जागरूकता अभियान के दौरान खुद स्मार्ट प्रीपेड मीटर मीटर लगाने की पहल करने लगे उपभोक्ता

जहानाबाद स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर जिले के रतनी फरीदपुर प्रशाखा के शकुराबाद बाजार एवं जहानाबाद कोर्ट सेक्शन के ककड़िया गांव में जागरूक करने के लिए एसबीपीडीसीएल की टीम ने उनके साथ बैठकें की और साथ ही साथ डोर टू डोर सघन जागरूकता अभियान भी चलाया।

यह जागरूकता अभियान बीएसपीएचसीएल के सीनियर प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री ख्वाजा जमाल के दिशा निर्देश पर किया गया। उन्होंने कहा कि बिहार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है।

जागरूकता अभियान के माध्यम से इसको ले कर लोगों के मन में जो भ्रांतियां हैं, हम उसे दूर करते हैं। उपभोक्ताओं को इसके फायदों से अवगत कराते हैं एवं साइबर फ्रॉड से कैसे बचा जाए, इसकी भी जानकारी देते हैं।

इस दौरान स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर के उपभोक्ताओं द्वारा उठाए गए हर तरह के सवालों का जवाब दिया गया और उनकी शंकाओं का पूरी तरह से समाधान किया गया।

इससे प्रभावित होकर के कई उपभोक्ता तत्काल स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने के लिए तैयार हो गए और उसी पल उनके घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई और देखते देखते स्मार्ट प्रीपेड मीटर को इंस्टॉल कर दिया गया। बैठक के दौरान सहायक विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार निराला उपभोक्ताओं को विस्तार से बताया कि कैसे स्मार्ट प्रीपेड मीटर उनके लिए फायदेमंद है, इसे रिचार्ज करना आसान है

, बिजली खपत को नियमित तरीके से कैसे देख सकते हैं, और कैसे 6 महीने के लिए एक मुश्त बिजली बिल जमा करने पर आपको अपने जमा की गई राशि पर ब्याज हासिल करने का अवसर प्राप्त होता है। उपभोक्ताओं को सुविधा एप के व्यवहारिक इस्तेमाल की जानकारी भी दी गई और साइबर अपराधियों से बचने का भी उपाय बताया गया।

शकुराबाद बाजार इलाके में डोर टू डोर कैंपेन के दौरान मोहम्मद छोटे और मोहम्मद इम्तियाज आलम ने अपनी ओर से अपने घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की पहल की। उन्होंने बताया कि बातचीत के दौरान स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर के उनके मन में जो कुछ भी शंकाएं थी वह सब दूर हो चुकी है। जहानाबाद कोर्ट सेक्शन के ककड़िया गांव में भी उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों से अवगत कराया गया।

इस जागरूकता अभियान के दौरान उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर की खूबियों से अवगत कराने में सहायक विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार निराला, कनीय विद्युत अभियंता मोहम्मद मिराज आलम, कनीय विद्युत अभियंता मोहम्मद रोशन जमाल, विद्युत कर्मी, वीरेंद्र कुमार, मनीष कुमार संजीव कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जहानाबाद से बरूण कुमार

जहानाबाद जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र,एवं समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, का किया औचक निरीक्षण

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओकरी के निरीक्षण में ओ.पी.डी. में चिकित्सक द्वारा ओ.पी.डी. करते हुए पाया गया। दंत चिकित्सक भी अपने कक्ष में ओ.पी.डी. करते हुए पाये गये। ओ.टी. रूम तथा लेवर रूम का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें Labor Table काफी पूराना था उसे अविलम्ब बदलने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा आशा कक्ष में कुछ विखरा हुए सामान पड़ा हुआ देख कर नाराजगी व्यक्त की गई तथा अविलम्ब सामनों को सुशज्जित करने का निर्देश दिया गया।

 निरीक्षण में मरीजों के शौचालय की सफाई से असंतोष व्यक्त किया गया तथा संवेदक पर नाराजगी जाहीर की गई । साथ ही सफाई का स्तर जल्द से जल्द ठीक करने का निर्देश दिया गया। रजिस्ट्रेशन काउण्डर पर ABHA ID Generate करने तथा BHAVYAके द्वारा चिकित्सक को भी जोड़ने  के लिए निर्देश दिया गया।

