माहुल नगरपंचायत में हुई लगातार चोरी को लेकर शनिवार को बंदी और धरना प्रदर्शन ,एसडीएम दिया गया ज्ञापन

सिद्धेश्वर पाण्डेय,आजमगढ़ । अहरौला थाना क्षेत्र के नगर पंचायत माहुल में लगातार हुई चोरियों का पर्दाफाश पुलिस द्वारा न किये जाने को लेकर शनिवार को बाजार बंद रखने और धरना प्रदर्शन करने के लिए वैश्य समाज के विधान सभा अध्यक्ष सुजीत जायसवाल ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है ।

फूलपुर पवई के वैश्य समाज के विधान सभा अध्यक्ष सुजीत जायसवाल ने ज्ञापन में एडीएम को ज्ञापन देकर अवगत कराया है कि माहुल नगर पंचायत में हुई लगातार चोरियों का अहरौला पुलिस द्वारा खुलासा न किये जाने को लेकर कल शनिवार को माहुल बन्द रखने एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।

बता दे कि जनार्दन चौरसिया पुत्र लालजी चौरसिया निवासी माहुल वार्ड नम्बर 6 बीर अब्दुल हमीद नगर की शिवाजी मेन चौक पर गुमटी में पान की दुकान से 24 जून की रात्रि में गुमटी के बगल के दरवाजे को चोरों द्वारा लोहे की रॉड से तोड़ दिया गया। चोर दुकान में रखा हुआ 350 डिब्बी सिगरेट, 50 पैकेट पान मसाला, 1500 रुपया नकदी सहित दुकान में रखा हुआ सामना उठा ले गए। इसी रात्रि को माहुल के वार्ड नम्बर 4 निवासी विनोद पुत्र गामा सोनी की मिठाई की दुकान से 10 किलो मिठाई की चोरी हुई है। 14 जून को सुनील मोबाइल सेंटर की दुकान से पेप्सी की चोरी हुई थी। अभी उसका खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है। लगातार चोरियों से व्यपारियो में दहशत और आक्रोश व्याप्त है । अहरौला पुलिस को सीसी फुटेज भी उपलब्ध कराया गया ,लेकिन अभी तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है । चोरियों का पर्दाफाश न होने को लेकर कल शनिवार को माहुल बंदी और धरना प्रदर्शन के लिए एसडीएम श्यामप्रताप सिंह को ज्ञापन दिया गया है ।

आजमगढ़ : चोरी के सामान के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। सरायमीर पुलिस ने

चोरी गये सामान के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

निजामाबाद थाने के अहमदाबाद निवासी अमरजीत यादव पुत्र राम अवध यादव ने सरायमीर थाने पर प्रार्थना पत्र दिया था कि 26 जून को भोर में अपने घर से मिर्जापुर बाजार में अपने दुकान पर गया तो समर सेबुल व बिजली का तार नहीं है। उन्होंने इसकी तहरीर निजामाबाद पुलिस को दी। निजामाबाद पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दिया।

उपनिरीक्षक अशोक कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में विवेचना से प्रकाश में आये 02 अभियुक्त इन्द्रेश कुमार पुत्र श्रीराम निवासी मिर्जापुर थाना निजामाबाद , चन्द्रभान कुमार पुत्र जियालाल निवासी मिर्जापुर थाना निजामाबाद , को बीनापारा व खपड़ागाव के मध्य स्थित पुलिया के पास चोरी गये समरसेबल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

आजमगढ़ : अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफतार

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद पुलिस ने किशोरी को अगवाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।

निजामाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली वादिनी की नाबालिग लड़की को अभियुक्त सतीश उर्फ चूटा पुत्र नागेन्द्र मौर्य निवासी बुदैढ़ा थाना सिधारी बहका फुसलाकर अगवा कर ले गया। 20 मई को अपहृता को बरामद करने के पश्चात पीड़िता का बयान, मेडिकल रिपोर्ट, साक्ष्य संकलन से धारा 376 भादवि व 3/4(2) पाक्सो एक्ट व 3(2)V SC/ST ACT की बढ़ोत्तरी की गयी व विवेचना सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी सदर शुभम अग्रवाल द्वारा ग्रहण किया गया।

