Kannuaj

Jun 28 2024, 17:16

बिजली की समस्या को लेकर अधिशाषी अभियंता के कार्यालय पर महिलाओं ने किया प्रदर्शन

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले में पटरी से उतरी बिजली व्यवस्था लाइन पर नहीं आ पा रही है। जिला मुख्यालय से लेकर तिर्वा, छिबरामऊ, गुरसहायगंज का हाल हो या जिले में किसी भी नगर कस्बे का बिजली किल्लत से हर कोई परेशान और जूझता हुआ नजर आ रहा है।

बिजली मिलती भी है तो लोकल फाल्ट, ट्रिपिंग, से जिले को समुचित बिजली नहीं मिल पा रही है। उपरोक्त समस्या से जिले में किसानों की फसलों में सिंचाई की बात हो या फिर रोजमर्रा के बिजली से संचालित व्यापार की, या फिर पेयजल की किल्लत, सभी कुछ अस्त व्यस्त है।

करोड़ो रुपए का बजट होने के बाद भी अगर कुछ नहीं सुधरा है तो वो है जिले की बिजली व्यवस्था शुक्रवार को भी बिजली की समस्या पर बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों के अलावा बच्चों की भीड़ ने जिले के अधिशाषी अभियंता के कार्यालय पर नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने लाइनमैंनो पर अवैध वसूली का आरोप भी लगाया।

बताते चलें कि शुक्रवार को कन्नौज के चौधरीसराय काशीराम कालोनी निवासी महिला पुरुष और बच्चे बड़ी संख्या में जिले के अधिशाषी अभियंता के कार्यालय पर नारेबाजी करते हुये पहुंचे। यहां हंगामा काटते और नारेबाजी हुये उपरोक्त प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के बाहर धरना देकर प्रदर्शन भी किया। प्रदर्शनकरियों का आरोप था कि बीते 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है, इसके बाद भी लाइन ठीक नहीं कराई गई।

प्रदर्शनकारियों का यह भी आरोप था, कि संबंधित लाइनमैन कालोनी के लोगो से अवैध वसूली करते हैं, इसके बाद भी अक्सर बिजली किल्लत से जूझना पड़ता है। वहीं अपने कार्यालय में मौजूद अधिशासी अभियंता को जब ग्रामीणों के प्रदर्शन की जानकारी मिली तो वह मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर शांत किया। अधिकारी का शिकायत पर कहना था, कि लाइन मैन को जो पैसा दिया गया है वो विधुतकेंद्र पर जमा किया गया है।

अगर किसी ने फिर भी पैसा दिया है और उसका जमा नहीं हुआ है, तो जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी। बिजली की किल्लत पर अधिकारी का कहना था, कि लाइन में खराबी के कारण बिजली व्यवस्था डिस्टर्व हुई है, जिसे ठीक करवाकर लाइन चालू करवा दी जायेगी।

अधिशासी अभियंता का यह भी कहना था कि कोई भी बिजली उपभोक्ता किसी को भी पैसा ना दे, केंद्र पर आकर जमा करे। आज कल लोग पढ़े लिखे हैं, बिजली की शिकायत टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं। फिर भी अगर समस्या का समाधान नहीं होता है, तो हमसे कार्यालय पर आकर मिल कर अपनी समस्या बता सकते हैं।

अधिकारी की आश्वाशन के बाद प्रदर्शन कर रहे बिजली उपभोक्ता शांत हुये और अपने घरों को रवाना हुये। अभी दो दिन पूर्व भी कन्नौज के तिर्वा नगर में गांधी चौक चौराहे पर बिजली की किल्लत को लेकर लोगों की भारी भीड़ ने सड़क जाम करके प्रदर्शन किया था।

जिले में बिजली व्यवस्था समुचित ढंग से लोगों को मुहैया हो सके, इसके लिये बेहतर व्यवस्था की जरूरत है। लोगों ने काम करने वाले लाइनमैंनो की नियुक्ति के अलावा जर्जर लाइनों को दुरुस्त करने की मांग भी की है।

