सचिव संगीता सिंह,ने कॉपी और पेन बच्चों के बीच में वितरण किया। वहीँ अध्यक्ष उषा सिंह ने कहा कि महिला कल्याण के अंतर्गत वे सब प्रयास आते हैं जो महिलाओं के बेहतरी के प्रयोजन से युक्त होती हैं। महिलाओं की आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक उन्नति ही इसका लक्ष्य होता है।

 वहीँ कोषाध्यक्ष ऋतु सिंह ने कहा कि महान विचारक पी एल कैसलमैन कहते हैं. महिलाओं की समस्याओं को दूर करके उनके विकास एवं कल्याण में मदद करने  महिला कल्याण मदद करता है ।

इस मौके पर गुड़िया सिंह,रीना सिंह, कल्पना देव, स्वेता सिंह, सहित सभी संस्थान के लोग उपस्थित थे

औरंगाबाद शहर में पीने के पानी के लिए मचा हाहाकार, लोग बाल्टी, बर्तन लेकर पहुंचे डीएम ऑफिस

औरंगाबाद : जिले में पानी की समस्या को लेकर काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की कमी को देखते हुए औरंगाबाद शहर में नगर परिषद द्वारा हर वार्ड में टैंकर से पानी की आवश्यकता अनुसार व्यवस्था की जा रही है, इसके वाजूद भी हाहाकार मचा हुआ है।

 

डीएम ऑफिस पहुंच किया धरना प्रदर्शन

पानी की किल्लत की मार झेल रहे लोगों का आज सब्र जवाब दे गया।शहर के वार्ड नंबर 9 और 16 के शहरवासी बाल्टी, बर्तन लेकर सैकड़ो पुरुष एवं महिलाएं, बच्चे डीएम ऑफिस पहुंच कर धरना प्रदर्शन करने लगे। आक्रोशित लोग जमकर नगर परिषद पर अपनी भडा़स निकाला। आक्रोशित लोगों ने नगर परिषद मुर्दाबाद के नारे लगाए।

स्थानीय धर्मेंद्र कुमार, रीना देवी,मुनी खातुन,नकमुल हुदा ने बताया कि पिछले चार महिनो से पानी की समस्या बनी हुई है। लेकिन पानी की समस्या के कारण घर से बच्चे स्कूल समय पर न जा पाते हैं ,कोई काम नहीं हो रहा है‌।

नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता ने बताया कि शहर में ट्रेंकर एवं अन्य वैकल्पिक व्यवस्था कर पानी का व्यवस्था लोगों को किया जा रहा है। भू-जल का स्तर काफी नीचे चल गया है। कई बार बोरिंग 200-500 फीट तक की गई लेकिन पानी नहीं निकला। एक दो दिन में वार्ड 9एवं16 के बॉर्डर पर बड़ी वाहन से बोरिंग कराया जाएगा।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

50 वर्षीय महिला की बिजली का करेंट लगने से मौत, मिट्टी का घर लिपने के दौरान हुआ हादसा


औरंगाबाद : जिले के रफीगंज प्रखंड के दुगुल गांव निवासी राज बल्लभ किशोर की 50 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी की आज 4 बजे के करेंट लगने से मौत हो गई। मृतिका के पति राजबल्लभ किशोर ने बताया कि मिट्टी का घर लीपने के क्रम में टेबुल फैन के तार से करेंट लग गया। तुरंत आनन फानन में रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर अरविंद कुमार सिंह ने नश टटोलत ही मृत घोषित कर दियाय़ 

मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। सूचना मिलते ही दुगुल पंचायत के मुखिया नरेंद्र मिश्रा एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा पहुंचकर परिजनों को ढाढ़स बढ़ाया।

दुगुल मुखिया नरेंद्र मिश्रा ने बताया कि मृतका के दो पुत्री एवं एक पुत्र हैं। दोनों शादीशुदा पुत्री हैं जो ससुराल में रह रही हैं। 25 वर्षीय सोनू कुमार पढ़ाई करता है। सुबह में घर से खाना खाकर सोनू गांव से बाहर बनी नए मकान में पढ़ने के लिए चला गया. पति किसी काम से घर से बाहर चले गए। जब घटना की जानकारी हुई तो आसपास के लोग ऑटो के माध्यम से रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आए.और डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतिका गृहणी थी। उनके पति किसान हैं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