उ0नि0 मो0 शमाशाद खां मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सतीश मौर्या उर्फ चुटा पुत्र नागेन्द्र मौर्य निवासी बुदैठा थाना सिधारी जनपद आजगमढ को रईश गंज बाजार से समय करीब 7.10 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का चालान दिया।

आजमगढ़:-एक हप्ते से बिटिया गायब माँ पुलिस के पीछे भटकने को मजबूर, फूलपुर कोतवाली के पलिया माफी गांव का मामला

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली के पलिया माफी गांव निवासी एक युवती 22 जून से घर से गायब है। युवती की मां अंबारी पुलिस चौकी से फूलपुर कोतवाली का चक्कर लगा रही है। लड़की की मां का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों द्वारा उसकी बेटी को बहला फुसला कर भगाया गया है।

मीरा पत्नी धीरज निवासी पलिया माफी कोतवाली फूलपुर ने कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी शिवांगी को गांव के शिव श्याम पुत्र राजेश प्रजापति द्वारा बहला फुसला कर भगाया गया है। काफी खोज बीन किया लेकिन नहीं मिली। आरोप है कि 22 जून से गांव के संजीव कुमार मिश्रा पुत्र जगदंबा मिश्रा और रामसकल प्रजापति की मिलीभगत से उसकी लड़की को भगाया गया है। उक्त लोगों द्वारा हमारे परिवार को जाम माल की धमकी भी दी जा रही है। पुलिस चौकी अंबारी पर प्रार्थनापत्र दिया गया था। अंबारी चौकी की पुलिस हमें डांटकर भगा रही है। उक्त लोग दबंग किश्म के लोग हैं। पीड़ित महिला ने 26 जून को कोतवाली में तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही और पुत्री की बरामदगी की मांग की है।

आजमगढ़:-चोरी से विद्युत का उपयोग करने पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा, 14 उपभोक्ताओं के भार में की गई वृद्धि

वी कुमार यदुवंशी,फूलपुर( आज़मगढ़)। गुरुवार को विद्युत विभाग द्वारा चलाये गए चेकिंग अभियान में 6 लोग विद्युत चोरी और 14 उपभोक्ता भार से अधिक विद्युत का उपयोग करते पकड़े गए। विद्युत चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

भीषण गर्मी में विद्युत लोड बेहिसाब बढ़ने के कारण आये दिन केबल जलने, ट्रांसफार्मर में खराबी आने, तार टूटने की घटना से तंग विद्युत अभियन्ता और कर्मचारियों ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया था। जिसके सापेक्ष अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड अजय मौर्य ने खण्ड क्षेत्र के अवर अभियंताओ को निर्देशित किया कि मीटर रीडरों, टीजी 2 लाइन मैनो के साथ क्षेत्र में अनैतिक रूप से विद्युत का प्रयोग कर रहे या चोरी से विद्युत का प्रयोग कर रहे क्षेत्रवासियो के खिलाफ कार्यवाही करे ।

