जहानाबाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,एवं समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, का किया औचक निरीक्षण
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओकरी के निरीक्षण में ओ.पी.डी. में चिकित्सक द्वारा ओ.पी.डी. करते हुए पाया गया। दंत चिकित्सक भी अपने कक्ष में ओ.पी.डी. करते हुए पाये गये। ओ.टी. रूम तथा लेवर रूम का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें Labor Table काफी पूराना था उसे अविलम्ब बदलने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आशा कक्ष में कुछ विखरा हुए सामान पड़ा हुआ देख कर नाराजगी व्यक्त की गई तथा अविलम्ब सामनों को सुशज्जित करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण में मरीजों के शौचालय की सफाई से असंतोष व्यक्त किया गया तथा संवेदक पर नाराजगी जाहीर की गई । साथ ही सफाई का स्तर जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया गया। रजिस्ट्रेशन काउण्डर पर ABHA ID Generate करने तथा BHAVYAके द्वारा चिकित्सक को भी जोड़ने के लिए निर्देश दिया गया।
परिसर में पीछे Waste इकट्ठा पाया गया ।दवा स्टोर बंद होने के कारण भंडारपाल पर नाराजगी जाहीर की गई तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोदनगंज को भंडार की जाँच कर स्टाँक रजिस्टर से मिलान कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओकरी के सभी चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित पाये गये। जाँच घर (Pathology) में LT से जाँच सेवको से पूछाताछ भी की गई तथा संतोष व्यक्त किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, काको के निरीक्षण के दौराण द्वारा प्रसव कक्ष बाहय कक्ष, लैब, शल्य कक्ष रजिस्टेशन कक्ष, दवा वितरण कक्ष एवं अन्य सभी बार्डो का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा संस्थान में चल रहे सभी सेवाओ का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक के अलावे सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित पाये गयेे। जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौराण सभी तरह कि व्यवस्था एवं सेवाको संतोषप्रद बताया गया एवं आदेशित किया गया कि संस्थान को NQAS प्रमाणिकरण कार्य कराया जाए।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Jun 28 2024, 20:29