Nawada

Jun 28 2024, 20:12

नवादा :- जनता दरबार में कई मामलों का हुआ ऑन स्पॉट निष्पादन।

   श्री चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता, नवादा एवं श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया।

आज जनता दरबार में कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। आज भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपसी विवाद, मनरेगा, आपूर्ति, हर घर नल का जल, चापाकल, विद्युत आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उप विकास आयुक्त ने सभी आवेदकों से बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित निष्पादन करने का आष्वासन दिये। 

   आज जनता दरबार में थाना-अकबरपुर, ग्राम-पिरौटा के रामावतार सिंह, थाना-अकबरपुर, ग्राम-बड़का खेरा के अरविन्द कुमार, थाना-मुफस्सिल, पंचायत-भदोखरा, वार्ड नं0-16, टोला-कृष्णा नगर, नदी पर, ग्राम देदौर के व्यास मुंशी एवं ग्रामीण जनता द्वारा नल-जल से संबंधित, थाना-नवादा सदर, ग्राम एवं पो0-गोनावां के बाबुलाल सिंह, थाना-रजौली, साकिन-अंधरवारी के उगन्ती देवी द्वारा अपनी-अपनी समस्या से संबंधित आवेदन समपिर्त किया गया।

उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से बात कर अविलंब निष्पादन के लिए निर्देश दिये एवं सभी शिकायतकर्ता को समस्या सामाधान के लिए आश्वासन दिये। 

    आज जनता दरबार में गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री राजकुमार सिंहा एवं जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

Nawada

Jun 28 2024, 20:10

03 जुलाई को आईटीआई, नवादा में होगा रोजगार मेला का आयोजन, आईटीआई पास के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर

नवादा :- 03 जुलाई को आईटीआई, नवादा में रोजगार मेला का आयोजन होगा। इस मेले में आईटीआई पास के लिए रोजगार का सुनहरा मौका मिलेगा।  

प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा द्वारा बताया गया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, नवादा परिसर में दिनांक 03 जुलाई 2024 को एक दिवसीय एचआरवीएस प्राईवेट लिमिटेड (सुजूकी मोटर गुजरात) के द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट सेलेक्सन का आयोजन किया जायेगा। मेला का आयोजन सुबह 09ः00 बजे से शुरू होगा। 

    

इस मेला में आईटीआई में उत्तीर्ण नवादा जिलान्तर्गत पुरूष उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। विभिन्न व्यवसाय यथा- इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, बेल्डर मशिनिष्ट, एम0एम0भी0, मैके0 ट्रैक्टर, वायरमैन एवं मैके इलेक्ट्रोनिक्स, टूल एण्ड हाई मेकर, पीपीओ, मैके0 डीजल, पेंटर जेनरल एवं शीट मेटल के पद के लिए होगा सेलेक्सन। 

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 28 2024, 20:08

24 घंटे के अंदर 49 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी : एसपी

नवादा :- अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि 27 जून 2024 को नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं। हत्या में 02, महिला उत्पीड़न में 04, रंगदारी में 01, दहेज हत्या में 01, पोक्सो एक्ट में 01, आर्म्स एक्ट में 01, हत्या के प्रयास में 01, मद्य निषेध में 08 एवं अन्य गिरफ्तारी 30 कुल 49 गिरफ्तारियां हुई। 

शराब की बरामदगी अन्तर्गत 70 लीटर महुआ शराब एवं 4.5 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। वारंट का निष्पाद की संख्या 20 एवं कुर्की के निष्पादन की संख्या 04 है। वाहन जॉच के क्रम में कुल 617 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राषि 01 लाख 97 हजार रूपया वसूला गया है। 

    

अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 04 एवं मोटरसाईकिल 01 बरामद किया गया।

      

पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। 

नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है। 

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 27 2024, 20:11

तालाब में डूबने से एक बुजुर्ग की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवादा :- जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के मंझिला पंचायत के गादी मंझिला गांव स्थित निकरा परियोजना के तहत खुदवाए गए तालाब में नहाने के दौरान डूबकर अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। 