अधिशाषी अभियंता के निर्देश पर अवर अभियन्ता विद्युत उपकेंद्र तहसील मुख्यालय सुदनीपुर देवेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ ग्राम सुदनीपुर, जोमा, बक्सपुर, मेज़वा में विद्युत चेकिंग अभियान चलाकर 7 विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा स्वीकृत भार से अधिक विद्युत उपयोग करने पर क्षमता वृद्धि की गई। वही चोरी से समर सेवल चला रहे 3 लोगों के खिलाफ विद्युत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वही विद्युत उपखण्ड फूलपुर ग्रामीण अभियन्ता मनीष कुमार द्वारा अपनी टीम के साथ क्षेत्र के टेवगा, गोबरहा ग्राम पंचायत में डोर टू डोर चेकिंग चलाया गया। इस दौरान सात उपभोक्ताओं की क्षमता बृद्धि की गई। चोरी से बिजली का प्रयोग कर रहे 3 के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। एक बार पुनः विद्युत अधिकारियों द्वारा चेकिंग अभियान चलाए जाने की खबर से पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मची रही। वही विद्युत चोरी की घटना प्रकाश में आने के बाद विद्युत अभियन्ता, मीटर रीडर, लाइन मैनो का गावो में दौड़ बढ़ गयी है । अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर अजय मौर्य द्वारा समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील किया है कि क्षमता से अधिक विद्युत उपयोग करने वाले उपभोक्ता अपनी क्षमता वृद्धि करा लें। चोरी छुपे विद्युत चोरी करने वाले अपना विद्युत कनेक्शन करा लें। अन्यथा पकड़ जाने पर किसी प्रकार की रियायत नही की जाएगी।चेकिंग अभियान में प्रशांत कुमार, रमाकान्त, राजकुमार, आबिद, सिल्लू बिंद, अंगद, राधेश्याम आदि उपस्थित रहे ।

आजमगढ़:;नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र रामगढ़ कोठारी ने युवा पत्रकार उपेंद्र पांडेय को किया सम्मानित

उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़। नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र रामगढ़ कोठारी फूलपुर प्रयागराज के संस्था के संस्थापक श्री जगदीश नारायण शुक्ला ने देश और पूरे प्रदेश की खबर को तेजी से पहुंचने वाले युवा पत्रकार उपेंद्र पांडे को श्री राम जी का पटा और स्मृति चिन्ह देकर भेंट किया गया।

संस्थापक जी ने बताया कि आज के समय में ऐसे युवा पत्रकार की जरूरत है। जिससे सामाजिक ,सांस्कृतिक, आर्थिक और पर्यावरण के प्रति हमेशा समाज को जागृत करें। जिससे हमारे देश और प्रदेश का विकास हो ।लेखनी से सब कुछ पता चल जाता है, जिससे बिना कुछ बताएं लोग समझ जाते हैं। कि लेखक क्या कह रहा है, पत्रकार की जो पहचान है वह कलम है ।

आज सबसे पहले यदि किसी को आवश्यकता है वह पत्रकार है बिना पत्रकार के सब कुछ अधूरा हो जाता है। संख्या के ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकेश शुक्ला ने बताया कि बहुत ही गौरव का पल रहा ।आज हमारे बीच में तहकीकात न्यूज़ के संवाददाता नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र रामगढ़ कोठारी फूलपुर आश्रम पर आये।सनातन धर्म के प्रति और सामाजिक कार्यों को लेकर गहन चर्चा हुआ और पूरे प्रदेश में ऐसे युवा पत्रकार की जरूरत है। उपेंद्र पांडेय ने बताया कि बड़ा सौभाग्य की बात है आज मुझे नारायण ज्योतिष परामर्श एवं अनुसंधान केंद्र द्वारा जो सम्मान मुझे प्राप्त हुआ है उसका तहे दिल बहुत- बहुत धन्यवाद करता हूं ।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक पंडित जगदीश नारायण शुक्ला , ज्योतिषाचार्य पं ऋषिकेश शुक्ल, सहयोगी उदय राज यादव, विष्णु शुक्ल, ब्रह्मा शुक्ल, भारत यादव आदि लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़ : तहबरपुर ब्लाक में बने सामुदायिक शौचालय में लटक रहा है ताला

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )। स्वच्छ साफ सुथरा माहौल में स्वास्थ्य मन मस्तिष्क का विकास होता है। सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत अभियान चलाकर गांवों को साफ सुथरा और शौच मुक्त बनाने में जुटी है। प्रचार प्रसार के नाम पर करोड़ो रुपये पानी की तरह बहाये जा रहे हैं। किन्तु किन्तु अधिकारियों की अदूरदर्शिता एवं विभागीय लूट खसोट के चलते स्वच्छ भारत मिशन अभियान फिसड्डी साबित हो रहा है। लोग खुले में शौच न करे। शौच के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। लेकिन सरकार के इस पवित्र मंसूबे पर पानी फिर रहा है।