 परिसर में पीछे Waste इकट्ठा पाया गया ।दवा स्टोर बंद होने के कारण भंडारपाल पर नाराजगी जाहीर की गई तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोदनगंज को भंडार की जाँच कर स्टाँक रजिस्टर से मिलान कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओकरी के सभी चिकित्सक एवं कर्मी उपस्थित पाये गये। जाँच घर (Pathology) में LT से जाँच सेवको से पूछाताछ भी की गई तथा संतोष व्यक्त किया गया। 

 जिला पदाधिकारी द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, काको के निरीक्षण के दौराण द्वारा प्रसव कक्ष बाहय कक्ष, लैब, शल्य कक्ष रजिस्टेशन कक्ष, दवा वितरण कक्ष एवं अन्य सभी बार्डो का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा संस्थान में चल रहे सभी सेवाओ का भी निरीक्षण किया गया। 

निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक के अलावे सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित पाये गयेे। जिला पदाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौराण सभी तरह कि व्यवस्था एवं सेवाको संतोषप्रद बताया गया एवं आदेशित किया गया कि संस्थान को NQAS प्रमाणिकरण कार्य कराया जाए।

जहानाबाद से बरूण कुमार

सीनियर नेशनल वीमेन खेलो इंडिया खो-खो प्रतियोगिता 2024 के लिए जहानाबाद के आदिति रानी का हुआ चयन

जहानाबाद - भारतीय खो-खो संघ के मेजबानी मे मेरठ, उत्तर प्रदेश में दिनांक 28 जून से 30 जून 2024 तक आयोजित होने वाले सीनियर नेशनल खेलो इंडिया वीमेन खो-खो लीग 2024 के लिए बिहार से टीम भेजी जा रही है। 

कौशल किशोर, सचिव जहानाबाद जिला खो -खो संघ ने बताया कि बिहार टीम में आदिति रानी, पिता उमेश कुमार, ग्राम- पंडुई, जहानाबाद का चयन किया गया है। इनका चयन 24 जून 2024 को विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मुकरेरा, छपरा, सारण में चयन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है। जो दिनांक 28 से 30 जून 2024 तक मेरठ , उत्तर प्रदेश, में आयोजित सीनियर नेशनल खेलो इंडिया वीमेन खो-खो लीग 2024 में भाग लेगी, और अपने जिले एवं राज्य का नाम रौशन करेगी।  

इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी पूनम कुमारी द्वारा खिलाड़ी एवम इनके परिवार को बधाई दी गई एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। उम्मीद है कि अदिति जहानाबाद जिला एवं राज्य का नाम रोशन, करेंगी। 

खो-खो संघ के अध्यक्ष अभिराम सिंह, सचिव कौशल किशोर, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, संयुक्त सचिव अजित कुमार, बिट्टू कुमार, जिला भरोतोलन संघ के सचिव गिरिजेश कुमार, ताइक्वांडो संघ के सचिव अमर कुमार ने बधाई दी एवं शुभकामना दी।

जहानाबाद से बरूण कुमार

राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता 2024-25 में भाग लेने के लिए जहानाबाद की टीम मोतिहारी हुई रवाना

जहानाबाद - आज दिनांक 26-6-24 को तलवारबाजी संघ की टीम ने जहानाबाद सम्हारणालय खेल कार्यालय से मोतिहारी के लिए रवाना हुई। आगामी दिनांक 28 से 30-6-24 को आयोजित 26 वा जूनियर, युथ एवम सीनियर राज्य स्तरीय तलवारबाजी प्रतियोगिता 2024-25 जहानाबाद के खिलाड़ी भाग लेंगे। रवानगी के समय तलवारबाजी के सचिव अन्नू शक्ति सिंह एवम खेल प्रेमी संजय कुमार भी मौजूद थे। 

