mirzapur

Jun 28 2024, 19:22

जनपद की समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक

मिजार्पुर। जिला कांग्रेस कमेटी एवं शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मिजार्पुर की समस्याओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ0 शिवकुमार पटेल ने कहा नारायणपुर से छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश को जोड़ने वाले राज्य मार्ग पर 13 किलोमीटर के अंदर दो जगह फतेहपुर अहरौरा में टोल टैक्स लगाकर जनता को लूटा जा रहा है। इसके विरोध में तमाम सामाजिक संगठनों ने विरोध किया, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।

वहीं सांसद व विधायक व प्रशासनिक अधिकारी मूकदर्शक बने है। हम लोग मांग करते हैं की 15 दिन के अंदर अगर दो टोल टैक्स में से एक टोल टैक्स बंद नहीं होता है तो हम कांग्रेस जन प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे, जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। शास्त्री गंगा पुल कई बार क्षतिग्रस्त हो गया है। दो-तीन सालों में पुल का कई बार मरम्मत के नाम पर कई करोड़ रुपए खर्च किया जा चुका है। बावजूद उसके पुल की गड़बड़ियां दूर नहीं हो सकी है। जनता, व्यापारियों व किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डॉ0 शिवकुमार पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि पुल के समानांतर दूसरे पुल का निर्माण कराया जाए जिससे जनता एवं व्यापारियों को को राहत मिल सके। हर घर जल नल योजना के तहत मिजार्पुर जनपद मे यह योजना 70 प्रतिशत फेल है। हलिया, लालगंज, राजगढ़, पटेहरा, छानबे, पहाड़ी ब्लाक में जो क्षेत्र है, वह पहाड़ी है।

वहां पर पानी की बहुत अधिक समस्याएं है। हर-घर-नल योजना के तहत पाइप को डाला गया है, मगर पानी कहीं भी नहीं पहुंच रहा है। अन्य ब्लॉकों में कुछ ग्राम सभा में पानी आ रहा है तो कुछ में नहीं आ रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा की केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार से मांग करते हैं कि तत्काल शास्त्री पुल को चालू कराया जाए। श्री चौधरी ने कहा की मिजार्पुर के ग्रामीण व मिर्ज़ापुर नगर के सड़कों की स्थिति बहुत ही खराब व दयनीय है जिसको प्रशासन ध्यान देकर बारिश से पहले बनवाया जाय। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि शहर के चारों तरफ की सड़क एवं नालियां क्षतिग्रस्त है। जिला प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्दी से जल्द बनवाया जाए।

श्री पाठक ने जिला प्रशासन से मांग किया कि कंतित में हुए हत्या शिवम शर्मा का पदार्फाश किया जाए और दोषी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने नीट परीक्षाओं के पेपर लिक और धांधली के विरोध में दिल्ली में विरोध कर रहे यूथ कांग्रेस के लोगो के ऊपर बीजेपी सरकार के इशारे पर लाठी चार्ज किया गया जिसकी कांग्रेस घोर निंदा करती है और बीजेपी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। पत्रक देने के पूर्व कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं ने कलेक्ट्रेट में जोरदार प्रदर्शन किया।

उक्त अवसर पर प्रमुखरूप से रमेश प्रजापति, पप्पू , कमलेश दुबे, गुलाबचंद्र पांडेय, राजधर दुबे, दुर्गा चौधरी, इश्तियाक अंसारी, रामश्रृंगार दुबे, मनीष दुबे शबनम अंसारी, प्रमोद गुप्ता, मुन्ना मिश्रा, राजेंद्र विश्वकर्मा, नरेश चौधरी, अखिलेश सिंह, रामलखन भारती, रितेश मिश्रा, नरेश चौधरी, रामराज भारती, दिलीप मौर्य, अशोक पटेल, संतोष यादव, कन्हैयालाल पाठक, अनुज मिश्रा, मोहित दुबे, दिनेश चौधरी, मानस मोहिले, अभिमन्यु सिंह, छोटू भारती, मन्नालाल, अशोक पटेल, नरेंद्र भारती आदि कांग्रेसी नेतागण मौजूद रहे।

mirzapur

Jun 27 2024, 19:05

मिजार्पुर वेब सिरीज को लेकर बढ़ने लगा है आक्रोश, खराब की जा रही है आध्यात्मिक नगरी की छवि