तहबरपुुुुर ब्लाक मे कुल 91 ग्राम पंचायते और 185 राजस्व गाँव आते है। लोगो का कार्यो को लेकर बराबर ब्लाक मुख्यालय पर आना जाना लगा रहता है। किन्तु ब्लाक परिसर मे शौचालय व पेशाब घर की अव्यवस्था के कारण लोगों को इधर उधर भटकना पड़ता है। पुरुष वर्ग तो इधर उधर आड़ देख कर काम चला लेता है। लेकिन महिलाओं को काफी जलालतों का सामना करना पड़ता है। गा़वों मे घर घर बनने वाले शौचालयों की तो बात ही छोड़ दीजिया जाय। तो ब्लाक परिसर में सामुदायिक शौचालय ही काफी है। जो दीपक तले अंधेरा वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है।

ब्लाक परिसर में ग्राम पंचायत द्वारा बनवाये गये माडल शौचालय मे ५ वर्षो से ताला लटक रहा है। ४ वर्ष पूर्व क्षेत्र पंचायत निधि से‌ ५ लाख ७० हजार रूपए की लागत से ब्लाक परिसर में पश्चिम तरफ़ सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ l शौचालय पूर्ण हैं या अपूर्ण है। चालू है या बे चालू है। इस पर कुछ तो नहीं कहा जा सकता है। क्योंकि सार्वजनिक शौचालय में हमेशा ताला ही लटकता रहता है। जिससे दूर दराज से आए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शौचालय का निर्माण कार्य पूरा हुआ कि अधूरा है। इस सबंध में कोई भी जिम्मेदार मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है। जब कि अधिकारी कर्मचारी गांवों को ओडीएफ करने में जुटे हैं।

आजमगढ़ : ग्राम समाज की भूमि पर अतिक्रमण, तहसील प्रशासन ने लिया संज्ञान

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा गांव में स्थित शेख मसूद इंटर कॉलेज के सामने आजमगढ़ लखनऊ मार्ग फरिहा गांव में मेन रोड पर ग्राम समाज की बेशकीमती जमीन खाली पड़ी हुई है।

जिस पर स्कूल प्रशासन एक द्वारा जबरन मिट्टी पाट कर कब्ज़ा कर रहा था जिसका गांव के लोगों ने विरोध जताया कि यह कीमती सरकारी जमीन सार्वजनिक काम लिए खली रखी गई थी। इसकी शिकायत पूर्व प्रधान फरिहा जावेद आलम के नेतृव में सैकड़ों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी निजामाबाद सन्त रंजन को लिखित शिकायत दर्ज कराई तो उन्होनें हल्का लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को भेज कर हो रहे अवैध मिट्टी पटाई के कार्य को रोक दिया है और नापी कर बंजर जमीन को चिन्हित करना चाहा तो भारी संख्या में लोगों कि भीड़ जुट गई और राजस्व टीम वापस लौट गई है ।

क्योंकि इस जमीन को लेकर दोनों पक्षों से भारी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करने लगे है पूर्व प्रधान जावेद अहमद ने बताया कि आने वाले समय फरिहा गांव दस हजार से ज्यादा आबादी है अगर टाउन एरिया होगा तो यह कीमती सरकारी जमीन कार्यालय के लिए छोड़ी गई थी लेकिन लोग जबरन कब्ज़ा कर रहे हैं।

आजमगढ़:संस्कृति के साथ प्रकृति को स्वस्थ बनाने की अनोखी पहल से पिता ने अपने पुत्र के जनोत्सव को बनाया खास


उपेन्द्र कुमार पांडेय,आजमगढ़ ।जनपद के शहरी क्षेत्र में स्थित बौरहवा बाबा के धाम पर उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ के जिला अध्यक्ष सत्या सिंह परिहार ने अपने पुत्र ठा० अभयांश प्रताप सिंह "रुद्राक्ष" के तीसरे जन्मदिन पर एक अनूठी मिशाल पेश करते हुए इसको बड़े ही अलग तरह से मनाया, जिसमें अपनी सनातन संस्कृति और पर्यावरण को मजबूत करते हुए इस विशेष दिन को और भी खास बना दिया जो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