बताया जाता है कि गादी मंझिला गांव निवासी 55 वर्षीय सरयुग मांझी स्नान करने उक्त तालाब में गए थे। अचानक उनका पैर फिसल गया और वे तालाब के अंदर चले गए, जिससे पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। स्थानीय मुखिया तथा पैक्स अध्यक्ष ने निजी तौर पर मृतक के स्वजन को पांच हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया। पैक्स अध्यक्ष ने प्रशासन से अविलम्ब अन्य सरकारी सहायता राशि पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराने की मांग की है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 27 2024, 20:09

बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए 8 दिनों से धरना पर बैठी है मां, 13 माह से लापता बेटा का अबतक नहीं मिला है कोई सुराग

नवादा :- जिले के नगर थाना क्षेत्र से 13 माह से लापता युवक का अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है। विवश एवं लाचार होकर मां आमरण अनशन पर बैठी है। एक मां अपने बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए समाहरणालय के समीप आमरण अनशन में बैठी है। पीड़ित महिला अपने 18 वर्षीय बेटे अनुराग की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रही है। पीड़ित महिला गोपाल नगर के स्वर्गीय अनिल कुमार की पत्नी स्नेहा भारती बताई जाती है। 

इस भीषण गर्मी में भी अपने लापता पुत्र की सकुशल बरामदगी को लेकर पिछले 8 दिनों से समाहरणालय के पास आमरण अनशन में बैठी है, जबकि पुलिस अधीक्षक अम्बरिष राहुल ने लापता युवक की बरामदगी को लेकर पुलिस फोर्स का गठन किया है। लेकिन लापता अनुराग को बरामद नहीं कर सका है।

बताया जाता है कि स्नेहा भारती का 18 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार 13 जून 2023 से लापता है। इस संबंध में नगर थाना में केस दर्ज किया गया है जिसका कांड संख्या 902/2023 है। अनुराग कुमार का लापता हुए 13 माह बीतने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिल सका है। घटना के बाद विवश एवं लाचार महिला स्नेहा भारती अपने बेटे की सकुशल बरामदगी के लिए पिछले 8 दिनों से समाहरणालय के समीप आमरण अनशन पर बैठी है।

पीड़िता स्नेहा ने अपने चाचा ससुर नरेश यादव और केस के आईओ नगर थाना में पदस्थापित रमेश कुमार पर बच्चे को अगवा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित महिला ने बताया कि इस मामले को लेकर हमने आईजी, डीजीपी और सीएम नीतीश कुमार तक लापता बच्चे की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा चुके हैं। लेकिन 13 महीना बीत जाने के बाद भी नवादा की पुलिस को आज तक अनुराग का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। 

आमरण अनशन पर बैठी स्नेहा ने बताया कि जब तक पुत्र अनुराग की सकुशल बरामदगी नहीं हो जाती है तब तक यह आमरण अनशन जारी रहेगा। फिलहाल पुलिस का कहना है कि अनुराग की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया है। पुलिस की एक टीम अनुराग की तलाश में जुटी है। 

इधर आमरण अनशन पर बैठी मां को सदर एसडीएम अखिलेश कुमार, हेडक्वार्टर डीएसपी इमरान प्रवेज, नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार समझाने में जुटे हैं। लेकिन पीड़ित महिला उन अधिकारियों के समक्ष हाथ जोड़ 13 माह से लापता बेटे अनुराग कुमार की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रही है। पीड़ित ने उन अधिकारियों को साफ शब्दों में कह दिया है की जब तक उसका बेटा सकुशल नहीं मिल जायेगा जब तक अनशन जारी रहेगा।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 27 2024, 20:07

ई -रिक्शा पलटने से युवक की मौत, परिवार मे मचा कोहराम

नवादा :- ई -रिक्शा पर सवार होकर अपने गांव से बाजार जा रहे युवक की ई -रिक्शा पलट जाने से दबकर मौत हो गयी। मौत की खबर ने परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है। पुलिस शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। 