Kannuaj

Jun 27 2024, 18:54

भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर वकीलों ने किया प्रदर्शन

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज में भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर तिर्वा तहसील के अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया।अनियनमित्ताओ के आरोप लगाकर वकीलों ने एसडीएम के खिलाफ भी नारेबाजी की। गुरुवार को कन्नौज जिले की तहसील तिर्वा के अधिवक्ता तहसील परिसर में प्रदर्शन करते हुये नारेबाजी करते हुये नजर आये।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह और पूर्व अध्यक्ष सुधीर यादव के नेतृत्व में वकीलों का हुजूम तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुये एसडीएम न्यायालय के बाहर पहुंचा ,और जमकर नारेबाजी की।

अधिवक्ता संघ के उपरोक्त पदाधिकारियों का आरोप था कि तहसील मुख्यालय पर वकीलों के साथ ही किसानों के कार्य भी समय पर नहीं हो पा रहे हैं। तहसील के प्रत्येक पटल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये वकीलों ने कहा कि उपरोक्त संधर्व में कई बार एसडीएम से भी शिकायत की गई, लेकिन इसके बाद भी समस्या में कोई सुधार नहीं हुआ। बिना सुविधा शुल्क दिये कोई भी काम नहीं करने का आरोप भी अधिवक्ताओं ने तहसील अधिकारियों और कर्मचारियों पर लगाये।

वकीलों का कहना था कि भूलेख में आदेशों का अंकन नहीं हो रहा है। दफा 151 में एसडीएम को दो लाख रुपए की जमानत चाहिये, अगर किसी कारण वश जमानत अपूर्ण रह जाती है तो युवक को जेल भेज दिया जाता है।पदाधिकारियों का आरोप था कि, एसडीएम के रवैये से किसान और वकील परेशान हैं। मेडबंदी की फाइलों में समय से आदेश नहीं हो रहे हैं। तहसील में न्यायालय से जो आदेश होते हैं, वह भी समय पर पूरे नहीं हो पा रहे हैं।

तहसील में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर करीब आधा घंटे वकीलों का प्रदर्शन जारी रहा। वकीलों ने मांग की कि समय रहते ब्याप्त अनियमिताओं के दूर किया जाय और पीड़ितों को समय से न्याय दिया जाय। अन्यथा की स्थित में अधिवक्ता संघ बड़ा आंदोलन जल्द ही छेड़ने को बाध्य होगा।प्रदर्शन में परमानंद तिवारी, राजेश श्रीवास्तव, देवेंद्र भदौरिया, कमलेश पाल, सुरेंद्र यादव, अमरेश यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

उपरोक्त संधर्व में एसडीएम का कहना था, कि किसी भी अनर्गल कार्य को नहीं किया जायेगा। आरोप बेबुनियाद हैं। फिर भी अगर कोई अनियमितता है भी तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Kannuaj

Jun 26 2024, 17:59

नहर मे डूबे युवक का शव मिलने से परिवार में मचा कोहराम

पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले में भागवत कथा संपन्न होने के बाद कथा सामग्री को गंगा की जल धारा में प्रवाहित करकने के दौरान एक ग्रामीण पानी की तेज बहाव में डूब गया। एनडीआरएफ टीम द्वारा तलाश के बाद दूसरे दिन ग्रामीण का शव मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया।