संतोष देव गिरि ,मीरजापुर। मिजार्पुर वेब सिरीज को लेकर विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं। कई धार्मिक एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रकट करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मिजार्पुर को ज्ञापन सौंपकर मिजार्पुर वेब सिरीज पर रोक लगाए जाने की मांग की है।

नगर के श्री बुढ़ेनाथ महादेव मंदिर एवं श्री पंच दश नाम जूना अखाड़ा के महंत अष्ट कौशल महंत स्वामी डाक्टर योगानंद गिरी ने मिजार्पुर वेब सिरीज के जरिए मिजार्पुर के चारित्रिक हनन का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि मीरजापुर जनपद एक प्राचीन (गिरिजापुर) व आध्यात्मिक नगरी है। जिसका निर्माण स्वयं त्रिलोकाधिपति महादेव के आदेश पर विश्कर्मा जी द्वारा किया गया था। महादेव के त्रिशूल के अग्र भाग पर काशी तो पृच्छ भाग पर मिजार्पुर अवस्थित है, ऐसा धार्मिक ग्रंथों में वर्णित है। धरती पर यही मात्र आदिशक्ति का सिद्ध पीठ स्थित है। ग्रंथों के अनुसार महादेव दिन में काशी तो रात्रि शयन हेतु नगर के अति प्राचीन श्री बुद्धेश्वर नाथ में माता पार्वती के साथ विराजते हैं।

उन्होंने पत्र के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित मिजार्पुर वेब सिरीज जिसमें मिजार्पुर की अत्यंत नकारात्मक छवि प्रस्तुत की गई है, जो अश्लीलता-हिंसा इत्यादि से भरपूर है को प्रस्तुत किया गया है। वह पूरी तरह निराधार व मिजार्पुर के वास्तविक चरित्र से सर्वथा भिन्न है। प्राचीन गिरिजापुर के वास्तविक चरित्र को मिजार्पुर वेब सिरीज के माध्यम से खंड खंड करने का यह कुत्सित प्रयास अब असहनीय हो गया है। महंत डॉक्टर योगानंद गिरी ने बताया है कि मिजार्पुर वेब सिरीज के दो सीजन के कई एपीसोड पूर्व में प्रसारित किए जा चुके हैं।

 जिसका सीजन 3 जुलाई माह में निमार्ताओं द्वारा रिलीज करने की योजना है। इस वेब सिरीज ने पूर्व में ही मीरजापुर के समस्त जनमानस की छवि को वैश्विक स्तर पर धूमिल किया है और पुन: ऐसा दुस्साहस करने का प्रयास किया जा रहा है। निमार्ताओं के इस कुकृत्य के कारण मीरजापुर का चरित्र हनन हो रहा है।

ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी से मिर्ज़ापुर वेब सिरीज 3 को प्रतिबंधित करने व विखण्डित चरित्र को पुन: अखण्डित करने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

विरोध में कई अन्य संगठनों ने दिया समर्थन

मिर्ज़ापुर वेब सिरीज 3 के लेकर विरोध गहराने लगा है। नगर के श्री बूढ़ेनाथ मंदिर के महंत के बाद दरी कार्पेट एसोसिएशन के आशीष बुधिया ने भी इस पर रोक लगाने की मांग की है। कहा है कि इसके जरिए मिजार्पुर की छवि को बुरी तरह से पूरे देश और विदेश में खराब की गई है।

उन्होंने कहा है कि मिजार्पुर वेब सिरीज सीरियल के निमार्ता एवं प्रसारणकर्ता पैसा बनाने की चक्कर में मां विंध्यवासिनी की नगरी एवं कालिन, पीतल बर्तन और चुनार के बलुआ पत्थर पाटरी के व्यवसाय के द्वारा प्रसिद्ध मिर्ज़ापुर की अच्छी छवि को तहस नहस कर खराब करते जा रहे हैं। मिजार्पुर दरी कालीन मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के लोगों ने उक्त सीरियल के निमार्ता एवं प्रसारण कर्ता के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए मिर्ज़ापुर सीरियल के प्रसारण पर रोग लगाने की मांग करते हुए सड़क पर भी उतरने की चेतावनी दी है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी पुरजोर विरोध दर्ज कराते हुए मिर्ज़ापुर वेब सिरीज पर रोक लगाने की मांग की है। 

आध्यात्मिक सांस्कृतिक नगरी को दरकिनार कर हिंसा, अपराध, गैंगवार को दी गई है प्रमुखता

लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि मिजार्पुर जनपद एक साहित्यिक आध्यत्मिक नगरी है। मिजार्पुर साहिब सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से महफूज जनपद है । बावजूद इसके मिजार्पुर वेब सिरीज में हिंसा अपराध गैंगवार आदि को प्रमुख दी गई है। जिससे असल मिजार्पुर की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है बाहर के लोग मिजार्पुर वासियों के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं। सीरीज के कारण युवाओं को गलत प्रेरणा भी मिल रही है। यहां की वास्तविक सुंदर छवि पहचान को छुपाकर गलत तथ्यों को दशार्ते हुए अपराध से नाता जोड़ा गया है जो गलत और अपराधिक कृत्य है। नगर पालिका अध्यक्ष ने भी सभी को आश्वस्त करते हुए शासन प्रशासन स्तर से इस पर रोक लगाए जाने की बात कही है।

mirzapur

Jun 27 2024, 15:42

MIRZAPUR : सांड के हमले से दुकानदार घायल, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

मीरजापुर। मड़िहान वन विभाग कार्यालय के सामने बृहस्पतिवार की सुबह सांड़ के हमले में दुकानदार जख्मी हो गया। इसके बाद मौजूद लोगों की मदद से घायल को उपचार के लिए लहूलुहान हालत में अस्पताल भिजवाया गया। मड़िहान कस्बा निवासी 55 वर्षीय सुरेश मौर्य जनरल स्टोर की दुकान चलाते हैं। गुरुवार को सुबह स्नान ध्यान के बाद रेंज आफिस में शिव मंदिर पर पूजा करने जा रहे थे। इसी बीच जंगल की तरफ से निकला सांड़ दुकानदार की तरफ दौड़ पड़ा। जब तक वे कुछ समझते तब तक उन्हें उठाकर सड़क पर पटक दिया। गिरते ही चीख पुकार मच गया। आवाज सुनकर लोग पहुंच गए। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मड़िहान स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।

प्रभारी अधीक्षक डाक्टर आरएस वर्मा ने बताया कि गंभीर चोट होने के कारण मरीज को रेफर किया गया है।

mirzapur

Jun 26 2024, 19:32

कश्यप दिव्य ज्योति सेवा सोशयटी द्वारा प्रोजेक्ट छलांग के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर खेल मेले का हुआ आयोजन

म्योरपुर(सोनभद्र) म्योरपुर ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में कश्यप दिव्य ज्योति सेवा सोशयटी द्वारा प्रोजेक्ट छलांग के माध्यम से सामुदायिक स्तर पर खेल मेले का आयोजन कराया जा रहा है।

उसी क्रम में बुधवार को दुध्दी ब्लॉक के झारोकला और म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर में खेल मेले का आयोजन किया गया। खेल मेले में आई गोविंदपुर स्कूल की प्रधानाचार्या इंदुबाला सिंह ने कहा की छात्रा के लिए यह एक सराहनीय पहल है। इस तरह के आयोजन से समुदाय में खेल कूद की भावना का विकास होता है और छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। खेल मेला के आयोजन से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहन मिलता है बल्कि सामुदायिक एकता और सहयोग की भावना भी विकसित होती है।

इसके अतिरिक्त यह आयोजन स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनकी क्षमताओं को निखारने का एक उत्कृष्ट मंच भी प्रदान करता है।खेल मेला को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में कश्यप दिव्य ज्योति सेवा सोशयटी के सचिव सुभाष राय, प्रोजेक्ट मैनेजर विकास शर्मा, फील्ड कोऑर्डिनेटर बाबू लाल शर्मा, अभिषेक, मनीष और ऋतु स्वयं सेवकों आशीष, विकास और आशा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। इस दौरान शिक्षक प्रमोद कुमार, विजय, सुखीराम और गांव के ग्रामीण उपस्थित रहे।

mirzapur

Jun 26 2024, 18:47

सड़कों की स्थिति खराब होने पर मण्डलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को लगायी फटकार

मीरजापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड वाले विकास कार्यो, कानून व्यवस्था, एवं कर करेत्तर, राजस्व वसूली व वादो के निस्तारण के प्रत्येक बिन्दुओ के प्रगति कार्य की समीक्षा आयुक्त कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व सभी मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जानकारी प्राप्त की। बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत तीनो जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले स्थलों की ग्रामवार समीक्षा कर बाढ़ से बचाव की पूर्ण तैयारी करा ली जाए।

उन्होने बाढ़ प्रभावित परिवारो हेतु खाद्यान पैकेट वितरण हेतु खाद्यान टेण्डर की कार्यवाही यदि नहीं की गयी हो तो समय रहते टेण्डर आदि करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान नावों की व्यवस्था एवं नाविकों की दैनिक मजदूरी की व्यवस्था करा लें। उन्होंने कहा कि सभी जिलाधिकारी समस्त तटबंधों का निरीक्षण तथा राहत शिविरों का सत्यापन करा लें। उन्होंने कहा कि तीनो जनपदों में कुल कितने ब्रिज है और उनकी क्या स्थिति है एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों प्रभावी पर अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाकर ओवरलोड वाहनों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए। मण्डलायुक्त ने कहा कि शास्त्री सेतु की जांच हेतु प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को पत्राचार करते हुये टीम बनाकर इसकी पुनः जांच आईआईटी कानपुर से कराया जाए।

नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि टैप कनेक्शन में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो, इसके लिये आवश्यक है मण्डल के सभी जिलाधिकारीगण समय-समय पर पानी की टेस्टिंग कराते रहें तथा पाइप लीकेज की समस्या की भी समीक्षा कर लें।

बदहाल सड़कों को दस दिन करें दुरुस्त

उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत खोदी गयी सड़कों की बहाली अधिक से अधिक 10 दिनों के अन्दर करा लिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सरकारी, अर्द्ध सरकारी भवनों यथा-प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्र आदि में वर्षा जल संचयन संरचनाओ का निर्माण अवश्य कराया जाए। कृषि विभाग की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने कहा कि हीट बेब से बचाव हेतु डीएसआर तकनीकी को अधिक से अधिक उपयोग हेतु प्रचार प्रसार कराया जाए। कहा कि जल संचयन हेतु निजी खेत, तालाब स्वीकृत किये गये है जिलाधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी के साथ समीक्षा कर जल्द से जल्द तालाबों की खुदाई करा दी जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि सड़को पर घूम रहे गौवंशो को पकड़कर गौ आश्रय स्थलों पर रखा जाए। उन्होेने कहा कि शत प्रतिशत पशुओं टीकाकरण कराया जाना मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सुनिश्चित कराए। उन्होंने कहा कि सम्भावित बाढ़ के दृष्टिगत पशुओं के लिये भूषा हरे चारे आदि का समुचित प्रबन्ध पहले करा लिया जाए। विद्युत विभाग की समीक्षा में अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि उपभोक्ताओं त्रुटिपूर्ण विद्युत बिल उपलब्ध कराते हुये बकाया बिलो का भुगतान कराना सुनिश्चित करें।

मण्डलायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कहा कि दुघर्टना वाले स्थल पर एम्बुलेंस कितने समय पर पहुंच रही है, जनपद के तीनों जिलाधिकारी इसकी जांच करे कि पुलिस के बाद एम्बुलेंस पहुंच रही है या पहले यदि बाद में तो कार्यवाही करें तथा सभी मुख्य चिकित्साधिकारी एक वर्ष के दौरान कितनी मौत हुयी है इसकी आख्या उपलब्ध कराए। मण्डलायुक्त ने बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव कार्य की समीक्षा में तीनो जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि एक कमेटी गठित करते हुये उप जिलाधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों से जाचं कराते हुये फोटोग्राफ के साथ आख्या उपलब्ध कराए।

भदोही में मोबाइल मेडिकल यूनिट न होने पर शासन को पत्राचार के निर्देश

मोबाइल मेडिकल यूनिट भदोही में न होने पर जिलाधिकारी भदोही को शासन में पत्राचार करने का निर्देश दिया गया। सड़क निर्माण की समीक्षा मे बताया गया कि जनपद सोनभद्र में 50 सड़को में 32 पूर्ण शेष पर कार्य चल रहा है, जनपद भदोही में 24 में 18 पूर्ण शेष पर कार्य एवं जनपद मीरजापुर में 130 सड़को में 82 पूर्ण शेष पर कार्य होना बताया गया। पर्यटन विभाग की समीक्षा में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के बैठक में अनुपस्थित रहने पर शासन में पत्राचार करने का निर्देश एवं प्रगति खराब होने पर सहायक क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी।

सम्पत्ति का विवरण न देने वालों का रोकें वेतन

मण्डलायुक्त ने कहा कि मानव सम्पदा पोर्टल पर सभी अधिकारी कर्मचारी 30 जून 2024 तक सम्पत्ति का विवरण अपलोड कर दे, 30 जून 2024 के बाद ऐसे अधिकारी कर्मचारी जिन्होंने अपनी सम्पत्ति का विवरण नही दिया है उनका वेतन रोक दिया जाए। बैठक में ग्राम्य विकास की समीक्षा में बीसी सखी के अन्तर्गत कुल बीसी सखी के सापेक्ष अभी अधिक संख्या में सखी का परिचालन जनपद स्तर पर लम्बित है, मुख्य विकास अधिकारी समीक्षा कर शत प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित कराए। अमृत सरोवर योजनान्तर्गत चिन्हित सभी साईटो पर कार्य प्रारम्भ कर पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि जल संचयन हेतु मनरेगा योजनान्तर्गत अथवा राज्य वित्त, 15वां वित्त के मध्य कन्वर्जेस करते हुये निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप नियमानुसार सरोवरो की साफ-सफाई करायी जाए। हीटवेब की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने कहा कि इससे बचाव हेतु रेडियों जिंगल, पोस्टर एवं पम्पलेट के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाए। हीटवेब के सम्बन्ध में जिलाधिकारी विभागों द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा करे तथा किसी प्रकार जन हानि न हो इसके लिये चिकित्सालयों में दवाओं आदि का समुचित प्रबन्ध कराया जाए। उन्होने कहा कि अस्पतालो में आने वाले मरीज और उनके तीमारदारो के पर्चे, दवा वितरण काउंटर पर पंखे कूलर और ठण्डे पानी की व्यवस्था करायी जाए। उन्होंने कहा कि ओआरएस पैकेटस, पैरासिटामाल टैबलेट आदि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाए।

भदोही के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पत्र लिखा

मुख्य विकास अधिकारी भदोही ने मण्डलायुक्त कोे बताया कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी भदोही के द्वारा सरकारी भवन में रहते हुये मकान किराया भत्ता लिया जा रहा है व टेण्डर आदि की प्रक्रिया के बिना दवाओ का क्रय किया जा रहा है जिस पर मण्डलायुक्त ने मुख्य विकास अधिकारी भदोही व अपर निदेशक पशुपालन को इनके विरूद्ध जांच कर कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी यदि इस प्रकार का कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो सम्बन्धित कि विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा काननू व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मण्डल के जनपदों में काननू व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत गुण्डा एक्ट, गैंगेस्टर, वादो के निस्तारण आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा विभिन्न मदो में कर करेत्तर, विविध देय, मुख्य देय में राजस्व वसूली लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत करने का निर्देश देते हुये मण्डलायुक्त तीन वर्ष व पांच वर्ष से लम्बित मुकदमो के निस्तारण में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह, भदोही विशाल कुमार, मीरजापुर प्रभारी जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, पुलिस अधीक्षक भदोही मीनाक्षी कात्यान, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार, भदोही यशवंत कुमार, मीरजापुर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, वित्त एवं राजस्व शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र, अपर जिलाधिकारी भदोही, मुख्य अपर निदेशक स्वास्थ्य, चिकित्साधिकारी मीरजापुर सीएल वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र, भदोही, प्रभागीय वनाधिकारी अरवन्दि राज मिश्र, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सुनील दत्त, संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेन्द्र कुमार, उप निदेशक बेसिक शिक्षा, उप निदेशक पंचायत राम जियावन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

mirzapur

Jun 26 2024, 17:35

छत्रपति शाहूजी महाराज ने सभी को प्राथमिक शिक्षा उनकी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से एक थी: डां. जमुना प्रसाद सरोज

मिजार्पुर। रेलवे स्टेशन द्वितीय प्रवेश द्वार के सामने पथरहिया में आरक्षण के जनक महान समाज सुधारक वंचितों के सच्चे हितैषी राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज की 150 वीं जन्म जयंती के शुभ अवसर पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष इं. राम लौटन बिदं की नेतृत्व में जयंती मनाई गई। इस दौरान छत्रपति शाहूजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

जयंती के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व विधायक डॉ जमुना प्रसाद सरोज जी उपस्थित रहें। जयंती के दौरान मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव सरोज ने कहा कि शाहू "जिन्हें राजर्षि शाहू महाराज, छत्रपति शाहू महाराज या शाहू महाराज" भी कहा जाता है मराठा के भोंसले राजवंश के (26 जून, 1874 - 6 मई, 1922) राजा (शासनकाल 1894 - 1900) और कोल्हापुर की भारतीय रियासतों के महाराजा (1900-1922) थे। उन्हें एक वास्तविक लोकतान्त्रिक और सामाजिक सुधारक माना जाता हैं।

कोल्हापुर की रियासत राज्य के पहले महाराजा, वह महाराष्ट्र के इतिहास में एक अमूल्य मणि थे। सामाजिक सुधारक ज्योतिराव गोविंद राव फुले के योगदान से काफी प्रभावित, शाहू महाराज एक आदर्श नेता और सक्षम शासक थे जो अपने शासन के दौरान कई प्रगतिशील और न्याय पथ गतिविधियों से जुड़े थे। 1894 में अपने राजनेता से 1922 में उनकी मृत्यु तक, उन्होंने अपने राज्य में निचली जाति के विषयों के कारण अथक रूप से काम किया। जाति और पन्थ के बावजूद सभी को प्राथमिक शिक्षा उनकी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं में से एक थी।

छत्रपति शाहूजी महाराज ने 1902 में अपने कोल्हापुर राज्य में कमजोर वर्गों के लिए 50% पहला आरक्षण देने का काम किया। और आप सभी से बड़े हर्ष के साथ बताना चाहता हूं कि आगामी दो जुलाई को अपना दल एस पार्टी के संस्थापक यशा: कायी: डॉ सोनेलाल पटेल जी की जन्म जयंती पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जन स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाई जाएगी, आयोजित होने वाले समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।

जिला अध्यक्ष ने बताया कि हम सबकी नेता पिछड़ों कमेरों वंचितों एवं समाजिक न्याय की बुलंद आवाज अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के निदेर्शानुसार प्रदेश के हर जिले में बतौर मुख्य अतिथि नियुक्त किए गए हैं। जिनके नेतृत्व में छत्रपति शाहूजी महाराज जी की 150 वीं जन्म जयंती दिवस को बड़े हर्ष के साथ मनाई जा रही हैं। उसी के क्रम में हम आज पथरहिया में छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती दिवस बड़े हर्ष के साथ मना रहें हैं।

कार्यक्रम का संचालक उदय पटेल ने की। जयंती कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच रमेश सिंह पटेल, राष्ट्रीय सचिव किसान मंच रमाकांत पटेल, आनंद सिंह पटेल, रवि शंकर सिंह पटेल, सुजीत पटेल, घनश्याम पटेल, रामवृक्ष बिंद, राजेंद्र सिंह, डॉ आर पटेल, सूर्य प्रकाश सिंह, पुर्व बैंक डायरेक्टर अरुणेश पटेल, विजय सिंह प्रधान, रामवृक्ष बिंद, राजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ प्रशांत सिंह, गुलाब बहादुर पटेल, संतोष विश्वकर्मा, शंकर सिंह चौहान, धनंजय सिंह, गिरीश चंद पटेल, विजय शंकर केसरवानी, श्रीमती राधिका वेलदार, श्रीमती अर्चना अग्रहरि, श्रीमती मनीषा सिंह पटेल, श्रीमती पिंकी सिंह, कुमारी नीलम सिंह, श्रीमती मनु प्रियदर्शनी, रतन सिंह पटेल, मनोज कुमार बिंद, अखिलेश बिंद, वरुण सिंह पटेल, विनोद कुमार पटेल, रामसहाय सिंह, कमलेश सिंह, सुखराज पटेल, डॉ श्याम कुशवाहा, राजेश कुमार मौर्य, डॉ रणजीत सिंह, कमल कुमार बिंद, सुनील पटेल, दुर्गा प्रसाद केसरवानी, मनीष सिंह पटेल, सतीश सिंह, रोहित सोनकर, गौरव पटेल, प्रशांत शुक्ला, वीरेंद्र केसरवानी, राहुल ओझा, ओम प्रकाश पटेल, पंकज सिंह पटेल, शिवकुमार बिंद, योगेश शर्मा, बनारसी बिंद, लव दुबे, सनी मौर्य, मुसाफिर मौर्य, अशोक पटेल मड़िहान, लाखन सिंह, अनिल सिंह पटेल, मनीष सिंह पटेल, दिनेश कुमार सिंह, संदीप पटेल, जय शंकर पटेल, उमाशंकर सोनी, श्रवण कुमार मौर्य, ओम प्रकाश सिंह, अशोक पटेल, अशोक गुप्ता, दुर्गा प्रसाद केसरवानी, अवधेश कुमार बिंद, शिव शंकर भारती, आदि अनेक लोग उपस्थित रहें।

mirzapur

Jun 26 2024, 12:13

मानसून की पहली बारिश ने किया पानी-पानी, कई रेलवे अंडर पास पुल में भरा पानी, हुआ बुराहाल

मिर्ज़ापुर। बीती रात से लेकर सुबह तक हुई झमाझम बारिश ने पानी-पानी कर दिया है। जिले में हुई मानसून की पहली बरसात ने जमकर भिगोया है। बावजूद इसके उमस बरकरार है। छानबे विकास खंड क्षेत्र के गैपुरा विजयपुर में मां दुलारो देवी मंदिर डेरवा व भटेवरा कर्णावती नदी पर बने पुल का नजारा बदल उठा है। पहली ही बारिश में पुल डूब गया है जहां पानी पुल के ऊपर से बह रहा है।

सर्वाधिक बुरी स्थिति रेलवे अंडरब्रिज की बताई जा रही है जहां पानी भर जाने से कई गांवों के लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। छानबे विकास खंड के ही अकोढ़ी गांव के दोनों रेलवे अंडरपास के अंदर पानी भर जाने की वजह से कई गांवों का जुड़ाव मुख्य मार्ग से कट गए हैं। यह समस्या हर साल बारिश में होती है। जिससे क्षेत्र के लोगों को गंभीर समस्याओं से गुजरना पड़ता हैं, आखिर इसका निजात कब मिलेगा। जनता सवाल दर सवाल दागती आई है लेकिन अभी तक इसका समाधान नहीं निकल पाया है।

मिर्ज़ापुर के नटवा, विंध्याचल, रेहड़ा पटेंगरा समेंत आसपास कई रेलवे अंडर पास पुल में पानी भर जाने से आवागमन दुरुह हो गया है। पहली बारिश में ही पानी भरने से कई गांवों का बुराहाल हो उठा है। आश्चर्य की बात है कि हर वर्ष बरसात पूर्व जलजमाव से बचने और जल निकासी की व्यवस्था को लेकर योजना बनाई जाती है, लेकिन बरसात आते आते सारी योजनाएं धरी की धरी रह जाती है। लोगों को हर बार समस्याओं से निजात नहीं मिल पाता है।

mirzapur

Jun 26 2024, 12:07

मिर्जापुर:  आकाशीय बिजली ने जमकर ढाया कहर, चपेट में आने से एक महिला समेत दो की मौत, 5 झुलसे
मिर्ज़ापुर। मानसून की पहली बरसात ने जमकर पानी बरसाते हुए गर्मी से लोगों को राहत जरूर दिया है लेकिन उमस बरकरार होने से लोग पसीने से लथपथ नज़र आएं हैं। दूसरी ओर आकाशीय बिजली ने भी जमकर कहर ढाया है। जिले के अलग-अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला समेत दो की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग झुलसे होने बताते जा रहें हैं। सभी झुलसे हुए लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने आकाशीय बिजली से हताहतों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पहली घटना विंध्याचल कोतवाली के गोपालपुर मड़गुड़ा गांव की बताई जा रही है, जहां एक पुरुष की मौत हुई है। जबकि दूसरी घटना लालगंज कोतवाली क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में घटित होनी बताई जा रही है जहां महिला की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हुई है।

