Hazaribagh

Jun 28 2024, 19:35

शहरी क्षेत्र में चला वाहनों का सघन जांच अभियान

हज़ारीबाग़ : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देश पर हजारीबाग जिला में व्यापक वाहनों का जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला मे ऑटो,टोटो और दुपहिया वाहनों का सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। 

शहर के विभिन्न हिस्सों में चले जांच अभियान में सैकड़ो टोटो चालको के वाहन को जब्त कर उनसे वाहनों के दस्तावेज की मांग की गई।इस अभियान मे जिला परिवहन पदाधिकारी,यातायात पुलिस तथा सडक सुरक्षा टीम शामिल रही। जांच के क्रम में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में बेहिसाब यत्र तत्र टोटो,ऑटो के परिचालन से जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है,जिसके कारण सुगम यातायात में व्यवधान हो जाता है।

 इस कारण आज वाहनों की सघन जांच की जा रही है, कई बिन हेलमेट वाले वाहनों से चालान भी काटे गए है तथा बिना कागजात वाले वाहनों को जब्त किया गया है। 

अभियान के तहत इतने वाहनों पर हुई कारवाई

1.कुल टोटो वाहन जब्त -95.

2.अब तक कुल मोटर वाहन पर चालान की संख्या 24. 

3.कुल राजस्व-36000(अबतक)

Hazaribagh

Jun 28 2024, 19:33

साफ-सफाई,पौधरोपण के साथ दिलाया गया स्वच्छता शपथ

हज़ारीबाग़ : भारत सरकार के राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय (एन.एस.एस.ओ.) क्षे०सं०प्र०, उप क्षेत्रीय कार्यालय हजारीबाग के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया।

 यह पखवाड़ा 16 से 30 जून 2024 तक आयोजित किया जाएगा। इसके अंतर्गत 16 जून से ही कार्यालय परिसर में साफ सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। आज 28 जून को स्थानीय सी.एम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, गर्ल्स (राजकीय कन्या उच्च विद्यालय), हजारीबाग के परिसर में स्वच्छता जागरूकता सह पौधारोपण कार्यक्रम के अतिरिक्त भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रवीण रंजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में सर्वप्रथम एन.एस.एस.ओ. हजारीबाग के कर्मियों द्वारा रैली निकालकर विद्यालय परिसर में प्रवेश किया गया एवं परिसर की साफ सफाई की। इसके उपरांत विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित सभी लोगों को एन.एस.एस.ओ. हजारीबाग के वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी सह कार्यालय प्रभारी सूरज कुमार ने स्वच्छता का शपथ दिलाया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि हजारीबाग के जिला शिक्षा पदाधिकारी, एनएसएसओ के प्रभारी सूरज कुमार, वरिष्ठ सांख्यिकीय अधिकारी के.वी शेखर, जयदेव कुमार एवं विद्यालय की प्राचार्या सुजाता केरकेट्टा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।

 स्वागत गान विद्यालय की बालिकाओं ने प्रस्तुत किया। मौके पर एनएसएसओ के प्रभारी सूरज कुमार के द्वारा उनके विभाग की ओर से सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को एनएसएसओ द्वारा किए जाने वाले कार्यों को विस्तार से बताया। 

 जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों को ग्लोबल वार्मिंग, ग्लेशियर, तापमान का उत्तरोत्तर बढ़ने के कारण एवं निवारण पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात् अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं के सहयोग से एन. एस. एस. ओ. हजारीबाग के कर्मियों एवं मुख्य अतिथियों एवं प्राचार्या द्वारा विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अभियान के तहत विद्यालय के हॉल में कचरा प्रबंधन एवं निस्तारण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्मी कुमारी, द्वितीय स्थान अंशिका एवं तृतीय स्थान सुप्रिया कुमारी को प्राप्त हुआ। उन्हें मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

फिर स्वच्छता की रैली निकालकर साफ सफाई के प्रति लोगो को जागरूक किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं अन्य सभी स्टाफ एवं विद्यार्थियों की अहम भूमिका रही।

Hazaribagh

Jun 28 2024, 14:17

हजारीबाग पुलिस ने विभिन्न प्रखंडों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया।

अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हजारीबाग पुलिस ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में वाहन चेकिंग अभियान चलाया है। यह अभियान वाहनों के कागजातों की जांच करने, यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए चालान जारी करने और शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने पर केंद्रित है। 

यह चेकिंग अभियान प्रखंडों में चलाया जा रहा है।

इस अभियान के कारण अवैध वाहनों की संख्या और सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है।

Hazaribagh

Jun 28 2024, 13:16

टाटीझरिया प्रखंड में सर्वसम्मति से नए रसोईया का चयन।

टाटीझरिया प्रखण्ड के डूमर पंचायत के डूंगो प्राथमिक विद्यालय में प्रमुख, बीडीओ, मुखीया, विद्यालय प्रबंधन समिति एवम ग्रामीणों के साथ 60 वर्ष की उम्र पार कर चुकीं रसोइया को सर्वजन पेंशन से जोड़ते हुए उनके स्थान पर नए रसोइया के चयन सर्वसम्मती से किया गया।

Hazaribagh

Jun 27 2024, 18:59

उपायुक्त ने की जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध खनन पर रोक लगाने के निर्देश

हज़ारीबाग़ : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में आज गुरुवार को समाहरणालय सभागार में माइनिंग टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की।
बैठक में उपायुक्त ने कहा की खनन विभाग की समीक्षा प्रत्येक माह की जाती है इसलिए यह आवश्यक है की सभी अधिकारी गंभीरता पूर्वक कार्योँ को अंजाम दे। उन्होंने कहा जिलेभर में कई अधिकारीयों के तबादले और लोकसभा चुनाव के कारण कारवाई में कमी आई है लेकिन राज्य स्तर पर खनन विभाग की गहन और गंभीरता से समीक्षा की जाती है इसलिए तत्काल प्रभाव से अवैध खनन और बालू उठाव के मामलों पर प्रभावी कारवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके क्षेत्रों में हो रहे बालू और कोयले के अवैध परिवहन पर रोक लगाने की चेतावनी देते हुए अंकुश लगाने का कड़ा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग करने वाले लोगों पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

पुलिस अधीक्षक ने सघन चेकिंग अभियान चलाने के साथ साथ पुलिस और जिला प्रशासन के संबंधित विभागों को खनन, वन, परिवहन, प्रदूषण, कारखाना विभागों के एक्ट के तहत समेकित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एकल विभागीय कारवाई से अवैध खनन पर रोक लगाना संभव नहीं है। अतः अवैध खनन, परिवहन में संलिप्त वाहनों, माफिया पर हर सुसंगत धाराओं के तहत कारवाई करें। एसपी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को नियमित रूप से अवैध परिवहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाने एवं नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त ने जिले के बंद पड़े खदानों में अवैध माइनिंग पर सख्ती से कारवाई का निर्देश दिया। उन्होंने एनजीटी के गाइडलाइन का गंभीरता से पालन करने तथा लगातार पुलिस अधिकारी को अपने क्षेत्र का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
उन्होंने अवैध बालू एवं कोयले के परिचालन में सख्ती से नियमित कारवाई करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने बताया कि स्पेशल ब्रांच से कई थाना प्रभारियों की शिकायत प्राप्त हुई तथा उन पर स्पष्टीकरण भी किया गया है। संतोषप्रद जवाब न मिलने पर सेवा बर्खास्तगी के लिए गृह मंत्रालय को मंतव्य भेजा जाएगा।
पुलिस और प्रखंड स्तरीय अधिकारी ज्वाइंट ऑपरेशन को प्लान करें। मौके पर चौपारण थाना के थाना प्रभारी को मीटिंग में बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर उपायुक्त ने शो काॅज करने का निर्देश दिया।

इचाक प्रखंड के टेप्सा में बारंबार खनन विभाग की कार्रवाई के बावजूद अवैध मीनिंग करने वालों पर गंभीरता पूर्वक सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया, उन्होंने कहा यह गंभीर मामला है पुलिसिया कार्रवाई पर ढीला डाला रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी संबंधितों पर कारवाई करने को कहा।
कोयले की ढुलाई पर जांच अभियान चलाने को कहा।

उन्होंने कहा कच्चा कोयला की गाड़ी में अगर जीएसटी का पेपर है लेकिन ई चलान नहीं है तो भी उन वाहनों पर भी कारवाई करें। मौके पर उन्होंने सभी संचालित क्रशरों पर लाइसेंस की जांच करने का निर्देश दिया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार,जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार,डीएसपी,सभी अंचलाधिकारी, सभी पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Hazaribagh

Jun 27 2024, 18:58

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा जिला स्तरीय 63 वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ आज से

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत जिला स्तरीय 63 वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 का शुभारंभ कर्जन ग्राउंड स्टेडियम हजारीबाग में उपायुक्त नैंसी सहाय जिला शिक्षा पदाधिकारी हजारीबाग प्रवीण रंजन ,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुनिला लकड़ा एवं जिला खेल पदाधिकारी कैलाश राम  द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया । तत्पश्चात उपायुक्त ने मैदान में जाकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साहवर्धन कर किक मार खेल का विधिवत शुरुआत किया। मंच का संचालन संजय तिवारी ने किया।

इस प्रतियोगिता में सभी 16 प्रखंडो से बालक आयु वर्ग 15 वर्ष तथा बालक/ बालिका आयु वर्ग 17 वर्ष के खिलाड़ी अपना खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगे।खेल का आयोजन कर्जन ग्राउंड हजारीबाग एवं न्यू स्टेडियम  हजारीबाग में किया जा रहा है।कर्जन ग्राउंड में खेल का शुभारंभ कटकमसांडी और विष्णुगढ़ के बीच हुआ जिसमे विष्णुगढ़ 0-1 गोल से विजयी रहा। तत्पश्चात टाटीझरिया एवं दारू में दारू 0-4 से , बरही एवं इचाक में इचाक 0 -1 से , पदमा और चौपारन का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से हुआ जिसमें चौपारण 3 -5 से विजयी रहा।

न्यू स्टेडियम हजारीबाग में बड़कागांव एवं केरेडारी में केरेडारी पेनाल्टी शूट आउट द्वारा 2-3  से ,कटकमडाग एवं चुरचू में चुरचू 0-3 से विजयी रहा, डाडी एवं बरकठा में बरकठा
टीम की अनुपस्थिति के कारण डाडी को बाई देकर अगले राउंड के लिए क्वालीफाई किया, चालकुशा एवं सदर में सदर 0-3   से विजयी रहा। क्वार्टर फाइनल राउंड में केरेडारी एवं चुरचू में पेनाल्टी शूटआउट में चुरचू में 1-2 से, डाडी एवं सदर में सदर पेनाल्टी शूटआउट द्वारा 2-4 से, इचाक एवं बिष्णुगढ में इचाक 0 -1 गोल से विजयी रहा। चौपारण एवं दारू में दारू 0-2 से विजयी रहा।

Hazaribagh

Jun 27 2024, 18:57

भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने हत्यारी में किया 100 केवीए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
सदर प्रखंड के मोरांगी पंचायत के हत्यारी गांव में भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद ने 100केवीए ट्रांसफर का उद्घाटन किया। प्रदीप प्रसाद ने कहा कि पहले से गांव में लगा ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी लोगों ने एक दिन पूर्व दी थी। इसके बाद विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर गांव में नया ट्रांसफर लगवाने पहल किया।समस्या को देखते हुए तत्काल 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर का ग्रामीणों को दिया इस क्षेत्र में अधिकतर किसान वर्ग के लोग रहते हैं ट्रांसफार्मर जल जाने से लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।

श्री प्रसाद नें कहा कि ट्रांसफार्मर लग जाने से ग्रामीणों को अंधेरे में रात बिताने नहीं पड़ेगी इस भीषण गर्मी में राहत मिलेगी। उन्होंने कहा जनसेवा हमारा कर्तव्य है लोगों के बीच सदैव रहा हूं जो भी समस्या होगा उसका निदान करनें का प्रयास करेंगे।

Hazaribagh

Jun 26 2024, 19:41

"BOCW Establishment Act 1996" के तहत निबंधन कराने हेतु कार्यशाला का आयोजन


हजारीबाग: श्रम विभाग द्वारा संवोदकों को प्रत्येक कार्यादेश के विरूद्ध ठेका मजदूर (विनियमन एवं उन्मूलन) अधिनियम, 1970 के अधीन एवं "BOCW Establishment Act 1996" में प्रतिष्ठान का निबंधन कराने की दी गई जानकारी।

उप श्रमायुक्त का कार्यालय, हजारीबाग में श्रम अधीक्षक की अध्यक्षता में जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों के अधीनस्थ संवदकों को "BOCW Establishment Act 1996" के तहत निबंधन कराने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में अनिल कुमार रंजन, श्रम अधीक्षक, हजारीबाग द्वारा संवोदकों को प्रत्येक कार्यादेश के विरूद्ध ठेका मजदूर (विनियमन एवं उन्मूलन) अधिनियम, 1970 के अधीन एवं "BOCW Establishment Act 1996" में प्रतिष्ठान का निबंधन कराने का निदेश दिया गया। 

साथ ही साथ देव कुमार मिश्र, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, सदर, हजारीबाग द्वारा प्रतिष्ठान में कार्यरत निर्माण श्रमिकों को भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड अंतर्गत निबंधन की जानकारी दी गयी एवं उपस्थित संवदकों को बोर्ड के द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकरी दी गयी।

Hazaribagh

Jun 26 2024, 16:53

एन एच 522 केसुरा चौक पर सूखे पेड़ का डाल गिरने से मोटरसाइकिल चालक बाल-बाल बचा


हजारीबाग: NH 522 पर केसुरा चौक के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सूत्रों के अनुसार, सड़क किनारे लगे एक सूखे पेड़ का डाल अचानक गिर गया। गनीमत यह रही कि उस वक्त वहां से एक मोटरसाइकिल चालक गुजर रहा था, जो बाल-बाल बच गया। 

जिंगा चौक के रहवासियों ने इलाके में 2-3 जर्जर पेड़ों को लेकर चिंता जताई है। मानसून के मौसम में ये पेड़ गिरकर राहगीरों को घायल कर सकते हैं या उनकी जान भी ले सकते हैं।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

Hazaribagh

Jun 26 2024, 14:49

नीट पेपर लीक मामले में हजारीबाग पहुंची सीबीआई की टीम, ओएसिस स्कूल में कर रही है जांच

हजारीबागः नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई की टीम हजारीबाग के ओएसिस स्कूल जांच करने के लिए पहुंची है. आठ सदस्य टीम पिछले दो दिनों से हजारीबाग में है. सीबीआइ पेपर लीक कांड से जुड़े मामले की तह जाने के प्रयास में है.

जांच के क्रम में सीबीआई पहले एसबीआई की मुख्य शाखा गई. वहां बैंक के पदाधिकारी से पूछताछ की गई और आज सीबीआई ओएसिस स्कूल गई है. जहां स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक से पूछताछ कर रही है. सीबीआई की दो गाड़ी कैंपस के अंदर है जिसमें सीबीआई के आधा दर्जन प्राधिकारियों के होने की बात कही जा रही है.बता दें कि इससे पहले 22 जून को बिहार से पांच सदस्यीय जांच टीम हजारीबाग आई थी. टीम ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में पूछताछ की थी. 

पूछताछ में काफी जानकारी इकट्ठा की गई थी. कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए थे. गौरतलब है कि नीट की परीक्षा के लिए हजारीबाग में चार सेंटर बनाए गए थे. जिसमें से एक सेंटर के लड़के ने टॉप किया है.बता दें कि हजारीबाग के ओएसिस स्कूल में जांच टीम के आने की वजह यह है कि जो एक जला हुआ प्रश्न पत्र बुकलेट मिला था उसका सीरियल नंबर इसी ओएसिस स्कूल के बूकलेट से मैच किया था. 

हालांकि स्कूल के प्रिंसिपल ने इस बात का खंडन किया था कि स्कूल से किसी तरह की गड़बड़ी हुई थी. एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर और ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. एहसान उल हक ने कहा है कि स्कूल में सभी नियमों को पालन किया गया था, स्कूल से प्रश्नपत्र लीक नहीं हुआ था.

उन्होंने कहा था कि जिस प्रश्नपत्र के लीक होने की बात कही जा रही है, उसके पैकेट से छेड़छाड़ हुई थी. लिफाफे को बड़ी बारीकी से काटा गया था.उन्होंने आशंका जताई थी कि लिफाफे से प्रश्नपत्र निकाला गया था. उन्होंने कूरियर सर्विस की भूमिका पर भी संदेह जाहिर किया था. प्रश्नपत्र को नेटवर्क की एक गाड़ी से लाया गया था. उन्होंने कहा कि कूरियर वालों ने ई-रिक्शा से प्रश्न पत्र को हजारीबाग बैंक तक पहुंचाया था.