कन्नौज जिले के चौकी खड़नी क्षेत्र मे कल जिला औरैया के थाना एरवा कटरा के गांव नगरिया राजा राम निवासी शिवपाल सिंह बंजारा भागवत कथा की सामग्री विसर्जन करने आए थे नहाते समय गहरे पानी में पैर चलने से गहरी पानी में जा डूबे थे उनका आज सुबह 9:30 बजे करीब शव आज निकली गंगा नहर कंसुआ पुल की झाल से आगे सकतपुर बंबा में उतराता दिखाई दिया शव निकल रहे राहगीरों व ग्रामीण ने जिसकी सूचना आगे ढूंढ रहे परिजनों व पुलिस को दी ग्रामीण व परिजनों की मदद नहीं पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया वही शव का पंचनाम भर कर पीएम के लिए भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक कन्नौज जिले की खड़नी के गांव राजारामपुर नगरिया निवासी गजेंद्र सिंह के यहां बीती 17 जून को भागवत कथा प्रारंभ हुई थी। कथा का समापन 24 जून को हुआ, जिसके बाद भंडारे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीती 25 जून को भागवत कथा की पूजन सामग्री का विसर्जन जीना था, इस कारण गांव से बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला पुरुष और बच्चे खड़नी स्थित निचली गंग नहर पहुंचे थे। यहां कई ग्रामीण पुल पर मौजूद रहे जबकि कई ग्रामीण पुल के नीचे कथा सामग्री का विसर्जन करने गंग नहर की ओर पहुंचे थे। कार्यक्रम में औरैया जिले के थाना एरवाकटरा के गांव निवासी 55 वर्षीय शिवपाल सिंह पुत्र स्व. विक्रम सिंह भी शामिल हुये थे। जिस दौरान कथा सामग्री का विसर्जन किया जा रहा था, इसी दौरान शिवपाल भी गंग नहर के बहाव में सामग्री को विसर्जन करने के दौरान बह गये। घटना से मौके पर मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था।

आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शिवपाल की काफी तलाश कराई,लेकिन असफल रहे। इस दौरान शिवपाल के परिजनों ने नहर पर ही डेरा डाल दिया था। घटना के दूसरे दिन एक बार फिर पुलिस ने एनडीआरएफ टीम की मदद से शिवपाल की तलाश शुरू कराई, जिसके बाद बुधवार को गंगा की जलधारा में समाये शिवपाल का शव टीम ने घटनास्थल से करीब 6 किलोमीटर दूर सकतपुर बंबा के पास से बरामद कर लिया। शव मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।पुलिस ने शव के पीएम की कार्यवाही की है।

Kannuaj

Jun 26 2024, 15:36

एलपीजी से भरा गैस टैंकर पलटने से मचा हड़कंप

पंकज श्रीवास्तव,कन्नौज जिले में एलपीजी से भरा गैस टैंकर अचानक अनियंत्रित हो गया और बीच सड़क पर पलट गया। दुर्घटना से जहां आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया वहीं एक बड़ा हादसा बचने से लोगों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को एक एलपीजी गैस टैंकर औरैया की ओर से तिर्वा पहुंचा, और फिर तिर्वा से कन्नौज मुख्य मार्ग की ओर जाने के लिये रवाना हुआ। जैसे ही टैंकर तिर्वा कन्नौज मार्ग से गुजरे लखनऊ आगरा एक्स प्रेस वे के निकट फगुआ भट्टा के करीब पहुंचा, तभी अचानक टैंकर चालक संतुलन खो बैठा। जिससे एलपीजी से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुये बीच सड़क पर ही पलट गया।

दुर्घटना से आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। इससे पहले कि कोई अनहोनी घटना और बड़ा हादसा घटित होता, ग्रामीणों और आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, और बचाव कार्य शुरू कराया। क्रेन के सहारे पलटे टैंकर को सीधा और संतुलित कराया गया।समय रहते स्थित संभल जाने से लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों का कहना था कि अगर किसी प्रकार की कोई लापरवाही होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Kannuaj

Jun 25 2024, 20:04

Kannauj : भागवत विसर्जन करने गए किसान नहर में नहाते समय डूबा , तलाश जारी

सुमित मिश्रा हसेरन कन्नौज । भागवत विसर्जन करने गए किसान का नहर में नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से डूब गए। आसपास के लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। गहरे पारी में जाने से किसान पानी में डूब गया। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दुबे किस को ढूंढने का प्रयास जारी है। सूचना लगते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए। वहीं इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस भी खोज में जुट गई।