सचिव अन्नू शक्ति ने कहा कि हम कई वर्षो से खिलाड़ियों को राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा ने का कार्य किया है। मैं सभी खिलाड़ियों के लिए उज्वल भविष्य की कामना करता हूं तथा जहानाबाद जिले के लिए गौरव की बात है कि जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच रहे है। जहानाबाद में प्रतिभा की कमी नहीं सिर्फ निखारने की जरूरत है। 

प्रतिभागी खिलाड़ियों के नाम क्रमशः 1.गौरव कुमार,2.कुणाल सिंह आर्या,3.अमित कुमार,4.उत्तम कुमार,5.वेद प्रकाश रंजन,6.धीरज कुमार,7.राजेश कुमार

जहानाबाद से बरूण कुमार

बतौर मानव बल विद्युत विभाग में तैनात कर्मी को पीट-पीटकर किया अधमरा, गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती

जहानाबाद – जिले में दिन प्रतिदिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण आम लोगों का जिना दूभर हो गया है। बीते रात्रि बिजली विभाग में कार्यरत मानव बल चंदन जब अपना काम समाप्त कर मखदुमपुर से अपने गांव लौट रहा था तो घात लगाए अपराधियों ने लूटपाट करने के उद्देश्य से जमकर मारपीट किया।

मारपीट के इस घटना में नौरु गांव निवासी मानव बल के पद पर कार्यरत चंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। चंदन कुमार का सर फट गया है। सड़क से गुजरने वाले राहगीर जब देखे कि चंदन कुमार सड़क के किनारे बेहोशी स्थिति में पड़ा हुआ है तो इसकी सूचना पुलिस को दिया। पुलिस ने परिवारजनों को सूचित किया। फिलहाल चंदन कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। 

चंदन कुमार के दोस्त ने बताया कि वह सड़क पर उसे उतार कर मखदुमपुर लौट रहा था तो इस घटना सूचना मिली। फिलहाल चंदन कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली थी। 

इस घटना के बाद बिजली विभाग के मानव बल में काम करने वाले लोगों के बीच भय एवं दहशत का माहौल कायम हो गया है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

डीएम-एसपी ने संयुक्त रुप से ईवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का किया त्रैमासिक आतंरिक निरीक्षण
साफ-सफाई, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्था पर व्यक्त किया गया संतोष जहानाबाद : भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं निर्वाचन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार आज दिनांक- 25.06.2024 को पूर्वाह्न 10:00 बजे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी  अलंकृता पांडे तथा पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से जिले के ई0वी0एम0/वी0वी0पैट वेयर हाउस का त्रैमासिक आतंरिक निरीक्षण किया गया। 

त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण के क्रम में वेयर हाउस परिसर की साफ-सफाई, सुरक्षा इत्यादि व्यवस्था पर जिला पदाधिकारी द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।  

उक्त निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी, जहानाबाद, पुलिस अधीक्षक, जहानाबाद, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, जहानाबाद, ईवीएम/वीवीपैट के वेयर हाउस प्रभारी पदाधिकारी-सह-अवर निर्वाचन पदाधिकारी, जहानाबाद  राहुल कुमार एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी तथा जहानाबाद जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त राजैनिक दलों यथा-भारतीय जनता दल, कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट),  लोक जनशक्ति पार्टी के प्रतिनिधिगण/सचिव/अध्यक्ष उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरूण कुमार
जमीनी विवाद में भाई ने भाई को जमकर पीटा, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

जहानाबाद – जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चिकसौरा में जमीन विवाद को लेकर भाई ने अपने सहोदर भाई की जान का दुश्मन बन गया। उसने अपने भाई को मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसका इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गई। 

बताया जाता है कि शकूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चिकसौरा निवासी साधुशरण सिंह और देवचरण सिंह,वकील सिंह, कामेश्वर सिंह तथा गुड्डू सिंह सभी सहोदर भाई है। जिसमें साधुशरण सिंह सभी भाईयों से अलग हो कर अपना जीवन यापन कर रहा था। बीते 22/6 को जमीनी बिवाद को लेकर झगड़ा तथा मारपीट की घटना साधुशरण सिंह तथा अन्य भाईयों के बीच हुई थी। तथा दोनों पक्षों के तरफ से थाना में आवेदन दिया गया था। 