कर्पूरी स्मारक के बाहर शीतल पेय जल की हुई व्यवस्था जिला जज ने किया उद्घाटन*

औरंगाबाद - आज़ रमेश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट औरंगाबाद द्वारा व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के नजदीक कर्पुरी स्मारक के बाहर शीतल पेय जल व्यवस्था शुरू किया गया। जिसका उद्घाटन व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के जिला जज अशोक राज ने फीता काट कर किया। वहीं जिला जज द्वारा दो वृक्ष का वृक्षारोपण किया गया।  

इस अवसर पर जिला जज अशोक राज ने अपने सम्बोधन में कहा कि ट्रस्ट द्वारा प्रशंसनीय कार्य किया गया है। इस भीषण गर्मी में शीतल पेय जल व्यवस्था से आम आदमी को लाभ होगा।इस नेक कार्य के लिए ट्रस्ट को बधाई दी। 

ट्रस्ट के सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि दिन प्रतिदिन शहर में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। ऐसे स्थिति में न्यायालय आने वाले और रमेश चौक आने वाले लोगों के लिए हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी शुद्ध पेयजल व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा कराई गई है। 

ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन ने कहा कि जिला जज अशोक राज द्वारा उदघाटन से सदस्यों के उमंग और उत्साह बढ़ा है। संस्था द्वारा जिला जज को बुके, मेमेंटो और माला देकर सम्मानित किया गया। यह संस्था सदैव समाजिक कार्यों में समर्पित रहा है।

इस अवसर पर जिला विधिज्ञ संघ अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय, महासचिव जगनरायण सिंह, पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह,वरीय अधिवक्ता बैजनाथ प्रसाद कर्ण, महाबीर जैन, रामप्रवेश ठाकुर, सतीश कुमार स्नेही, अरूण कुमार,अजय कुमार गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, देवकांत, राधेश्याम प्रसाद, रामनरेश प्रसाद, अमित कुमार, शेखर चन्द्र जैन, विनोद ठाकुर, मंटू ठाकुर, गुप्तेश्वर सिंह, विशाल जैन, उदय ठाकुर,राजू सहित अन्य उपस्थित थे। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

भैंस चराने गए दो व्यक्ति क़ो वज्रपात से मौत - गांव में छाया मातम

 

 

 औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड अंतर्गत खजूरी पांडू पंचायत के ग्राम बुधन बीघा निवासी 

 वज्रपात की चपेट में आने से जीतन यादव पिता स्व जदुनी यादव उम्र लगभग 45 वर्ष एवं लल्लू यादव पिता स्व मुखदेव यादव उम्र लगभग चालीस वर्ष की भैंस चराने के दौरान ब्रजपत से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार गांव से पश्चिम बधार में दोनों व्यक्ति भैंस चराने के लिए गए थे इसी बीच गरजा-मलका के साथ बारिश सुरू हो गया उसी क्रम में आकासीय बिजली गिरने से दोनों व्यक्ति जितन यादव एवं लल्लू यादव क़ो घटना स्थल पर ही मौत हो गई।इस दर्दनाक घटना से परिवार जनों सहित पुरे गांव इलाके में कोहराम मच गया।

दोनों व्यक्ति अत्यंत मिलनसार एवं हंसमुख स्वभाव के थे।जैसे ही घटना की जानकारी गांव वाले क़ो मिला तुरंत नजदीकी टंडवा थाना क़ो सूचना दिये! 