विसर्जन करने गए किसान नहर में नहाते समय डूबा

कन्नौज जिले के खड़नी के निचली गंग नहर खंडनी पुल पर औरैया जिले के थाना एरवा कटरा के गांव नगरिया राजाराम निवासी सूबेदार सिंह के यहां 17 जून को भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसका कल भंडारा था । भंडारे के बाद परिजन व सभी ग्रामीण आज भागवत कथा को विसर्जन के लिए खंडिनी नहर पुल पर आज मंगलवार दोपहर भागवत विसर्जन के बाद सभी लोग नहर में नहाने लगे । तभी गांव के ही पूर्व बीटीसी सदस्य शिवपाल सिंह बंजारे उर्फ कोटे सिंह उम्र 50 वर्ष नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानी में जाने से डूबने लगे।

पानी में डूबता देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे । नहर किनारे लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई ।मौजूद लोगों ने निकलने का काफी प्रयास किया , लेकिन तब तक वह गहरे पानी में डूब गए। काफी तलाश की पर किसान का कोई पता नहीं चल सका ।

डूबे किसान की पत्नी मुन्नी देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। किसान के तीन पुत्र व दो पुत्रियां हैं। ग्रामीणों की मदद से पुलिस स्थानीय गोताखोर किसान को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अभी तक किसान का कोई पता नहीं चल सका।

Kannuaj

Jun 25 2024, 20:03

स्वीमिंग पूल इंदुयागंज में हुई मारपीट और उपचार के दौरान हुई अरबाज की मौत में दो आरोपी गिरफ्तार

सुमित मिश्रा ,कन्नौज। मिरगांवा बीते गुरुवार को कोतवाली गुरसहायगंज के ग्राम इंदुइया गंज में स्थित स्वीमिंग पूल में स्नान के दौरान दो पक्षों में हुई मारपीट और घायलों में से उपचार के दौरान हुई युवक अरबाज की मौत प्रकरण में वांछित दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने हेतु गिरफ्तार कर भेज दिया।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम में,अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के कुशल निर्देशन,क्षेत्राधिकारी नगर कन्नौज कमलेश कुमार के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गुरसहायगंज आलोक कुमार दुबे के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में शामिल कोतवाल गुरसहायगंज आलोक कुमार दुबे, उपनिरीक्षक रोबिन सिंह, उप निरीक्षक विनय शर्मा,हेड कांस्टेबल राजू कुमार ,कांस्टेबल सचिन कुमार,अमन कुमार, नीरज कुमार, जितेंद्र सिंह ने वांछित आरोपी 26वर्षीय संजू गुप्ता उर्फ संजीव कुमार पुत्र राजेश गुप्ता निवासी सब्जी मंडी कसवा व थाना गुरसहायगंज जिला कन्नौज और तीस वर्षीय संदीप पुत्र राकेश सिंह निवासी मो0 गांधी नगर, गुरसहायगंज,थाना गुरसहायगंज को समय लगभग 6बजकर 25मिनट पर मिरगावां क्रासिंग से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेज दिया गया।

Kannuaj

Jun 24 2024, 20:06

Kannauj : सीओ सदर ने कोतवाली प्रभारी गुरसहायगंज के साथ किया पैदल मार्च

सुमित मिश्रा,कन्नौज । जनपद की कोतवाली गुरसहायगंज में सीओ सदर कमलेश कुमार व गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे तथा पुलिस फोर्स के साथ रूट मार्च किया तथा आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। रोड पर होने वाले अतिक्रमण को अवैध टेंपो टैक्सी एवं चौकी के पास अवैध लगने वाले वाहनों को हटाया गया तथा हिधायत दी गई । तथा आम जनमानस से संवाद किया।इस दौरान चौकी इंचार्ज गुरशहाईगंज रोबिन सिंह , मझपुरवा चौकी इंचार्ज विनय कुमार शर्मा दलबल के साथ मौजूद रहे।

Kannuaj

Jun 24 2024, 18:17

Kannauj : ई रिक्शा की बैटरी को चार्जिंग लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत

सुमित मिश्रा ,कन्नौज। मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया। तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होने से जगह-जगह बिजली बाधित हो गई है। बिजली आने पर लोग मोबाइल ई रिक्शा सहित इत्यादि उपकरण चार्ज के लिए तुरंत लग जाते हैं। बैटरी चार्ज करते समय अचानक करंट उतरने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई । जानकारी होते ही घर परिवार में कोहराम मच गया ।

वही ई रिक्शा की बैटरी चार्जिंग के लिए बिजली से चार्जिंग लगाते समय अचानक करंट लगने से युवक चिपक गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह करंट से हटाया। उपचार के लिए छिबरामऊ ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना लगते ही घर परिवार में कोहराम मच गया।

छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नगला बरी निवासी बादाम सिंह उम्र 30 वर्ष पुत्र हरिश्चंद्र रविवार रात को ई रिक्शा की बैटरी चार्जिंग के लिए बिजली से चार्जिंग के लिए लगा रहे थे। तभी अचानक करंट आने से करंट की चपेट में आ गए। घर के लोग उपचार के लिए छिबरामऊ ले गए। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। पत्नी देवकी , मां जावित्री देवी सहित घर परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की शादी करीब 12 वर्ष पहले हुई थी।

Kannuaj

Jun 23 2024, 11:09

Kannauj : चालक को  झपकी आने से हुआ हादसा , अनियंत्रित होकर बस गिरी , दो दर्जन घायल , जौनपुर से दिल्ली जा रही थी
सुमित मिश्रा ,कन्नौज। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। कहीं तेज रफ्तार का कहर  , तो कहीं चालक को झपकी आने से से हादसा हो रहे हैं। लोगों की जान जा रही है। डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

जिसमें करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची टीम ने घायलों को उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां पर उपचार जारी है।


*अनियंत्रित होकर डबल डेकर बस पलटी*

कन्नौज के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सौरिख क्षेत्र के किलोमीटर 159 पर डबल डेकर बस चालक को झपकी आने से अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें सवार सवारियां दो दर्जन से अधिक घायल हो गई। जिसमें एक दर्जन गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया।

*चालक को झपकी आने से हुआ हादसा*

बस में कुल 45 लोग सवार थे। बस जौनपुर से दिल्ली जा रही थी। रविवार सुबह 4 बजे बस चालक को झपकी आ गई। जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई। सूचना मिलते ही  छिबरामऊ सिओ ओमकार नाथ शर्मा मौके पर पहुंचे।

घायल लोग जंग बहादुर पुत्र कंचन निवासी मुलनापुर जौनपुर , लकी पुत्र यशवंत जिला आजमगढ़ , ईशिका पुत्री पंकज , सत्यम पत्नी पंकज जिला अंबेडकर नगर , आराधना पुत्री कृपा शंकर , शिवम पुत्र राधेश्याम निवासी पार्वती कॉलोनी फरीदाबाद हरियाणा , फरहान पुत्र कल्ले जिला अंबेडकर नगर , काजल तिवारी पुत्री राहुल , राहुल पुत्र विजय , राघव पुत्र राधेश्याम निवासी तिवारीपुर जौनपुर , शीला द्विवेदी पुत्री राघवेंद्र निवासी ऊंचा गांव जिला सुल्तानपुर , विकास मौर्य पुत्र गणेश रामदासपुर जौनपुर , पूर्णिमा पत्नी सुनील जिला जौनपुर , अनीता पुत्री राधेश्याम जलालपुर जौनपुर बस में सवार होकर दिल्ली जा रहे थे।