वही मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों पर प्राथमिकी भी दर्ज हुई है। वही पुनः बीते 23/6 को साधुशरण , एवं पुत्रो को देवचरण,वकील,कौलेशवर तथा गुड्डू ने मिलकर मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। साधुशरण‌ एवं घायलावस्था में सदर अस्पताल जहानाबाद लाया गया जहां गम्भीर स्थिति को देखते हुए सभी को पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां इलाज के क्रम में साधुशरण की मौत हो गई।

वही थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि बीते 22/6 को हुई मारपीट में दोनों पक्षों से दिए गए आवेदन के आलोक में दोनो पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई थी। वही उन्होंने बताया कि चुकी साधुशरण की इलाज के क्रम में मौत हो जाने की सुचना पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

DM-SP की अध्यक्षता में राजस्व, आपदा प्रबंधन समेत कई विभागों की हुई समीक्षा बैठक, दिए गए कई निर्देश

जहानाबाद : जिलाधिकारी अलंकृता पांडे एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में राजस्व विभाग के कार्यो, आपदा प्रबंधन, अतिक्रमण, भू-अर्जन इत्यादि कार्यो की बैठक आयोजित की गई एवं संबंधित पदाधिकारियों तथा कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारी को कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया, किसी भी प्रकार की स्थिरता बर्दाश्त नही की जाएगी। सभी आवेदन, मामलों इत्यादि को ससमय निष्पादित करें, जिनके स्तर से कार्य लंबित रहेगा उनके विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा।  

राजस्व समन्वय समिति की बैठक में सभी अंचल अधिकारी को निदेश दिया गया कि भू-लगान की राशि वसूली में तेजी लाने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। साथ ही सभी सरकारी भूमि का आनलाइन इंट्री करने का निर्देश दिया गया। पंचायत स्तर पर आर.टी.पी.एस. केन्द्रों को सुचारू रूप से संचालित करने का निदेश दिया गया।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने सरकारी भूमि के चल रहे जमाबंदी रद्दीकरण का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिया। बैठक में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाने सहित परिमार्जन, दाखिल खारिज, अभियान बसेरा-02 संबंधित सर्वेक्षण पर्चा वितरण की तैयारी प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अंचल अधिकारियों को करने का निदेश दिया गया। बैठक में ऑन लाईन मुटेशन में आवेदन को त्वरित गति से निष्पादित करने का निदेश दिया गया। भू-लगान राजस्व वसूली के मासिक प्रतिवेदन की समीक्षा की गई तथा भू-लगान राजस्व बढ़ाने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों को दिया गया। परिमार्जन में प्रगति लाने का निदेश दिया गया। 

जिला पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों को सी.डब्लू.जे.सी. के मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निदेश दिया। बैठक में अभियान बसेरा, दखल-देहानी, अतिक्रमण के मामले को निष्पादित करने का निदेश दिया गया। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण कार्यालय से प्राप्त अंचलवार अतिक्रमण की सूची तैयार कर अंचलवार निष्पादित करने का निदेश दिया गया। अधिकार अभिलेख (आर.ओ.आर) के मामलों को निष्पादित करने का निदेश जिला पदाधिकारी ने दिया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग एवं अंचलवार भूमि उपलब्ध की जाने वाली भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जल-जीवन-हरियाली अभियान हेतु भूमि उपलब्ध कराने तथा अतिक्रमण मुक्त कराने का निदेश दिया गया। 

खनन के मामले में छापेमानी पर बल देने का निर्देश दिया गया। एल.पी.सी., आर.टी.पी.एस., सम्परिवर्तन तथा जिला जनता दरबार के मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

जहानाबाद से बरूण कुमार

स्काउट- गाइड से प्रशिक्षित बच्चे कर्तव्य निष्ठ होते हैं-जिला बाल संरक्षण इकाई।

जहानाबाद में आज दिनांक 24 जून 2024 को बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड कार्यालय परिसर जहानाबाद में लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता एवं मतदान सारथी के रूप में कार्य करने वाले स्काउट- गाइड, नेहरू युवा केंद्र के कैडेट को सम्मानित किया गया,

जिसका उद्घाटन माला कुमारी सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, प्रोफेसर कृष्ण मुरारी जिला मुख्य आयुक्त तथा शकील अहमद काकवि "उपाध्यक्ष" बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड ने संयुक्त रूप से किया। जबकि सहायक निदेशक ने स्काउट- गाइड को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते हैं, जिसको स्काउट- गाइड प्रशिक्षण से कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित बनाया जाता है, जो भविष्य में देश के लिए एक सुयोग्य नागरिक तैयार होते हैं, जिसका लाभ समाज, प्रशासन एवं देश को मिलता है,

क्योंकि सभी प्रशिक्षित बच्चे अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन तत्परता से करते हैं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त प्रोफेसर कृष्ण मुरारी उर्फ कुमार त्रिपुरारी शर्मा ने करते हुए कहा कि

स्काउट- गाइड के कैडेट शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ जिला प्रशासन को भी समय-समय पर सहयोग करते रहते हैं, जैसे मतदाता जागरूकता, श्रावणी मेला, सूफी महोत्सव, विजयादशमी, जिला स्तरीय खेलकूद के साथ अन्य शैक्षणिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों में सहयोग करते हैं। जबकी जिला मुख्य आयुक्त के नेतृत्व में सहायक जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) शुभम कुमार एवं सहायक जिला संगठन आयुक्त

(गाइड) वैष्णवी केसरी के द्वारा कार्यालय नवनिर्माण हेतु सहायक निदेशक महोदय को आग्रह पत्र दिया, जिस पर सहायक निदेशक ने कहा कि हर संभव सहयोग इसके लिए हम करेंगे एवं जिला पदाधिकारी महोदय को इस बात से अवगत कराएंगे। सम्मान समारोह का संचालन हरिशंकर कुमार चाइल्ड एजुकेटर बाल संरक्षण इकाई ने किया,

सम्मान समारोह में अंशिका, तनु, तनी, आर्यन, राजीव, मुस्कान, सुषमा, अनीशा, गौतम, राहुल कुमार की भूमिका सराहनीय रहा, धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष शकील अहमद काकवि ने किए, राष्ट्रगान के बाद सम्मान समारोह समाप्त हुआ।

जहानाबाद से बरूण कुमार

डॉ० शालिनी दीक्षित ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

जहानाबाद एस. एस. कॉलेज में इग्नू की 7 जून 2024 सत्रांत परीक्षा संचालित की जा रही है। इसी क्रम में आज  इग्नू के क्षेत्रीय कार्यालय, पटना की सहायक निदेशक डॉ० शालिनी दीक्षित ने परीक्षा केंद्र का दौरा किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त हो रही परीक्षा पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने परीक्षा कार्य से जुड़े कर्मियों को यथोचित निर्देश भी दिया। विभिन्न पाठ्यक्रमों से संबंधित इस परीक्षा में 650 परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं।

सुचारू रूप से चल रहे इस परीक्षा में परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा केंद्र पर साफ़ सफाई ,स्वच्छ जल , शौचालय , अबाध बिजली व फर्स्ट ऐड आदि की व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। एस. एस. कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ० विनोद कुमार रॉय ने बताया कि हमारे परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थी स्वत: ही अनुचित साधनों के प्रयोग से परहेज़ कर रहे हैं, जो कि उनके सुखद भविष्य का शुभ संकेत है।

 सहायक समन्वयक सुबोध कुमार सुमन ने बताया कि इग्नू की परीक्षा हमारे केंद्र पर विगत 6 वर्ष से ऐसे ही साफ-सुथरे ढंग से हो रही है। एस.एस कॉलेज के प्राचार्य सह इग्नू अध्ययन केंद्र के निदेशक प्रो० (डॉ०) कृष्णानंद भी निरीक्षण के दौरान मोजूद रहे।

जहानाबाद से बरूण कुमार