 मृतक को पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया तथा घटना की जानकारी ज़ब पूर्व पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान को मिला तो उन्होंने टंडवा थाना प्रभारी एवं अंचल अधिकारी नवीनगर को सूचना दिये ताकि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराते हुए मृतक के आश्रितों को आपदा राहत कोष से पांच -पांच लाख रुपए सहित अन्य राहत सामग्री दिया जा सके।

खनन टास्क फोर्स, परिवहन एवं मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक की गई

आज दिनांक-27 जून 2024 को जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वप्ना गौतम मेश्राम, औरंगाबाद की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स, परिवहन एवं मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक की गई।

 बैठक में खान एवं भू तत्व विभाग के अंतर्गत बालू घाट की बंदोबस्ती, जिला अंतर्गत स्थापित विभिन्न चेक पोस्टों के क्रियान्वयन के साथ अवैध खनन परिवहन पर समुचित रोकथाम हेतु की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई।

जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत अब तक कुल 32 बालू घाटों के सफल ई-नीलामी कराई जा चुकी है, जहां 15 अक्टूबर तक घाटों से बालू उठाने पर पाबंदी रहेगी। 

जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा अवैध बालू की निकासी नहीं हो सख्त निर्देश दिए। साथ ही साथ जहां अवैध बालू स्टॉक किया गया हो उसे नीलम करने का भी निर्देश दिए।

समीक्षा में पाया गया कि जिला अंतर्गत कुल-42 संवेदनशील स्थल/बालू घाटों जहां अवैध खनन की संभावना बनी रहती है उक्त घाट क्षेत्रों में विशेष गश्ती, पिकेट का सुदृढ़ीकरण, सतत छापामारी, खनन माफियाओं को चिन्हित कर कड़ी कारवाई, अवैध खनन में लिप्त वाहनों का परमिट रद्द करने हेतु निर्देशित किया गया। 

 इसके अतिरिक्त जिला अंतर्गत बालू, गिट्टी एवं राख के अवैध खनन एवं परिचालन/ ओवरलोडिंग पर समुचित रोकथाम हेतु खनन, परिवहन विभाग एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त गश्ती/धावा दल के माध्यम से निरंतर छापा मारने का निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा अवैध खनन परिवहन के मामलों में दर्ज प्राथमिकी में आदतन अपराधी की पहचान हेतु पूर्व में संचालित बालू घाटों से जुड़े कर्मियों/ लाइनर/पासरगैंग की सूची तैयार कर उन पर विशेष निगरानी रखे जाने के साथ ही अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना अध्यक्षों को दिया गया।

 

बैठक में उत्पाद अधीक्षक के द्वारा अबतक जप्त किए गए वाहनों की कुल संख्या एवं जुर्माना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा निर्देश दिया गया कोर्ट ऑर्डर से जो गाड़ियां रिलीज की गई है उसका आंकड़ा संघारीत करने तथा वहां वैसे में जो गाड़ी बच गया है उसे थाना वाइज आंकड़ा उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिये।

इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा अवैध शराब में लिप्त वाहनों को जप्ती मैं बढ़ोतरी करने के लिए सभी थाना प्रभारी को जिम्मेदारी दिया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा उत्पादन न्यायालय के कोर्ट अनुसार सभी पीठासीन पदाधिकारी के द्वारा कार्यों की समीक्षा की गई एवं यथाशीघ्र लंबित मामलों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ वाहानों की नीलामी प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश दिया गया।

इस बैठक में, जिला परिवहन पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर, जिला खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, अन्य पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष उपस्थित हुए।

29 जून को होने वाली प्राथमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक के पद की नियुक्ति परीक्षा को लेकर डीएम ने की बैठक, दिए कई निर्देश

औरंगाबाद : 29 जून को जिला मुख्यालय में प्राथमिक विद्यालय में प्रधान शिक्षक के पद पर नियुक्ति परीक्षा होनी है। इसके लिए जिला मुख्यालय में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गये है। जिसमें एक दिव्यांग के लिए भी केंद्र भी शामिल हैं। जिसमें 9480 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने को लेकर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है जिसे लेकर आज समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने एवं पत्र जारी कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। 

परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी केंद्रों पर पदाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की जायेगी। इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्र पर दो-दो स्टैटिक मजिस्ट्रेट व एक-एक पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी केंद्र पर पुरुष के साथ-साथ महिला सिपाही भी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही दो परीक्षा केंद्र के देखने के लिए एक जोनल मजिस्ट्रेट के साथ 1–4 का पुलिस बल होगा , बल में एक पुलिस पदाधिकरी एवं 4 नियमित सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इतना ही नहीं परीक्षा के मॉनिटरिंग के लिए उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। एक उड़नदस्ता दल को चार परीक्षा केंद्र के मॉनीटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। 

प्रधान शिक्षक के लिए 29 जून को होनेवाली परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक होगी। इसके लिए 10 बजे पूर्वाह्न से रिपोर्टिंग टाइम रखा गया है। मुख्य गेट पर ही जांच की जायेगी। किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र व को परीक्षा के लिए जारी निर्देशों के अलावा अन्य कागज व इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना वर्जित होगा। परीक्षा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को दिया है। डीएम ने प्रश्न पत्र का सील अभ्यर्थियों के समक्ष खोलने का निर्देश दिया है। सभी केंद्र पर परीक्षा के मॉनीटरिंग को लेकर जिला नियंत्रण का बनाया गया है। 

इस अवसर पर अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन , सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता श्वेतांक लाल, जिला भू अर्जन पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन, वरीय कोषागार पदाधिकारी महंथ स्वरूप, जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार, वरीय उपसमाहर्ता रत्ना प्रियदर्शनी,वरीय उपसमाहर्ता श्वेता प्रियदर्शी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

ऑनर किलिंग मामले में आरोपी को आजीवन कारावास, प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता और दादा ने लड़की को उतारा था मौत के घाट

औरंगाबाद : व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एडीजे-3 सुनील कुमार सिंह ने मदनपुर थाना कांड संख्या -216/22 में सज़ा के बिन्दु पर सुनवाई करते हुए काराधीन दो अभियुक्तों को सज़ा सुनाई है। 

एपीपी महेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अभियुक्त राजा राम और कैलास राम, पता- बहुआरा मुफ्फसिल को भादंवि धारा -302/34 में आजीवन कारावास और पच्चीस हजार जुर्माना लगाया है। जुर्माना न देने पर एक साल साधारण कारावास होगी। 

वहीं भादंवि धारा 201/34 में चार साल की सजा और दस हजार जुर्माना लगाया है। जुर्माना न देने पर छः माह अतिरिक्त कारावास होगी। सभी सजाएं साथ साथ चलेगी। 

अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि प्राथमिकी सूचक राजू कुमार थानाध्यक्ष मदनपुर ने 07/05/22 को प्राथमिकी में बताया कि मंझार ग्राम के चौकीदार ने फोन कर बताया कि मंझार बघार में एक लड़की का शव पड़ा है। घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि लड़की के गर्दन पर काला निशान हैं और दोनों बांहों पर खरोंच है। 

उपस्थित लोगों से जानकारी मिली कि यह लड़की राजा राम की है। शव का मृत्यु समीक्षा प्रतिवेदन बना कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। राजाराम के घर पहुंचने पर लड़की के पिता राजा राम और दादा कैलाश राम फरार हो गए थे। लड़की की माता कांति देवी ने बताया कि उनकी लड़की का प्रेम प्रसंग रिश्तेदार से चल रहा था। बदनामी के डर से लड़की के पिता और दादा ने दुसरे जगह शादी कराने की बात कही मगर लड़की नहीं मानी तो गुस्से में लड़की के पिता और दादा ने 06/05/22 को अन्धेरी रात में लड़की को घर से बाहर ले गए और बिना लड़की के वापस आ गए। 

लड़की के मां ने पूछा कि लड़की कहा है तो दोनों ने कहा कि सम्मान के लिए लड़की का काम तमाम कर दिए। तुम चुप रहना। 

सूचक थाना प्रभारी ने आगे कहा कि रिश्तेदार से प्रेम प्रसंग के कारण साजिश के तहत लड़की के पिता और दादा ने लड़की की

हत्या कर दी। अभियुक्तों पर आरोप पत्र 04/08/22 को न्यायालय में दाखिल कराया गया और आरोप गठन 12/01/23 को हुईं।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद के कोसडिहरा गांव निवासी मोहम्मद शोएब का भारत डायनॉमिक्स में पी.ई./ पी.ओ. पद पर हुआ चयन, परिजन सहित ग्रामीणों में खुशी की लहर

 

औरंगाबाद: जिले के जम्होर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसडीहरा गांव निवासी एवं जिला मुख्यालय औरंगाबाद में ही डी.ए.वी. के छात्र रह चुके मोहम्मद शोएब का भारत डायनॉमिक्स में पी.ई. / पी.ओ. पद पर चयन कर लिया गया है! जिससे परिजनों एवं ग्रामीणों में भी काफी खुशी का माहौल है! 

ध्यातव्य हो कि जब संवाददाता की मुलाकात सफलता हासिल कर चुके मोहम्मद शोएब से जिला मुख्यालय औरंगाबाद में हुई! तब बातचीत के क्रम में ही उन्होने जानकारी देते हुए बताया कि मै बचपन से ही जिला मुख्यालय औरंगाबाद स्थित डी.ए.वी. का छात्र रहा हूं! 

कहा कि जब मैं औरंगाबाद में डी.ए.वी. का छात्र था! तब मुझे औरंगाबाद के पूर्व पुलिस - अधीक्षक रह चुके गणेश कुमार एवं औरंगाबाद के पूर्व तेजतर्रार जिला पदाधिकारी रह चुके कुंदन कुमार ने भी अपने हाथों से ही सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया था, और मैं शुरू से ही अपने पढ़ाई के पीछे ध्यान लगाकर पढ़ता रहा! इसी का फल है कि मुझे पहली बार में चयन किया गया! इसके बाद मुझे भारत डायनामिक्स में पी.ई. / पो.ओ. पद पर भी चयन कर लिया गया है! जो भारत - सरकार के रक्षा मंत्रालय विभाग अंतर्गत आता है! 

इस आर्गेनाइजेशन में मिसाइल / अग्नि / आकाश / डिफेंस इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग ऑफ एम्युनिशन और मिसाइल सिस्टम भी आता है! 

इसके बाद मोहम्मद शोएब ने संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि मुझे शुरू से ही शौक था, कि ऐरो स्पेस में कैरियर बनाऊं! जिसमें मेरे पिता - अब्दुल वहाब एवं मेरी मां कहकशां बानो ने भी काफ़ी सहयोग किया है! इसलिए यह सारा श्रेय मैं अपने पिता एवं मां को ही देता हूं! 

अंत में मोहम्मद शोएब ने संवाददाता से हुई बातचीत के क्रम में कहा कि यह प्रेरणा मुझे भारत के पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध आदरणीय डॉक्टर ए.पी.जे.अब्दुल कलाम से ही मिला है, और मैं ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल स्किल्स एंड डेवलपमेंट का सदस्य हूं! 

ज्ञात हो कि इस सफलता से पूर्व भी मोहम्मद शोएब ने अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल किया था: जैसे: जे.ई.ई., इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैरी टाइम इत्यादि।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

बिहार सरकार के सहयोगी दल के नेता ने शराबबंदी कानून की उड़ाई धज्जियां

औरंगाबाद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर लगातार कड़ा रुख अपनाए हुए हैं पर उन्हीं के सहयोगी पार्टी के नेता शराबबंदी कानून को तार-तार कर रहे हैं।

बीते बुधवार की दोपहर ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जब उत्पाद विभाग की टीम ने एरका चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान कुटुंबा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं हम पार्टी के नेता श्रवण भुइयां को एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया। 

श्रवण भुइया अंबा थानाक्षेत्र के परता गांव के रहने वाला है। विगत विधानसभा के चुनाव में वह हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से.) पार्टी से कुटुंबा विधानसभा का प्रत्याशी भी रह चुका है। 

वहीं उसके साथ गिरफ्तार सहयोगी की पहचान सिंघना गांव निवासी रौशन कुमार के रूप में हुई है। उक्त कार्रवाई उत्पाद विभाग के अधिकारी सुधीर कुमार ने की। 

उन्होंने बताया कि श्रवण भुइयां कार में सवार होकर झारखंड की ओर से आ रहे थे। वाहन को रुकवा कर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच किए जाने पर अल्कोहल सेवन की पुष्टि हुई। इसके बाद नशे की हालत में पकड़े गए कुटुंबा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी तथा उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

नशे की हालत में श्रवण भुइयां का गिरफ्तार होना बिहार सरकार के शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाने जैसा है। विधानसभा प्रत्याशी का भ्रष्ट आचरण लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र