घटना जिले के मेसकौर थाना क्षेत्र के धोबनी गांव के समीप हुई , जहां ई-रिक्शा पलटने से एक युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान बिसिआईत ग्राम निवासी नंदलाल महतो का पुत्र धर्मेंद्र प्रसाद के रूप में किया गया है। घर से ई -रिक्शा पर सवार होकर बाजार जा रहा था। 

बताया जा रहा है कि मृतक ई-रिक्शा पर सवार होकर अपने गांव बिसिआईत से मेसकौर की ओर जा रहा था, तभी ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर धोबनी गांव के समीप पलट गई, जिससे ई -रिक्शा से दबकर उसकी मौत हो गई। 

फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। दुर्घटना के बाद परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 27 2024, 20:06

जल्द ही सीएम नीतीश कुमार ककोलत में हुए सौंदर्यीकरण का करेंगे उद्घाटन, लोगों को मिल सकेगा ककोलत के नये लुक के दीदार का मौका

नवादा :- जिले के ऐतिहासिक शीतल जल प्रपात के नये लुक के दीदार का लम्बे समय से चल रहा इंतजार जल्द समाप्त होने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नवादा दौरा निकट भविष्य में संभावित है। प्रशासनिक महकमे में इसकी चर्चा है। चर्चाओं पर यकीन किया जाए तो सीएम ऐतिहासिक शीतल जल प्रपात ककोलत में हुए विकास कार्यों का उद्घाटन करने नवादा पहुंचेंगे।

उल्लेखनीय है कि बिहार का कश्मीर कहा जाने वाला ककोलत का सौंदर्यीकरण कार्य वन विभाग द्वारा कराया जा रहा था। इस कारण पिछले वर्ष से ही ककोलत सैलानियों के आने-जाने के लिए बंद था। वहां, कई कार्य कराए जा रहे थे। वाटर फॉल के पास कुंड का निर्माण, नीचे में वृद्ध व बच्चों के लिए कुंड का निर्माण, चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण, सुरक्षा कर्मियों के लिए बैरक का निर्माण, सीढ़ियों का निर्माण, रेलिंग का निर्माण, चेंजिंग रूम का निर्माण, वाहन पार्किंग स्थल का निर्माण, शौचालय का निर्माण, पेजयल की व्यवस्था, वेंडिंग जोन का निर्माण, गेस्ट हाउस, प्रशासनिक भवन का निर्माण सहित अन्य कार्य कराए जा रहे थे। 

ककोलत जिले के गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र में स्थित है। पहाड़ों के उपर से गिरती जलधारा की शीतलता सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है। हालांकि, लंबे समय तक यह विकास से उपेक्षित रहा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान इस ओर गया तो उन्होंने यहां का दौरा किया। करीब 15 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे। तीन चरणों में काम पूरा हुआ है। मई 2024 में काम पूरा होने का लक्ष्य था। 

30 दिसंबर 2018 को सीमए पहली बार ककोलत पहुंचे थे। पिछली बार सीएम 27 मई 2022 को आए थे, तब उन्होंने कहा था कि कोरोना के कारण काम बाधित हुआ, अब काम को तेज करने का निर्देश दिया गया है। इस बीच जानकारी मिली है कि सौंदर्यीकरण का काम पूरा हो गया है। सीएम उद्घाटन करने आ सकते हैं। 

जो चर्चा है उसके अनुसार सीएम 05 जुलाई को ककोलत पहुंच सकते हैं। सीएम के आगमन को लेकर थाली से ककोलत पथ की मरम्मति का कार्य कराने का आदेश दिया गया है। वैसे, सीएम के आगमन को लेकर अधिकारिक पक्ष आना बाकी है। लेकिन, सूत्र बताते हैं कि सीएम के आगमन की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस क्रम में समाहर्ता, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, एसपी आदि पदाधिकारियों ने ककोलत का दौरा कर कई आवश्यक निर्देश दिया। अधिकारियों की चहलकदमी बढ़ने से चर्चा को बल मिला है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 26 2024, 14:42

बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में चार अपराधी, हथियार के साथ पुलिस ने दबोचा

नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के राजगीर रोड से कार पर सवार 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने वाहन जांच के दौरान राजगीर रोड के पास बगोदर हाई स्कूल के समीप एक बैगनार कार की तलाशी ली। तलाशी के क्रम में कार पर सवार लोगों के पास से दो अवैध हथियार, तीन जिंदा कारतूस और चार मोबाइल और नोट की गड्डी जैसा दिखने वाला कागज बरामद किया। 

एसपी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े सभी बदमाश बैंक में जाते थे और वहां अकेली महिला तथा पुरुष को अपने झांसा में फंसा कर सुनसान जगह पर ले जाकर उनके पैसे ले लेते थे और अगर कोई उनके झांसे को समझ जाता था तो हथियार का भय दिखाकर उनसे पैसे छीनकर मौके से चंपत हो जाते थे। 

पुलिस के हत्थे चढ़े सभी बदमाशों ने पुलिस को बताया कि विगत दो माह में इन्होंने विभिन्न जिले में करीब 7 से 8 जगह पर ऐसी घटना को अंजाम दिया है। 

बता दें कि हिसुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत 11 जून को टी एस कॉलेज के पास एक महिला से इन लोगों ने 28000 हज़ार रुपए छीन लिया था। इस संदर्भ में हिसुआ थाना कांड संख्या 363 / 24 दर्ज है। 

पुलिस के हत्थे चढ़े सभी बदमाश मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के तितरा अलानंद गांव के बदरी राम के पुत्र मुकेश राम, समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर थाना क्षेत्र नारायणपुर गांव के रामचंद्र पासवान के पुत्र राजाराम पासवान, बेगूसराय जिले के मछुआरा थाना क्षेत्र के रानी गांव के निवासी बिंदेश्वर पासवान के पुत्र दीपक कुमार पासवान और मछुआरा थाना क्षेत्र के गोदना गांव के राजकिशोर मिस्त्री का पुत्र पवन कुमार शामिल है। 

पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में इन बदमाशों के पास से 2 देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस, 4 मोबाइल फ़ोन, नोट की गड्डी जैसी दिखने वाली कागज की एक गड्डी और एक कार जप्त किया है। 

पुलिस के हत्थे चढ़े मुज्जफरपुर के मुकेश राम पर मुज्जफरपुर थाना में कई मामले दर्ज है। वहीं पुलिस अन्य बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 24 2024, 21:19

नवादा :- जिला गंगा समिति, एकल उपयोग पलस्टिक एवं गंगा जल आपूर्ति योजना से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक।

श्री आशुतोष कुमार वर्मा जिला पदाधिकारी नवादा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आज जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति, एकल उपयोग पलस्टिक एवं गंगा जल आपूर्ति योजना से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक टीम बनाकर जगह चिन्हित कर शहर में पार्क बनाने का निर्देश दिए।

समीक्षा के क्रम में बताया गया कि नगर सरकार भवन वारिसलीगंज अपूर्ण है, जिसे जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया एवं इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी वारिसलीगंज को निर्देश दिया गया कि विभाग को स्मार कर नगर सरकार भवन को हैंड ओवर जल्द से करें। नगर पंचायत रजौली का कार्यालय भवन का निर्माण हेतु अंचलाधिकारी रजौली एवं भूमि

उपसमाहर्त्ता रजौली दोनों से भूमि की मांग की गयी थी, जो अबतक अप्राप्त है जबकि गत् जिलाधिकारी द्वारा भी नगर पंचायत रजौली का कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया था, लेकिन अबतक अप्राप्त है। जिसपर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए अंचलाधिकारी रजौली से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। 

   आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, डीएफओ, कार्यपालक पदाधिकारी नवादा सदर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अंचलाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