संवाददाता से बात करते हुए सत्या सिंह परिहार ने बताया कि पिछले दो वर्षों से हम ऐसे ही अपने बच्चे का जन्मदिन मानते हैं जिसमें सर्वप्रथम दिव्य रुद्राभिषेक कर पुत्र और परिवार को देवाधिदेव का आशीर्वाद दिलाया जाता है और विशाल भंडारे का आयोजन किया जिसमे समाज के हर वर्ग के लोग बिना किसी भेदभाव के एक साथ एक जैसा भोजन करते हैं इस वर्ष हमने वृक्ष प्रसादम् का एक नया प्रयोग किया है जिससे अपने पर्यावरण को स्वस्थ रखने का एक अनूठा प्रयास किया गया है, जिसमें लगभग 201 नीम और आंवले के पौधों को रखा गया था जिसे कोई भी स्वेच्छा से ले सकता था जो उसको संरक्षित और सुरक्षित रखने की ज़िम्मेदारी ले सके।

क्योंकि जब तक हम स्वतः और भावनात्मक रूप से किसी से नहीं जुड़ते हैं तब तक उसकी देखभाल अच्छे से नहीं कर सकते।अधिक संख्या में पौधे लगाने से बेहतर है आप एक दो ही लगाएं और उसको बचाएं। ऐसे आयोजन से लोगों में जागरूकता फैलाने के इस अनोखी मुहीम की वहाँ उपस्थित लोगों ने जमकर तारीफ की और कहा कि यह कार्यक्रम जनपद में एक अलग संदेश देने का कार्य कर रहा है, इससे समाज मे कुछ अलग ही नजारा दिखाई दे रहा है। रुद्राक्ष की माता श्रीमती जगप्रीत कौर ने कहा कि केक काटने से अच्छा है हम सब अपने विशेष दिनों पर समाज के शोषित वंचित लोगों के साथ अपनी खुशियाँ मनाएं और वृक्षारोपण कर के हम सबको अपने पर्यावरण को संतुलित और स्वस्थ बनाएं।

जिससे सुंदर और सुरक्षित भारत बने यही हमारा कर्तव्य है।

इस अवसर पर अशोक कुमार सिंह, सुशीला सिंह,शालिनी सिंह, श्रवण सिंह,शौर्यांश प्रताप सिंह,दीपक सिंह,रमेश तिवारी, अभिनव सिंह सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।

आजमगढ़ : राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर निजामाबाद में ज़श्न का माहौल

के एम उपाध्याय ,निजामाबाद (आजमगढ़ )।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनने पर निजामाबाद में मिठाई बांटकर खुशी मनाई। सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाते हुए खुशी का इजहार किया।

अपने सम्बोधन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य नदीम खान ने कहा कि भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है।

देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए इंडिया गठबंधन के साथ खड़ी हो गयी। जनता की दी हुई ताकत, जनता की दी हुई आवाज अब सदन में दहाड़ेगी। राहुल गांधी जी नेता प्रतिपक्ष के रूप में जनता के हित के लिए सत्तापक्ष से दो दो हाथ करेंगे। उन्होंने कहा राहुल जी के नेता प्रतिपक्ष बनने से हर दबे कुचले किसान, जवान, छात्र,नौजवान की आवाज़ दबने वाली नहीं है।

इस अवसर पर मोहम्मद नजम शमीम, नदीम खान, मिर्जा बरकत उल्लाह बेग, मोहम्मद असलम, मोहम्मद मिनहाज, मोहम्मद इमरान शेख, जावेद अहमद, मोहम्मद तारीक, अधिवक्ता राम प्रकाश, रवि, जावेद अहमद, आफताब आलम आदि लोग मौजूद रहे।