कई मवेशियों की की भी आकाशीय बिजली से हुई मौत

जिगना थाना क्षेत्र के गौरा इण्डियन बैक के बगल में आकाशीय बिजली गिरने से राजाराम हरिजन की दो भैसों की मौत हो गई है। जबकि ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के बबुरा रघुनाथ सिंह गांव के किरका मोहल्ला में मंगलवार की देर रात गरज चमक के साथ हो रही बारिश में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पशुपालक की खूंटे से बंधी दो भैंसों की मौत होनी बताई जा रही है।

mirzapur

Jun 25 2024, 20:24

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक और मांग हुई पूरी, मुख्यमंत्री ने वादा निभाया

संतोष देव गिरि ,मिर्ज़ापुर। राज्य सरकार ने संयुक्त परिषद की एक पुरानी मांग को आज पूरा कर दिया है। 31 मार्च 2004 तक विज्ञापित पदों के विरुद्ध चयनित उन कर्मचारियों को जिन्हें किन्हीं कारणों से सेवा में कार्यभार 1 अप्रैल 2005 के बाद ग्रहण कराया गया, ऐसे सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन में जाने का सरकार ने विकल्प खोल दिया है।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी एवं महामंत्री अरुणा शुक्ला ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि 1 अप्रैल 2005 से नई पेंशन योजना उत्तर प्रदेश में लागू कर दी गई है। 1 अप्रैल 2005 के बाद से नियुक्त किसी भी कर्मचारी को उत्तर प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन का लाभ नहीं दे रही है। केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों केलिए जिनकी नियुक्ति 1 जनवरी 2004 के बाद तथा जिनका चयन 31. 12. 2003 तक पूरा हो चुका है, को पुरानी पेंशन में जाने का विकल्प की सुविधा प्रदान किया है ।

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के माध्यम से हम उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों को भी नई पेंशन में निरंतर सुधार किए जाने तथा पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने की मांग कर रहे हैं ।संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने कहा है कि मुख्य सचिव स्तर पर 24 फरवरी 2023 को इस पर सहमति बन गई थी ,लेकिन वित्त विभाग के कारण प्रकरण में अभी तक विलंब हुआ। 11 जून को जब राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधिमंडल संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री जी से मिला था, तो पुरानी पेंशन में आने के लिए विकल्प खोले जाने तथा आउटसोर्स कर्मचारी का न्यूनतम वेतन निर्धारण करने पर विस्तार से चर्चा हुई थी।

मुख्यमंत्री जी ने आश्वासन दिया था कि वह संयुक्त परिषद की इस मांग जल्दी ही निर्णय करेंगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों तरफ से मुख्यमंत्रीजी का आभार व्यक्त किया है। परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र एवं अपर मुख्य सचिव कार्मिक देवेश चतुर्वेदी का भी आभार व्यक्त किया है, जिनकी सकारात्मक सोच के कारण 2005 के बाद नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन में जाने का विकल्प प्राप्त करने का अवसर मिला है।

संयुक्त परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारी अध्यक्ष जे एन तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नारायण जी दुबे, महामंत्री अरुणा शुक्ला, उपाध्यक्ष निरंजन कुमार श्रीवास्तव, त्रिलोकी नाथ चौरसिया, हर गोविंद यादव, नितिन गोस्वामी, स्वाति सिंह, लक्ष्मी आर्या सहित परिषद के दर्जनों पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन का विकल्प खोले जाने के लिए कैबिनेट के निर्णय पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

mirzapur

Jun 25 2024, 18:56

शास्त्री सेतु के समानांतर ने पुल निर्माण की मांग

मीरजापुर। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पत्र जिलाधिकारी मीरजापुर कार्यालय में एसडीएम को सौंपते हुए शास्त्री सेतु का मुद्दा उठाया है। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक अनु.जाति, अनु. जनजाति के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने कहा कि जर्जर शास्त्री सेतु पक्का पुल के पटरी का कुछ हिस्सा टूटने से शास्त्री सेतु के टूट जाने का लोगों में भय पैदा हो गया है।

ऐसी स्थिति में नए पुल का निर्माण जनहित में कराया जाना नितांत आवश्यक हो चला है। बताया गया कि इस पुल से कई राज्यों के वाहनों का आवागमन होता है जिसके बाधित होने से ट्रांसपोर्ट सिस्टम पर व्यापक प्रभाव पड़ेगा। इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में अंकित मौर्या, मनीष शर्मा, अर्जुन कुमार, सूरज भारती मौजूद रहे।