Nawada

Jun 24 2024, 19:59

जिला स्तरीय उन्मुखीकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की डीएम ने समीक्षा की, दिए कई सख्त निर्देश

नवादा :- जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभाकक्ष में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थितरता पखवाड़ा के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय उन्मुखीकरण एवं स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। जिलाधिकारी ने आज स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा किए एवं उपस्थित डॉक्टरों को बेहतर ढंग से स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को सुसंचालित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। 11 से 31 जुलाई 2024 तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा चलाया जायेगा।

    

एएनसी जांच के समीक्षा के क्रम में पाया गया कि गर्भवती महिलाओं का नवादा सदर में 116.18 प्रतिशत एएनसी जॉच की गई जबकि अकबरपुर का सबसे कम 76.10 प्रतिशत जॉच की गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी और प्रबंधक को एएनसी जांच करने में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच करना सुनिश्चित करें। जिला स्तर पर एएनसी की जांच 94.72 प्रतिशत है। अकबरपुर एमओआईसी को एएनसी जॉच में सुधार लाने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। एएनसी रजिस्ट्रेशन में हिसुआ 33.70 प्रतिशत काफी कम रहने के कारण एमओआईसी को स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। जिले में सरकारी हॉस्पिटलों में संस्थागत प्रसव 33.31 प्रतिषत किया गया है जबकि मार्च महीने में 34.10 प्रतिषत था ।

   

नवजात बच्चों का सेक्स रेश्यो की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिला स्तर पर 838 है जो मार्च महीने में 822 था। सेक्स रेश्यो में सर्वाधिक पकरीबरावां प्रखंड का 1094 प्रतिशत है जबकि सबसे न्यूनतम कौआकोल का 703 प्रतिशत है। जिलाधिकारी द्वारा नरहट एमओआईसी पर सेक्स रेशियो की जानकारी नहीं रहने के कारण स्पष्टीकरण की मांग की गयी। कौआकोल एमओआईसी के बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण की मांग करते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया।

    

जन्म के समय वजन किए गए नवजात शिशुओं की संख्या जिला स्तर पर 99.70 प्रतिशत है जो सही है। ढ़ाई किलोग्राम से कम वजन वाले नवजात शिशुओं की संख्या जिला स्तर पर 5.75 प्रतिशत है। रजौली का सबसे अधिक 16.30 प्रतिशत जबकि मेसकौर का शून्य है। 

     

बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है। बीसीजी में सरकारी संस्थाओं में 63.10 प्रतिषत टीकाकरण किया गया है, जिसमें सर्वाधिक गोविंदपुर प्रखंड का 93.27 प्रतिषत है और सबसे न्यूनतम अकबरपुर प्रखंड का 34.51 प्रतिषत है। 09 से 11 महीने के बच्चों में 73.36 प्रतिषत टीकाकरण किया गया है जिसमें सर्वाधिक वारिसलीगंज 96.05 प्रतिषत और सबसे न्यूनतम रोह प्रखंड में 53.12 प्रतिषत किया गया है। ओपीडी में उपस्थिति अन्तर्गत रोह 44 प्रतिशत, पकरीबरावां 49 प्रतिशत, सिरदला 36 प्रतिशत, गोविंदपुर 34 प्रतिशत कम रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने ओपीडी उपस्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिए। 

         

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य अन्तर्गत बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया जायेगा और बेहतर कार्य नहीं करने पर कार्रवाई तय है। उन्होंने सभी एमओआईसी को कार्यशैली में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिनियुक्त प्रभारी को ससमय अपने-अपने केंद्रों में उपस्थित होकर चिकित्सा व्यवस्था उत्कृष्ट करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ वांछित व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए कई निर्देश दिया गया।

     

आज की बैठक में डॉ0 एसकेपी चक्रवर्ती सिविल सर्जन नवादा, चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता नवादा, शशांक राज नोडल पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ सभी प्रखंड के एमओआईसी, हेल्थ प्रबंधक आदि उपस्थित थे। 

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट