मिजार्पुर वेब सिरीज को लेकर बढ़ने लगा है आक्रोश, खराब की जा रही है आध्यात्मिक नगरी की छवि
संतोष देव गिरि ,मीरजापुर। मिजार्पुर वेब सिरीज को लेकर विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं। कई धार्मिक एवं अन्य सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रकट करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मिजार्पुर को ज्ञापन सौंपकर मिजार्पुर वेब सिरीज पर रोक लगाए जाने की मांग की है।
नगर के श्री बुढ़ेनाथ महादेव मंदिर एवं श्री पंच दश नाम जूना अखाड़ा के महंत अष्ट कौशल महंत स्वामी डाक्टर योगानंद गिरी ने मिजार्पुर वेब सिरीज के जरिए मिजार्पुर के चारित्रिक हनन का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि मीरजापुर जनपद एक प्राचीन (गिरिजापुर) व आध्यात्मिक नगरी है। जिसका निर्माण स्वयं त्रिलोकाधिपति महादेव के आदेश पर विश्कर्मा जी द्वारा किया गया था। महादेव के त्रिशूल के अग्र भाग पर काशी तो पृच्छ भाग पर मिजार्पुर अवस्थित है, ऐसा धार्मिक ग्रंथों में वर्णित है। धरती पर यही मात्र आदिशक्ति का सिद्ध पीठ स्थित है। ग्रंथों के अनुसार महादेव दिन में काशी तो रात्रि शयन हेतु नगर के अति प्राचीन श्री बुद्धेश्वर नाथ में माता पार्वती के साथ विराजते हैं।
उन्होंने पत्र के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष का ध्यान आकृष्ट कराते हुए रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित मिजार्पुर वेब सिरीज जिसमें मिजार्पुर की अत्यंत नकारात्मक छवि प्रस्तुत की गई है, जो अश्लीलता-हिंसा इत्यादि से भरपूर है को प्रस्तुत किया गया है। वह पूरी तरह निराधार व मिजार्पुर के वास्तविक चरित्र से सर्वथा भिन्न है। प्राचीन गिरिजापुर के वास्तविक चरित्र को मिजार्पुर वेब सिरीज के माध्यम से खंड खंड करने का यह कुत्सित प्रयास अब असहनीय हो गया है। महंत डॉक्टर योगानंद गिरी ने बताया है कि मिजार्पुर वेब सिरीज के दो सीजन के कई एपीसोड पूर्व में प्रसारित किए जा चुके हैं।
जिसका सीजन 3 जुलाई माह में निमार्ताओं द्वारा रिलीज करने की योजना है। इस वेब सिरीज ने पूर्व में ही मीरजापुर के समस्त जनमानस की छवि को वैश्विक स्तर पर धूमिल किया है और पुन: ऐसा दुस्साहस करने का प्रयास किया जा रहा है। निमार्ताओं के इस कुकृत्य के कारण मीरजापुर का चरित्र हनन हो रहा है।
ऐसे में नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी से मिर्ज़ापुर वेब सिरीज 3 को प्रतिबंधित करने व विखण्डित चरित्र को पुन: अखण्डित करने के लिए सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
विरोध में कई अन्य संगठनों ने दिया समर्थन
मिर्ज़ापुर वेब सिरीज 3 के लेकर विरोध गहराने लगा है। नगर के श्री बूढ़ेनाथ मंदिर के महंत के बाद दरी कार्पेट एसोसिएशन के आशीष बुधिया ने भी इस पर रोक लगाने की मांग की है। कहा है कि इसके जरिए मिजार्पुर की छवि को बुरी तरह से पूरे देश और विदेश में खराब की गई है।
उन्होंने कहा है कि मिजार्पुर वेब सिरीज सीरियल के निमार्ता एवं प्रसारणकर्ता पैसा बनाने की चक्कर में मां विंध्यवासिनी की नगरी एवं कालिन, पीतल बर्तन और चुनार के बलुआ पत्थर पाटरी के व्यवसाय के द्वारा प्रसिद्ध मिर्ज़ापुर की अच्छी छवि को तहस नहस कर खराब करते जा रहे हैं। मिजार्पुर दरी कालीन मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन के लोगों ने उक्त सीरियल के निमार्ता एवं प्रसारण कर्ता के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करते हुए मिर्ज़ापुर सीरियल के प्रसारण पर रोग लगाने की मांग करते हुए सड़क पर भी उतरने की चेतावनी दी है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी पुरजोर विरोध दर्ज कराते हुए मिर्ज़ापुर वेब सिरीज पर रोक लगाने की मांग की है।
आध्यात्मिक सांस्कृतिक नगरी को दरकिनार कर हिंसा, अपराध, गैंगवार को दी गई है प्रमुखता
लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा है कि मिजार्पुर जनपद एक साहित्यिक आध्यत्मिक नगरी है। मिजार्पुर साहिब सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टिकोण से महफूज जनपद है । बावजूद इसके मिजार्पुर वेब सिरीज में हिंसा अपराध गैंगवार आदि को प्रमुख दी गई है। जिससे असल मिजार्पुर की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है बाहर के लोग मिजार्पुर वासियों के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण रखते हैं। सीरीज के कारण युवाओं को गलत प्रेरणा भी मिल रही है। यहां की वास्तविक सुंदर छवि पहचान को छुपाकर गलत तथ्यों को दशार्ते हुए अपराध से नाता जोड़ा गया है जो गलत और अपराधिक कृत्य है। नगर पालिका अध्यक्ष ने भी सभी को आश्वस्त करते हुए शासन प्रशासन स्तर से इस पर रोक लगाए जाने की बात कही है।
Jun 28 2024, 19:22