पलटने से लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची टीम ने  गंभीर हालत को देखते हुए तिर्वा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया। कुछ सवारियों का सीएससी में इलाज चल रहा है।
छिबरामऊ क्षेत्राधिकारी ओमकार नाथ शर्मा ने बताया सुबह चालक को जबकि आने से बस पलट गई। जिसमें दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को उपचार के लिए तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। जहां पर उनका उपचार जारी है।

Kannuaj

Jun 22 2024, 18:20

*जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

पंकज कुमार श्रीवास्तव

कन्नौज- जिलाधिकारी शुभ्रान्त शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि माह मई-2024 तक सैम 732 और मैम 3092 बच्चे मिले हैं उनकी देखभाल के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएं जिससे बच्चों का विकास किसी भी रूप में बाधित न हो।

इस दौरान उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि सीडीपीओ, सुपरवाइजर, आंगनवाडी सहायिका की टीम बनाकर जिस ग्राम में ज्यादा संख्या में सैम बच्चे मिल रहे है, उस ग्राम का घर-घर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। कहा कि बच्चों का चिन्हांकन कर लंबाई, वजन, स्वास्थ्य परीक्षण आदि सही से होना चाहिए। उन्होने कहा कि जिन सैम व मैम बच्चो का वजन कम है उन्हे सरकारी अस्पताल में 14 दिनो के लिये भर्ती कराकर स्वास्थ्य चिकित्सा मुहैया करायी जाये। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराते समय वजन किया जाए और डिस्चार्ज करते समय भी वजन किया जाएद्य वजन बढ़ने पर ही डिस्चार्ज किया जाये। सैम और मैम बच्चों का ट्रीटमेंट समय से हो इसके लिए सबको जागरूक होना चाहिएै। परियोजना पोषण ट्रेकर पर आधार वैरीफाई कुल 205931 लाभार्थियो के सापेक्ष 205913 लाभार्थियो का हुआ है, शेष 18 आधार वैरीफाई पेडिंग है, जिसे समय से शतप्रतिशत कराया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि पोषण ट्रैकर पर आधार अनवैरिफाई 18 रह गये है और 10 एरर दिख रहे है तथा मोबाइल नम्बर सत्यापन हेतु 26835 का होना है,जिसे शीघ्र पूर्ण किया जाये। इसमें किसी प्रकार की हीलाहवाली न की जाये, अन्यथा संबंधित की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने निर्देश दिए की लेक्टिंग मदर और 0 से 6 माह के बच्चों में जो 1754 का अंतर है उसेक सही से ठीक किया जाए। कहा कि बच्चों का महीने के प्रथम मंगलवार को वजन समय से कराया जाए। छूटे हुए बच्चों का वजन जल्द से जल्द किया जाए

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आरबीएसके टीम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रो का समय-समय से भ्रमण किया जाए और जिन केंद्रो में बच्चों की उपस्थिति कम पाई गई है उनमें उपस्थित पढ़ाई जाए। बच्चों की उपस्थित 90 प्रतिशत होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की फर्जी रिपोर्ट न बनाई जाए। कहा कि आँगनवाडी केन्द्र से समन्वय स्थापित कर 11 से 14 वर्ष की 755 किशोरियों को जो विद्यालय नही जाती है उन्हें चिन्हित कर आयरन सप्लीमेंट की किट उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच कर दवाये/पोषाहार उपलब्ध कराये, जिससे होने वाला बच्चा कुपोषण मुक्त हो।

हॉट कुक्ड मील के अंतर्गत 03-06 वर्ष के बच्चों को गर्म पका भोजन पी0एम0 पोषण योजना के मेन्यू की भांति ही दिया जाए। सभी केंद्रों में राशन वितरण समय से होना चाहिएद्य समस्त सीडीपीओ रिव्यू करें कि किस दिनांक तक राशन मिलेगा। एक सिस्टम बनाएं और सिस्टम के आधार पर राशन वितरण किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राम कृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश वर्मा आदि उपस्थित रहें।